Thursday, February 23, 2023

शेरनी सी दहाड़ी हरमनप्रीत कौर, बल्ला उलझा और फिसल गया हाथ से विश्व कप, फिर टूटा ख्वाब

नई दिल्ली: साल 2019, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल मैच मैनचेस्टर में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को 18 रन से हार मिली थी लेकिन यह हार जीत में भी बदल सकती थी लेकिन मार्टिन गुप्टिल के एक थ्रो ने सब कुछ बदल दिया था। गुप्टिल के इस थ्रो से महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हो गए। वे अपने क्रीज से महज कुछ इंच दूर रह गए थे और इतनी दूर रह गई थी टीम इंडिया से विश्व कप की ट्रॉफी। ऐसा ही कुछ महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में भी देखने को मिला, जिसमें टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लगभग भारत को मैच जीता दिया था लेकिन दुर्भाग्य से वो अपने अपने क्रीज से कुछ इंच दूर रह गईं। उनके रन आउट होते ही भारत की सभी आशाएं निराशा में बदल गई।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया जब 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। शुरू के तीन विकेट तो भारत ने सिर्फ 15 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज और हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेनी शुरू कर दी। इन दोनों की तूफानी बल्लेबाजी से यह साफ लग रहा था टीम इंडिया के लिए फाइनल का टिकट पक्का था लेकिन इस बीच जेमिमा ने अपना विकेट गंवा दिया। जेमिमा के आउट होने के बाद भी उम्मीदें अभी बरकरार थी क्योंकि क्रीज पर हरमनप्रीत कौर शेरनी की तरह दहाड़ जो रही थीं।एक दिन पहले जिस हरमनप्रीत का शरीर बुखार से तप रहा था वहीं भारत को विश्व चैंपियन बनाने के लिए अपनी जान लड़ा रही थीं, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। ऑस्ट्रेलियाई खेमे को यह अच्छे से पता था कि उनकी जीत के बीच में यही एक खिलाड़ी रुकावट हैं।कोई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हरमनप्रीत को आउट नहीं कर पा रही थी। इस बीच उन्होंने सिर्फ 34 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया लेकिन इसके ठीक बाद वह रन आउट हो गईं। फिर क्या था यहीं से टीम इंडिया की सारी उम्मीदों पर मानों जैसे पानी फिर गया।चेहरे पर दिख रही थी थकावटबुखार के कारण हरमनप्रीत कौर के ऊपर थकावट का असर साफ दिख रहा था। जब रन आउट हुईं तो यह साफ देखा जा सकता था कि उन्हें रन लेने में परेशानी हो रही थी यही कारण है कि जब गार्डनर ने थ्रो किया तो हरमन अपने क्रीज तक पहुंचने के दौरान कुछ लड़खड़ाई और उनका बल्ला भी फंस गया। उनके पैर के मूवमेंट से यह देखा जा सकता है कि उनका जूता भी फंस गया था।ऐसे में विकेटकीपर एलिसा हिली ने बिना किसी देरी के विकेट की गिल्लियों को उड़ा दिया और थर्ड अंपायर के फैसले ने उन्हें पवेलियन जाने को मजबूर कर दिया। इस तरह एक बार फिर से भारतीय टीम का विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया।


from https://ift.tt/83cdlM7

No comments:

Post a Comment