Monday, December 25, 2023

कर्नाटक में कोरोना से तीन लोगों की मौत, नए मामलों में भी बढ़ोतरी, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया यह बड़ा फैसला

बेंगलुरु/हैदराबाद: देश में कोरोना के मामलों में तीन गुना वृद्धि के बीच कर्नाटक में तीन लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोविड 19 के 125 नए मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तीन मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 436 हो गई है। बीते 24 घंटे में कम से कम 30 मरीजों को संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 3,155 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई।नए वैरिएंट के 35 मामले मिले बुलेटिन के मुताबिक 22 दिसंबर को दक्षिण कन्नड़ में 23 दिसंबर को हासन में और 24 दिसंबर को दक्षिण कन्नड़ में कोविड-19 से संबंधित मौत के एक-एक मामले दर्ज किए गए। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा है कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के सब वैरिएंड JN 1 के 35 मामले सामने आए हैं। दिनेश गुंडू राव ने कहा कि हम इस संबंध में 26 दिसंबर से विस्तृत जानकारी सटीक आंकड़े साझा करेंगे, क्योंकि हम कोविड संबंधित कैबिनेट उप-समिति की बैठक करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना वायरस के सब वैरिएंड JN 1 के 35 मामले सामने आए हैं। तेलंगाना में 10 नए मामले मिले तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के 10 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से संक्रमण के नौ मामले हैदराबाद से और एक मामला करीमनगर में सामने आया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्‌डी ने कोरोना के मामलों की सतत निगरानी और संदिग्धों की जांच के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने सभी कोविड प्रोटोकॉल के निर्देश दिए हैं।


from https://ift.tt/dAncrWT

No comments:

Post a Comment