Sunday, March 26, 2023

पुलिस की गाड़ी में उछलकूद न करें,वो पलट भी सकती है... क्या अतीक की ओर इशारा कर रहे हैं योगी के ये मंत्री?

सुधांशु मिश्र, हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में योगी सरकार के एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने अपराधियों को सलाह देते हुए कहा कि जब वो पकड़े जाएं तो पुलिस की गाड़ी में उछल -कूद न करें। उन्होंने कहा कि कभी-कभी उछल कूद में गाड़ी पलट भी जाती है। बता दें कि एसटीएफ माफिया को साबरमती जेल से यूपी लेकर आ रही है। ऐसे माहौल में मंत्री के इस बयान के अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं। दरअसल, कुख्यात माफिया विकास दुबे को यूपी ला रही गाड़ी रास्ते में पलट गई थी। जिसके बाद भागने की कोशिश कर रहे विकास दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। मंत्री का बयान उसी संदर्भ में अतीक के लिए समझा जा रहा है।पहले यूपी में उद्योगपति आने से डरते थेः मंत्रीहरदोई के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर यूपी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल की उपलब्धियां गिना रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है। सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के बाद विकास भवन सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। सहकारिता श्री राठौर ने कहा कि पूर्व की सरकारों में प्रदेश में उद्योगपति आने से डरते थे माफियाओं का साम्राज्य था आज उस प्रदेश में उद्योगपतियों का साम्राज्य है और माफिया आने से डरते हैं। उछलकूद मचाने से गाड़ी पलट सकती हैः मंत्रीइस दौरान उन्होंने कहाकि कई बार ऐसा होता है अपराधी या माफिया पकड़ा जाता है तो वह गाड़ी में ही उत्पात या उछलकूद कर पुलिस की गाड़ी से बाहर निकलने की कोशिश करता है। मैंने कहा है कि पुलिस की पकड़ में आने के बाद शांति से बैठे रहे,अगर वह उछलकूद करेगा तो हो सकता है ड्राइवर का संतुलन खो जाए और इससे गाड़ी पलट भी सकती है। श्री राठौर ने कहा कि निश्चित रूप से माफियाओं के खिलाफ वर्तमान सरकार में कार्यवाई की जा रही है इतनी कभी ना हुई है और ना ही संभव है,माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का कार्य हमारी सरकार कर रही है।


from https://ift.tt/FcYdZnJ

No comments:

Post a Comment