लेह: सेना की लेफ्टिनेंट जनरल राशिम बाली ने दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित युद्धक्षेत्र सियाचिन में सैनिकों से मुलाकात की। इस हफ्ते की शुरुआत में रणनीतिक रूप से अहम सेना की 14वीं कोर के कमांडर का पदभार ग्रहण करने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल बाली का यह पहला सियाचिन दौरा है। लेफ्टिनेंट बाली ने सियाचिन में सैनिकों के साथ बातचीत की और दुर्गम इलाके व खराब मौसम में उनके उत्साह की सराहना की। लेफ्टिनेंट जनरल बाली ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता से 14वीं कोर की बागडोर संभाली थी, जिसे 'फायर एंड फ्यूरी कोर' के नाम से भी जाना जाता है।
कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल बाली?
लेफ्टिनेंट जनरल बाली को इससे पहले सेना के विक्टर फोर्स का कोर कमांडर नियुक्त किया गया था जिसके तहत राष्ट्रीय राइफल आती है। विक्टर कोर महत्वपूर्ण दक्षिण कश्मीर क्षेत्र की देखभाल करती है।from https://ift.tt/i5kAyW6
No comments:
Post a Comment