Tuesday, January 28, 2025

अखिलेश यादव के साथ कौन है चार साल की बच्ची, मिलने के लिए फतेहपुर से लखनऊ सपा कार्यालय तक बुलवा लिया

इरशाद सिद्दीकी, : प्रमुख के साथ एक बच्ची की फोटो को लेकर चर्चा हो रही है। के फतेहपुर जिले की हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के हथगाम थाना के कसरांव मजरे बड़ेरापर गांव के रहने वाले नरेंद्र सिंह की 4 वर्षीय बेटी आन्वी सिंह अखिलेश यादव से मिलने की जिद पर अड़ी थी। आखिरकार मंगलवार सुबह बच्ची को सपा कार्यालय लखनऊ बुला लिया गया। यहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बच्ची मुलाकात कर करीब आधे घंटे तक गुफ्तगू की। इसके बाद शॉपिंग भी करवाई। वहीं बच्ची ने 16 मार्च को अपने मुंडन कार्यक्रम में सपा सुप्रीमों को अपने गांव आने का इनविटेशन भी दिया है, उन्होंने स्वीकार भी किया।

बच्ची को लखनऊ लेकर पहुंचने का आया था फोन

सोमवार को देर शाम हुसैनगंज की सपा विधायिका ऊषा मौर्या को पार्टी कार्यालय से फोन आया कि बच्ची को लेकर पार्टी कार्यालय लखनऊ पहुंचे। अखिलेश यादव बच्ची से मिलना चाहते हैं। इस पर मंगलवार को विधायिका ने पिता और ग्राम प्रधान अवधेश कुमार के साथ आन्वी को लेकर पार्टी कार्यालय पहुंचीं। यहां अखिलेश यादव ने बच्ची से आधे घंटे बातचीत की। इस दौरान बच्ची ने 16 मार्च को होने वाले अपने मुंडन समारोह में गांव आने के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को भेजकर आन्वी को शॉपिंग भी करवाई। आन्वी के पिता ने बताया कि पार्टी कार्यालय में उन्हें और बेटी को भरपूर सम्मान और प्यार मिला। विधायक ऊषा मौर्या, सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव और सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बच्ची की मुलाकात करने में अहम भूमिका निभाई।


from https://ift.tt/pT5fdXi

No comments:

Post a Comment