Saturday, September 10, 2022

सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में स्टुअर्ट बिन्नी ने गेंदबाजों का उतारा बुखार, इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से धोया

कानपुर: स्टुअर्ट बिन्नी के बेहतरीन अर्धशतक और राहुल शर्मा के तीन विकटों से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हरा दिया। इस मैच में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम अपनी पारी में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया। मैच में भारत के लिए सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने पारी की शुरुआत की थी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान सचिन 16 रन बनाकर आउट हुए जबकि ओझा ने 21 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी के सुरेश रैना आए और उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी के साथ मिलकर पारी को संभला। हालांकि रैना 22 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हो गए। रोड सेफ्टी में रैना का यह डेब्यू मैच था। वहीं बिन्नी ने एक छोड़ से बल्लेबाजों की खबर लेना जारी रखा। बिन्नी अंत तक नाबाद रहते हुए 42 गेंद में 82 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और पांच चौके भी लगाए। बिन्नी के अलावा बल्लेबाजी में टीम के लिए यूसुफ पठान ने दमदार खेल दिखाया। उन्होंने चार छक्के और एक चौके की मदद से 15 गेंद में 35 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा युवराज सिंह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के लिए जोहान वैन डेर वाथो ने सबसे अधिक दो विकेट लिए जबकि मखाया नतीनी और एडी ली ली को एक-एक सफलता हासिल हुई। इंडिया लीजेंड्स के द्वारा दिए 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी एंड्रयू पुटिक और मोर्ने वैन वायको के लिए सधी हुई शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। पुटिक ने 23 और मोर्ने वैन 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान जोंटी रोड्स ने 27 गेंद में 38 रनों का योगदान दिया। हालांकि इनके अलावा और कोई साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सके। वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी में टीम के लिए सबसे अधिक राहुल शर्मा ने तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने भी दो-दो विकेट लिए जबकि इरफान पठान और युवराज सिंह ने भी एक-एक विकेट लिया।


from https://ift.tt/gnHxjUe

No comments:

Post a Comment