नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में ओयो होटल के कमरे में एक युवक ने पंखे से लटकर कर जान दे दी। युवक अपने दोस्त के साथ होटल पहुंचा था। मरने वाले युवक की पहचान दक्षिण पुरी एक्सटेंशन के रहने वाले 23 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। युवक के साथ आने वाले दोस्त की भी पहचान सौरव नाम के युवक के रूप में हुई है। सूचना के अनुसार राहुल अपने दोस्त के साथ 12 मार्च को सुबह ही होटल से चेक आउट कर चला गया था। बाद में शाम को वह अकेले ही होटल में फिर से आया था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।बिना लाइसेंस के चल रहा था होटलदिल्ली पुलिस ने बताया कि उसके पास ओयो होटल के कमरा नंबर 101 में एक युवक की फंदे पर लटकने की खबर आई थी। फंदे पर लटके से युवक की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि होटल पिछले एक साल से बिना वैलिड लाइसेंस के चल रहा था। इस दुमंजिला होटल में 16 कमरे हैं। पूछताछ में पता चला की राहुल अपने दोस्त के सौरव के साथ होटल पहुंचा था। दोनों दोस्त 12 मार्च को सुबह चेकआउट किया था। इसके बाद शाम को राहुल अकेले ही वापस शाम को होटल लौट आया था। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया। इसके बाद युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। होटल में पहुंचा था फर्जी कॉन्स्टेबलपुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक नए मामले का पता लगा। होटल स्टाफ से पूछताछ के दौरान पता लगा कि एक पुलिसवाला महिला के साथ होटल के कमरा नंबर 206 में ठहरा था। उसने अपना नाम अशोक नगर निवासी नबाब सिंह बताया। यह आदमी पुलिस की वर्दी में पहुंचा था। जांच में वह अपना आईकार्ड दिखाने में असफल रहा। बाद में पता लगा कि वह शाहदरा में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर है। पुलिस ने इस संबंध में गलत पहचान बताने को लेकर केस दर्ज कर लिया है।
from https://ift.tt/Q2cI5Xx
No comments:
Post a Comment