Friday, March 31, 2023

Badi Khabar | Speed News | Today's Top Headlines | 31st March 2023 | Breaking News | News18 India

Badi Khabar | Speed News | Today's Top Headlines | 31st March 2023 | Breaking News | News18 India

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/cOM4xS1

The ChatGPT King Isn’t Worried, but He Knows You Might Be


By BY CADE METZ from NYT Technology https://ift.tt/I1P7ekz

VIDEO: वैष्णो देवी जाना होगा और खास, मंदिर जैसा बनेगा जम्मू तवी रेलवे स्टेशन, रेल मंत्री ने शेयर की पहली झलक

Jammu Tawi Proposed Design: इससे पहले अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के सोमनाथ स्टेशन के प्रस्तावित डिजाइन का वीडियो शेयर किया था. इस स्टेशन की डिजाइन कुछ कुछ सोमनाथ मंदिर जैसी ही है. इसे मंदिर के जैसा ही वास्तुशिल्प दिए जाने के लिए 157.4 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Yfyqudg

आग बुझाने चप्पल पहनकर पहुंचे थे फायर फाइटर, बांसमंडी की लपटों ने खोली फायर बिग्रेड की पोल

कानपुर: कानपुर () में पिछले एक-दो साल कई ऐसे मौके आए हैं, जब विकराल आग ने अग्निशमन विभाग के सामने चुनौतियां पेश कीं। लेकिन बांसमंडी () के कपड़ा बाजार में लगी आग ने विभाग की पोल खोल दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 1 बजे पहुंची पहली दमकल में मौजूद कर्मचारी चप्पलें पहनकर पहुंचे थे। आग देख उन्होंने सीढ़ियां तो लगाईं, लेकिन भयानक लपटों के आगे सब बेकार था। पूरे घटनाक्रम को अपनी आंखों से देखने वालों और कारोबारियों का आरोप है कि समय पर दमकलें आई होतीं तो शायद एआर टावर में ही आग बुझा ली जाती। दुकानदार अभिषेक अग्रवाल और दिलीप कुमार का आरोप है कि एआर टावर में आग विकराल होने के बाद ये मसूद कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पहुंचे लगी थी। घबराए दुकानदारों ने फायर फाइटर्स से इस बार में कहा, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। बस इसके बाद आग बेकाबू हो गई।

सीपी की डांट से जागे अधिकारी

आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे सीनियर पुलिस अधिकारियों में बीपी जोगदंड सबसे पहले थे। वह 2:50 बजे पहुंचे, तब मौके पर सिर्फ दो थानों की पुलिस के अलावा कुछ फायर गाड़ियां मौजूद थीं। सीपी ने फोन पर जूनियर अधिकारियों को जमकर डपटा। इसके बाद कर्नलगंज और अनवरगंज की एसीपी मौके पर आईं। अपनी गाड़ी में बैठाकर सीपी ने कई अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद कुछ देर में शहर के सारे बड़े अधिकारी मौके पर आ गए और आग बुझाने की कवायद तेज हुई।

एयरफोर्स की गाड़ी से मिली राहत

प्रशासन की मांग के बाद एयरफोर्स स्टेशन से दमकलें भेजी गईं। एयरफोर्स की गाड़ियों के तेज प्रेशर से पानी आग को नियंत्रित करने में मदद मिली।


from https://ift.tt/a3LPYjx

How to Use Up Those Leafy Green Herbs


By BY EMILY WEINSTEIN from NYT Food https://ift.tt/HMyCJi4

Thursday, March 30, 2023

भारत की छवि खराब करने के लिए देश के अंदर और बाहर कुछ ताकतें काम कर रही हैं : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को वैश्विक स्तर पर सुनियोजित तरीके से भारत की अखंडता के खिलाफ 'आभासी युद्ध' को लेकर आगाह किया। नेटवर्क 18 के 'राइजिंग इंडिया समिट' को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पक्षपातपूर्ण रुख और व्यक्तिगत चिंताओं के आधार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का मुकाबला किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।उपराष्ट्रपति ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को राजनीतिक चश्मे से कैसे देखा जा सकता है। उन्होंने विपक्षी नेताओं के आरोपों की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी की है, जिन्होंने कहा है कि सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर उन्हें निशाना बना रही है। उपराष्ट्रपति ने आगाह किया कि लोगों को 'देश के भीतर और बाहर काम करने वाली वैश्विक मशीनरी' की तरफ से सुनियोजित तरीके से 'भारत की अखंडता के खिलाफ आभासी युद्ध' के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है।धनखड़ ने कहा कि भारत के विकास पथ में व्यवधान पैदा करने, लोकतांत्रिक व्यवस्था की छवि खराब करने और राष्ट्र की उपलब्धियों पर पानी फेरने के लिए देश के अंदर और बाहर कुछ ताकतें काम कर रही हैं। उन्होंने मौजूदा बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही में लगातार व्यवधान के बीच कहा कि संसद में अव्यवस्था सामान्य बात हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि गतिशील लोकतंत्र में ऐसा कभी नहीं होता कि कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के बीच कोई मुद्दा न हो। धनखड़ ने कहा, 'मुद्दे होना तय है। सहयोगी रुख अपनाकर इन्हें हल करने की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि संसद में अव्यवस्था सामान्य बात हो गई है।


from https://ift.tt/TcNEhGg

The U.S. imposes sanctions on a Slovakian accused of trying to broker a Russia-North Korea arms deal.


By BY KATIE ROGERS from NYT World https://ift.tt/LgE69Z0

Rising India: 'कुछ लोग भारत को बदनाम करने के लिए विदेश जा रहे हैं' : VP जगदीप धनखड़ का राहुल गांधी पर हमला

Rising India Summit 2023: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नेटवर्क18 के कार्यक्रम 'राइजिंग इंडिया समिट 2023' में राहुल गांधी पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा, 'अगर कोई कहता है कि देश में लोकतंत्र नहीं है और हम अलग हैं, तो कोई तख्तियां लेकर और नारे लगाकर इस परेशानी से नहीं लड़ता है.'

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/sJ35ehP

रामनवमी के दिन लखनऊ में बवाल, डीजे बंद कराने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े

संदीप तिवारी, लखनऊ: राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। राम नवमी के अवसर पर कुछ लोगों के द्वारा जुलूस निकाला गया। इस दौरान डीजे बंद कराने को लेकर दो समुदाय के बीच मारपीट हुई। इसके साथ ही डीजे की गाड़ी भी पत्थर और ईंट मारने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों के उपद्रवियों को पकड़कर हिरासत में ले लिया। हालांकि, उसमें से 5 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

किसी की तरफ से नहीं की गई शिकायत

डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर कुछ लोगों की ओर से जूलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान डीजे बंद कराने को लेकर विवाद हो गया था। अभी किसी के तरफ से तहरीर नहीं दी गई है, जिसके चलते किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, कुछ लोगों के द्वारा धरना भी दिया गया था, जिन्हें समझा-बुझाकर वापस कर दिया गया है। डीसीपी ने कहा कि रामनवमी जुलूस में शामिल होने वाले लोगों को पूछताछ कर छोड़ा गया है।

डीजे बजाने को लेकर हुआ बवाल

जानकारी के मुताबिक, जुलूस गुडंबा क्षेत्र से शुरू हुआ था और टेढ़ी पुलिया होते हुए जानकीपुरम सहारा स्टेट के रास्ते मड़ियांव गांव की तरफ जा रहा था। इस बीच रास्ते में शाही मस्जिद से निकले एक युवक ने कहा कि नमाज का समय है, डीजे बंद कर दीजिए। इस दौरान जूलूस निकालने वाले लोगों ने डीजे बंद कर दिया, लेकिन इसी बीच कहासुनी होने लगी और विवाद बढ़ गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और मस्जिद से नमाजी भी बाहर आ आए। मामला तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने उपद्रव करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया था।

बाबा साहेब विश्वविद्यालय में भी बवाल

वहीं, बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में भी राम नवमी के अवसर पर जमकर हंगामा हुआ। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा निकाली। इस दौरान बाहरी छात्रों के शामिल होने से विवि के छात्रों ने विरोध किया, लेकिन वो लोग नहीं माने। इसके बाद लाइब्रेरी के पास पुलिस प्रशासन और सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्रों से मारपीट की। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शोभायात्रा के दौरान किसी सुरक्षा गार्ड ने मारपीट को शांत कराने का बोझ अपने सिर नहीं लिया।


from https://ift.tt/i8ynpQ9

Paltrow’s children talked about her ‘state of shock.’


By BY LAUREN MCCARTHY from NYT U.S. https://ift.tt/J4udcr8

Wednesday, March 29, 2023

गेल या रसेल ने नहीं बल्कि इस विदेशी खिलाड़ी ने लगाया आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा छक्का

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का आगाज अब सिर्फ कुछ ही दिन दूर है। फैंस का उत्साह आईपीएल के 16वें संस्करण को लेकर चरम पर है। वह इस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास का सबसे लंबा छक्का किस खिलाड़ी ने लगाया है? या आईपीएल इतिहास में लगा सबसे लंबा छक्का कितने मीटर का था? अगर नहीं तो आइये इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।एल्बी मोर्कल ने लगाया दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रहे एल्बी मोर्कल ने आईपीएल के इतिहास का सबसे लंबा छक्का लगाया है। उन्होंने यह कारनामा आईपीएल के पहले सीजन में किया था। मोर्कल ने आईपीएल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ प्रज्ञान ओझा की गेंद पर 125 मीटर का गगनचुंबी छक्का जड़ा था। गौरतकब है कि आज 16 साल बाद भी आईपीएल के इतिहास में कोई और खिलाड़ी उनसे लंबा छक्का नहीं लगा पाया। वहीं आईपीएल में लगे सबसे लंबे सिक्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक ऐसे खिलाड़ी का नाम है जिसको सुनकर आप दंग रह जाएंगे। भारतीय पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार के नाम आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2013 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 124 मीटर का छक्का लगाया था। कुछ ऐसा रहा मोर्कल का आईपीएल करियर41 वर्षीय मोर्कल को आईपीएल का अच्छा अनुभव रहा है। उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने आईपीएल में खेले गए 91 मैचों में 24.35 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 974 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले हैं। वहीं एल्बी ने गेंदबाजी करते हुए 85 विकेट भी झटके हैं।


from https://ift.tt/t86AOKe

D.M. Thomas, 88, Dies; His ‘White Hotel’ Was a Surprise Best Seller


By BY WILLIAM GRIMES from NYT Books https://ift.tt/BwSsxFp

वेस्टर्न कल्चर को बढ़ावा, एड्स रोगियों में इजाफा... 21 पूर्व जजों ने समलैंगिक विवाह का किया विरोध

Same Sex Marriage: उच्चतम न्यायालय ने मामले को 18 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है. समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के अनुरोध वाली याचिकाओं का केंद्र ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष विरोध किया है. उसने दावा किया है कि वे (समलैंगिक विवाह को मान्यता देना) पर्सनल लॉ और स्वीकृत सामाजिक मूल्यों के बीच नाजुक संतुलन के 'पूर्ण विनाश' का कारण बनेंगे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/v1ehtBi

Mamata Banerjee: मिशन 2024 के लिए सारे दल साथ आएं... ममता बनर्जी ने बीजेपी को बताया 'दुशासन'

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के सभी राजनीतिक दलों से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर बीजेपी से लड़ने का आग्रह किया। ममता बनर्जी ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी सभी धर्मों के लोगों को भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के वास्ते एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा 2024 के संसदीय चुनाव में देश के नागरिकों और बीजेपी के बीच की लड़ाई होगी। राज्य के प्रति केंद्र सरकार के कथित भेदभावपूर्ण रवैये के विरोध में कोलकाता में दो दिवसीय धरना शुरू करने वाली तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बीजेपी को 'दुशासन' करार देते हुए कहा कि इसने 'एलआईसी और एसबीआई को बेचकर देश को बर्बाद कर दिया है।'

'सभी दल साथ आएं'

उन्होंने कहा, 'भारत में हर राजनीतिक दल को इस बीजेपी सरकार को हटाने के लिए एकजुट होना चाहिए। 'दुशासन' बीजेपी को हटाओ और देश के आम आदमी और भारतीय लोकतंत्र को बचाओ।'


from https://ift.tt/NZt1Any

‘The Mandalorian’ Season 3, Episode 5 Recap: Yo Ho Ho


By BY NOEL MURRAY from NYT Arts https://ift.tt/9QRkq6P

Tuesday, March 28, 2023

Punjab: अकाल तख्त जत्थेदार पर बरसे सीएम भगवंत मान, जनता को 'भड़काने' का लगाया आरोप

Punjab Amritpal Singh: अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सोमवार को आप सरकार को अल्टीमेटम देते हुए अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के दौरान पकड़े गए सिख युवाओं को 24 घंटे के भीतर छोड़ने को कहा था.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/5cRK2yj

Silicon Valley Bank Hearing Takeaways: A Blame Game, but Few Solutions


By BY ALAN RAPPEPORT from NYT Business https://ift.tt/azoI2ju

Sabarimala Bus Accident: सबरीमाला में भीषण हादसा, अयप्पा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी

Sabarimala Bus Accident: पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 1.30 बजे निलक्कल के पास एलावंकल में जब बस खाई में गिरी, तब उसमें नौ बच्चों सहित कम से कम 64 लोग सवार थे. सभी तीर्थयात्री तमिलनाडु के माइलादुरई जिले के हैं. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/CK4nXPi

'कंधा' सीपी जोशी का और निशाने पर राजस्थान... BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने सेट कर दिया विधानसभा चुनाव का एजेंडा

जयपुर: राजस्थान भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व ने चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नियुक्त कर अगले विधानसभा चुनाव की बागडोर अपने हाथों में ले ली है। सीपी जोशी के राज्य पार्टी प्रमुख के रूप में अभिषेक के दौरान पार्टी कार्यालय में किए गए शक्ति प्रदर्शन को देखने से यह तथ्य सामने आया है। केंद्रीय नेताओं के साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों से आई भीड़ और बाउंसरों को तैनात किए जाने से पार्टी कार्यकर्ता हैरान रह गए। सांसद राज्यवर्धन राठौर सीपी जोशी को दिल्ली से जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय ले गए। इससे एक बार फिर राज्य की राजनीति में समीकरणों के बदलाव का संकेत मिला। जोशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि राजस्थान में कहीं भी उनके फोटो वाले होर्डिंग्स और बैनर नहीं लगेंगे, बल्कि इन होर्डिंग्स के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रमुखता दी जानी चाहिए। पार्टी सूत्रों ने कहा कि यह स्पष्ट था कि विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की योजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे एक बात साफ हो रही है कि विधानसभा का चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर होगा।

‘तुष्टीकरण’ की नीति और हिंदुत्व का मुद्दा चुनाव में उठेगा

इसके अलावा, जोशी ने उदयपुर आतंकी घटना के बारे में बात की, जिसमें भाजपा समर्थक कन्हैयालाल मारा गया था। उन्होंने कहा कि ‘उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीतियों के कारण हुई थी। मैं कहता हूं कि राजस्थान कांग्रेस सरकार ने उसकी गर्दन काट दी थी।’ सीपी जोशी के भाषण से एक और बात स्पष्ट हो गई कि ‘तुष्टीकरण’ की नीति और हिंदुत्व का मुद्दा विधानसभा चुनाव में प्रमुखता से उठेगा।

'चुनाव में हिंदुत्व का मुद्दा होगा'

इससे पहले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ मुखर रहे थे। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कल्याणकारी योजनाओं की आलोचना करना मुश्किल था। इसलिए केंद्रीय नेतृत्व केंद्र सरकार की ओर से शुरू की जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार पर जोर दे रहा है, जिससे बैनर और होर्डिंग में बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरा महत्वपूर्ण मुद्दा तुष्टिकरण की नीति और हिंदुत्व का मुद्दा होगा।

हमें कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा: सीपी जोशी

सीपी जोशी ने सोमवार को प्रदेश भाजपा की कमान संभाली। उन्होंने कहा, ‘हम केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लाइन के अंत में बैठे कार्यकर्ता तक पहुंचेंगे। देश में पहली बार केंद्र सरकार ऐसा काम कर रही है, जिससे देशवासी गर्व महसूस करते हैं।’ जोशी ने कहा, ‘अब मुझे विश्वास है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान के कार्यकर्ता अकर्मण्य, भ्रष्ट और निरंकुश कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि आने वाले 6 महीनों तक हमें कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा और सुनिश्चित करें कि कांग्रेस सरकार को राजस्थान से हमेशा के लिए बाहर कर दिया जाए, जिसके शासन में किसानों को आंसू बहाना पड़ता है।’


from https://ift.tt/7QLFN6e

Body camera footage shows officers racing through the school to find the shooter.


By BY EMILY COCHRANE from NYT U.S. https://ift.tt/e3nj5CX

Monday, March 27, 2023

Who is Itamar Ben-Gvir?


By BY PATRICK KINGSLEY from NYT World https://ift.tt/FZSpa4P

राहुल गांधी पर कार्रवाई से एक्शन में कांग्रेस, देश के 35 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्लानिंग, जानें पूरा शेड्यूल

Rahul Gandhi News: केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/LiQsjUM

Parents wait in disbelief to reunite with their children.


By BY EMILY COCHRANE AND JAMIE MCGEE from NYT U.S. https://ift.tt/T7lbyv4

महाराष्ट्र में अब गांधी vs सावरकर की लड़ाई, MVA गठबंधन में दरार, कांग्रेस को नहीं उद्धव का समर्थन

Uddhav Thackeray Shiv Sena Congress: महाराष्ट्र की राजनीति में सावरकर एक बड़ा मुद्दा हैं और यही वजह है कि सावरकर के मुद्दे पर पहले भी कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना के बीच मतभेद हो चुके हैं. गठबंधन में होने के चलते शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) जहां खुलकर राहुल गांधी के बयान का विरोध नहीं कर पा रही है, वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस मुद्दे पर जमकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/zQPSUyW

सावरकर पर राहुल के बयान से सियासत तेज, खरगे के डिनर से उद्धव गुट का बायकॉट, दो धड़ों में बंटी MVA

मुंबई: सावरकर के अपमान के मुद्दे से नाराज शिवसेना (उद्धव) पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बुलाई बैठक का बहिष्कार किया। सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए पार्टी का कोई सांसद या नेता विपक्ष के लिए आयोजित इस डिनर में शामिल नहीं हुआ। शिवसेना (उद्धव) गुट के सांसद अरविंद सावंत और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी पार्टी विपक्षी एकता के लिए बुलाए गए इस आयोजन से दूर रही है।पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार को एक सभा में राहुल गांधी को इस बारे में सार्वजनिक चेतावनी दे चुके हैं। मालेगांव की सभा में उद्धव ने कहा कि सावरकर हमारे देवता हैं, उनका अपमान हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पत्रकारों को संकेत दिया है कि इस मुद्दे पर राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात हो सकती है। पटोले ने कहा कि सावरकर के द्विराष्ट्र सिद्धांत को उनके समर्थन की वजह से देश का विभाजन हुआ और इससे पैदा हुए विषाक्त माहौल गांधीजी की हत्या का कारण बनी है। शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी केवल देश में लोकतंत्र संविधान बचाने की व्यापक लड़ाई के लिए इकट्ठा आए हैं। इस मुद्दे पर बीजेपी विपक्ष की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रही है, पर वह सफल नहीं होगी।

प्रियंका चतुर्वेदी ने रखी बात

शिवसेना की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि 'पार्टी ने भोज के बहिष्कार का फैसला किया है। सुबह विपक्ष की जो बैठक हुई थी, उसमें मैं अंतिम समय पहुंची। वहां मैंने सभी को शिवसेना के स्टैंड के बारे में बताया और यह भी सचेत किया कि सावरकर के मुद्दे का क्या असर हो सकता है।'शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा, 'कांग्रेस जब तक सावरकर को लेकर अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं करती, तब तक उनके साथ हमारी (शिवसेना-उद्धव गुट) की मुलाकात उचित नहीं है। इसलिए हमने कांग्रेस की बुलाई बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है।'


from https://ift.tt/DqByYcr

Israel en crisis política: ¿cuál es la razón de las protestas?


By BY PATRICK KINGSLEY AND ISABEL KERSHNER from NYT En español https://ift.tt/MyVTaki

Sunday, March 26, 2023

पुलिस की गाड़ी में उछलकूद न करें,वो पलट भी सकती है... क्या अतीक की ओर इशारा कर रहे हैं योगी के ये मंत्री?

सुधांशु मिश्र, हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में योगी सरकार के एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने अपराधियों को सलाह देते हुए कहा कि जब वो पकड़े जाएं तो पुलिस की गाड़ी में उछल -कूद न करें। उन्होंने कहा कि कभी-कभी उछल कूद में गाड़ी पलट भी जाती है। बता दें कि एसटीएफ माफिया को साबरमती जेल से यूपी लेकर आ रही है। ऐसे माहौल में मंत्री के इस बयान के अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं। दरअसल, कुख्यात माफिया विकास दुबे को यूपी ला रही गाड़ी रास्ते में पलट गई थी। जिसके बाद भागने की कोशिश कर रहे विकास दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। मंत्री का बयान उसी संदर्भ में अतीक के लिए समझा जा रहा है।पहले यूपी में उद्योगपति आने से डरते थेः मंत्रीहरदोई के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर यूपी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल की उपलब्धियां गिना रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है। सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के बाद विकास भवन सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। सहकारिता श्री राठौर ने कहा कि पूर्व की सरकारों में प्रदेश में उद्योगपति आने से डरते थे माफियाओं का साम्राज्य था आज उस प्रदेश में उद्योगपतियों का साम्राज्य है और माफिया आने से डरते हैं। उछलकूद मचाने से गाड़ी पलट सकती हैः मंत्रीइस दौरान उन्होंने कहाकि कई बार ऐसा होता है अपराधी या माफिया पकड़ा जाता है तो वह गाड़ी में ही उत्पात या उछलकूद कर पुलिस की गाड़ी से बाहर निकलने की कोशिश करता है। मैंने कहा है कि पुलिस की पकड़ में आने के बाद शांति से बैठे रहे,अगर वह उछलकूद करेगा तो हो सकता है ड्राइवर का संतुलन खो जाए और इससे गाड़ी पलट भी सकती है। श्री राठौर ने कहा कि निश्चित रूप से माफियाओं के खिलाफ वर्तमान सरकार में कार्यवाई की जा रही है इतनी कभी ना हुई है और ना ही संभव है,माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का कार्य हमारी सरकार कर रही है।


from https://ift.tt/FcYdZnJ

In pictures: Violent storms leave behind scenes of devastation and heartbreak.


By BY THE NEW YORK TIMES from NYT U.S. https://ift.tt/9ZMPeLb

Rising India Real Heroes: त्रिपुरा के बिक्रमजीत चकमा, पेन्चरथल की पहाड़ियों में की कश्मीरी बेर सेब की खेती

Rising India Real Heroes: त्रिपुरा के किसान बिक्रमजीत चकमा ने अनोखी खेती की है. उन्होंने पेन्चरथल की पहाड़ियों में कश्मीरी बेर सेब उगाने में सफलता हासिल की.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/PTYUJ5C

'रस्सी जल गई, अहंकार नहीं गया...' नड्डा का राहुल पर हमला, बताया कांग्रेस का मतलब

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस का मतलब है करप्शन, कमीशन और डिवीजन। भाई भतीजावाद, परिवारवाद इनकी पहचान है।' वहीं राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने पर उन पर टिप्पणी करते नड्डा ने कहा कि रस्सी जल गई लेकिन बल एवं अहंकार नहीं गया। नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा की संस्कृति समाजसेवा की, समाज के सशक्तीकरण की और रिपोर्ट कॉर्ड की संस्कृति है। जो कहेंगे वो करेंगे और जो कहा है, वो किया है। कांग्रेसियों के भाषण सुनिए, उनमें वोट बैंक संस्कृति की झलक दिखाई देती है। हमें कांग्रेस की यह संस्कृति जनता को बतानी है। भाजपा की सरकारें देश और प्रदेश को लगातार आगे बढ़ा रही हैं, यह जनता को समझाना है और भाजपा को यशस्वी बनाना है। हर बूथ का अध्यक्ष आज यह संकल्प ले कि मेरे बूथ पर सिर्फ जीत ही होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 में चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यालय आए थे और उन्होंने यह पूछा था कि कितने जिलों में पार्टी के अपने कार्यालय भवन हैं? उन्होंने कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हर जिले में हमारे अपने कार्यालय भवन होंगे। उस संकल्प का ही परिणाम है कि आज देश के 290 जिलों में पार्टी के कार्यालय भवन बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि 115 कार्यालयों का काम चालू है। 123 कार्यालयों के लिए जमीन ले ली गई है और काम चालू होने वाला है। इसी कड़ी में आज पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय भवन का भूमिपूजन हुआ है, जो वर्ल्ड क्लास और आधुनिक तकनीक से युक्त होगा। उसमें चार बैठक कक्ष होंगे और 1005 की क्षमता वाला ऑडिटोरियम होगा। इस सबके बावजूद हमारा कार्यालय भवन ऑफिस नहीं होगा, बल्कि वो एक संस्कार केंद्र होगा, जहां आकर कार्यकर्ता अपने नेताओं से सीखते हैं, पढ़ते हैं और पार्टी के लिए जीवन को खपा देने का संकल्प लेते हैं।

विचारों की त्रिवेणी एमपी में दिखाई देती है: जेपी नड्डा

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हमने उत्तर पूर्वी राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में सरकारें बनाई। महत्वपूर्ण बात यह है कि दोबारा से सरकार बनाई। चुनाव परिणाम के बाद हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह एक त्रिवेणी का प्रभाव है। त्रिवेणी का वो मंत्र है, सरकार का काम, संगठन व सरकार की संस्कृति तथा कार्यकर्ताओं का समर्पित सेवा भाव। मध्यप्रदेश में भी पार्टी कार्यकर्ता और सरकार पूरे सेवा भाव के साथ काम कर रहे हैं। विचारों की यही त्रिवेणी मुझे मध्यप्रदेश में भी दिखाई देती है। कार्यकर्ताओं में जो उत्साह दिखाई दे रहा है, वह आने वाले समय के लिए यह संदेश दे रहा है कि एक बार फिर भाजपा सरकार।

आज कांग्रेस के नेता अहंकार में डूबे हैं: नड्डा

नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज कांग्रेस के नेता अहंकार में डूबे हैं और उनमें समझदारी बहुत कम हो गई है। अभी कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है। सत्याग्रह 1906 और 1919 में महात्मा गांधी ने भी किया था, लेकिन उनका वो सत्याग्रह भारत के सम्मान, उसकी अस्मिता और भारतीयों के राज को लेकर था। जेपी नड्डा ने बिना राहुल गांधी का नाम लिए कहा कि कांग्रेस किस लिए सत्याग्रह कर रही है? सिर्फ अपने नेता के अहंकार को बचाने के लिए? वो हर परंपरा को तोड़ देते हैं, एक पिछड़े समाज को गाली देते हैं, अदालत के कहने पर भी माफी नहीं मांगते और जब सजा हो जाती है, तो सत्याग्रह करते हैं।

कांग्रेस के जमाने में छोटे-छोटे देश हमें आंखें दिखाते थे: सीएम शिवराज

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में छोटे-छोटे देश हमें आंखें दिखाते थे और भारत घोटालों के देश के रूप में जाना जाता था। लेकिन आज हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान के लोग भी कह रहे हैं कि हमें मोदी चाहिए। सारी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय छात्रों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए लड़ाई रोक दी जाती है और तुर्की में जब भूकंप आता है, सबसे पहले भारतीय डॉक्टर और सहायता सामग्री वहां पहुंच जाती है।


from https://ift.tt/CrmZpB9

Violent storms leave behind scenes of devastation and heartbreak.


By BY THE NEW YORK TIMES from NYT U.S. https://ift.tt/QtM758u

Saturday, March 25, 2023

अहंकार, सस्ती लोकप्रियता... राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं ने फिर साधा निशाना

नई दिल्ली: लोकसभा की सांसदी छिनने के बाद पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया के सामने आए। केंद्र और मोदी सरकार पर जमकर बरसे। बता दिया कि वह देश के लिए काम करते रहेंगे। इस दौरान उनके चेहरे की रंगत देखने लायक थी। अब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भाजपा ने एक बार फिर उनपर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह सस्ती लोकप्रियता के लिए हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि उस समय स्वतः अयोग्य हो जाते हैं, जब उन्हें अदालत द्वारा दोषी ठहराया जाता है और दो या अधिक साल के लिए जेल की सजा सुनाई जाती है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के एक अन्य नेता राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि पत्रकार के सवाल पर दी गई उनकी प्रतिक्रिया उनके अहंकार को दर्शाती है। सस्ती लोकप्रियता के लिए हथकंडे अपना रहे हैं राहुल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकर ने राहुल गांधी आज एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि वह सस्ती लोकप्रियता के लिए हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि उस समय स्वतः अयोग्य हो जाते हैं, जब उन्हें अदालत द्वारा दोषी ठहराया जाता है और दो या अधिक साल के लिए जेल की सजा सुनाई जाती है। ठाकुर ने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार या लोकसभा की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है और अयोग्यता को निलंबित या रद्द नहीं किया जा सकता है। इससे पूर्व, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें हमेशा के लिए अयोग्य ठहरा दिया जाए या फिर उन्हें जेल में ही क्यों न डाल दिया जाए, लेकिन वह लोकतंत्र की लड़ाई लड़ते रहेंगे। 2013 के लिली थॉमस बनाम सुप्रीम कोर्ट वाले मामले का दिया उदाहरण ठाकुर ने कहा कि 2013 के लिली थॉमस बनाम यूनियन ऑफ इंडिया मामले में, उच्चतम न्यायालय ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 8 (4) को रद्द कर दिया था, जो एक बार सजायाफ्ता सांसद-विधायक को उनकी लंबित अपील के कारण अयोग्यता से बचाती थी। उन्होंने कहा, ‘निर्णय के अनुसार, दोषसिद्धि की तारीख से अयोग्यता अपने आप प्रभावी होती है।’ मंत्री ने कहा कि संविधान स्पष्ट रूप से संसद को उस तारीख को टालने से रोकता है, जिससे अयोग्यता प्रभावी होगी। ठाकुर ने कहा, ‘लोकसभा अध्यक्ष जनप्रतिनिधित्व अधिनियम और उच्चतम न्यायालय के फैसले से सदस्यता समाप्ति आदेश जारी करने के लिए बाध्य हैं।’ भाजपा नेता ने कहा, ‘राहुल गांधी राजनीतिक अपरिपक्वता की मिसाल हैं। जो भी थोड़ा भरोसा था, उसे वह गंवा रहे हैं। नौटंकी और सस्ती लोकप्रियता के लिए वह हथकंडे अपना रहे हैं।’ ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी अयोग्यता का सामना करने वाले पहले निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘सोचता हूं कि क्या कांग्रेस के कानूनी जानकारों ने नियमों के बारे में जानकारी हासिल की है? इसके बजाय, वे खुलेतौर पर ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए राहुल गांधी की नफरत का बचाव कर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें दोषी ठहराया गया और इस प्रकार न्यायपालिका और लोगों के प्रति घोर अनादर दिखाया जा रहा है।’ पत्रकार को दिया उनका जवाब अहंकार दर्शाता है- बलूनी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पत्रकार के सवाल पर राहुल के जवाब के तरीके को अहंकार बताया है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा, ‘लोकतांत्रिक संस्थाओं के लिए राहुल गांधी का सम्मान इसी तरह का है। वह पिछड़े वर्गों से इतनी घृणा क्यों करते हैं। पत्रकारों द्वारा उनसे ओबीसी के अपमान पर सवाल पूछे जाने से ही वे इतने बौखला गए।’ भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी से जब ओबीसी के अपमान का सीधा सवाल किया गया तो उन्होंने उन्हें भाजपा का प्रवक्ता बताते हुए जवाब देने से पहले उन्हें भाजपा का पट्टा पहनने तक की नसीहत दे दी। पिछली बार उन्होंने कुछ ऐसा ही अमेठी में किया था और वहां से चुनाव हार गए थे। ओबीसी समुदाय इस बर्ताव से आक्रोशित है।’ मालवीय ने इसके साथ ही उक्त संवाददाता सम्मेलन का वीडियो भी साझा किया है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि राहुल गांधी प्रश्नों का जवाब देने के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए पत्रकार पर अपमानजनक टिप्पणी की। उन्होंने दावा किया कि गांधी ने मीडिया के प्रति अवमानना का भाव प्रकट किया है और अपने व्यवहार से उसे नष्ट करने की कोशिश की।


from https://ift.tt/ek72MpV

Maryland Races Past Notre Dame to the Round of 8


By BY KRIS RHIM from NYT Sports https://ift.tt/p9sdw3t

'दिल्ली के प्रगति मैदान में तिरंगा हटाकर लगाएंगे खालिस्तानी झंडा', फोन पर धमकी भरा ऑडियो, केस दर्ज

New Delhi News: खालिस्तानी समर्थक द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत का झंडा उतारकर खालिस्तानी झंडा लगाने की धमकी दी गई है. इसमें खालिस्तानी समर्थक ने कहा कि वह प्रगति मैदान को टेकओवर कर लेंगे और भारत के झंडे को नीचे गिरा देंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह अमित शाह बारे में भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है. धमकी भरा ऑडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/mwEsD9y

एक विवाह ऐसा भी: जिस लड़की ने लगाया रेप का आरोप, 4 घंटे की पेरोल पर आए लड़के ने उसी से की शादी

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से एक अनोखा शादी का मामला सामने आया है। यहां जेल में बंद दुष्कर्म का आरोपी चार घंटे की लिए पेरोल पर जेल से छूट कर बाहर आता है। फिर थावे दुर्गा मंदिर में अपनी प्रेमिका से शादी करता है। शादी के बाद आशिक वापस फिर जेल चला जाता है। इस शादी की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। मामला नगर थाना के गोपालगंज स्टेशन रोड का है। जेल में बंद आशिक का नाम राहुल कुमार है। वह पश्चिम चंपारण के बगहा थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा गांव का निवासी है। राहुल कुमार हाजीपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था। राहुल कप्तानगंज में एक सत्संग में परिवार के साथ गया था, जहां यूपी के कप्तानगंज की 21 वर्षीय लड़की से उसकी मुलाकात हो गई।

रेप के आरोप में जेल में आरोपी राहुल

जनवरी माह में दोनों की मुलाकात हुई। दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए। फिर लड़का और लड़की ने गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर में चोरी छिपे शादी रचा ली। पति-पत्नी की तरह दोनों गोपालगंज स्टेशन रोड पर किराए के एक मकान में रहने लगे थे। अचानक 5 मार्च को लड़की की तबीयत खराब हो गई। उसे सदर अस्पताल में प्रेमी राहुल ने भर्ती कराया, जहां पुलिस ने लड़की की शिकायत पर राहुल को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

चार दिन की पेरोल पर जेल से आया लड़का, मंदिर में हुई शादी

दोनों के परिवार को तब इसकी जानकारी हुई। इसके बाद लड़का-लड़की की शादी के लिए दोनों का परिवार राजी हो गया। गोपालगंज के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवार की ओर से अर्जी देकर चार दिन के लिए पेरोल मांगी गई। कोर्ट ने आरोपी राहुल कुमार को शादी के लिए 4 घंटे पेरोल दे दी। इसके बाद जेल से निकाल कर थावे दुर्गा मंदिर में राहुल ने उसी लड़की से शादी रचा ली, जिसके रेप के आरोप में जेल में बंद है।

लड़की के बयान पर भी राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था: साक्षी राय

इस शादी में लड़का और लड़की पक्ष के अलावा पुलिस कर्मी भी शामिल हुए। शादी के बाद थावे दुर्गा मंदिर में पति-पत्नी के रूप में दोनों प्रेमी युगल ने दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद लिया। वही इस मामले में गोपालगंज के प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय ने कहा कि यूपी के कप्तानगंज की लड़की और बेतिया के राहुल कुमार गोपालगंज स्टेशन रोड पर शादी की नियत से अपने दोस्त के यहां ठहरे थे। अचानक लड़की की तबीयत खराब हो गई। उसी के बयान पर राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पेरोल पर छूटकर दोनों ने थावे दुर्गा मंदिर में शादी की है। (रिपोर्ट- मुकेश कुमार)


from https://ift.tt/RTv1cfy

Rolling Fork, the birthplace of Muddy Waters, has faced tornado and flooding concerns for years.


By BY MIKE IVES AND JESUS JIMÉNEZ from NYT U.S. https://ift.tt/FNOy5Ye

Friday, March 24, 2023

कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, अल्पसंख्यकों का 4% कोटा खत्‍म, EWS में क‍िया ऐड

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को 'धार्मिक अल्पसंख्यकों' के लिए चार प्रतिशत आरक्षण समाप्त करने और इसे राज्य के दो प्रमुख समुदायों के मौजूदा आरक्षण में जोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की। कर्नाटक में अल्पसंख्यकों के लिए चार फीसदी आरक्षण अब समान रूप से वितरित किया जाएगा और राज्य के वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय के मौजूदा आरक्षण में जोड़ा जाएगा। वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय के लिए पिछले साल बेलगावी विधानसभा सत्र के दौरान 2सी और 2डी की दो नयी आरक्षण श्रेणियां बनाई गईं थीं।मंत्रिमंडल ने धार्मिक अल्पसंख्यकों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के तहत लाने का फैसला किया। यह फैसला विधानसभा चुनाव से पहले आया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यकों का आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा और बिना किसी शर्त के बदलाव के ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 10 प्रतिशत पूल के तहत लाया गया।बोम्मई ने कहा क‍ि अल्पसंख्यकों के लिए चार फीसदी आरक्षण को 2सी और 2डी के बीच दो हिस्सों में बांटा जाएगा। वोक्कालिगा और अन्य के लिए चार प्रतिशत आरक्षण बढ़कर छह प्रतिशत हो जाएगा जबकि वीरशैव पंचमसाली और अन्य (लिंगायत), जिन्हें पांच प्रतिशत आरक्षण मिल रहा था, उन्हें अब सात प्रतिशत मिलेगा।


from https://ift.tt/H4DiZRn

Senators Urge Biden to Send Evidence of Russian War Crimes to the I.C.C.


By BY CHARLIE SAVAGE from NYT World https://ift.tt/GuFncQL

कर्नाटक सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अल्पसंख्यकों के लिए 4 फीसदी आरक्षण होगा खत्म

कर्नाटक में अल्पसंख्यकों के लिए चार फीसदी आरक्षण अब समान रूप से वितरित किया जाएगा और राज्य के वोक्कालिगा और लिंगायत (Lingayat) समुदाय के मौजूदा आरक्षण में जोड़ा जाएगा. ये फैसला कर्नाटक सरकार (Karnataka government) ने शुक्रवार को लिया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/TZmLcxh

जैसलमेर में खेत में गिरी मिसाइल, मचा हड़कंप... पोखरण फायर रेंज से हुई थी मिसफायर

जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार को एक मिसाइल आकर खेत में गिर गई। मिसाइल के खेत में गिरता देख काम कर रहे किसानों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना नाचना थाना क्षेत्र के सत्याया और अजासार गांव के पास की है। यहां खेत में पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज से फायर हुई मिसाइल आकर गिर गई। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने मिसाइल को गिरते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर नाचना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हालांकि मिसाइल के कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है।

सेना के अभ्यास के दौरान गलती से चल गई थी मिसाइल

मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जैसलमेर में सेना के अभ्यास के दौरान गलती से एक मिसाइल चल गई। घटना के समय पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में एक इकाई का वार्षिक अभ्यास जारी था। इसी दौरान ये मिसाइल गलती से फायर हो गई। मिसाइल यहां से जैसलेर के अजासार गांव के पास एक खेत में जा गिरी। मिसाइल का मलवा खेत में बिखर गया। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

मिसाइल से किसी को कोई नुकसान नहीं: रक्षा प्रवक्ता

सेना के एक रक्षा प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक सैन्य यूनिट के वार्षिक अभ्यास के दौरान गलती से मिसाइल चलने का मामला सामने आया है। प्रवक्ता ने कहा कि मिसाइल फायर होने के कुछ सेकेंड के बाद ही एक खेत के ऊपर सुरक्षित रूप से नष्ट हो गई। इससे मिसाइल का मलबा आसपास के खेतों में गिर गया। उन्होंने कहा कि मिसाइल से किसी भी कर्मचारी और संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।


from https://ift.tt/VXxtqPp

Do You Know These Novels Set in the Pacific Northwest?


By BY J. D. BIERSDORFER from NYT Books https://ift.tt/E0MbJzq

Thursday, March 23, 2023

The Sports to Watch This Weekend


By BY SARA ZIEGLER from NYT Sports https://ift.tt/kwIhr84

Badi Khabar | Speed News | Today's Top Headlines | 23 March 2023 | Breaking News | News18 India

Badi Khabar | Speed News | Today's Top Headlines | 23 March 2023 | Breaking News | News18 India

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/eWBHvFA

This Passover Dish Always Has a Place at the Table


By BY JOAN NATHAN from NYT Food https://ift.tt/MtyA9PF

भगोड़े अमृतपाल को रेहड़े पर लिफ्ट देने वाला ड्राइवर आया सामने, कहा- उसको नहीं जानता था

अमृतपाल सिंह (Amritpal singh) को रेहड़े पर लिफ्ट देने वाले ड्राइवर लखबीर सिंह लक्खा ने कहा है कि मुझे अमृतपाल और उसके साथी के बारे में जानकारी नहीं थी. मैंने उन दोनों को लिफ्ट दी थी क्‍योंकि उनकी बाइक पंचर थी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/yitqKxo

पेट भरने के लिए श्रीलंका को आई भारत की याद, मंगाए 20 लाख अंडे, जानें अब कैसे हैं हालात?

कोलंबो: श्रीलंका ने अपने खाने की आपूर्ति को पूरा करने के लिए भारत से 20 लाख अंडे आयात किए हैं। व्यापार मंत्री नलिन फर्नांडो ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है। फर्नांडो ने संसद को बताया कि स्टेट ट्रेडिंग जनरल कॉर्पोरेशन ने अंडों का आयात किया था और इसका शिपमेंट आ गया है। स्टॉक को तीन दिनों के भीतर मार्केट में भेज दिया जाएगा। फर्नांडो ने बताया कि अंडे आयात करने का निर्णय खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक कैबिनेट कमेटी के निर्णय पर आधारित था।इस बीच श्रीलंका सरकार ने बृहस्पतिवार को विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह कोलंबो में मौजूद विदेशी राजदूतों के साथ बैठक करके अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के महत्वपूर्ण बेलआउट कार्यक्रम को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। सरकार ने दावा किया कि देश में स्थानीय चुनावों में देरी को लेकर वैश्विक ऋणदाता से मदद के संबंध में कड़ी शर्तें लागू करवाने में सहयोग देने का अनुरोध करके विपक्ष बेलआउट कार्यक्रम को कमजोर कर रहा है।

विपक्ष पर भड़की सरकार

श्रीलंका सरकार ने आईएमएफ की ओर से कर्ज में डूबे द्वीपीय देश को आर्थिक संकट से उबरने में मदद के लिए 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर के बेलआउट पैकेज को मंजूरी दिए जाने के कुछ दिन बाद यह आरोप लगाया है। मुख्य सरकारी सचेतक और शहरी विकास मंत्री प्रसन्ना रणतुंगा ने संसद में दावा किया कि विदेशी राजनयिकों के साथ एक गुप्त बैठक में विपक्ष ने उस समय कठोर शर्तें लागू करने का अनुरोध किया है, जब आईएमएफ मदद जारी करना शुरू कर सकता है। रणतुंगा ने कहा, “विपक्ष ने विदेशी राजदूतों से आईएमएफ की मदद में देरी करने या कड़ी शर्तें लागू करने का अनुरोध किया है।” उन्होंने कहा, “ऐसे समय में इस तरह की हरकतें न करें, जब लोग सड़कों पर उतर आए हैं।”

किस देश के राजदूत थे मौजूद

हालांकि, मुख्य विपक्षी दल समागी जना बालावेज्ञा (एसजेबी) ने विदेशी राजदूतों के साथ हुई बैठक का बचाव किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने विदेशी राजदूतों को स्थानीय परिषद चुनाव को स्थगित करने के श्रीलंका सरकार के फैसले से अवगत कराने के लिए उनके साथ बैठक की थी। मुख्य विपक्षी नेता सजिथ प्रेमदास ने इन आरोपों को खारिज किया कि विदेशी राजदूतों से मुलाकात का मकसद आंतरिक मुद्दों का इस्तेमाल कर देश को मिलने वाली महत्वपूर्ण विदेशी मदद में कटौती करवाना था। स्थानीय मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, बैठक में श्रीलंका में भारत के उप उच्चायुक्त विनोद जैकब, अमेरिकी राजदूत जूली जे चुंग और ब्रिटिश उच्चायुक्त सारा हल्टन मौजूद थीं।(एजेंसी इनपुट के साथ)


from https://ift.tt/lJQmTh6

Wednesday, March 22, 2023

Badi Khabar | Speed News | Today's Top Headlines | 22 March 2023 | Breaking News | News18 India

Badi Khabar | Speed News | Today's Top Headlines | 22 March 2023 | Breaking News | News18 India

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/xVFk01Y

गया नंबर वन का ताज भारत, बड़े-बड़े नाम नहीं आए काम, ODI रैंकिंग में फिसला भारत

चेन्नई: पिछले चार साल में घरेलू मैदान पर सारे फॉर्मेट्स में 26 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की वनडे सीरीज में बीती रात भारत को 2-1 से हरा दिया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में 270 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय शेर 248 रन पर ही सिमट गए। शुरुआती दो मैच में मिचेल स्टार्क की रफ्तार और स्विंग से पस्त होने के बाद निर्णायक मुकाबले में एश्टन एगर (चार विकेट) और एडम जाम्पा (दो विकेट) ने घरेलू सरजमीं पर भारत की लगातार सीरीज जीत के अभियान पर ब्रेक लगा दिया। नंबर-1 से फिसली टीमभारत पर 21 रन की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग्स में पहला स्थान भी हासिल कर लिया। भारतीय टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई। भारतीय टीम इसी साल जनवरी में न्यूजीलैंड को घर पर 3-0 से हराकर नंबर 1 बनी थी, इसके बाद, दबदबा जारी रखने के लिए श्रीलंका को 3-0 से हराया था। भारत ने लगातार आठवां वनडे भी जीता और इस साल के अंत में खेले जाने वाले विश्व कप से पहले अच्छी स्थिति में दिख रहा था। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वाइजैग और चेन्नई में लगातार दूसरे और तीसरे वनडे को जीतकर नंबर वन पोजिशन से हमें बेदखल कर दिया।दोनों ओर से तेज शुरुआतभारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों ओर के ओपनर्स ने तेज शुरुआत दी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद मिचेल मार्श (47 गेंद में 47 रन) और ट्रेविस हेड (31 गेंद में 33 रन) ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर्स में 68 रन जोड़कर इसे सही साबित किया। टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा (30 रन, 17 गेंद) और शुभमान गिल (37 रन, 49 गेंद) ने भी तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 65 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली (54 रन, 72 गेंद), केएल राहुल (32 गेंद, 50 गेंद) और हार्दिक पंड्या (40 रन, 40 गेंद) ही क्रीज पर डट सके। वैसे इनमें से कोई दबदबे वाला खेल नहीं दिखा सका। लोअर ऑर्डर ने रन जोड़ेहार्दिक पंड्या के शानदार शुरुआती स्पेल और कुलदीप यादव की फिरकी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम कसी, लेकिन उसके पुछल्ले बल्लेबाजों ने 49 ओवर में सिमटने से पहले 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की। हार्दिक ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को आउट किया तो कुलदीप ने चेन्नई की मददगार पिच पर ऐसी शानदार गेंद पर एलेक्स कैरी को आउट किया जो ‘बॉल ऑफ द सीरीज’ रही। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप की लेग ब्रेक गेंद पर कैरी चकमा खाकर बोल्ड हुए और इस भारतीय गेंदबाज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 138 रन था, लेकिन कैरी और मार्क स्टोइनिस (25) के बीच छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी तथा शॉन एबॉट (26) और एश्टन एगर (17) के बीच आठवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी से मेहमान टीम ने दबदबा बनाया। फिर मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा ने अंतिम विकेट के लिए महत्वपूर्ण 22 रन जोड़े।


from https://ift.tt/IKhEsiM

Russia decorates the fighter pilots who harassed a U.S. Reaper drone that went down in the Black Sea.


By BY IVAN NECHEPURENKO from NYT World https://ift.tt/zKdU9rn

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने फेक न्यूज़ से किया आगाह, कहा- लोकतंत्र को इससे बड़ा खतरा

भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मौजूदा समाज में फेक न्यूज़ प्रेस की आजादी और निष्पक्षता के लिए गंभीर खतरा है. फेक न्यूज़ एक बार में लाखों लोगों को गुमराह कर सकती हैं और यह लोकतंत्र के मौलिक सिद्धांतों के विपरीत होगा जो हमारे अस्तित्व के नींव का निर्माण करती हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/uhqKIrL

Banking Crisis: आज रात के फैसले पर टिकी सबकी नजर, अगर आया ये फैसला तो 186 बैंकों में मचेगी तबाही

नई दिल्ली: अमेरिका में शुरू हुआ बैंकिंग संकट दुनियाभर के देशों को अपनी चपेट में ले सकता है। दो हफ्ते में अमेरिका के तीन बड़े बैंक दिवालिया हो गए। बैंक पर ताला लग गया। सिग्नेचर बैंक बिकने की कगार पर पहुंच गया है। फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की हालात खस्ता हो चुकी है। अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक से शुरू हुआ संकट अब तक तीन बैंकों को डुबा चुका है और ऐसे 186 बैंक कतार में खड़े हैं। अमेरिका के सेंटल बैंक फेडरल रिजर्व ने आक्रामक रूप से ब्याज दरें बढ़ाई, जिसके बाद अमेरिकी बैंक की हालात खराब हो गई। आज रात फेडरल रिजर्व बैंक की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक पर सिर्फ अमेरिका नहीं दुनियाभर के देशों की निगाहें है। सबकी नजर इस बात पर है कि क्या फेड एक बार फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता है या फिर ब्याज दरों में कोई कमी की जाती है। फेड के सामने चुनौतियां है। अगर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई तो अमेरिका के बैंकों के लिए ये एटम बम से कम नहीं होगा। यहां के बैंकों मं इससे तबाही मच सकती है। अगर फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की तो वहां के बैंकों में तबाही आ सकती है। बैंक भरभराकर गिर सकते हैं। इस कतार में 186 बैंक शामिल है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सामने मुश्किल चुनौती है। फेडरल अगर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करती है तो मौजूदा बैंकिंग संकट और बढ़ेगा और बैंकों को डुबा सकता है। वहीं दूसरी तरफ महंगाई पर काबू पाने की चुनौती है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सामने मुश्किल चुनौती है। फेडरल अगर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करती है तो मौजूदा बैंकिंग संकट और बढ़ेगा और बैंकों को डुबा सकता है। वहीं दूसरी तरफ महंगाई पर काबू पाने की चुनौती है। अमेरिका में हाल में डूबने वाले बैंक सिलकॉन वैली और सिग्नेचर बैंक के दिवालिया होने के पीछे बड़ी वजह ब्याज दरों में बेतहाथा बढ़ोतरी को माना गया।


from https://ift.tt/cLO4kR9

Political leaders are keeping a low profile on the school labor dispute.


By BY SHAWN HUBLER from NYT U.S. https://ift.tt/efFQ9dg

Tuesday, March 21, 2023

Badi Khabar | Speed News | Today's Top Headlines | 21 March 2023 | Breaking News | News18 India

Badi Khabar | Speed News | Today's Top Headlines | 21 March 2023 | Breaking News | News18 India

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Mf6b5JE

How Big a Deal Is the Banking Mess?


By BY PAUL KRUGMAN from NYT Opinion https://ift.tt/5zjNGlc

LAC पर अब 24 घंटे सेना को मिलेगी बिजली, पूर्वी लद्दाख में बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन माइक्रो पावर ग्रिड

चीन से लगे बॉर्डर पर तैनात जवानों को अब 24 घंटे बिजली मिलेगी. फॉर्वर्ड लोकेशन पर तैनात जवानों के लिए ग्रीन एनर्जी से बिजली मुहैया कराने का प्लान तैयार किया जा रहा है. इसी के तहत पूर्वी लद्दाख में ग्रीन हाइड्रोजन पावर माइक्रो ग्रिड सरकार स्थापित किया जाएगा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/7IriR3u

पगड़ी बदली, काला चश्मा लगाया, कार छोड़ बाइक पर आया... कैसे पुलिस को चकमा देकर भागा अमृतपाल, सीसीटीवी से हुआ साफ

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को भागने में मदद करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने भगोड़े को पकड़ने में लोगों की मदद लेने के लिए सिंह की सात तस्वीरें भी जारी कीं, जिनमें कुछ में उसने पगड़ी नहीं पहनी हुई है। पुलिस ने शनिवार को कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' के सदस्यों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी। हालांकि, उपदेशक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। अमृतपाल शुरू में अपने मर्सिडीज वाहन में था, लेकिन बाद में शनिवार को उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई के दौरान वह ब्रेजा एसयूवी में भाग निकला। सोशल मीडिया पर सामने आई एक नयी तस्वीर में, अमृतपाल को गुलाबी पगड़ी और काला चश्मा पहने बाइक पर पीछे बैठे देखा जा सकता है। इससे संकेत मिला है कि उसने पुलिस की नजरों से बचने के लिए अपना रूप बदलने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज में उसे बाइक पर बैठे देखा जा सकता है।

भागने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आए जालंधर टोल प्लाजा के एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में अमृतपाल को ब्रेजा एसयूवी में भागते हुए देखा गया है। पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों ने एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) में भगोड़े को भागने में मदद की। पुलिस ने कहा कि इन चार लोगों से पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि अमृतपाल जालंधर के नंगल अंबियन गांव में एक गुरुद्वारे गया था। गिल ने कहा, 'वहां उसने (अमृतपाल) अपने कपड़े बदले, शर्ट और पैंट पहनी और तीन अन्य लोगों के साथ दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।'

अब तक 154 अरेस्ट

गिल ने कहा कि मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, गुरदीप सिंह उर्फ दीपा, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और गुरभेज सिंह उर्फ भेजा को अमृतपाल सिंह को भगाने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि एसयूवी को जब्त कर लिया गया है और इसमें .315 बोर की एक राइफल, कुछ तलवारें तथा एक वॉकी-टॉकी सेट मिला है। पुलिस ने अलग-अलग पोशाक में अमृतपाल सिंह की सात तस्वीरें भी जारी कीं और लोगों से उसका पता लगाने में मदद करने की अपील की। आईजी ने कहा कि अमृतपाल को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और इस सिलसिले में अब तक 154 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सीएम मान अधिकारियों से ले रहे फीडबैक

गिल ने कहा कि अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह पर हथियार का डर दिखा जालंधर के उड्डोवाल गांव के सरपंच मनप्रीत सिंह के यहां शरण लेने के लिए एक अलग मामला दर्ज किया गया है। हरजीत सिंह को असम के डिब्रूगढ़ जेल में ट्रांसफर कर दिया गया और हरप्रीत ने जालंधर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। गिल ने कहा कि पंजाब में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है और मुख्यमंत्री भगवंत मान स्थिति की निगरानी कर रहे हैं व पुलिस अधिकारियों से नियमित 'फीडबैक' ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को इस मामले में राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। आईजी ने कहा कि मोहाली के सोहना में गुरुद्वारा शहीदां के पास अमृतपाल के समर्थन में निहंगों के एक समूह की ओर से किया गया प्रदर्शन अब समाप्त हो गया है और सड़क यातायात के लिए खुली है।


from https://ift.tt/5j7XKtJ

Despite the war in Ukraine, NATO members are not meeting their military spending targets.


By BY STEVEN ERLANGER from NYT World https://ift.tt/UbSMV8f

Monday, March 20, 2023

शिक्षक को दिया रात गुजारने का ऑफर, हनीट्रैप की कहानी घुमा देगी दिमाग

भीलवाड़ा : राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में के गंगापुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर शिक्षक हनीट्रैप के शिकार हो गया। इस बार गुरुजी को महिला ने भीलवाड़ा में कमरा में ले जाने और एक रात साथ गुजारने का ऑफर दिया। इसके बाद अध्यापक इस कदर जाल में फंसा कि लाखों रुपए उसके हाथों से चले गए। अध्यापक प्यार भरीं बातों में उलझ गया। इसके बाद जब वो महिला के पास पहुंचा तो उसके साथियों ने उससे मारपीट की और अश्लील वीडियो बना लिया। मामला यहीं नहीं रुका, इसके बाद बदमाशों ने लाखों के चेक पर साइन भी करवा लिए। वीडियो वायरल करने के साथ बलात्कार का मुक़दमा दर्ज करवाने की धमकी भी दे डाली । इससे पहले बीते दिनों भी भीलवाड़ा में ऐसा एक मामला आया था, जिसमें तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा था।

यूं बनाया शिकार

गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि खातीखेड़ा स्थित एक स्कूल टीचर भंवर सिंह चुंडावत ने अपनी रिपोर्ट दी है। इसमें उन्होंने बताया कि करीब 10 दिन पूर्व मेरे पास एक फोन आया था। इस दौरान मेरी राजू बलाई नाम के शख्स ने बातचीत हुई। इस फोन नंबर पर भूलवश उसी दिन शाम को मैंने वापस फोन लगा दिया था। इसी दौरान आशा जाट नाम की महिला ने फोन उठाया। कहने लगी कि मेरे पति से झगड़े चल रहे हैं। आप प्रेम से बात कर लिया करो , मैंने फोन काट दिया। दूसरे दिन फिर से मुझे उसी नंबर से फोन आया। आशा जाट ने मुझसे कहा कि मुझसे बात किया करो। मैं भी अकेली बोर हो जाती हूं।15 मार्च को आशा ने फिर मुझसे बात की और कहा कि डर गए क्या ? मेरे साथ बातचीत कर लिया करो, आपको भी अच्छा लगेगा। आशा ने आगे कहा कि कल मैं भीलवाड़ा जा रही हूं आप भी भीलवाड़ा आओ। वहीं से प्रेम की बातें करेंगे। 16 मार्च को मैं भीलवाड़ा बांगड़ चिकित्सालय में भर्ती अपनी मौसी से मिलने करीब 12:00 बजे गया था। आशा के मेरे पास 7 बार फोन आए और मुझसे कहा कि आप भीलवाड़ा आ गए तो मुझसे आकर मिलो। साथ में यहीं रात में रुकेंगे। अलग कमरा भी ले लेंगे। आप चित्तौड़गढ़ रोड पर पुलिया के नीचे आ जाओ, वहीं चाय पीते हैं। मैं अपनी अल्टो कार लेकर उसकी बताई जगह गया। वहां चाय पी और वो मेरी गाड़ी में आकर बैठ गई। इसके साथ एक आदमी भी बैठ गया। मैंने उस व्यक्ति के बारे में पूछा तो आशा ने उसे अपना भाई बताया। हम थोड़ा ही आगे गए थे कि एक मारुति वैन में दो व्यक्ति आये। मेरे गाड़ी को रुकवा कर मेरे साथ मारपीट करने लग गए। कहने लगे कि हमारी औरतों के साथ गलत करते हो । यह कहकर मुझे उनकी वैन ने बैठा लिया। जबरन अपहरण करने के बाद हरणी महादेव के जंगलों में मेरी गाड़ी को छोड़कर उनका तीसरा साथी भी वैन में आकर बैठ गया। उस महिला में तीनों व्यक्तियों ने मुझे धमकी दी कि ₹50,00,00 नगद लाकर दे।तेरी गाड़ी हमारे नाम पर करवा नहीं तो बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा देंगे। इसके बाद बदमाश मुझे कांदा गांव के जंगल में ले गए। वहां मेरे सारे कपड़े उतार दिए। मेरे फोटो खींच लिए और धमकी दी कि अब तेरे सारे फोटो को वायरल कर देंगे। तू बदनाम हो जाएगा तो तेरी नौकरी चली जाएगी।

घर वालों की हिम्मत से शिक्षक पहुंचा पुलिस के पास

हनीट्रैप के शिकार हुए शिक्षक ने बताया कि 'मैं अपने घर पर आया और चुपचाप जाकर मारे डर के सो गया। सुबह में उदास और परेशान बैठा था तो घरवालों ने मुझसे पूछा तो मैंने अपनी सारी आप बीती बता दी। उन्होंने मुझे हिम्मत दी और कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस ने प्रार्थी अध्यापक की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर की है, घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। रिपोर्ट : प्रमोद तिवारी


from https://ift.tt/tWUV8sq

The White House Authorizes $350 Million in Military Aid for Ukraine


By BY CARLY OLSON from NYT World https://ift.tt/20EkuBL

खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास को बनाया निशाना, भारत ने अमेरिकी दूतावास प्रमुख को किया तलब

Indian Consulate in San Francisco attacked: खालिस्तान-समर्थक प्रदर्शनकारियों ने रविवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दिया. भारतीय-अमेरिकियों ने इस घटना की कड़ी निंदा कर तत्काल कार्रवाई की मांग की. विदेश मंत्रालय ने वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक के आगे सैन फ्रांसिस्को में भारतीय कॉन्सुलेट पर हुई तोड़फोड़ पर सख्त ऐतराज दर्ज कराया. अमेरिका की दूतावास प्रमुख को विदेश मंत्रालय ने बुलाकर आपत्ति दर्ज कराई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/GBMomtn

जलवायु परिवर्तन पर वैज्ञानिकों की 'फाइनल वॉर्निंग', अभी फैसला नहीं लिया तो हो जाएगी बहुत देर

बर्लिन: दुनिया में जलवायु परिवर्तन पर वैज्ञानिकों ने फाइनल वॉर्निंग दी है। संयुक्त राष्ट्र के वैज्ञानिकों की एक शीर्ष समिति ने सोमवार को कहा कि मानवता के पास जलवायु परिवर्तन के भविष्य के सबसे गंभीर नुकसान को रोकने के लिए अब भी एक मौका है जो, आखिरी के करीब है। जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी समिति (IPCC) ने कहा कि हालांकि ऐसा करने के लिए 2035 तक कार्बन प्रदूषण और जीवाश्म ईंधन के उपयोग को लगभग दो-तिहाई तक कम करने की आवश्यकता है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इसे और अधिक स्पष्ट करते हुए नये जीवाश्म ईंधन की खोज पर रोक और अमीर देशों को 2040 तक कोयला, तेल और गैस का उपयोग छोड़ने का आह्वान किया।संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा, ‘‘मानवता बर्फ की पतली चादर पर है और यह बर्फ तेजी से पिघल रही है। हमारी दुनिया को सभी मोर्चों पर जलवायु कार्रवाई की जरूरत है - सब कुछ, हर जगह, एक साथ।’’ गुतारेस ने जीवाश्म ईंधन पर कार्रवाई का अपना आह्वान तेज करते हुए न केवल ‘‘नो न्यू कोल" (यानी अब कोयला ईंधन चालित किसी भी नये ऊर्जा संयंत्र का विकास नहीं किया जाए) बल्कि 2030 तक अमीर देशों और 2040 तक गरीब देशों की ओर से इसके उपयोग को समाप्त करने का भी आह्वान किया।

ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में करनी होगी कमी

उन्होंने 2035 तक दुनिया के विकसित देशों में कार्बन उत्सर्जन मुक्त बिजली उत्पादन का आग्रह किया, जिसका अर्थ है गैस से चलने वाला कोई बिजली संयंत्र भी नहीं हो। यह तिथि महत्वपूर्ण है क्योंकि देशों को जल्द ही पेरिस जलवायु समझौते के अनुसार, 2035 तक प्रदूषण में कमी के लक्ष्यों को पेश करना होगा। चर्चा के बाद, संयुक्त राष्ट्र की विज्ञान समिति ने गणना की और बताया कि पेरिस में निर्धारित तापमान की सीमा के तहत रहने के लिए दुनिया को 2019 की तुलना में 2035 तक अपने ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 60 प्रतिशत की कटौती करने की आवश्यकता है।

जलवायु परिवर्तन ग्रह के लिए खतरा

उसने साथ ही यह भी कहा कि 2018 से जारी छह रिपोर्ट में नये लक्ष्य का उल्लेख नहीं किया गया था। रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन को ‘‘मानव कल्याण और ग्रह के स्वास्थ्य के लिए खतरा’’ बताते हुए कहा गया है, ‘‘इस दशक में लागू किए गए विकल्पों और कार्यों का प्रभाव हजारों वर्षों तक रहेगा।’’ रिपोर्ट की सह-लेखिका और जल वैज्ञानिक अदिति मुखर्जी ने कहा, ‘‘हम सही रास्ते पर नहीं हैं, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है। हमारा इरादा वास्तव में आशा का संदेश है, न कि कयामत के दिन का।’’ ऐसे में जब दुनिया तापमान को पूर्व-औद्योगिक समय से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के विश्व स्तर पर स्वीकृत लक्ष्य से कुछ ही दूर है, वैज्ञानिकों ने तात्कालिकता की भावना पर बल दिया।

'ये अंतिम चेतावनी है'

लक्ष्य को 2015 के पेरिस जलवायु समझौते के हिस्से के रूप में स्वीकार किया गया था और दुनिया पहले ही 1.1 डिग्री सेल्सियस गर्म हो चुकी है। रिपोर्ट लिखने वालों सहित कई वैज्ञानिकों ने कहा कि यह नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिकों की 1.5 डिग्री के बारे में संभवत: अंतिम चेतावनी है क्योंकि उनकी अगली रिपोर्ट संभवतः तब आएंगी जब पृथ्वी इस निशान को पार कर चुकी होगी या जल्द ही इसे पार कर जाएगी। रिपोर्ट के सह-लेखक फ्रांसिस एक्स ने कहा कि 1.5 डिग्री के बाद 'जोखिम बढ़ने लगेंगे। रिपोर्ट में उस तापमान के आसपास प्रजातियों के विलुप्त होने का उल्लेख किया गया है, जिसमें प्रवाल भित्तियां, बर्फ की चादरों का पिघलना और समुद्र का जलस्तर कई मीटर बढ़ना शामिल है। गुतारेस ने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘1.5 डिग्री की सीमा प्राप्त की जा सकती है।’


from https://ift.tt/HjNdzlP

Here are some ways China has helped Russia’s economy weather the war.


By BY ANA SWANSON AND SHASHANK BENGALI from NYT World https://ift.tt/M3i8S96

Sunday, March 19, 2023

OTT प्लेटफार्म पर न अश्लीलता चलेगी, न अभद्र भाषा- मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिए कड़े एक्शन के संकेत

Action on obscenity on OTT platform: ओटीटी मंचों पर प्रसारित अभद्र सामग्री के खिलाफ सरकार कड़े कदम उठाने की तैयारी में हैं. ओटीटी प्लेटफार्म पर अश्लीलता और गालीगलौज की शिकायत पर सख्त रुख अपनाते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि रचनात्मकता के नाम पर अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं है. सरकार इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने में नहीं हिचकेगी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/nWydUKN

इतनी जुर्रत... एसपी को फोन करके मांगी 10 लाख की रंगदारी, परिवार की हत्‍या करने की धमकी भी दी

हापुड़: हापुड़ () में एक चौंकाने वाले वाकये में एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को ही फोन करके 10 लाख रुपए की रंगदारी () मांगी। इतना ही नहीं उसने धमकी भी दी कि अगर 10 लाख नहीं दिए तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि रोहित सक्सेना नामक एक बदमाश ने पिछले 28 फरवरी को हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के घर पर लैंडलाइन पर फोन किया जिसे एक पुलिसकर्मी ने उठाया। सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर उनके परिवार की हत्या करने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक के सरकारी मोबाइल नंबर पर भी फोन करके रंगदारी मांगी थी। उसके बाद उसने फेसबुक पर एक महिला उपनिरीक्षक के साथ पुलिस अधीक्षक की कथित तस्वीर भी पोस्ट कर दी। पुलिस के अनुसार, रोहित सक्सेना सनकी और आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बरेली में अपनी तैनाती के दौरान सक्सेना को किसी मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके टीम लगा दी गई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।


from https://ift.tt/faYZGCw

Houston and Alabama Size Each Other Up From the Same Arena


By BY BILLY WITZ from NYT Sports https://ift.tt/JjAt9TP

The Exquisite Darkness of Depeche Mode


By BY ALEX PAPPADEMAS from NYT Arts https://ift.tt/itqhUx6

Trump Grand Jury Could Hear From Critic of Prosecution’s Star Witness


By BY BEN PROTESS, WILLIAM K. RASHBAUM, JONAH E. BROMWICH AND MAGGIE HABERMAN from NYT New York https://ift.tt/pULQYdz

5 Young People Are Killed in Car Crash in Westchester County


By BY DANA RUBINSTEIN from NYT New York https://ift.tt/nTRH6LP

Saturday, March 18, 2023