मुंबई: महाविकास आघाडी (MVA) में सीट शेयरिंग के अनुसार कांग्रेस मुंबई की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी की चार सीटों पर की अगुवाई वाली शिवसेना चुनाव लड़ेगी। उद्धव की अगुवाई वाली शिवसेना ने सभी सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान भी कर दिया है लेकिन कांग्रेस ने अभी दोनों सीटाें पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। एमवीए में सीट शेयरिंग का ऐलान होने के बाद अब की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि डील और बेहतर हो सकती थी। गायकवाड़ ने कहा कि महाराष्ट्र इकाई का नेतृत्व ऐस नहीं कर पाया। गायकवाड़ा ने कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के तीनों सहयोगियों के बीच सीटों का समान बंटवारा करना चाहिए था। कांग्रेस के पास थी पांच सीटें मुंबई में छह लोकसभा सीट हैं। सीट बंटवारे के तहत एमवीए के सहयोगियों के बीच हुए समझौते के अनुरूप मुंबई (उत्तर), मुंबई (उत्तर-मध्य) कांग्रेस को आवंटित की गई हैं, जबकि शेष चार सीट- मुंबई (दक्षिण), मुंबई (दक्षिण-मध्य), मुंबई (उत्तर-पूर्व) और मुंबई (उत्तर-पश्चिम) शिवसेना (यूबीटी) के पास गई है। महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे की घोषणा की, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) ने 21 सीट के साथ एक बड़ा हिस्सा हासिल किया है, जबकि कांग्रेस 17 पर और (शरदचंद्र पवार) 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी। गायकवाड़ ने मीडिया से कहा कि पहले कांग्रेस मुंबई में पांच सीट पर चुनाव लड़ती थी और केवल मुंबई (उत्तर-पूर्व) सीट अविभाजित राकांपा के लिए छोड़ती थी। इसलिए हम इस बार बराबर-बराबर सीट की मांग कर रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सीट बंटवारे से नाराज हैं तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। गायकवाड़ बोलीं, क्या जवाब दें राज्य की पूर्व मंत्री ने कहा कि हम अपने कैडर के प्रति जवाबदेह हैं। मैं मुंबई में कैडर की भावनाओं को पार्टी के राज्य और केंद्रीय नेतृत्व को लगातार बता रही हूं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी को बराबर सीट मिले, लेकिन चूंकि अब निर्णय लिया जा चुका है, इसलिए एक वफादार कार्यकर्ता के रूप में मुंबई में पार्टी के लिए मैं और मेरे सहयोगी काम करेंगे। गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से कहा था कि चूंकि पार्टी का आधार मुंबई (दक्षिण-मध्य), मुंबई (उत्तर-पश्चिम) और मुंबई (उत्तर-मध्य) निर्वाचन क्षेत्रों में मजबूत है, इसलिए पार्टी को ये सीटें मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर जीत और योग्यता वाला उम्मीदवार ही मानक थे तो कांग्रेस ने तीन सीट पर इन दोनों आवश्यकताओं को पूरा किया था। मुंबई-उत्तर सीट की मांग को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता विनोद घोसालकर की उनसे हुई मुलाकात के सवाल पर गायकवाड़ ने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लेकिन अगर मुंबई (उत्तर) को मुंबई (दक्षिण-मध्य) से बदला जा सकता है, तो हम इसका स्वागत करेंगे। लेकिन यह नेतृत्व को तय करना है। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होने हैं।
from https://ift.tt/jwFI1K2
No comments:
Post a Comment