
बांसवाड़ा : राजस्थान के बांसवाड़ा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। भजनलाल सरकार की ओर से राइजिंग राजस्थान के तहत जो एमओयू हुआ उसके तहत अब काम होने लगा है। हम बात कर रहे हैं फ्लाइंग ट्रेंनिंग सेंटर को लेकर हुए एमओयू की। यह सेंटर बांसवाड़ा में खोला जाना है। इसमें अब जिले के युवा हवाई जहाज उड़ना सीख सकेंगे। इसके लिए अव्यना एवियशन की टीम बांसवाड़ा पहुंची है, जो ट्रेनिंग सेंटर के लिए सर्वे कर रही है। इस फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर को क्षेत्र में रोजगार के अवसर के रूप में भी देखा जा रहा है।
तलवाड़ा में बनेगा बांसवाड़ा का फ्लाइंग सेंटर
राइजिंग राजस्थान अभियान के तहत बीते दिनों बांसवाड़ा में फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाने का एमओयू किया गया। इस दौरान जिले के तलवाड़ा गांव में हवाई पट्टी पर फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर के सर्वे के लिए अव्यना एवियशन दिल्ली की टीम तलवाड़ा पहुंची है। टीम की ओर से फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे रिपोर्ट को तैयार करने के बाद राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई प्रारंभ होगी।सर्वे टीम ने तलवाड़ा गांव में शुरू किया काम
दिल्ली से आई टीम ने बांसवाड़ा प्रशासन से मुलाकात की। इस दौरान टीम ने ट्रेनिंग सेंटर के लिए अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया। इसके बाद दिल्ली की टीम तलवाड़ा पहुंची, जहां हवाई पट्टी का एक साथ पांच एयरक्राफ्ट की लैंडिंग, टेक ऑफ, लंबाई- चैड़ाई, हैंगर के लिए उचित स्थान आदि के बारे में सर्वे किया। इसके अलावा एविएशन कंपनी के सदस्यों ने कई तकनीकी बिंदुओं की भी जांच की है।ट्रेनिंग सेंटर से जिले में आएंगे रोजगार के अवसर
यदि बांसवाड़ा में फ्लाइंग सेंटर खुलता है, तो जिले में नए रोजगार के अवसर विकसित होंगे। इसको लेकर जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव ने बताया कि तलवाड़ा पट्टी पर फ्लाइंग ट्रेनिंग के लिए एमओयू हुआ है। इसके लिए टीम ने धरातलीय स्थिति देखी है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेटर से स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिलेगा। सेंटर के लिए पट्टी पर खाली जमीन पड़ी है, उसके पास हैंगर बनाया जा सकता है। इसके अलावा कोर्ट के अंदर खाली जमीन पर बंकर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पायलट के लिए का स्थान भी चयन कर किया जाएगा।from https://ift.tt/msnki6e
No comments:
Post a Comment