Friday, February 24, 2023

पाकिस्तान को मिल गया दूसरा इंजमाम, PSL में गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, सिर्फ 3 रन से चूक गया शतक

कराची: आजम खान की तूफानी बल्लेबाजी से के 13वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने क्वेटा ग्लेडियेटर्स को 63 रन से हरा दिया। इस मैच में इस्लामाबाद के लिए आजम ने 42 गेंद में 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 8 बेहतरीन छक्के भी लगाए। आजम खान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोइन खान के बेटे हैं। आजम एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। भारी भरकम शरीर होने के बावजूद उनकी बल्लेबाजी का स्टाइल काफी खतरनाक है और गेंदबाजों पर वह कहर बनकर बरसते हैं। यही कारण है कि आजम को पाकिस्तान का दूसरा इंजमाम उल हक भी कहा जाने लगा है।पाकिस्तान सुपर लीग में आजम के इस दमदार पारी के कारण ही इस्लामाबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का विशाल स्कोर स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के जवाब में क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम ने 19.1 ओवर में सिर्फ 157 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह इस्लामाबाद की टीम ने मैच को 63 रन से अपने नाम कर लिया। इस्लामाबाद के लिए आजम खान के अलावा आसिफ अली और कॉलिन मुनरो ने भी कमाल दिखाया। आसिफ ने सिर्फ 24 गेंद में 42 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और एक चौका लगाया। इसके अलावा कॉलिन मुनरो के बल्ले से 22 गेंद में 38 रन आए। मुनरो ने भी अपनी पारी में चार छक्के और एक चौका लगाया। वहीं फहीम अशरफ ने 17 और कप्तान शादाब खान ने 12 रनों का योगदान दिया।बल्लेबाजी के गेंदबाजी में इस्लमाबाद ने ढाया कहरपहले बल्लेबाजी और उसके गेंदबाजी में भी इस्लामाबाद की टीम ने क्वेटा पर कहर बरपाया। 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा की टीम ने सिर्फ 26 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि यहां से मोहम्मद हफीज और विल स्मिड ने पारी को संभालने की कोशिश कि लेकिन वह टीम के काफी नहीं रहा। हफीज 48 रन बना बनाकर आउट हुए जबकि स्मिड के बल्ले से सिर्फ 17 रन आए।इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने जरूर 39 रनों की पारी खेलकर टीम के लिए उम्मीद जगाई थी लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ मिल सका। इफ्तिखार के बाद पांच खिलाड़ियों ने मिलकर सिर्फ दो रन बनाए ऐसे में पूरी टीम 157 रन पर सिमट गई।गेंदबाजी में इस्लामाबाद के लिए फजल हक फारूकी और हसन अली ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा अबरार अहमद और कप्तान शादाब खान के खाते में दो-दो विकेट आए।


from https://ift.tt/HDiGFl7

No comments:

Post a Comment