Saturday, February 11, 2023

कश्मीर के अगर अच्छे हालात तो क्यों नहीं करवाते चुनाव, फारूक अब्दुल्ला ने साधा निशाना ना

अजमेर : नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के नेता फारूक अब्दुल्ला शनिवार अजमेर पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर को होम मिनिस्ट्री और सेंट्रल गवर्नमेंट चला रही है । अगर कश्मीर के अगर हालात अच्छे है तो वहां चुनाव क्यों नहीं करवाते हैं। हम चुनाव के लिए तैयार है फिर क्यों नही करवा रहे है चुनाव। वहीं, थर्ड फ्रंट बनने को लेकर अब्दुल्ला ने कहा कि हम कोई भी फ्रंट में नहीं है। जब चुनाव आएंगे इस मामले में विचार किया जाएगा। कश्मीर के हालत पर अब्दुल्ला ने कहा कि दुनिया जानती है कि वहां के क्या हालात हैं। कश्मीरी पंडितों के हालात भी सबके सामने है। पाकिस्तान के हालातों पर उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान की कोई जानकरी नहीं मिलती। ना हमारे यहां कोई अखबार बताता है ना ही चैनल। की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा काफी अच्छी रही। कांग्रेस को इसका फायदा भी मिलेगा। मीडिया से बातचीत के दौरान अब्दुल्ला ने कश्मीर में नम्बरदारों की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े किए। साथ ही परिसीमन पर भी अपना विरोध जताया।

तुर्की- सीरिया की मदद के लिए सबसे पहले भारत ने हाथ बढ़ाए

तुर्कीय ओर सीरिया में आये भूकंप को लेकर अब्दुल्ला ने कहा कि वहां के हालात बहुत खराब हुए हैं। सबसे पहले मदद के लिए भारत ने हाथ बढ़ाये। भारत की ओर से मदद पहुचाईं गई। इसी मदद से वहां कई लोगों की जान भी बची है। अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम मोदी खुद कह रहे है, दुनिया बहुत छोटी हो चुकी है । अगर दुनिया छोटी है तो हम सभी को एक साथ रहने की आवयश्कता है। हम सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। फारूक अब्दुल्ला अजमेर में सर्किट हाउस में पहुंचे थे। यहां कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया। सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद वह अजमेर दरगाह में जियारत करने पहुंचे। यहां उन्होंने अक़ीदत के फूल और मखमली चादर का नजराना पेश किया। दरगाह में नमाज भी अदा की । रिपोर्ट : दिनेश गहलोत


from https://ift.tt/BR9fWd6

No comments:

Post a Comment