पटनाः नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री मंगलवार को तीसरी बार सीबीआई की पूछताछ में शामिल नहीं हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार मार्च और 11 मार्च को पेश नहीं होने पर यादव को मंगलवार को पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस दिया गया था।अधिकारियों ने कहा कि तेजस्वी मंगलवार को तीसरे नोटिस पर भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। सीबीआई ने हाल में तेजस्वी यादव के पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से क्रमशः दिल्ली और पटना में पूछताछ की थी।
तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं!
बताते चलें कि लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने लगभग 16 लोगों से पूछताछ की है। जिनकी कल पेशी होने वाली है। उनमें लालू परिवार के सदस्य के अलावा उनके करीबी भी हैं। लेकिन इस पूरे मामले में तेजस्वी यादव पाक साफ तौर पर बसते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन ईडी की एंट्री के बाद माना जा रहा है। उनके ऊपर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक सकती है। जानकारों की माने तो इसी वजह से तेजस्वी यादव ईडी की पूछताछ से बचने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रही ईडी उनके नाम पर बेनामी संपत्तियों और दिल्ली में खरीदे गए बंगले के तमाम दस्तावेज खंगाल रही है।from https://ift.tt/KARVrLN
No comments:
Post a Comment