Friday, January 17, 2025

विदेशी मेहमान कुरजां की जान ले रहा वायरस! जैसलमेर में मौत का सिलसिला जारी, अब तक 28 की गई जान गई

जैसलमेर : राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में प्रवासी पक्षी कुरजा () की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बर्ड फ्लू (H5N1 ) की आशंका के चलते जहां कुरजा पक्षियों की जान जा रही है, वहीं जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (निषाद) की रिपोर्ट में जिले के लुनेरी तालाब में मृत कुरजा पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत के निर्देशन में वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीमों का गठन कर जिले के जल स्त्रोतों का सर्वेक्षण किया जा रहा है।

मोहनगढ़ में 14 कुरजा पक्षी मृत पाए गए

शुक्रवार सुबह मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के बाकलसर स्कूल के पास खेत में 14 कुरजा पक्षी मृत मिलने से हड़कंप मच गया। खेत के काश्तकार ने बताया कि उड़ते हुए कुरजा पक्षी अचानक खेत में गिरने लगे और कुछ ही देर में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग और पशुपालन विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीमों ने मृत पक्षियों का निस्तारण किया।

अब तक 28 कुरजा पक्षियों की मौत

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक उमेश व्रगतिवार ने जानकारी दी कि जिले में सबसे पहले देगराय ओरण इलाके में कुरजा पक्षियों की मौत के मामले सामने आए थे।
  • 11 जनवरी को 6 कुरजा पक्षी मृत पाए गए।
  • 12 जनवरी को 2, 13 जनवरी को 2, 15 जनवरी को 3 और 16 जनवरी को 1 कुरजा मृत मिला।
  • 17 जनवरी को मोहनगढ़ के बांकलसर गांव में एक साथ 14 कुरजा पक्षी मृत मिले।
अब तक कुल 28 कुरजा पक्षियों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही इन मौतों ने स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन द्वारा मृत पक्षियों के निस्तारण और क्षेत्र में सर्वेक्षण की प्रक्रिया जारी है। विशेषज्ञों का कहना है कि बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए सावधानी बरतनी होगी।


from https://ift.tt/gnvYLIt

No comments:

Post a Comment