राजीव कुमार, नूंह: हरियाणा एसटीएफ, नूंह पुलिस और दिल्ली स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद नूंह तावड़ू रोड नाके से गिरफ्तार किया है। शूटर विशाल उर्फ कालू और रवि मोटा ने नूंह में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने 2 पिस्टल, मैंगजीन सहित 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। दोनों आरोपी क्रिकेट बुकी सचिन माजरा के हत्याकांड में वांछितबताया जा रहा है कि आरोपी रवि मोटा की नूंह जिले के गांव पल्ला में रिश्तेदारी थी। दोनों पुलिस से छुपने के लिए यहां आए हुए थे। जिसके बाद पुलिस को दोनों का नूंह में होने का इनपुट मिला और सोमवार देर रात करीब 10 बजे यह एनकाउंटर किया गया है। दोनों आरोपी क्रिकेट बुकी सचिन माजरा के हत्याकांड में वांछित चल रहे थे।पुलिस अधिकारियों की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोलीकाउंटर इंटेलीजेंस टीम दिल्ली और हरियाणा एसटीएफ की टीम ने आगामी योजना के बारे विचार विमर्श कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। टीम को दोंनो बदमाश पल्ला नूंह तावड़ू रोड के पास दिखाई दिए। टीम बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर अपराधियों को काबू करने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखकर दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर करीब 10 राउंड फायर किए। गोली उप-निरीक्षक राकेश व निरीक्षक मन्जीत जागलान की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगीपुलिस कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह ने बताया कि दोनों बदमाशों ने करीब 1 माह पहले सचिन निवासी गुरुग्राम की हत्या की थी। जिन्हें तावड़ू-नूंह रोड गांव पल्ला पहाड़ी के पास से मुठभेड़ के बाद काबू किया। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है।
from https://ift.tt/p6UYm4y
No comments:
Post a Comment