Sunday, April 9, 2023

ईस्टर के मौके पर दिल्ली के चर्च पहुंचे पीएम मोदी, प्रार्थना में हुए शामिल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ईस्टर के मौके पर रविवार को दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च पहुंचे। पीएम मोदी जैसे ही चर्च पहुंचे वहां पादरियों ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री उनके साथ प्रार्थना में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने परिसर में एक पौधा भी लगाया। वहां से लौटने के बाद मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज ईस्टर के बेहद खास मौके पर मुझे दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च जाने का मौका मिला। मैं ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक नेताओं से भी मिला। इससे पहले दिन में मोदी ने ट्वीट किया, ईस्टर की शुभकामनाएं। यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को गहरा करेगा। यह लोगों को समाज की सेवा करने और दलितों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करेगा। हम इस दिन ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं।प्रधानमंत्री के चर्च जाने को राजनीतिक नजरिए के साथ भी देखा जा रहा है। मोदी ने अपने हालिया भाषणों में गोवा और हाल ही में दो पूर्वोत्तर राज्यों नागालैंड और मेघालय में पार्टी की चुनावी सफलताओं का हवाला देते हुए भाजपा के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के बढ़ते जुड़ाव को रेखांकित किया है। इन राज्यों में बड़ी संख्या में ईसाई हैं। मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' और बिना किसी भेदभाव के सबका विकास के आदर्श वाक्य के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है। (एजेंसी इनपुट के साथ)


from https://ift.tt/lbQm0WY

No comments:

Post a Comment