Monday, December 11, 2023

लड़ाई रहेगी जारी, नहीं छोड़ूंगी मैदान.. लोकसभा निष्कासन के बाद महुआ मोइत्रा क्या बोलीं

कोलकाता: 'पैसे लेकर सवाल पूछने' के मामले में लोकसभा से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा ने बयान जारी किया है। महुआ मोइत्रा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र कृष्णानगर लोकसभा सीट के लोगों के लिए एक संदेश देते हुए कहा कि वह अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगी और इसे लेकर उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। पहली बार लोकसभा के लिए चुनी गईं मोइत्रा को शुक्रवार को सदन से निष्कासित कर दिया गया था। लोकसभा की आचार समिति ने उस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया जिसमें मोइत्रा को 'पैसे लेकर सवाल पूछने' के मामले में 'अनैतिक एवं अशोभनीय आचरण' का जिम्मेदार माना गया था।संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 8 दिसंबर को हंगामेदार चर्चा के बाद लोकसभा में मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया। सदन ने इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। चर्चा में मोइत्रा को खुद का पक्ष रखने का मौका नहीं मिला था।

महुआ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा थैंक्स

महुआ मोइत्रा ने एक वीडियो संदेश में अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

'जनता के साथ'

महुआ मोइत्रा ने वीडियो संदेश में कहा, 'मैं कृष्णानगर के सभी लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरा समर्थन करने और मेरे साथ खड़े रहने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं आपकी बेटी हूं, मैं इस माटी की बेटी हूं। जब तक आप लोग चाहेंगे, मैं आप सबके साथ रहूंगी। मैं यह लड़ाई जीतने के लिए यहां हूं। यह एक ऐसी लड़ाई है जिसे हम जीतेंगे। मैं युद्ध का मैदान नहीं छोड़ूंगी।'

सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता महुआ मोइत्रा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और लोकसभा से अपने निष्कासन को चुनौती दी है। टीएमसी के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कृष्णानगर सीट के लिए मोइत्रा की उम्मीदवारी की पुष्टि की है।


from https://ift.tt/qxIOkHF

No comments:

Post a Comment