Saturday, April 13, 2024

संजू सैमसन बने धोनी! माही की तरह चलाया दिमाग, यूं रन आउट कर सबको कर दिया हैरान

मुल्लांपुर: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 27वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल् के कप्तान ने अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने इतने गजब अंदाज में रन आउट किया कि हर कोई उनका दीवाना बन गया। संजू सैमसन के इस गजब स्किल की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। संजू सैमसन ने किया गजब रन आउटदरअसल, पंजाब किंग्स की पारी का 18वां ओवर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल डाल रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर आशुतोष शर्मा स्ट्राइक पर थे। शर्मा ने गेंद को गेप में धकेला। ऐसा लग रहा था कि वह डबल भाग लेंगे। लेकिन फील्डर तनुष कोटियन गेंद पर टूट पड़े। यह देख नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े आशुतोष ने दूसरा रन लेने के लिए लियाम लिविंगस्टोन को मना कर दिया। हालांकि लिविंगस्टोन जब तक आधी पिच पर आ गए थे। उसके बाद जब वह वापस अपनी क्रीज में पहुंचने का प्रयास किया तो तब तक तनुष ने थ्रो कर दिया था। लेकिन थ्रो काफी दूर था। लेकिन सेमसन ने शानदार तरीके से गेंद को कलेक्ट किया और दूर से ही विकेट पर गिरते हुए थ्रो कर दिया। ऐसा लग रहा था कि लिविंगस्टोन क्रीज में पहुंच गए थे। लेकिन जब बड़ी स्क्रीन में देखा तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। लिविंगस्टोन 21 रन बनाकर आउट हो गए।पंजाब ने आरआर को दिया 148 रन का टारगेटपंजाब किंग्स ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए 16 गेंद में तूफानी 31 रन आशुतोष शर्मा ने बनाए। इसके अलावा 29 रन जितेश शर्मा ने भी बनाए। वहीं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, और युजवेंद्र चहल को भी एक-एक सफलता मिली।


from https://ift.tt/hiGRLTJ

No comments:

Post a Comment