दुबई: श्रीलंकाई टीम ने जब टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से मैच गंवाया तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह एशिया कप की विनर बनेगी, लेकिन इस टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया। फाइनल जंग में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर राजपक्षा के तूफानी नाबाद 71 रनों की पारी के दम पर 170 रन बनाए। जवाब में सूरमा बल्लेबाजों से भरी पाकिस्तान टीम सभी विकेट खोकर पर 147 रनों तक ही पहुंच सकी। मोहम्म रिजवान ने 49 गेंदों में 55 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। विजेता के लिए हसरंगा ने 3 और प्रमोद ने 4 विकेट झटके। श्रीलंका का यह छठा एशिया कप खिताब है। इससे पहले उसने 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में खिताब अपने नाम किए थे। श्रीलंका की पारी का रोमांच पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के दिए शुरुआती झटकों से टीम को निकालते हुए भानुका राजपक्षा ने नाबाद 71 रन बनाकर श्रीलंका को एशिया कप फाइनल में रविवार को छह विकेट पर 170 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो शुरूआत में सही साबित होता लग रहा था लेकिन राजपक्षा ने आखिरी चार ओवर में 50 रन बनाकर श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रऊफ ने झटके 3 विकेटनसीम शाह ने चार ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया जबकि हारिस रऊफ ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दोनों ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाकर पावरप्ले में श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी लेकिन इसके बाद राजपक्षा ने संकटमोचन की भूमिका निभाते हुए अपने कैरियर का बेहतरीन अर्धशतक लगाया। स्पिनर शादाब खान ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया। राजपक्षा का तूफानराजपक्षा ने 45 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 71 और वानिंदु हसरंगा ने 21 गेंद में 36 रन बनाए। दोनों ने 58 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की जबकि एक समय पर श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 58 रन था। चामिका करूणारत्ने के साथ राजपक्षा ने 54 रन जोड़े और श्रीलंका को 160 के पार ले गए। पाकिस्तान के 19 वर्ष के तेज गेंदबाज शाह ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए कुसल मेंडिस को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया। धनंजय डिसिल्वा (21 गेंद में 28 रन) ने जरूर कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके। पाथुम निसांका (आठ) को रऊफ ने पवेलियन भेजा जबकि धनुष्का गुणतिलका (एक) उनकी बेहतरीन आउटस्विंगर का शिकार हुए। प्रमोद की स्ट्राइक, बाबर और जमां का किया शिकार171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की भी शुरुआत खराब रही और टूर्नामेंट में अब तक फॉर्म से जूझ रहे कप्तान बाबर आजम सिर्फ 5 रन बनाकर प्रमोद मदुशन की गेंद पर चलते बने। पाकिस्तान का स्कोर हो गया 22 रन पर एक विकेट। इसी स्कोर पर प्रमोद के अगले शिकार बने फखर जमां। वह पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह दो बड़े बल्लेबाज चौथे ओवर में पवेलियन लौट चुके थे। इफ्तिखार जमे तो प्रमोद ने उखाड़ा खूंटाइसके बाद इफ्तिखार और मोहम्मद रिजवान ने मोर्चा संभाला। यह जोड़ी खतरनाक होती दिख रही थी कि रन गति को रफ्तार देने के चक्कर में अहमद गेंद को हवा में खेल बैठे। उनका कैच अशेन ने लपका। वह भी प्रमोद के शिकार बने। उन्होंने 31 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का की मदद से 32 रन की पारी खेली। उनका विकेट 93 रनों के टीम स्कोर पर गिरा। हसरंगा ने किए एक ओवर में 3 शिकारइफ्तिखार की जगह मैदान पर उतरे मोहम्मद नवाज (6) सिर्फ 9 गेंद खेल सके। उन्हें करुणारत्ने ने प्रमोद के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया। आखिरी 4 ओवरों में 61 रनों की जरूरत थी तो मैदान पर खुशदिल शाह उतरे। 17वां ओवर करने हसरंगा ने पहली गेंद पर मोहम्मद रिजवान (55 रन, 49 गेंद), तीसरी गेंद पर आसिफ अली (0) और फिर 5वीं गेंद पर खुशदिल शाह (2) को आउट करते हुए पाकिस्तान की हसरतों पर पानी फेर दिया।
from https://ift.tt/ImDlW07
No comments:
Post a Comment