Thursday, January 30, 2025

10 साल पुराने रेट खरीद सकते हैं खुद का घर, 30 फीसदी तक मिल रही है छूट, लोन की भी नहीं होगी दिक्कत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जिन लोगों का अपना खुद का घर नहीं है उनके लिए सुनहरा मौका है। 10 साल पुरानी कीमतों ने मकान और दुकान बेच रहा है। इस योजना का लाभ आप भी ले सकते हैं। प्रदेशभर में और दुकान में वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत 10 से 30 फीसदी तक की छूट मिल रही है। इस योजना से खरीदारों को 10 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है।

किस इलाके में कितनी छूट

हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, मकान और फ्लैट में 10 से 30 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। नवा रायपुर में 20 प्रतिशत छूट, प्रक्षेत्र शंकर नगर में 30 प्रतिशत, डूमरतराई फेस-1 में 20, बोरियाकला में 30, डूमतराई फेस-टू में 30 फीसदी और बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, दंतेवाड़ा में 30 प्रतिशत की छूट का फायदा उपभोक्ता ले सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि रायपुर के साथ ही प्रदेशभर में भी कई प्रोजेक्ट है, जहां बिक्री नहीं हो रही है। लोगों बिक्री की तरफ आकर्षित हो इसके लिए यह ऑफर लाया गया है।

हाउसिंग बोर्ड ने बनाए हैं मकान

हाउसिंग बोर्ड ने पूरे प्रदेश में मकान, फ्लैट्स व दुकानें बनाई हैं। इसके साथ ही व्यापसायिक परिसर का भी निर्माण किया था। लेकिन यह फ्लैट और मकान नहीं बिके। अब 10 साल पुराने रेट में यह मकान बेचे जा रहे हैं। खारुन ग्रींस अमलताश, कुम्हारी अभिलाषा परिसर, बिलासपुर डूमरतराई फेस एक और दो, रायपुर कचना फेस एक व दो इलाके में फ्लैट्स और मकान की बिक्री हो रही है।

लोन भी होगा पास

अधिकारियों के अनुसार, हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाए गए इन मकानों को लेने के लिए उपभोक्ताओं को लोन लेने के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। उपभोक्ताओं को बैंक के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। उपभोक्ता 35 प्रतिशत राशि शुरुआत में दे देता है तो बाकी राशि के लिए हाउसिंग बोर्ड लोन पास करेगा।


from https://ift.tt/ma3yAUN

No comments:

Post a Comment