Wednesday, April 5, 2023

धोनी और युवराज समेत 5 भारतीय क्रिकेटर्स को MCC से मिला खास सम्मान, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी सहित पांच भारतीय क्रिकेट दिग्गजों को क्लब की आजीवन सदस्यता दी है। क्लब ने बुधवार को इसकी घोषणा की।क्लब ने सुरेश रैना और युवराज सिंह सहित सभी 19 पुरुष और महिला क्रिकेटरों को सम्मानित किया है, दोनों धोनी की 2011 विश्व कप जीत की टीम के सदस्य हैं। इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का नाम शामिल है। मिताली राज के नाम महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। मिताली की साथी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को भी क्लब की आजीवन सदस्यता मिली है। भारत के अलावा इंग्लैंड के भी 5 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का भी नाम इसमें है। सम्मानित सूची में अन्य हैं: मेरिसा एगुइलीरा (वेस्टइंडीज, 2008-2019), जेनी गुन (इंग्लैंड, 2004-2019), मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान, 2003-2021), राचेल हेन्स (ऑस्ट्रेलिया, 2009-2022), लौरा मार्श (इंग्लैंड, 2006-2019), इयोन मोर्गन (इंग्लैंड, 2006-2022), मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश, 2001-2020), केविन पीटरसन (इंग्लैंड, 2005-2014), एमी सैटरथवेट (न्यूजीलैंड, 2007-2022), आन्या श्रुबसोल (इंग्लैंड, 2008-2022), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका, 2004-2020) और रॉस टेलर (न्यूजीलैंड, 2006-2022)।एमसीसी की क्रिकेट समिति खेल के कुछ दिग्गजों के अंतरराष्ट्रीय करियर को मान्यता देते हुए मानद आजीवन सदस्यता के लिए क्रिकेटरों के नामांकन पर विचार करती है। मानद आजीवन सदस्यता उन व्यक्तियों को भी प्रदान की जाती है जिन्होंने एमसीसी या सामान्य रूप से खेल में असाधारण योगदान दिया है। एक बार एमसीसी समिति द्वारा अनुमोदित होने के बाद, निमंत्रण पत्र खिलाड़ियों को स्वीकार करने के लिए भेजे जाते हैं। आखिरी बार अक्टूबर 2021 में 18 पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को क्लब में शामिल किया जाता है, जिसमें सर एलिस्टर कुक, जैक् कैलिस, हरभजन सिंह और सारा टेलर शामिल थे।


from https://ift.tt/5KfwFAH

No comments:

Post a Comment