लखनऊ: जेलों में अब अब स्मार्ट वॉच (Smart Watch) या स्मार्ट बैंड पहनकर जाना प्रतिबंधित हो गया है। डीजी जेल आनंद कुमार ने इस संबंध में सभी जेलों को आदेश जारी कर दिया है। अब्बास अंसारी प्रकरण के बाद से जेलों की सुरक्षा व निगरानी दिन पर दिन और कड़ी होती जा रही है। दरअसल स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड मोबाइल फोन से कनेक्ट हो जाते हैं और फोन की तरह काम करने लगते हैं।जेल मुख्यालय के आदेश के मुताबिक इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इसका जेलों में मोबाइल फोन के रूप में इस्तेमाल हो सकता है इसलिए जेल में आने वाले सभी सरकारी व गैर सरकारी, मुलाकातियों के स्मार्ट वॉच या बैंड पहनकर आने पर प्रतिबंध होगा। आदेश के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले मुख्यालय ने जुलाई 2019 में जेलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया था, जिससे जेल का स्टाफ भी मोबाइल फोन लेकर अंदर न जा सके। यही नहीं जेल मैनुअल में भी मोबाइल फोन को लेकर सख्त कानून बनाए गए हैं और सजा भी बढ़ाई गई है।
बोर्ड परीक्षाएं दे रहे बंदियों से न कराया जाए काम
डीजी जेल आनंद कुमार ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो भी बंदी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं दे रहे हैं, उनसे जेल में किसी भी तरह का काम न करवाया जाए, जिससे वे बेहतर तरीके से परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। इसके साथ ही उन्हें जेल लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने, उच्च शिक्षित बंदियों की मदद से उनकी परीक्षाओं की तैयारी करवाने व उन्हें जरूरी पठन सामाग्री उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग किया जाए। जेलों से इस बार 103 बंदी हाईस्कूल व 93 बंदी इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हैं। सबसे ज्यादा 49 बंदी मेरठ रेंज की जेलों से परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। दूसरे नंबर पर प्रयागराज रेंज से 41 बंदी और तीसरे नंबर पर बरेली रेंज से 35 बंदी परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।from https://ift.tt/GFgQ28R
No comments:
Post a Comment