हापुड़: महाशिवरात्रि () पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए हापुड़ में रूट डायवर्जन किया गया है। नैशनल हाइवे (NH) 9 पर मंगलवार शाम से भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस की तैयारी है कि कल से हल्के वाहनों को भी बदले हुए रूट से निकाला जाएगा। डायवर्जन प्लान शनिवार शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों को सोना पेट्रोल पंप के सामने से गुलावठी होते हुए बुलंदशहर, नरोरा, अनूप शहर होते हुए अमरोहा के रास्ते पर निकाला जाएगा।हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मुरादाबाद, गजरौला की तरफ से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को मुरादाबाद कांठ के रास्ते धामपुर, नगीना, देहात कोतवाली, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर के रास्ते निकालने की तैयारी की गई है। मेरठ की ओर से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को खरखौदा, ततारपुर चौराहा होते हुए निकाला जाएगा। हापुड़ के शहरी इलाकों में भी कई जगह डायवर्जन किया जाएगा। शहरी क्षेत्र से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को ततारपुर चौराहे से डायवर्ट कर बाईपास पर भेजा जाएगा। वहां सोना पेट्रोल पंप के सामने से गुलावठी होते हुए बुलंदशहर, नरोरा, अनूप शहर के रास्ते मुरादाबाद भेजा जाएगा। हापुड़ एसपी ने बताया कि अभी ब्रजघाट पर अमरोहा की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को एक तरफ से निकाला जा रहा है। भारी वाहनों को डायवर्ट किए गए रूट से भेजा जा रहा है। कांवड़ियों की सुरक्षा और ट्रैफिक को देखते हुए 18 फरवरी शाम तक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
छिजारसी टोल प्लाजा से ही दिखेगा असर
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों को छिजारसी टोल प्लाजा से ही यू-टर्न कराने की तैयारी है। यू-टर्न के बाद इन्हें ईस्टर्न पेरिफेरल के रास्ते दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, नरौरा और अनूप शहर होते हुए आगे निकाला जाएगा। स्याना मेरठ से हापुड़ की तरफ आने वाले वाहनों को बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, ततारपुर चौराहे, टियाला अंडरपास, खरखौदा होते हुए मेरठ की तरफ निकाला जाएगा।from https://ift.tt/RXIoWm1
No comments:
Post a Comment