नई दिल्ली: एक बूंद पानी की कीमत शायद कोई न समझे लेकिन एक बूंद जहर की कीमत अगर हम 100 डॉलर यानी 8,000 रुपये से ज्यादा कहें तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। पर यह सच है। दुनिया के का जहर भी काफी मंहगा मिलता है। एक रिपोर्ट की मानें तो करीब साढ़े तीन लीटर बिच्छू के जहर की कीमत ढाई अरब रुपये से ज्यादा होती है। इसे अगर हम कम मात्रा में समझकर देखें तो एक बूंद जहर की कीमत करीब 135 डॉलर आएगी। 'जंगल न्यूज' में आज बात इसी जहरीले बिच्छू की। पहले नाम जान लीजिए। सबसे खतरनाक बिच्छुओं में से एक का नाम Deathstalker है, मतलब नाम में ही डेथ लगा है। दिलचस्प बात यह है कि इसका जहर इतनी सावधानी से निकाला जाता है उसे चोट न पहुंचे। ऐसे में बिच्छू के डंक में बिजली के हल्के झटके दिए जाते हैं। जिस समय जहर निकल रहा हो उस दौरान पास मौजूद इंसान की मौत का भी खतरा रहता है। इससे बचने के लिए विशेष प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है जिससे सुरक्षा में कोई चूक न हो। सामान्य तौर पर एक बिच्छू से 0.5 एमजी जहर निकलता है। अब आप सोच रहे होंगे कि इतने खतरनाक बिच्छू के महंगे जहर का क्या होता है। आर्थराइटिस जैसी कई बीमारियों, इंसानों के शरीर में होने वाले असहनीय दर्द के इलाज में इसका इस्तेमाल होता है। कैंसर के इलाज में भी इस जहर का इस्तेमाल होता है। इससे ब्रेन ट्यूमर का भी इलाज किया जाता है। डायबिटीज के मरीजों के इलाज में भी इसके जहर का इस्तेमाल होता है। हालांकि यह अलग-अलग देशों के नियम के आधार पर होता है। Quora पर एक्सपर्ट बताते हैं कि बिच्छू की दुनियाभर में 2000 प्रजातियां पाई जाती हैं। ये हमेशा अंधेरे में छिपकर रहते हैं और ज्यादातर रात में बाहर निकलते हैं। ये ज्यादा ठंडी और गर्मी में भी आराम से रह सकते हैं।
from https://ift.tt/lRH5vU9
No comments:
Post a Comment