Tuesday, April 30, 2024

पुलिस एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बदमाशों को लगी गोली, पढ़ें कैसे चला पूरा ऑपरेशन

राजीव कुमार, नूंह: हरियाणा एसटीएफ, नूंह पुलिस और दिल्ली स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद नूंह तावड़ू रोड नाके से गिरफ्तार किया है। शूटर विशाल उर्फ कालू और रवि मोटा ने नूंह में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने 2 पिस्टल, मैंगजीन सहित 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। दोनों आरोपी क्रिकेट बुकी सचिन माजरा के हत्याकांड में वांछितबताया जा रहा है कि आरोपी रवि मोटा की नूंह जिले के गांव पल्ला में रिश्तेदारी थी। दोनों पुलिस से छुपने के लिए यहां आए हुए थे। जिसके बाद पुलिस को दोनों का नूंह में होने का इनपुट मिला और सोमवार देर रात करीब 10 बजे यह एनकाउंटर किया गया है। दोनों आरोपी क्रिकेट बुकी सचिन माजरा के हत्याकांड में वांछित चल रहे थे।पुलिस अधिकारियों की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोलीकाउंटर इंटेलीजेंस टीम दिल्ली और हरियाणा एसटीएफ की टीम ने आगामी योजना के बारे विचार विमर्श कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। टीम को दोंनो बदमाश पल्ला नूंह तावड़ू रोड के पास दिखाई दिए। टीम बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर अपराधियों को काबू करने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखकर दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर करीब 10 राउंड फायर किए। गोली उप-निरीक्षक राकेश व निरीक्षक मन्जीत जागलान की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगीपुलिस कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह ने बताया कि दोनों बदमाशों ने करीब 1 माह पहले सचिन निवासी गुरुग्राम की हत्या की थी। जिन्हें तावड़ू-नूंह रोड गांव पल्ला पहाड़ी के पास से मुठभेड़ के बाद काबू किया। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है।


from https://ift.tt/p6UYm4y

Monday, April 29, 2024

7 विधानसभा सीटें जहां इस बार सबसे कम हुई वोटिंग, 5 पर कांग्रेस विधायक तो दो पर बीजेपी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। पहले दो चरण के चुनाव में वोटिंग संपन्न हो गई। तीसरे फेज में बची हुई 7 सीटों पर मतदान होगा। के दूसरे चरण में राज्य की तीन लोकसभा सीटों पर 2019 के मुकाबले 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि, इन तीन लोकसभा क्षेत्रों में पड़ने वाले 7 विधानसभा क्षेत्र ऐसे थे जहां विधानसभा चुनाव की तुलना में वोटों का प्रतिशत कम था। इन 7 विधानसभा क्षेत्रों में से 5 फिलहाल कांग्रेस के पक्ष में हैं और 2 बीजेपी के हैं। ऐसे में वोटिंग प्रतिशत में बदलाव से राजनीतिक दलों के समीकरण प्रभावित हो सकते हैं। जिन 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो गई है। वहां, कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार चुनाव के बाद वोटों की गिनती में अपना समय बिता रहे हैं। इससे जीत-जीत और हार का आकलन करना भी आसान हो जाता है। लेकिन दूसरे दौर की वोटिंग के बाद भी दोनों पार्टियों के नेता जीत का दावा कर रहे हैं। सच्चाई तो 4 जून को ही पता चलेगी। महासमुंद में दिलचस्प मुकाबलाराजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है। जहां महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया है। नतीजतन, इन महिलाओं के वोट बीजेपी की महिला उम्मीदवार रूप कुमारी चौधरी और कांग्रेस की महालक्ष्मी न्याय योजना दोनों के नतीजों पर असर डाल सकते हैं। गौरतलब है कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरायपाली, महासमुंद और धमतरी विधानसभा सीटों पर कम मतदान हुआ। इन सीटों में से दो पर कांग्रेस और एक पर बीजेपी का विधायक है। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ खल्लारी विधानसभा सीट से ही बढ़त मिली थी। जहां कांग्रेस विधायक मौजूद, वहां वोटिंग प्रतिशत कमकांकेर लोकसभा क्षेत्र कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था। 1998 से इस सीट पर बीजेपी जीतती आ रही है। कांकेर लोकसभा सीट के संजारी, बालोद और गुंडरदेही विधानसभा सीट पर पिछली बार की तुलना में कम वोटिंग हुई। इन दोनों जगहों पर कांग्रेस के विधायक हैं। पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को डौंडीलोहारा से 11 हजार 370 और भानुप्रतापुर से 14 हजार 691 वोटों की बढ़त मिली थी। पिछली बार कांकेर लोकसभा सीट पर जीत और हार का अंतर 6 हजार 914 वोटों का था। तीनों लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा कांकेर में 1.96 फीसदी वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है।


from https://ift.tt/pYS5idU

Sunday, April 28, 2024

शेयर नहीं ये है नोट छापने की मशीन! एक साल में दिया 1600 फीसदी से ज्यादा का छप्परफाड़ रिटर्न, कर दिया मालामाल

नई दिल्ली: शेयर बाजर में बहुत से स्टॉक्स ने बेहद कम समय में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इन शेयरों में निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं। इस शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। शेयर तूफानी रफ्तार से भाग रहा है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी का शेयर है। स्टील कंपनी के इस शेयर में निवेशकों को एक साल में ही 1600 फीसदी से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न मिला है। हालांकि कई शेयर ऐसे भी हैं, जिसमें निवेश करने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में आप बिना जानकारी के बाजार में निवेश न करें। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले एक बार आप अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। आईए आपको बताते हैं एक साल में निवेशकों को मालामाल करने वाले स्टॉक के बारे में।

कंपनी को हुआ मुनाफा

निवेशकों को मालामाल करने वाला ये शेयर जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries Ltd) का है। कंपनी ने हाल ही में अपने चौथी तिमाही और पूरे साल का रिजल्ट पेश किया है। कंपनी ने 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 1421 फीसदी की ग्रोथ दर्ज करते हुए करीब 879 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है। जय बालाजी का नेट प्रॉफिट Q4FY24 में 272.98 करोड़ रुपये रहा है। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को करीब 13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी की सकल बिक्री तिमाही आधार पर करीब 7 फीसदी तक बढ़ी है।

निवेशक हुए मालामाल

अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयर में एक साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे करीब 20 लाख रुपये का रिटर्न मिलता। कंपनी में निवेश करने वालों को बंपर मुनाफा हुआ है। एक साल पहले 25 अप्रैल को कंपनी के शेयर 53 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं बीते शुक्रवार को जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर 1,085 रुपये के स्तर पर बंद हुअए हैं। शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इस शेयर में 5 साल में निवेशकों को 3600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। पिछले एक महीने में यह शेयर 14 फीसदी तक चढ़ा है। निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है।


from https://ift.tt/OdZWfGQ

Saturday, April 27, 2024

अचार के डब्बों में सिम डालकर साइबर ठगों को दुबई हो रहा है सप्लाई, फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

फरीदाबाद: साइबर ठग पहले देश में रहकर ग्रुप बनाकर लोगों को ऑनलाइन निवेश और पार्ट टाइम जॉब (टास्क फ्रॉड) के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे थे। अब ठगों ने भारतीय नंबरों के सिम का प्रयोग कर दुबई से बैठकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इन सिम को भारत से दुबई तक भेजने के लिए ठग कूरियर और लोगों की मदद ले रहे हैं। आरोपी इन सिम को गरीब व्यक्तियों को ऑफर और पैसे का लालच देकर ले लेते हैं। इसके साथ ही अकाउंट के लिए भी ठग मोटी रकम खर्च कर रहे हैं। अचार के डब्बों में दुबई सप्लाई हो रहा है सिम पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सौरभ सिम जुटाने और उसे आगे अंकित और दिव्यांशु दुबई इस सिम को सप्लाई करते थे। आरोपी सौरभ बुलंदशहर और अलीगढ़ में लोगों को सिम खरीदने पर टैब और मोबाइल गिफ्ट में मिलने का लकी ड्रॉ का ऑफर देता था। इस तरह से वो गरीब रिक्शा चालकों और रेहड़ी लगाने वालों की आईडी पर सिम लेता था। जिसके बाद इन सिम को एक हजार रुपये में अंकित और दिव्यांशु को बेच देता था। इस तरह से उसने 400 सिम जुटाकर आगे सप्लाई करने के लिए दिव्यांशु को देने के लिए रखे थे उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 250 सिम नवंबर में दुबई किए थे सप्लाई आरोपी दिव्यांशु जोकि बीसीए का स्टूडेंट हैं वो नवंबर में दुबई गया था। इस दौरान वो अचार के डब्बे में 250 सिम जोकि सौरभ ने उसे दिए थे वो लेकर गया। ये सिम उसने दुबई में टोनी नाम के व्यक्ति को दिए। टोनी दुबई से इस पूरी ठगी को ऑपरेट करता है। पूछताछ में सामने आया कि डार्क वेब के जरिए दिव्यांशु टोनी के संपर्क में आया था। एक से डेढ़ लाख में बेचते थे अकाउंट गिरफ्तार आरोपी शमीम 8वीं पास है। वो अकाउंट देने का काम करता है। उसने इस मामले में खुद का अकाउंट एक लाख रुपये में आरोपी अंकित वर्मा को बेचा था। अंकित वर्मा बीएड पास है और वो भी सीधा दुबई ठगों से डीलिंग में शामिल है। इसके साथ ही एक अन्य आरोपी रौशन कुमार ने भी कई अकाउंट मोहिया कराए हैं। उसने ये अकाउंट डेढ़ से दो लाख रुपये में आरोपी अंकित को दिए थे। एक बैंक अकाउंट में कम से कम 07 करोड़ के हुए ट्रांजैक्शनपुलिस जांच में इन आरोपियों के पास से आठ बैंक अकाउंट बरामद हुए हैं। एक बैंक अकाउंट में आरोपियों के 07 करोड़ रुपये एक दिन में ट्रांजैक्शन मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि इन सभी बैंक अकाउंट में 50 करोड़ से अधिक की ठगी के पैसे क्रिप्टो में कन्वर्ट किए गए हैं। ऐसे में इन ठगी का तीन पर्सेन्ट दिव्यांशु और अंकित कमा रहे हैं।


from https://ift.tt/1jPDybz

Friday, April 26, 2024

चारधाम यात्रा में टूटेंग सारे रेकॉर्ड, 15 लाख से ज्यादा यात्रियों ने कराया पंजीकरण

रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड में के लिए 15,66,867 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। श्रद्धालुओं में सबसे ज्यादा उत्साह बाबा केदार के दर्शनों के लिए है। के लिए 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। रोजाना ही चारों धामों और हेमकुंड साहिब के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे हैं।पर्यटन विभाग के अनुसार वेब पोर्टल के जरिए 41,739 (कुल 1218438) मोबाइल ऐप से 7793 (कुल 213381) और व्हाट्सएप से 4168 (कुल 135048) श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें केदारनाथ धाम के लिए शुक्रवार को 19962 (कुल 540999), बदरीनाथ धाम के लिए 16342 (कुल 453213), गंगोत्री धाम के लिए 9382 (कुल 287358), यमुनोत्री धाम के लिए 6751 (कुल 260597) और हेमकुंड साहिब के लिए 1263 (कुल 24700) श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। चारों धाम और हेमकुंड साहिब के लिए शुक्रवार को 53700 तीर्थयात्रियों का पंजीकरण हुआ है।बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने दोनों धामों में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बीकेटीसी का अग्रिम दल दोनों धामों में यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। बीकेटीसी सीईओ योगेंद्र सिंह ने मंदिर के सिंहद्वार, मंदिर परिसर, मंदिर समिति गेस्ट हाउस, दर्शन पंक्ति, तप्त कुंड, मंदिर मार्ग, बस टर्मिनल स्थित कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अग्रिम दल को समय से आवश्यक कार्यों को पूरा करने के निर्देश भी दिए।उन्होंने केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने को कहा है। इस दौरान सीईओ योगेंद्र सिंह ने शीतकाल में धामों की सुरक्षा में तैनात मंदिर समिति स्वयंसेवकों, आईटीबीपी और पुलिस जवानों से भी मुलाकात की। बता दें कि बैसाखी से अवर अभियंता गिरीश रावत के नेतृत्व में मंदिर समिति का 20 सदस्यीय मंदिर कर्मियों, स्वयंसेवकों और श्रमिकों के साथ बदरीनाथ पहुंच गया था। यात्रा से पहले मंदिर परिसर की साफसफाई, रंग-रोगन, बिजली, पानी और आवास आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है।वहीं पुलिस प्रशासन भी यात्रा की तैयारी को लेकर एक्शन मोड में आ गया है। डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के एसएसपी, एसटीएफ, सेनानायक, एसडीआरएफ, एसपी और रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा संबंधित तैयारी में जुटने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि चारों धामों और हेमकुंड साहिब में सुरक्षा ऑडिट कर धामों को त्रुटि रहित सुरक्षा दी जाए। श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा के दौरान स्थापित किए जाने वाले अस्थाई थाने, चौकियों, पर्यटन बूथ, बैरियरों को स्थापित किया जाए और समय से पुलिस बल की नियुक्ति भी की जाए। विशेषकर केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में घोड़े-खच्चरों को रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए स्थान चिन्हित कराए लिए जाएं।बाहरी राज्यों से चारों धामों एवं यात्रा मार्गों पर स्थित होटल, ढाबे, दुकान और सराय आदि पर काम करने वालों और घोड़े-खच्चर चलाने वालों का समय से सत्यापन कर लिया जाए। दैनिक सामानों आदि के मूल्य निर्धारण और निर्धारित मूल्य की सूची को दुकानों और ढाबों पर चस्पा कर दिये जायें ताकि यात्रियों के साथ किसी तरह की मनमानी न हो।चारधाम यात्रा के दौरान मिलने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए हर जनपद में आसान पहुंच वाले स्थान पर एक सेल का गठन किया जाए और जनपदों में शिकायतों के निवारण के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर दिया जाए। यात्रा मार्ग पर समय से ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां बोर्ड लगा दिए जाएं। पर्वतीय मार्गों पर बरसात के दौरान भूस्खलन का खतरा अक्सर बना रहता है।जिसकी वजह से यात्री कई-कई दिनों तक मार्गों में फंसे रहते हैं। जहां भी भूस्खलन की संभावना हो उन स्थानों को पहले से ही चिन्हित कर लिया जाए और संबंधित विभागों से बातचीत कर इन स्थितियों से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बल्क एसएमएस के जरिए यात्रियों को मौसम और मार्ग अवरुद्ध होने की जानकारी देने की व्यवस्था भी की जानी चाहिए।


from https://ift.tt/MaWxQ74

Thursday, April 25, 2024

लखनऊ में जज के बेटे ने फंदे से लटक कर जान दी, जेईई मेंस में चयन ना होने से था परेशान

अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों में दो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बुधवार को ठाकुरगंज निवासी 55 वर्षीय बिट्टन ने केजीएमयू के गांधी वार्ड में फंदे से झूलकर मौत को गले लगा लिया था। अब इसके बाद एनआईए कोर्ट के स्पेशल जज विवेकानंद त्रिपाठी के 18 वर्षीय बेटे ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। फिलहाल पुलिस इसको आत्महत्या मानकर चल रही है। वहीं, परिजनों ने अयोध्या में शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। दरअसल, स्पेशल जज विवेकानंद त्रिपाठी बटलर पैलेस में अपने परिवार के साथ रहते थे। जज के बेटे ने बुधवार रात को फांसी के फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, विवेकानंद त्रिपाठी का बेटा काफी दिनों से आईआईटी जेईई के एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट को लेकर परेशान था। बुधवार रात को 2024 का रिजल्ट निकला था, जिसमें जज के बेटे का चयन नहीं हुआ था। जिसकी वजह विवेकानंद त्रिपाठी का बेटा बहुत परेशान था। रात में उसने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था। जिसके बाद देर रात को फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से किया मना

बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 12 बजे जज साहब, उनकी पत्नी और उनका इकलौता बेटा खाना खाने के बाद सोने चले गए थे। रात करीब एक बजे के करीब जज साहब की पत्नी बेटे को देखने उसके कमरे में पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खुलवाने पर भी जब नहीं खुला तो तोड़ कर सभी अंदर गए। अंदर का नजारा देखकर सबके पैरों तले मानों जमीन खिसक गई। बेटे ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजनों की सूचना पर हजरतगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया था। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया था।


from https://ift.tt/2AojIpx

Wednesday, April 24, 2024

'BJP विपक्ष को खत्म करना चाहती है', कांग्रेस नेता विवेक तंखा ने बताया लोकतंत्र को खतरा

इंदौरः लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम की नामांकन रैली और सभा में शामिल होने के लिए कांग्रेस के सीनियर नेता पहुंचे हुए थे। नॉमिनेशन भरने के दौरान तंखा ने मीडिया से चर्चा की। प्रेस मीटिंग में सीनियर नेता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी पर विपक्ष को खत्म करने का आरोप लगाया। दरअसल, 24 अप्रैल के दिन कांग्रेस की तरफ से से प्रत्याशी बनाए गए अक्षय बम ने कलेक्टर पहुंच कर अपना नॉमिनेशन जमा किया। उनके नामांकन दाखिल करने के दौरान पार्टी के सीनियर नेता विवेक तंखा पहुंचे हुए थे। इस दौरान ही उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लिया।

विपक्ष को खत्म कर रही बीजेपी

बीजेपी पर निशाना साधते हुए तंखा ने कहा की भाजपा विपक्ष को खत्म करने की कोशिश कर रही है। जिस तरह रूस में पुतिन हमेशा 96% वोट लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहते हैं। इस तरह भी विपक्ष को खत्म करके प्रधानमंत्री बने रहना चाहते है। तंखा ने आगे कहा कि लोकतंत्र को इस तरह के खतरे से बचाने के लिए लोगों को विपक्ष को मजबूत करने का मौका देना चाहिए। यदि लोकतंत्र खत्म होगा तो भारत का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा।

मोदी शासन को बताया अघोषित इमरजेंसी

विवेक तंखा ने नामांकन रैली से पहले सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज असाधारण समय से जूझ रहा है। भारतीय संविधान खतरे में है और उसको बचाने की अब आवश्यकता है। वहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल में बंद है क्योंकि वह विपक्ष में है। आज अगर वो विपक्ष में नहीं होते तो वह जेल में नहीं होते। वहीं, उन्होंने इसे अघोषित इमरजेंसी भी करार दिया और कहा की केंद्र की एजेंसियां कमजोर पड़ गई है।


from https://ift.tt/qJhsWLg

Tuesday, April 23, 2024

सुप्रिया श्रीनेत ने चुनाव आयोग पर लगाया PM के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आरोप, अब क्या करेगी कांग्रेस?

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने चुनाव आयोग पर पीएम मोदी के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ 'संपत्ति के पुनर्वितरण' संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर की गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहा है और ऐसे में पार्टी कानूनी उपाय तलाश रही है। श्रीनेत ने कहा कि निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं पर लोगों का पूरा विश्वास होना चाहिए और अगर भरोसा हिल गया है तो उन्हें उसे बहाल करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में नफरती भाषण दिए। मेरे सहयोगियों ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और हमने उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं। क्योंकि वे हमारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, हम कानूनी उपायों पर विचार कर रहे हैं।' कांग्रेस ने सोमवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली में 'संपत्ति के पुनर्वितरण' वाली टिप्पणी के लिए मोदी के खिलाफ 'उचित कार्रवाई' की मांग करते हुए निर्वाचन आयोग का रुख किया और आरोप लगाया कि टिप्पणियां 'विभाजनकारी', 'दुर्भावनापूर्ण' थीं और एक विशेष धार्मिक समुदाय को लक्षित करती थीं। रविवार को, प्रधानमंत्री ने यह दावा करके एक राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया था कि कांग्रेस के घोषणापत्र में सर्वेक्षण करने के बाद संपत्ति के 'पुनर्वितरण' का वादा किया गया है। श्रीनेत ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होगा। लेकिन हमें इसके बहुत कम सबूत मिलते हैं।' उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ निर्वाचन आयोग की कार्रवाई के बारे में जितना कम कहा जाए, उतना बेहतर है। ईवीएम के उचित कामकाज पर श्रीनेत ने कहा, 'भले ही एक व्यक्ति कहे कि उसका वोट उसे नहीं मिला जिसे देने का उसका इरादा था, लोगों का विश्वास बहाल करना निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं का दायित्व है।' उन्होंने बताया कि विपक्षी दल 100 प्रतिशत वीवीपैट गणना के लिए दबाव डाल रहे हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसे स्वीकार नहीं किया है।


from https://ift.tt/kpPLMgc

Monday, April 22, 2024

पाकिस्तान के भाग्य पलटने वाले हैं! हाथ लगा जमीन में दफन अरबों का खजाना, होगा मालामाल?

इस्लामाबाद: लगातार प्राकृतिक गैस की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान के लोगों के लिए राहत देने वाली खबर आई है। देश की मारी पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड (एमपीसीएल) ने सोमवार को सिंध के दहरकी जिले में उल्लेखनीय तेल और गैस भंडार की खोज की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि जनवरी 2024 में खोदा गया शावल-1 कुआं कुल 1,136 मीटर की गहराई तक पहुंच गया। इस कुएं से प्रतिदिन 1,040 बैरल तेल और 2.5 मिलियन क्यूबिक फीट प्राकृतिक गैस निकल रही है।एमपीसीएल के सीईओ फहीम हैदर ने इस सफलता को उन सभी भू-वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के लिए एक मील का पत्थर माना, जिन्होंने भू-पृथ्वी अन्वेषण में नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल किया। यह नवीनतम सफलता एमपीसीएल की जनवरी 2024 में खैबर-पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में गैस खोज के बाद मिली है। शेवा-2 मूल्यांकन-सह-अन्वेषण कुएं ने 0.607 मिलियन क्यूबिक फीट की दर बनाए रखते हुए गैस का एक स्थिर प्रवाह प्रदर्शित किया।इससे पहले, देश की सरकारी स्वामित्व वाली पेट्रोलियम दिग्गज कंपनी पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड (पीपीएल) ने नवंबर 2023 में सिंध के सजावल जिले में पर्याप्त प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की घोषणा की थी। एक्सप्रेस न्यूज़ के अनुसार, यह सफलता तब मिली जब पीपीएल ने झुम ईस्ट वन स्थान में शाह बंदर में 2,545 मीटर की गहराई तक ड्रिलिंग अभियान चलाया।प्रारंभिक परीक्षण में आशाजनक परिणाम सामने आए, जिसमें वेलहेड प्रवाह दबाव 13.69 मिलियन मानक क्यूबिक फीट दर्ज किया गया और 236 बैरल का संभावित दैनिक उत्पादन हुआ। विशेषज्ञों की देखरेख में चल रही ड्रिलिंग का उद्देश्य इस नए संसाधन की पूरी क्षमता की जांच करना और उसका दोहन करना है।


from https://ift.tt/7VPoGBz

Sunday, April 21, 2024

दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है... इजरायल से तनाव के बीच पाकिस्तान आ रहे ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी

इस्लामाबाद: पश्चिम एशिया में तनाव के बीच ईरान के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचेंगे। इसके कुछ महीने पहले दोनों पड़ोसी देशों ने एक-दूसरे की भूमि पर स्थित कथित आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ 'जैसे को तैसा' की तर्ज पर हवाई हमले किए थे। . विदेश कार्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, ईरानी राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगा जिसमें विदेश मंत्री और कैबिनेट के अन्य सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी और एक बड़ा व्यापारिक समूह शामिल होगा।

दो दिनों तक पाकिस्तान में रहेंगे रायसी

इसमें कहा गया है कि 22 से 24 अप्रैल तक रायसी पाकिस्तान में रहेंगे। देश में फरवरी 2024 में आम चुनाव के बाद किसी भी राष्ट्र प्रमुख की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है। पाकिस्तान ने चंद दिनों पहले ही ईरान के साथ गैस पाइपलाइन समझौते पर आगे बढ़ने का ऐलान किया था। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पाकिस्तान ने अपने हिस्से के 80 किमी लंबे खंड पर गैस पाइपलाइन का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। हालांकि, अमेरिका ने इस पाइपलाइन को लेकर पाकिस्तान को प्रतिबंधों की धमकी दी है।

इजरायल के साथ तनाव के बीच हो रही यात्रा

रायसी की इस्लामाबाद यात्रा ईरान के इस्फहान प्रांत में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के कुछ दिनों बाद हो रही है जहां विस्फोट किये जाने की खबरें आई थीं। पिछले सप्ताहांत इजराइल के खिलाफ ड्रोन और मिसाइल के जरिये ईरान ने अभूतपूर्व हमले किए थे। दमिश्क में एक ईरानी राजनयिक मिशन पर कथित इजरायली हमले के बाद 'जैसे को तैसा' की तर्ज पर की गई ईरानी सैन्य कार्रवाई ने वैश्विक चिंताएं बढ़ा दी थीं।

पाकिस्तानी राष्ट्रपति और प्रधानमंंत्री से करेंगे मुलाकात

यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रायसी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सीनेट के अध्यक्ष सैयद यूसुफ रजा गिलानी और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार सादिक से मुलाकात करेंगे। वह लाहौर और कराची भी जाएंगे और प्रांतीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।


from https://ift.tt/r8AiQUI

नेहा मर्डर केस: 'बहुत ही हृदय विदारक...' CBI जांच हो, परिवार से मिले नड्डा

नड्डा ने नेहा हिरेमथ के घर का दौरा किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. बाद में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीड़िता को न्याय मिले इसके लिए अगर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की जरूरत पड़ी तो भाजपा सहयोग करेगी.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/LJzOA5X

Saturday, April 20, 2024

जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, बाइक को टक्कर मारते हुए बेकाबू कार खड़े ट्रक में घुसी, 4 की मौत

जयपुर/दूदू: जयपुर से अजमेर जाने वाले नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। जयपुर से 60 किलोमीटर दूर दूदू में एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने हाईवे पर पहले एक बाइक को टक्कर मारी। बाद में कार अनियंत्रित होकर सर्विस लाइन में खड़े ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। कुल 4 लोग अकाल मौत के शिकार हो गए।

ट्रक में घुसने के कार के परखच्चे उड़े

यह हादसा शनिवार शाम करीब 5:30 बजे हुआ। तेज रफ्तार बेकाबू क्रेटा कार बाइक को टक्कर मारते हुए खड़े ट्रक से जा टकराई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार बुरी तरह से ट्रक में जा फंसी। कार में तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों कार में ही बुरी तरह फंस गए। सूचना मिलने पर दूदू पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी इंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि क्रेन की मदद लेकर कार को ट्रक के नीचे से निकाला गया और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और शव कार में बुरी तरह फंस गए थे। बड़ी मुश्किल से शवों को बाहर निकाल कर दूदू अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचाए गए।

कार नंबर और मोबाइल से हुई मृतकों की पहचान

दुर्घटनाग्रस्त कार में मृतकों के मोबाइल मिले। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल की वजह से मृतकों की शिनाख्त हुई। मृतकों में उदयपुर निवासी 45 वर्षीय अशोक काबरा, निम्बाहेड़ा चित्तौड़गढ़ निवासी 48 वर्षीय विकास चांडक और निम्बाहेड़ा चित्तौड़गढ़ निवासी निर्मल रांका हैं। जानकारी मिली कि ये तीनों व्यक्ति क्रेटा कार लेकर जयपुर से उदयपुर जा रहे थे। बाइक सवार मृतक युवक की पहचान मुकेश वैष्णव के रूप में हुई है। मुकेश वैष्णव दूदू के पास स्थित केरिया खुर्द गांव का रहने वाला था।


from https://ift.tt/rGMkDgE

Friday, April 19, 2024

आरक्षण नीति को कभी नहीं छेड़ेगी मोदी सरकार... संविधान बदलने के आरोपों पर विपक्ष पर बरसे अमित शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को साफ किया कि नरेन्द्र मोदी सरकार कभी आरक्षण नीति को नहीं छेड़ेगी और ना ही किसी को ऐसा करने देगी। अमित शाह ने यह भी कहा कि सरकार देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी।उन्होंने एनडीटीवी को दिए साक्षात्कार में कहा कि हम आरक्षण की नीति को कभी नहीं छेड़ेंगे और न ही किसी को ऐसा करने देंगे।गृह मंत्री ने संविधान में संशोधन की सरकार की योजना संबंधी अटकलों को भी खारिज कर दिया।अमित शाह कहा कि अगर हमें होता, तो हम पहले ही कर सकते थे।शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने संसद में उसे प्राप्त बहुमत का कभी दुरुपयोग नहीं किया। हमारे पास दस साल तक जो बहुमत रहा, हमने उसका दुरुपयोग नहीं किया। कांग्रेस की बहुमत का दुरुपयोग करने की आदत रही है, हमारी नहीं। शाह ने कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धताओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने इस बात को रेखांकित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने महिला आरक्षण अधिनियम और नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू किया।उन्होंने कहा कि विपक्षी कांग्रेस के पास भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।

'हम भारत से माओवाद को समाप्त कर देंगे'

शाह ने आगे कहा कि मैंने देशभर में यात्रा की है, सभी तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी को लाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को गांधी नगर में मेरा रोड शो उन इलाकों से गुजरा, जहां मैं सामान्य कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के पोस्टर चिपकाता था। गृह मंत्री ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी।उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत प्रधानमंत्री की लोकप्रियता को सीटों में बदलने के लिए तैयार है।शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने बार-बार नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने को कहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने 90 दिन में नक्सलवाद से लड़ने के लिए बहुत काम किया है। हम भारत से माओवाद को समाप्त कर देंगे।शाह ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासन में नक्सलियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।


from https://ift.tt/WxrYXFt

Thursday, April 18, 2024

'50 लाख रुपए देगा या अपनी जान देगा', जयपुर में फिर बिजनेसमैन को फिर मिली धमकी

जयपुर: प्रदेश के बड़े बड़े कारोबारियों को गैंगस्टर की ओर से लगातार धमकियां मिल रही है। धमकी देने वाले कारोबारियों से लाखों रुपए की डिमांड कर रहे हैं। रुपए नहीं देने पर कारोबारी या उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। ताजा मामला जयपुर के मानसरोवर इलाके का है। जहां एक बिजनेसमैन को एक अज्ञात बदमाश ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित व्यापारी की ओर से मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मानसरोवर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा मामले की जांच कर रहे हैं।

50 लाख रुपए देगा या जान देगा

पीड़ित बिजनेसमैन महेश नगर का रहने वाला है। मानसरोवर में उनका ऑफिस है। घटना के मुताबिक 14 मार्च की शाम को करीब सवा पांच बजे बिजनेसमैन के मोबाइल पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। एक बाद तो कॉल उठाकर व्यापारी ने कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया। थोड़ी ही देर बाद अज्ञात बदमाश ने वाट्सऐप मैसेज करके परिवार वालों के बारे में जानकारी दी। फिर धमकी देते हुए कहा कि 50 लाख रुपए देगा या जान देगा। इससे बिजनेसमैन काफी घबरा गया।

बदमाश बोला - मेरे पास कई शूटर हैं

पीड़ित के मुताबिक कॉल करने वाले बदमाश ने खुद को विदेश में होना बताया। कारोबारी और उसके परिवार वालों की जान बचाने के एवज में उसने 50 लाख रुपए की डिमांड की। बदमाश ने यह भी कहा कि अब तू तेरी सिक्योरिटी की पूरी तैयारी कर ले। उसके पास कई शूटर है। मौका मिलते ही गोली मार देंगे। मानसरोवर पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।


from https://ift.tt/ZnDV5l1

Wednesday, April 17, 2024

मुंबई में तपते सूरज ने बरपाया कहर, 14 साल में अप्रैल नहीं रहा इतना गर्म, टेंशन दे रहा IMD का अलर्ट

मुंबई: मुंबई में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस महानगर के लिए साल 2009 के बाद से अप्रैल महीने का सर्वाधिक गर्म दिन है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि 16 अप्रैल को सांताक्रूज स्थित ऑब्जर्वेटरी (मुंबई के उपनगरों का प्रतिनिधि) ने अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। कोलाबा ऑब्जर्वेटरी (दक्षिण मुंबई का प्रतिनिधि) में पारा 35.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।14 साल का रिकॉर्ड टूटामुंबई स्थित आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा कि हमारी सांताक्रूज स्थित ऑब्जर्वेटरी ने कल (मंगलवार) 39.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया, जो पिछले 14 साल में अप्रैल महीने का सबसे अधिक तापमान था। उन्होंने बताया कि दो अप्रैल, 2009 को महानगर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सोमवार को कोलाबा और सांताक्रूज़ वेधशालाओं ने क्रमशः 37.9 डिग्री सेल्सियस और 34.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया था।ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए ‘हीटवेव‘ की चेतावनीपिछले दो दिनों (सोमवार और मंगलवार) के लिए आईएमडी ने मुंबई और पड़ोसी ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए ‘हीटवेव‘ की चेतावनी जारी की थी। दोनों दिन ठाणे और रायगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, लेकिन मुंबई में पारा उस स्तर को पार नहीं कर सका। हालांकि, मुंबई के लोगों को बुधवार को बढ़ते तापमान से कुछ राहत मिली। बुधवार को तापमान में गिरावटकोलाबा और सांताक्रूज़ ऑब्जर्वेटरी ने अधिकतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री सेल्सियस और 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें बुधवार को मुंबई में अधिकतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट की उम्मीद थी, लेकिन वास्तविक गिरावट (चार-पांच डिग्री सेल्सियस) रही।


from https://ift.tt/vWzwnya

Tuesday, April 16, 2024

कांग्रेस के मेनिफिस्टो में OPS का जिक्र तक नहीं, गहलोत ने अटकाया ERCP प्रोजेक्ट, राजस्थान में बरसीं निर्मला सीतारमण

जयपुर: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को एक दिवसीय जयपुर दौरे पर रही। इस दौरान वे मीडिया से मुखातिब हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ओल्ड पेंशन स्कीम का जिक्र तक नहीं किया। इससे स्पष्ट है कि गहलोत की यह स्कीम सही नहीं थी। केंद्रीय नेताओं ने गहलोत की इस योजना को प्री मेच्योर माना है। यही वजह है कि कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं ने गहलोत की स्कीम को खारिज कर दिया। निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ जनता को भ्रमित करने का काम करती है। कर्मचारियों को लुभाने के लिए उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम का दांव खेला था लेकिन वह फेल हो गया।

ओपीएस लागू करना गहलोत का गलत फैसला था

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करना गहलोत का गलत फैसला था। यह नामुमकिन वादा था लेकिन उन्होंने जिद की थी कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तब ओल्ड पेंशन स्कीम लाएंगे। गहलोत के इस फैसले से उनकी ही पार्टी के नेता सहमत नहीं थे क्योंकि वे जानते थे कि यह संभव नहीं है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने यही प्रलोभन देकर चुनाव जीत लिया। उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करके वोट बटोरना कांग्रेस का काम रह गया है।

गहलोत की वजह से अटकी थी ईआरसीपी

निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वजह से पूर्व राजस्थान नहर परियोजना का काम पांच साल तक अटका रहा। मध्यप्रदेश ने खूब कोशिश की कि ईआरसीपी और पीकेसी पर समझौता हो ताकि केंद्र से मंजूरी मिल सके लेकिन गहलोत ने ऐसा नहीं होने दिया। वे चाहते तो इसे पूरा कर सकते थे लेकिन चुनावी फायदे के लिए उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भजनलाल सरकार बनते ही इस प्रोजेक्ट पर समझौता हो गया और केंद्र से मंजूरी भी मिल गई। ये काम पहले भी हो सकता था लेकिन गहलोत ने जानबूझकर रुकावटें पैदा की।

2014 से पहले देश होप लेस था - निर्मला सीतारमण

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित सीए सम्मेलन में भी केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुई। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 से पहले देश होप लेस था। पिछले 10 सालों में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास के साथ आगे बढ़ा है। आज देश में निराशा नहीं बल्कि लोगों को आशा है। हर तरफ सकारात्मकता का माहौल है। अंतिम तिमाही में अर्थव्यवस्था ने 8.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है। यह बताता है कि भारतीय किस गति से ग्रोथ करना चाहता है।


from https://ift.tt/4EaN2of

Monday, April 15, 2024

बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल के बेटे ने आदित्य यादव ने किया नामांकन, जानिए कितनी है इनकी संपत्ति

सुनील मिश्रा, बदायूं: से सपा के फाइनल तौर पर प्रत्याशी आदित्य यादव ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन करने पहुंचे आदित्य के साथ बदायूं पूर्व सांसद और उनका अनुज धर्मेन्द्र यादव साथ रहें। बदायूं लोकसभा सीट पर सपा ने इस बार धर्मेन्द्र यादव फिर शिवपाल यादव के बाद तीसरी बार टिकट में बदलाव करते हुए अब आखिरकार आदित्य को प्रत्याशी बनाया है। काफी समय तक सपा के प्रत्याशियों के बदलने का सिलसिला चलता रहा, जिससे सस्पेंस बरकरार रहा।नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आदित्य ने भगवान भोलेनाथ के मंदिर जाकर त्रिपुंड लगाया और अपनी मनोकामना पूर्ण के लिए पूजा-पाठ किया। इसके बाद आदित्य दरगाह पहुंचे जहां मजार पर चादरपोशी की और मन्नत मांगी। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री आबिद रजा समेत अन्य समर्थक भी मौजूद रहे। फिर नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे।

आदित्य यादव की संपत्ति

सपा प्रत्याशी और शिवपाल के बेटे आदित्य यादव के पास 11.80 करोड़ की संपत्ति है। वो 2.42 करोड की जमीन के मालिक भी है। नामांकन के दौरान दिए गए आदित्य के शपथ-पत्र के मुताबिक उनकी संपत्ति 11 करोड़ 79 लाख दस हजार 179 रुपये दर्शायी गई है। इसमें आदित्य की पत्नी राजलक्ष्मी यादव के पास 38 लाख 83 हजार 262 रुपये की नगदी, जेवर और शेयर अन्य की कुल संपत्ति है। आदित्य की जमीन कुल 77500 वर्गफुट दर्शाई गई है, जबकि उनकी पत्नी राजलक्ष्मी के नाम कोई जमीन नहीं है। आदित्य यादव के पास तीन लाख चार हजार 260 रुपये नगद है। बाकी की रकम बैंक ,खातों में जमा और शेयरों के रूप में हैं। 9 लाख 74 हजार 529 रुपये की पॉलिसी है। तीन लाख 85 हजार 630 रुपये की ज्वेलरी है।

आदित्य के पास है पिस्टल

आदित्य के पास एक पिस्टल 2.68 लाख रुपये की और एक मोबाइल 56,400 रुपये का है। आदित्य के नाम कोई गाड़ी, वाहन नहीं है। आदित्य के नाम 77,500 वर्ग फुट जमीन होना दर्शाया गया है। इसका बाजार मुल्य 2 करोड़ 42 लाख 21 हजार रुपये है। शपथपत्र के अनुसार आदित्य यादव पर कोई मुकदमा नहीं है। पत्नी राजलक्ष्मी की बात की जाए तो उनके पास 1 लाख 65 हजार 425 रुपये नगद है। ज्वेलरी 10 लाख 88 हजार 640 रुपये की है। 78 हजार 400 रुपये का एक मोबाइल है। इसके आलावा आदित्य के बेटे शिवप्रताप सिंह यादव के नाम बैंक में 53,321 रुपये जमा और 2 लाख रुपये की एफडी है।


from https://ift.tt/AqtvJxF

Sunday, April 14, 2024

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहली दिल्ली, द्वारका में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर अंधाधुन फायरिंग, क्या है मामला?

नवीन निश्चल, नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं। यहां बदमाश आए दिन सरेआम फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। प्रॉपर्टी डीलर, बिल्डर, बिजनेसमैन के दफ्तर और घर पर फायरिंग की वारदात आम हो गई है। अलग-अलग गैंग के गैंगस्टर फायरिंग करवाते हैं और पर्ची फेंककर रंगदारी की रकम मांगते हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला द्वारका के जाफरपुर, मेन खैरा रोड पर आज दोपहर सामने आया है, जहां दो अज्ञात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर कई राउंड गोलियां चला दी। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगी है या नहीं। इसकी जानकारी नहीं मिली है। इस मामले में पुलिस जांच करने की बात कह रही है। उसके बाद ही पूरा मामला सामने आएगा। डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पुलिस टीम पहुंची और ऑपरेशन सेल की टीम को भी भेजा गया। सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस से जांच की जा रही है। गौरतलब है कि बीते चार महीने में सरेआम गोलियां चलाने की द्वारका में यह तीसरी घटना है। इससे पहले बीते साल 13 दिसंबर को बिंदापुर और 9 जनवरी को ओल्ड पालम रोड स्थित प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर इसी प्रकार गोलियां चलाई जा चुकी है।


from https://ift.tt/HpbCVAO

Saturday, April 13, 2024

संजू सैमसन बने धोनी! माही की तरह चलाया दिमाग, यूं रन आउट कर सबको कर दिया हैरान

मुल्लांपुर: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 27वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल् के कप्तान ने अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने इतने गजब अंदाज में रन आउट किया कि हर कोई उनका दीवाना बन गया। संजू सैमसन के इस गजब स्किल की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। संजू सैमसन ने किया गजब रन आउटदरअसल, पंजाब किंग्स की पारी का 18वां ओवर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल डाल रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर आशुतोष शर्मा स्ट्राइक पर थे। शर्मा ने गेंद को गेप में धकेला। ऐसा लग रहा था कि वह डबल भाग लेंगे। लेकिन फील्डर तनुष कोटियन गेंद पर टूट पड़े। यह देख नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े आशुतोष ने दूसरा रन लेने के लिए लियाम लिविंगस्टोन को मना कर दिया। हालांकि लिविंगस्टोन जब तक आधी पिच पर आ गए थे। उसके बाद जब वह वापस अपनी क्रीज में पहुंचने का प्रयास किया तो तब तक तनुष ने थ्रो कर दिया था। लेकिन थ्रो काफी दूर था। लेकिन सेमसन ने शानदार तरीके से गेंद को कलेक्ट किया और दूर से ही विकेट पर गिरते हुए थ्रो कर दिया। ऐसा लग रहा था कि लिविंगस्टोन क्रीज में पहुंच गए थे। लेकिन जब बड़ी स्क्रीन में देखा तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। लिविंगस्टोन 21 रन बनाकर आउट हो गए।पंजाब ने आरआर को दिया 148 रन का टारगेटपंजाब किंग्स ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए 16 गेंद में तूफानी 31 रन आशुतोष शर्मा ने बनाए। इसके अलावा 29 रन जितेश शर्मा ने भी बनाए। वहीं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, और युजवेंद्र चहल को भी एक-एक सफलता मिली।


from https://ift.tt/hiGRLTJ

Friday, April 12, 2024

बिहार: दो IAS के ईगो में पिस रहा राजभवन और शिक्षा विभाग? राज्यपाल के प्रधान सचिव के नाम केके पाठक की नई चिट्ठी

पटना: बिहार में राजभवन और शिक्षा विभाग की टकराहट अब दो आईएएस अधिकारियों की ईगो (अहंकार) की लड़ाई बनती जा रही है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने राज्यपाल-सह-कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू को काफी सख्त लहज में चिट्ठी लिखा है। इसमें कई नियमों का हवाला दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि राज्यपाल को क्या-क्या अधिकार हैं। इसकी कॉपी बिहार के सभी विश्वविद्यालयों (बीएयू/बीएएसयू को छोड़कर) के कुलपतियों को सूचना और आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है।

केके पाठक Vs रॉबर्ट एल. चोंग्थू

केके पाठक की ओर से रॉबर्ट एल. चोंग्थू को भेजा उन चार पत्रों का जवाब है, जो राज्यपाल के नाम से रॉबर्ट एल. चोंग्थू ने जारी किया है। केके पाठक ने उन चारों पत्रों का सबसे ऊपर लेटर नंबर दिया है, फिर पॉइंटवाइज जवाब भी दिया है। जिसमें राज्यपाल के अधिकारों का जिक्र है। दरअसल, पूरी लड़ाई यूनिवर्सिटी एजुकेशन पर अधिकार जमाने को लेकर है। शिक्षा विभाग चाहता है कि कॉलेजों में पढ़ाई-एग्जाम-रिजल्ट को रेगुलाराइज किया जाए। कुलपतियों की जवाबदेही तय की जाए। सबकुछ तय कैलेंडर के मुताबिक हो। जबकि, राजभवन को लगता है कि यूनिवर्सिटी पर उसके एकाधिकार को शिक्षा विभाग चुनौती दे रहा है। केके पाठक ने अंग्रेजी में पूरी चिट्ठी लिखी है। उसका हिन्दी अनुवाद आप पढ़ सकते हैं।

रॉबर्ट एल. चोंग्थू के नाम केके पाठक की चिट्ठी

कृपया माननीय राज्यपाल के प्रधान सचिव के रूप में लिखे गए आपके (रॉबर्ट एल. चोंग्थू) उपरोक्त पत्रों का संदर्भ लें। सबसे पहले, मैं निम्नलिखित को समझना चाहता हूँ:-
  • कृपया यह स्पष्ट किया जाए कि माननीय राज्यपाल के प्रधान सचिव के रूप में आप माननीय राज्यपाल अथवा कुलाधिपति के निर्देशों से अवगत करा रहे हैं।
  • अगर, निर्देश माननीय राज्यपाल की ओर से हैं, तो मुझे यह बताने के अलावा कुछ नहीं कहना है कि महामहिम की उच्च संवैधानिक स्थिति को देखते हुए, ये अधिक उपयुक्त होता कि राज्य सरकार के अधिकारियों से सीधे संवाद करने के बजाय, अगर मामलों को माननीय मुख्यमंत्री या माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष उठाया जाता।
  • हालांकि, अगर आप कुलाधिपति के निर्देशों से अवगत करा रहे हैं, तो इस विभाग को कुलाधिपति द्वारा शिक्षा विभाग के मामलों में हस्तक्षेप करने पर बहुत गंभीर आपत्ति है। इसे लेकर मुझे नियम के मुताबिक कुछ अधिकार हैं।
  • कार्यकारी कार्य के नियमों के तहत इस विभाग को राज्य विधानमंडल द्वारा विधिवत पारित बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 को लागू करने का अधिकार है।
  • अधिनियम की धारा 7 के तहत चांसलर, कुलपति, रजिस्ट्रार, डीन, प्रॉक्टर जैसे अन्य अधिकारियों के साथ 'विश्वविद्यालय का एक अधिकारी' है और इसलिए, इस विभाग को कोई निर्देश जारी नहीं कर सकता है।
  • इसके अलावा, कुलाधिपति को इस विभाग के निर्देशों के विपरीत विश्वविद्यालय के किसी अन्य अधिकारी को कोई निर्देश जारी करने का कोई अधिकार नहीं है।
  • आपने अपने पत्र दिनांक 29/02/2024 में स्वीकार किया है कि कुलाधिपति ने कुलपतियों को इस विभाग द्वारा आहुत बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी। ये स्पष्ट किया जाए कि किस नियम के तहत वीसी को किसी भी बैठक में भाग लेने के लिए कुलाधिपति की अनुमति लेनी होती है और इसके अलावा, किस नियम के तहत कुलाधिपति ने ऐसी अनुमति देने से इनकार कर दिया।
  • इसके अलावा, आपके दिनांक 21/12/2023 के पत्र में प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई है। इसलिए, आप इस विभाग को ये बताना चाहेंगे कि कानून के किन प्रावधानों के तहत कुलाधिपति कार्यालय प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षा से संबंधित मामलों से निपटने का हकदार है।
  • अंत में, आपने उल्लेख किया है कि धारा 9(7)(ii) कुलाधिपति को विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक/प्रशासनिक हित में कोई भी निर्देश जारी करने का अधिकार देती है। ये ध्यान दिया जा सकता है कि यह चांसलर को विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों के बीच विद्रोही व्यवहार को भड़काने और पूर्ण अराजकता पैदा करने की अनुमति नहीं देता है। इस शक्ति के तहत, कुलाधिपति विश्वविद्यालयों के अधिकारियों को विभाग की अवहेलना करने के लिए कहकर अपने अधिकार से आगे नहीं बढ़ सकते।
  • अतः, आपको सलाह दी जाती है कि आप विभाग के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें।


from https://ift.tt/rW7b3kQ

Thursday, April 11, 2024

पहले कांग्रेस के पास थीं पांच सीटें, मुंबई अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ को नहीं पसंद आई MVA की सीट शेयरिंग डील

मुंबई: महाविकास आघाडी (MVA) में सीट शेयरिंग के अनुसार कांग्रेस मुंबई की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी की चार सीटों पर की अगुवाई वाली शिवसेना चुनाव लड़ेगी। उद्धव की अगुवाई वाली शिवसेना ने सभी सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान भी कर दिया है लेकिन कांग्रेस ने अभी दोनों सीटाें पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। एमवीए में सीट शेयरिंग का ऐलान होने के बाद अब की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि डील और बेहतर हो सकती थी। गायकवाड़ ने कहा कि महाराष्ट्र इकाई का नेतृत्व ऐस नहीं कर पाया। गायकवाड़ा ने कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के तीनों सहयोगियों के बीच सीटों का समान बंटवारा करना चाहिए था। कांग्रेस के पास थी पांच सीटें मुंबई में छह लोकसभा सीट हैं। सीट बंटवारे के तहत एमवीए के सहयोगियों के बीच हुए समझौते के अनुरूप मुंबई (उत्तर), मुंबई (उत्तर-मध्य) कांग्रेस को आवंटित की गई हैं, जबकि शेष चार सीट- मुंबई (दक्षिण), मुंबई (दक्षिण-मध्य), मुंबई (उत्तर-पूर्व) और मुंबई (उत्तर-पश्चिम) शिवसेना (यूबीटी) के पास गई है। महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे की घोषणा की, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) ने 21 सीट के साथ एक बड़ा हिस्सा हासिल किया है, जबकि कांग्रेस 17 पर और (शरदचंद्र पवार) 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी। गायकवाड़ ने मीडिया से कहा कि पहले कांग्रेस मुंबई में पांच सीट पर चुनाव लड़ती थी और केवल मुंबई (उत्तर-पूर्व) सीट अविभाजित राकांपा के लिए छोड़ती थी। इसलिए हम इस बार बराबर-बराबर सीट की मांग कर रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सीट बंटवारे से नाराज हैं तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। गायकवाड़ बोलीं, क्या जवाब दें राज्य की पूर्व मंत्री ने कहा कि हम अपने कैडर के प्रति जवाबदेह हैं। मैं मुंबई में कैडर की भावनाओं को पार्टी के राज्य और केंद्रीय नेतृत्व को लगातार बता रही हूं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी को बराबर सीट मिले, लेकिन चूंकि अब निर्णय लिया जा चुका है, इसलिए एक वफादार कार्यकर्ता के रूप में मुंबई में पार्टी के लिए मैं और मेरे सहयोगी काम करेंगे। गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से कहा था कि चूंकि पार्टी का आधार मुंबई (दक्षिण-मध्य), मुंबई (उत्तर-पश्चिम) और मुंबई (उत्तर-मध्य) निर्वाचन क्षेत्रों में मजबूत है, इसलिए पार्टी को ये सीटें मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर जीत और योग्यता वाला उम्मीदवार ही मानक थे तो कांग्रेस ने तीन सीट पर इन दोनों आवश्यकताओं को पूरा किया था। मुंबई-उत्तर सीट की मांग को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता विनोद घोसालकर की उनसे हुई मुलाकात के सवाल पर गायकवाड़ ने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लेकिन अगर मुंबई (उत्तर) को मुंबई (दक्षिण-मध्य) से बदला जा सकता है, तो हम इसका स्वागत करेंगे। लेकिन यह नेतृत्व को तय करना है। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होने हैं।


from https://ift.tt/jwFI1K2

Wednesday, April 10, 2024

IPL: मैं आपकी चीयरलीडर, चहल के लिए धनश्री ने बनाया वीडियो, पिंक जर्सी पहनकर क्या-क्या बोलीं?

नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री भारतीय क्रिकेट के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। हमेशा अलग-अलग कारणों से सुर्खियों में रहने वाली इस जोड़ी ने एकबार फिर अपने फैंस का ध्यान खींचा है। धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने पति युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करते हुए एक खास वीडियो बनाया है। दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ युजवेंद्र चहल बुधवार रात अपना 150वां आईपीएल मुकाबला खेलने उतरे थे। कई साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने के बाद युजी ने 2022 में राजस्थान रॉयल्स का रुख किया। तब से वह रॉयल्स की प्लानिंग का एक खास हिस्सा रहे हैं। अपने 150वें आईपीएल मैच से पहले चहल को उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं 'मैं आपका सबसे बड़ी चीयरलीडर''हे युजी, आपके 150वें आईपीएल मैच के लिए बधाई। मैंने यह पहले भी कहा है और मैं आज भी यही कहूंगी। बधाई हो, हमें आप पर और जिस तरह से आप ने अपनी पिछली टीम और अब राजस्थान रॉयल्स के लिए योगदान दिया है, उस पर बहुत गर्व है। आप जिस तरह से अपना खेल खेलते हैं और हर बार धमाकेदार वापसी करते हैं, उस पर हमें बहुत गर्व है। जब भी मैच दबाव में होता है तो आप ही एक गेंदबाज होते हैं जो विकेट लेते हैं। मैं आपकी सबसे बड़ी चीयरलीडर हूं और मैं हमेशा आपका 100 प्रतिशत समर्थन करूंगी। अपने 150वें आईपीएल मैच का आनंद लें। हल्ला बोल।' चहल के सिर पर पर्पल कैपआईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल के लिए 17वां सीजन अबतक शानदार गुजरा है। पांच मैच में उन्होंने नौ विकेट झटकते हुए संयुक्त रूप से मुस्ताफिजुर रहमान के साथ पर्पल कैप शेयर कर ली है। अपने 150वें मैच में युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में दो विकेट लेने के लिए 43 रन लुटा दिए। इससे पहले टॉस गंवाकर राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए। शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग ने सीजन का तीसरा अर्धशतक बनाते हुए 76 रन की पारी खेली जबकि कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 68 रन बनाए।


from https://ift.tt/ckhwuGQ

Tuesday, April 9, 2024

लोकसभा चुनाव में समर्थन करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा के लिए महायुति को राज ठाकरे का 'क्लियर मैसेज' क्या? पढ़ें

मुंबई: पिछले कुछ दिनों से जिस भूमिका ने महाराष्ट्र सहित पूरे देश का ध्यान खींचा है, उसकी घोषणा आज की गई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव में महायुति को समर्थन देने का ऐलान किया है। शिवाजी पार्क में आयोजित पार्टी की गुड़ी पड़वा बैठक में राज ठाकरे ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी के लिए महायुति का समर्थन कर रहे हैं। इस मौके पर राज ठाकरे ने अगले छह महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपना रुख साफ किया।खास ठाकरे अंदाज में संबोधित कियाअपने भाषण की शुरुआत में राज ठाकरे ने खास ठाकरे अंदाज में मीडिया को संबोधित किया। फिर उन्होंने बताया कि वे अमित शाह से क्यों और किसलिए मिले थे। बार-बार यह कहने के बाद कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक साथ आना चाहिए, उन्होंने कहा कि उन्होंने अमित शाह को फोन किया और उनसे मुलाकात कर साफ किया कि वास्तव में क्या किया जाना चाहिए। इस चर्चा से जो निकलकर आया, उससे हमने निर्णय लिया कि हमें राज्यसभा नहीं चाहिए। हमें बाकी बातचीत नहीं चाहिए। राज ने मोदी के प्रति अपने समर्थन की घोषणा की।रेल इंजन पर कोई समझौत नहीं अपने भाषण में राज ठाकरे ने लोकसभा में अपना रुख क्लियर करते हुए कहा कि मनसे के चुनाव चिन्ह वाले रेल इंजन पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भले ही विधानसभा में यह समझौता महागठबंधन के साथ ही करना पड़े। रेल इंजन का प्रतीक चिन्ह मैंने और मेरे साथियों ने अर्जित किया है। हम उसी निशान पर चलते रहेंगे। राज ठाकरे ने कहा कि इसलिए किसी भी तर्क पर भरोसा न करें।राज ठाकरे के बयान के मायने?राज ठाकरे के बयान का मतलब यह है कि भले ही उन्होंने लोकसभा में बीजेपी-शिवसेना-राष्ट्रवादी पार्टी के महागठबंधन को बिना शर्त समर्थन दिया है, लेकिन कल विधानसभा में एमएनएस उम्मीदवार बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ेंगे। वह मनसे के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे। इसलिए राज ठाकरे ने साफ किया कि मनसे उम्मीदवारों के लिए अन्य सिंबल पर चुनाव लड़ना कभी संभव नहीं होगा। राज की दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद से ही चर्चा थी कि मनसे बीजेपी के सिंबल पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती है।


from https://ift.tt/Vge2H75

Monday, April 8, 2024

25 करोड़ पानी में गए छपाक... 4 मैच में ही चोटिल हो गए मिचेल स्टार्क, कितने मैच करेंगे मिस?

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केकेआर के लिए अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इतना ही नहीं बल्कि आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी शायद चोटिल भी हो गया। अगर ऐसा हुआ तो कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए यह बहुत बड़ा झटका होने वाला है। मिचेल स्टार्क से इस सीजन केकेआर और उनके फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। लेकिन अब तक वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।क्या मिचेल स्टार्क हो गए हैं चोटिल?ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी और तेज तर्रार गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। हालांकि इस सीजन अब तक उन्होंने अपने दाम के मुताबिक कोई काम नहीं किया है। वह बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। स्टार्क ने अब तक खेले गए 3 मैच (सीएसके वाला मैच हटाकर) में 11.36 की खराब इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 विकेट लिए हैं। सोने पर सुहागा यह हुआ कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करते हुए थोड़ी तकलीफ में भी नजर आए। उनको गेंदबाजी करते हुए अपनी पसलियों की तरफ खिंचाव महसूस हुआ। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें साइड स्ट्रैन हुआ है। हालांकि उनकी इंजरी को लेकर अधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन जो तस्वीरें हमने स्टार्क कि मैदान पर देखीं वो ज्यादा अच्छी नहीं थी। हो सकता है कि स्टार्क शायद कुछ मैच भी ना खेलें।मिचेल स्टार्क का आईपीएल करियरमिचेल स्टार्क ने अब तक आईपीएल में कुल 30 मैच (सीएसके वाला मैच हटाकर) खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36 विकेट लिए हैं। यह स्टार्क का तीसरा ही आईपीएल सीजन है। इससे पहले उन्होंने आखिरी आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था।


from https://ift.tt/OBMoAl2

Sunday, April 7, 2024

गोरखपुर से सपा प्रत्याशी काजल निषाद को आया हार्ट अटैक, लखनऊ रेफर

समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार काजल निषाद की तबियत रविवार की शाम को बिगड़ गई, जिसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में रेफर किया गया.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/r52BQ1A

वीडियो कॉल कर महाआर्यमन ने दिखाई साड़ी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे ने किसके लिए की शॉपिंग, खुल गया सीक्रेट

अशोकनगर: के बेटे अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। रविवार को वह प्रचार के लिए चंदेरी पहुंचे थे। एक तरफ तो उन्होंने पिता के लिए वोट मांगे वहीं, दूसरी तरफ शॉपिंग भी की। जनसंपर्क के दौरान महाआर्यमन सिंधिया को एक साड़ियों की दुकान दिखाई दी। महाआर्यमन यहां पहुंचे और शॉपिंग की। शॉपिंग करने से पहले उन्होंने वीडियो कॉल किया और साड़ी दिखाई। जब फोन के दूसरी तरफ से जवाब आया अच्छी है तो उन्होंने खरीदी की। महाआर्यमन सिंधिया के वीडियो कॉल कर साड़ी दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने चंदेरी बाजार से अपनी मां के लिए साड़ी खरीदी। साड़ी खरीदने से पहले महाआर्यमन ने अपनी मां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को वीडियो कॉल किया और उनको साड़ी दिखाई। वीडियो कॉल में साड़ी देखने के बाद जब मां ने कहा यह अच्छी लग रही है तो महाआर्यमन ने साड़ी खरीदी। कीर्तन भी कियामहाआर्यमन सिंधिया अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सीट गुना-शिवपुरी में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। यहां ज्योतिरादित्य के पक्ष में वोट करने की अपील की। प्रचार अभियान की शुरुआत करने से पहले महाआर्यमन सिंधिया ने प्राचीन मंदिर जागेश्वरी मैया के दर्शन किये। इस दौरान वह महिलाओं के बीच बैठकर कीर्तन भी करने लगे।इसके बाद महाआर्यमन चंदेरी के बाजार में घूमने निकल पड़े। जहां उन्होंने सड़क किनारे नाश्ते की दुकान पर समोसे तले और फिर वहां समोसे खाएं। इस दौरान लोगों ने युवराज जिंदाबाद के नारे लगाए। बता दें कि एमपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराज कहा जाता है। वहीं, उनके बेटे को ग्वालियर-चंबल में युवराज कहा जाता है। प्रियदर्शनी राजे ने भी किया था प्रचारज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी अपने पति के संसदीय सीट में एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने शिवपुरी विधानसभा सीट में पति के लिए प्रचार किया था। सिंधिया की पत्नी ने महिला सम्मेलन में हिस्सा लिया था।


from https://ift.tt/xaIjznW

Saturday, April 6, 2024

एक बेटा नीतीश सरकार में मंत्री तो दूसरा तेजस्वी के साथ, जमुई में आसान नहीं चिराग के जीजा जी की राह

पटना: एक कहावत है सिर मुड़ाते ओले पड़े। जमुई लोकसभा से चुनाव लड़ रहे अरुण भारती अभी दलित सर्टिफिकेट को लेकर चर्चा में आए थे। अब एक नई मुश्किल सामने आ गई। जमुई की राजनीति में नरेंद्र सिंह के परिवार का अपना एक अलग प्रभाव रहा है। ऐसे में नरेंद्र सिंह के बेटे अजय प्रताप का राजद का दामन थाम लेना खतरे की घंटी से कम नहीं है। वो भी तब, जब लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आरोप लगाया था कि सुमित सिंह हमारे विरुद्ध रणनीति बना रहे हैं और विपक्ष को मजबूत कर रहे हैं। हालांकि, चिराग पासवान की 2019 लोकसभा चुनाव में विजय ही मिली। मगर, इस बार तो नरेंद्र सिंह के बेटे अजय प्रताप ने राजद का दामन थाम लिया। ऐसे में एनडीए का नैतिक विरोध करने का अधिकार तो नरेंद्र सिंह के बेटे अजय प्रताप को बनता ही है।

चिराग विरोधी तो पहले से थे सुमित

वर्ष 2021 में सुमित सिंह का एक बयान वायरल हुआ था। इस वीडियो में वे ये कहते नजर आ रहे हैं कि 'चिराग पासवान तो हवाबाज नेता हैं, ये क्या अपने मेहनत और पराक्रम से जमुई लोकसभा जीते थे? ये तो पी एम नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और नीतीश कुमार के किए विकास कार्य के कारण जीते थे। आने वाले दो-तीन माह में पंचायत चुनाव होने वाले हैं, हिम्मत है तो चिराग अपनी ताकत आजमा लें।'

अब अजय प्रताप ने थामा राजद का दामन

सूत्र बताते हैं कि पूर्व विधायक अजय प्रताप की मुलाकात पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पटना में हुई थी। इस भेंट के बाद चर्चा ये हो रही थी कि अजय प्रताप राजद में शामिल होंगे। वैसे भी भाजपा से नाराज अजय प्रताप के लिए कोई चारा नहीं रहा। दरअसल, अजय प्रताप ने वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव चिन्ह पर जमुई के विधायक बने। मगर, 2015 में उन्हें राजद के विजय प्रकाश ने हरा दिया। 2020 में भाजपा ने गच्चा दे दिया। भाजपा रणनीतिकार ने वर्ष 2020 विधानसभा चुनाव में गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह को चुनावी जंग में उतारा। श्रेयसी सिंह के हाथों राजद के विजय प्रकाश पराजित हो गए। श्रेयसी के आने के बाद भाजपा की राजनीति अजय के लिए समाप्त हो गई। अब इन्हें राजनीतिक करियर के लिए कोई अन्य दल में जाना ही था। 6 अप्रैल को जमुई में तेजस्वी की सभा में अजय प्रताप ने राजद की सदस्यता ले ली।

कुछ बदले-बदले दिख रहे सुमित सिंह

एक शुभ संकेत ये जरूर है कि बिहार सरकार में मंत्री सुमित कुमार सिंह हाल ही में एक साक्षात्कार में ये कहते नजर आ रहे हैं कि चिराग पासवान से मेरे रिश्ते अच्छे रहे हैं। संवाददाताओं से बात करते उन्होंने ये भी कहा कि चिराग पासवान से मेरा रिश्ता छत्तीस का कभी भी नहीं रहा है। मेरा उनका रिश्ता तो बड़े भाई छोटे भाई का है। ये सब मीडियावाले खबर को मसालेदार बनाने के लिए करते हैं। इस बार भी चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती की जीत होगी। मेरी पहुंच का एक-एक वोट एनडीए उम्मीदवार को पड़ेगा।

कास्ट सर्टिफिकेट का उठा था मामला

अरुण भारती का जातीय सर्टिफिकेट का भी मामला उठा था। बताया यह जा रहा है कि इन्होंने नामांकन तो कर दिया मगर, जाति प्रमाण के लिए जरूरी कागजात जमा नहीं किए थे। परंतु इन सब आरोपों से इतर चुनाव आयोग ने अरुण भारती का पर्चा स्वीकार कर लिया। अब वे आराम से चुनाव प्रचार कर सकते हैं।


from https://ift.tt/ZXwWEqp

Friday, April 5, 2024

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को ग्वालियर पुलिस करेगी अरेस्ट! MP-MLA कोर्ट ने इस मामले में जारी किया वारंट, जानें

ग्वालियर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को लोकसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में एक वारंट जारी किया गया है। यह वारंट ग्वालियर एमपी एमएलए कोर्ट ने जारी किया है। लोकसभा चुनाव के पहले लालू यादव को यह एक बड़ा लगा है। बता दें कि यह वारंट आर्म्स एक्ट मामले में जारी किया गया है, जो साल 1995 और 97 के बीच का बताया जा रहा है। विशेष लोक अभियोजक, एमपी एमएलए कोर्ट ग्वालियर अभिषेक मेहरोत्रा ने बताया कि माननीय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र सैनी की अदालत से आरोपी लालू प्रसाद यादव को लेकर एक स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। मामला 1995-97 का है। जिसमें फर्जी दस्तावेज के आधार पर आर्म्स डीलर से ऐम्यूनेसन परचेज किए गए थे। मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया था, जिसमें कुल 23 आरोपी थे। इस दौरान आरोपी लालू प्रसाद यादव को फरार घोषित किया गया था।

कोर्ट ने दिया गिरफ्तार करने का आदेश

मामले की जांच और विचार करने पर न्यायालय ने पाया कि आरोपी लालू प्रसाद यादव वही हैं जो पूर्व में बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। ऐसी स्थिति में एमपी एमएलए न्यायालय द्वारा आरोपी के संबंध में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। न्यायालय द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी कर आदेशित कर दिया गया है पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर पेश करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

अभी तक दो आरोपियों की हो चुकी है मौत

जानकारी के अनुसार यह फर्जीवाड़ा 23 अगस्त 1995 से लेकर 15 मई 1997 के बीच किया गया था। इस दौरान कुल तीन फॉर्म से हथियार और कारतूस खरीदे गए थे, जिसमें लालू प्रसाद यादव सहित 23 अन्य लोगों को आरोपी घोषित किया गया था। छह आरोपियों के खिलाफ अभी ट्रायल चल रहा है, तो वहीं दो आरोपियों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मामले में 15 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले यह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। फिलहाल कोर्ट द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब कब तक उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा यह देखना होगा।


from https://ift.tt/isloVM6

Thursday, April 4, 2024

राजस्थान की इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की साख पर

Rajasthan News : राजस्थान की बाड़मेर सीट पर 2014 जैसे हालात बन गए हैं. छात्रनेता से विधायक बने रविंद्र भाटी के नामांकन के बाद न सिर्फ बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी मुश्किल में फंस गए बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी की सांसे फूल रही हैं.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/Dsmgalq

उलेमा ने लगाए इंडिया गठबंधन मुर्दाबाद के नारे, कारी अबरार जमाल ने कहा- सपा कांग्रेस को नहीं मिलेगा मुस्लिम वोट

सैयद मशकूर, सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में उलेमा की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उलेमा ने कहा कि चाहे वह समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस दोनों ही मुस्लिमों की दुश्मन हैं। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके अंदर तो बहुत घमंड भरा हुआ है। वह तो मुस्लिमों का नाम भी नहीं लेते और उन्हें अल्पसंख्यक कह कर संबोधित करते हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस के इंडिया गठबंधन का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा–कांग्रेस की सरकारों ने मुसलमान को दंगों के अलावा कुछ नहीं दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम बहुल लोकसभा सीटों पर किसी भी पार्टी ने उम्मीदवार को उतारे जाने के लिए हमारे उलेमा और रेहबारों की राय नहीं ली। जिन उलेमा ने कांग्रेस और सपा को पत्र लिखा उनका भी जवाब नहीं दिया गया। हम लोग अपने उलेमा की तौहीन को किसी सूरत बर्दाश्त नहीं करेंगे। सहारनपुर के 62 फूटा रोड स्थित गली नंबर 7 में जमीयत हिमायतुल इस्लाम की बैठक किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में उलेमा शामिल हुए। बैठक के दौरान नारे ए तकबीर अल्लाहु अकबर, उलेमा जिंदाबाद और इंडिया गठबंधन मुर्दाबाद के नारे लगे। बैठक में मौलाना मेराज कासमी, दारुल उलूम थाना भवन मुफ्ती प्यार मोहम्मद कासमी, मोलाना सय्यद कलीम नदवी, मोलाना अदनान मिफताही, कारी नोमान नोमानी, आजम मलिक समेत अन्य शामिल हुए।

मुस्लिम इंडिया गठबंधन को नहीं देगा वोट

बैठक के बाद मुस्लिम स्कॉलर कारी अबरार जमाल ने मीडिया कर्मियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों से अपील की जा रही है कि वह इंडिया गठबंधन को वोट न दें। उन्होंने कहा कि गठबंधन में मुसलमानों की अनदेखी की गई है। कुछ दिन पहले मौलाना सज्जाद उस्मानी और मौलाना अरशद मदनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को खत लिखा, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। कांग्रेस ने किसी बड़े मुस्लिम रहनुमा और रहबर से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में टिकट किसे देना है, इस बात का मशवरा तक नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमारे उलेमा की तौहीन की है, जो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुसलमान इंडिया गठबंधन को वोट नहीं देगा।

जेल में सड़ रहे हैं मुस्लिम नेता

एक सवाल के जवाब में कारी अबरार जमाल ने कहा कि दिल्ली में पुलिसकर्मी के नमाज पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारने की घटना निंदनीय है। आरोपी को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। हमने भी इस घटना पर विरोध दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में नहीं है। हां, कुछ पार्टियों की मलाई खतरे में है। मलाई यह लोग खाते हैं और जेल में मुसलमान नेता सड़ते हैं। उन्होंने कहा कि मलाई अखिलेश यादव ने खाई और जेल में आजम खान गए। मलाई मायावती ने खाई और दर-दर की ठोकरे हाजी इकबाल खा रहे हैं। यही हाल हाजी याकूब कुरैशी का भी है।

मुस्लिमों ने नहीं लिया बीजेपी को हराने का ठेका

उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार मुसलमानों के हाल पर चिंता जताती है। लेकिन भाजपा सरकार में मुसलमानों का कोई नुकसान नहीं हो रहा है। न ही लीडरशिप खत्म हो रही है। बीजेपी सरकार ने कई मुस्लिम नेताओं को मौका दिया है। कांग्रेस 30 प्रतिशत मुसलमानों के वोट लेकर भी दो मिनिस्टर देती थी। भाजपा मुसलमानों का वोट लिए बिना ही दो-दो मिनिस्टर दे रही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष की अन्य पार्टियां चाहती है कि मुरादाबाद, हाशिमपुरा और मुजफ्फरनगर जैसे दंगे देश में फिर हो। कारी अबरार जमाल ने कहा कि अगर सरकार चाहे तो परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। लेकिन सपा और कांग्रेस की सरकारों में हुए दंगों के दौरान तमाम मुसलमानो के कत्ल हुए। मुसलमान अब बेवकूफ नहीं रहा है। मुसलमान ने बीजेपी को हराने का ठेका नहीं लिया है। मुसलमान को जो अच्छा लगेगा वह उसे वोट देगा।


from https://ift.tt/5xb3tnc

Wednesday, April 3, 2024

11 राज्यों में पुरुषों की तुलना में महिला वोटर्स ज्यादा, लोकसभा चुनाव से पहले चौंकाने वाली रिपोर्ट

नई दिल्ली: से पहले बुधवार को एक रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में 11 राज्यों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक है। केरल में इनकी संख्या सर्वाधिक है। रिपोर्ट में 2024 के आम चुनावों में महिलाओं की भूमिका और भागीदारी को दर्शाया गया है। नई दिल्ली स्थित सार्वजनिक नीति अनुसंधान और परामर्श फर्म क्वांटम हब की एक रिपोर्ट से पता चला है कि केरल में पुरुष मतदाताओं की तुलना महिलाओं की संख्या अधिक है। कुल मतदाताओं में 51 प्रतिशत महिलाएं हैं। इसके बाद गोवा, मिजोरम, मणिपुर और तमिलनाडु का स्थाना आता है। इसके विपरीत, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार और उत्तराखंड जैसे राज्यों में महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी सबसे कम है। इस आम चुनाव में महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी भी दो दशकों में सबसे अधिक - 48.6 प्रतिशत है। 2019 के बाद से उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में नई महिला मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। टीक्यूएच कंसल्टिंग की सह संस्थापक अपराजिता भारती ने कहा, 'निर्वाचक मंडल के रूप में महिलाएं पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई हैं। यह क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों के चुनाव पूर्व वादों में भी परिलक्षित होता है।' उन्होंने कहा, 'हम महिला मतदाताओं के बढ़ते महत्व को उजागर करने और ट्रैक करने का प्रयास कर रहे हैं। देश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रगति के लिए राजनीतिक भागीदारी और प्रतिनिधित्व महत्वपूर्ण है।' रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों जैसी सेवा और विदेशी क्षेत्रों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व क्रमशः 3.5 और 11 प्रतिशत है।


from https://ift.tt/v3qJNZS

Tuesday, April 2, 2024

स्वीडन में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की मौत! छह साल पहले इराक से भागकर ली थी शरण

हेलसिंकी: स्वीडन में कुरान जलाने वाले शख्स का दावा किया गया है। बताया गया है कि मोमिका नॉर्वे में मृत पाया गया है। मोमिका ने कुरान जलाने की घटनाओं को लेकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं। दुनियाभर के लोग उसका विरोध कर रहे थे। स्वीडन में उसने कई बार इस्लाम और कुरान के खिलाफ प्रदर्शन किए थे। मोमिका हाल में ही स्वीडन से नॉर्वे चला गया था। उसकी मौत पर नॉर्वे की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नही आई है।

सलवान ने स्वीडन में ली थी शरण

सलवान मोमिका पूर्व इराकी मिलिशिया नेता था, जिसने बाद में स्वीडन में शरण ले ली थी। उसने स्वतंत्रता के नाम पर कुरान को सार्वजनिक रूप से जलाने के कारण पूरी दुनिया में बदनामी हासिल की थी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्वे की पुलिस को मोमिका से जुड़ी ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं थी। मोमिका ने खुद को एक "एक उदार नास्तिक आलोचक और विचारक" बताया था।

कुरान जलाने के बाद चर्चा में आया था सलवान

जून 2023 में सलवान मोमिका ने इस्लाम की पवित्र पुस्तक कुरान की एक प्रति को फाड़कर उसे स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम की सबसे बड़ी मस्जिद के सामने जला दिया था। इस दौरान उसके एक दोस्त ने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया था। मोमिका 2021 में स्वीडिश रेजीडेंसी परमिट प्रदान किया गया था। मोमिका शरण की तलाश में 2018 में इराक छोड़कर भाग गया था।

सलवान की मौत पर नॉर्वे ने नहीं दिया बयान

रेडियो जेनोआ ने मंगलवार को खबर दी कि 37 वर्षीय व्यक्ति मृत पाया गया है, लेकिन कुछ देर बाद उसने बताया कि आगे की पुष्टि की प्रतीक्षा है। उनकी मौत की खबर मंगलवार को पूरे सोशल मीडिया पर छाई रही, लेकिन नॉर्वेजियन अधिकारियों की ओर से इसकी कोई पुष्टि या खंडन नहीं किया गया। रेडियो जेनोआ ने एक्स पर मोमिका के मौत की खबर को पोस्ट किया था जिसे 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा था। हालांकि बाद में इस ट्वीट को हटा दिया गया था।


from https://ift.tt/HD0vOJI

Monday, April 1, 2024

एस जयशंकर को बता डाला RSS का माउथपीस, आखिर विदेश मंत्री पर इतना क्यों भड़क गए चिदंबरम

नई दिल्ली: कच्‍चाथीवू द्वीप को लेकर छिड़े विवाद में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पी चिदंबरम ने एंट्री मारी है। चिदंबरम ने कच्‍चाथीवू द्वीप विवाद पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की टिप्‍पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी और सवाल किया कि विदेश मंत्री इस मुद्दे को लेकर कलाबाजी क्‍यों कर रहे हैं। दरअसल विपक्ष के कई नेताओं ने सोमवार को के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर पलटवार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस द्वीप के मामले में मोदी सरकार ने अपने रुख में बदलाव किया है। विपक्ष की प्रतिक्रिया विदेश मंत्री एस जयशंकर के सोमवार के उस दावे के बाद आई है कि कांग्रेस से संबंध रखने वाले प्रधानमंत्रियों ने कच्चातिवु द्वीप के बारे में उदासीनता दिखाई और इसके विपरीत कानूनी विचारों के बावजूद भारतीय मछुआरों के अधिकारों को छोड़ दिया।जयशंकर ने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देने के एक दिन बाद की, जिसमें कहा गया था कि नए तथ्यों से पता चलता है कि कांग्रेस ने ‘कच्चातीवू द्वीप’ श्रीलंका को दे दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने कहा, ‘जैसे को तैसा पुरानी बात है। ट्वीट के बदले ट्वीट नया हथियार है। क्या विदेश मंत्री जयशंकर कृपया 27-1-2015 के आरटीआई जवाब का संज्ञान लेंगे...उस उत्तर में उन परिस्थितियों को उचित ठहराया गया जिसके तहत भारत ने स्वीकार किया कि एक छोटा द्वीप श्रीलंका का है।’ चिदंबरम ने सवाल किया कि विदेश मंत्री और उनका मंत्रालय अब कलाबाज़ी क्यों खा रहे हैं? चिदंबरम ने कहा, ‘लोग कितनी जल्दी रंग बदल सकते हैं। एक सौम्य उदार विदेश सेवा अधिकारी से लेकर एक चतुर विदेश सचिव और आरएसएस-भाजपा के मुखपत्र तक, जयशंकर का जीवन और समय कलाबाजी के इतिहास में दर्ज किया जाएगा।’पूर्व गृह मंत्री ने कहा, ‘यह सच है कि पिछले 50 वर्ष में मछुआरों को हिरासत में लिया गया है। इसी तरह, भारत ने कई श्रीलंकाई मछुआरों को हिरासत में लिया है। हर सरकार ने श्रीलंका के साथ बातचीत की है और हमारे मछुआरों को मुक्त कराया है।’ उन्होंने यह सवाल भी किया कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे और भाजपा सत्ता में थी और तमिलनाडु के विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन में थी, तब क्या मछुआरों को श्रीलंका ने हिरासत में नहीं लिया था? चिदंबरम ने कहा, ‘मोदी जी 2014 से सत्ता में हैं तो क्या इस दौरान मछुआरों को श्रीलंका ने हिरासत में नहीं लिया?’ शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने 2015 में विदेश मंत्रालय से आरटीआई आवेदन के जवाब ‘एक्स’ पर साझा किया। इस जवाब में कहा गया था कि कच्चातिवु द्वीप भारत-श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के श्रीलंका की तरफ स्थित है। प्रियंका चतुर्वेदी ने 27 जनवरी, 2015 के आरटीआई जवाब को टैग करते हुए कहा, ‘शायद विदेश मंत्रालय 2024 की तुलना में 2015 में अपने आरटीआई जवाब में इस विसंगतियों को दूर करने में सक्षम होगा।’ उनका कहना है, ‘2015 में आरटीआई जवाब के अनुसार जब वर्तमान विदेश मंत्री विदेश सचिव के रूप में कार्यरत थे।’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस आरटीआई जवाब का हवाला देते हुए कहा, ‘यह दिखाता है कि विदेश सचिव ने विदेश मंत्री बनते ही कितनी जल्दी अपना रंग बदल लिया।’ रमेश ने आरोप लगाया, ‘जहां तक मोदी सरकार की बात है तो पाखंड या झूठ बोलने की कोई सीमा नहीं है।’


from https://ift.tt/dVGXuhx