Friday, April 7, 2023

दिल्ली में नहीं रुक रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 733 नए केस, 2 की मौत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोविड के मामलों में रोजाना हो रही वृद्धि ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 733 मामले सामने आए हैं वहीं 460 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान 2 लोगों की मौत भी हुई है। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 19.93 फीसदी पर पहुंच चुका है। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज कम दिल्ली सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 3678 टेस्ट हुए जिसमें 733 पॉजिटिव मरीज निकलकर आए हैं। राहत की बात है कि घर में इलाज कराने वाले लोगों की संख्या अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीजों के मुकाबले ज्यादा है। अस्पताल में इस वक्त 91 मरीज ठीक होकर घर गए हैं वहीं घर में 1491 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं।गुरुवार को आए थे 606 केस दिल्ली में एक दिन पहले कोरोना के 606 नए केस सामने आए थे और 340 मरीज स्वस्थ होकर घर गए थे। गुरुवार को आए मामले 26 अगस्त 2022 के बाद सबसे ज्यादा थे। 26 अगस्त को 620 कोविड केस सामने आए थे।


from https://ift.tt/7KBr5MT

No comments:

Post a Comment