Saturday, January 11, 2025

गांधी परिवार में पैदा हुई हैं तो खुद को राजकुमारी न समझें, प्रियंका गांधी पर केशव प्रसाद मौर्य ने बोला हमला

सुधांशु मिश्र, हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में कार्यकर्ता सम्मान समारोह में पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम ने प्रियंका गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी खुद को राजकुमारी न समझें। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी जी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहली बार सांसद चुनकर गई हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी जी लगातार 22 वर्ष से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, वैसे ही नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता हैं।

प्रधानमंत्री जी से सीखने की जरूरत

डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार सदन में पहुंची हैं और उनको प्रधानमंत्री जी से बहुत कुछ दिखने की जरूरत है। प्रधानमंत्री जी जब बोले हैं तो देश के 140 करोड़ लोग उन्हें सुनना चाहते हैं। प्रियंका यदि कोई सवाल संसद में उठना चाहें तो उठा सकती हैं, लेकिन वह यह न समझें कि गांधी परिवार में पैदा हुई हैं तो वह राजकुमारी हैं।

सपा की साइकिल पंक्चर

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सपा की साइकिल पंक्चर हो गई है और उसके कई पुर्जे सैफई पहुंच गए हैं। जल्द ही सब पुर्जे वहां पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया 2047 तक प्रदेश में सत्ता में आने की बात नहीं सोचें।

दिल्ली में भी कमल खिलने जा रहा है

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी इस बार कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि झूठे वादों से बार-बार जनता को नहीं बरगलाया जा सकता। कहा कि विश्व की सबसे सुंदर राजधानी दिल्ली को डबल इंजन की सरकार ही बना सकती है।


from https://ift.tt/A3G5ZPa

No comments:

Post a Comment