Monday, January 6, 2025

सद्दाम ने राजेश बनकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया, निकला 4 बच्चों का बाप, पीड़िता ने दर्ज कराया केस

अज़हर अब्बास, सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का रहने वाले ट्रक चालक मो. सद्दाम ने जाति धर्म बदलकर राजेश यादव बन युवती को फेसबुक के माध्यम से अपने जाल मे फंसा लिया। दोस्ती के नाम पर आरोपी ने युवती से साढ़े तीन लाख रुपये वसूल लिए। पीड़िता जब उसके घर पहुंची तो उसको उसकी असलियत पता चली। जिसके बाद उसने थाने पर जाकर अपनी आपबीती बताई।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद युवती फिर फरीदाबाद हरियाणा को चली गयी है।देहात कोतवाली के सेमरी पुरुषोत्तमपुर निवासी मो. सद्दाम ट्रक चालक है जो वाहन लेकर अन्य प्रांतो में आता जाता रहता है। उसने अपने मोबाइल में धर्म व जाति बदलकर राजेश यादव बन फेसबुक एकाउंट पर हरियाणा फरीदाबाद में रहकर नौकरी करने वाली एक हिंदू राजपूत युवती से दोस्ती कर ली। सद्दाम युवती को अपने झांसे में लेकर उसके कमरे पर भी जाने लगा तथा दोस्ती के जरिऐ साढे तीन लाख रूपया भी वसूल लिया। जिसके बाद वह युवती के पास आना जाना बंद कर दिया तो युवती उसके घर तक पहुंच गयी। पीड़िता ने थाने पर बताई आपबीतीकोतवाली देहात के सेमरी पुरुषोत्तमपुर पहुंचने पर युवती को पता चला कि राजेश यादव ही मो. सद्दाम है तथा वह अविवाहित नहीं बल्कि शादीशुदा है और उसके चार बच्चे है। सद्दाम युवती को घर ले गया और उसका मोबाइल रखकर दो दिन बंधक बनाये रखा। कार्रवाई न करने की शर्त पर उसने युवती को ले जाकर ट्रेन पर बैठा दिया। युवती रास्ते से लौटकर कोतवाली देहात थाने पहुंची तथा पुलिस को आपबीती सुनाई। युवती ने आरोपी के परिवार पर सोने की चेन, मंगलसूत्र तथा चार हजार रूपया छीनने का भी आरोप लगाया है। युवती ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोपयुवती मूलतः बंदायू जिले की है जो हरियाणा के फरीदाबाद मे प्राइवेट नौकरी करती है। उसके मां बाप नहीं है और एक दिव्यांग भाई है। युवती रविवार को फिर फरीदाबाद वापस चली गयी है। युवती ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है लेकिन शारीरिक शोषण व अन्य मामले नहीं दर्ज है। इसके लिए वह महिला हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री पोर्टल तथा राज्य महिला आयोग मे सूचना देकर न्याय की गुहार की है। एसओ सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बाहर की युवती की तहरीर पर आरोपी पर नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


from https://ift.tt/jNnC3Lz

No comments:

Post a Comment