Saturday, May 31, 2025

धारावीकरों की नए धारावी में कैसी होगी लाइफ? रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का मास्टर प्लान जानिए

मुंबई: धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट (डीआरपी) धारावीकरों के जीवन और 'रहने-काम करने' की स्थितियों को बदलने का एक अनूठा अवसर है। इसका लक्ष्य बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर और सार्वजनिक सुविधाओं के साथ उच्च गुणवत्ता का जीवन स्तर प्रदान करना है। प्रस्तावित मास्टर प्लान धारावीकरों के लिए एक विश्व स्तरीय जिला बनाने और मुंबई के लिए एक नए दिल की कल्पना करने का एक प्रयास है। धारावी मास्टर प्लान तीन मार्गदर्शक सिद्धांतों की नींव पर बनाया गया है। इसमें रीडेवलपमेंट के माध्यम से आर्थिक परिवर्तन को आगे बढ़ाना, मजबूत इकोसिस्टम और इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना और एक समतापूर्ण धारावी को बढ़ावा देना शामिल है।धारावी मास्टर प्लान में खास क्या?धारावी मास्टर प्लान में ग्रीन और पब्लिक स्पेस का एक अच्छा मिश्रण है। इसमें बड़े सिटी पार्क से लेकर छोटे कम्युनिटी प्ले ग्राउंड भी शामिल हैं। इससे लोगों को वॉकिंग के लिए खुली जगह मिलेगी और इससे जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। धारावी के केंद्र में एक बड़े सक्रिय सार्वजनिक खुले स्थान की योजना बनाई गई है, जो न केवल निवासियों की मनोरंजन संबंधी जरूरत को पूरा करेगा। बल्कि संपूर्ण मुंबई शहर की भी आवश्यकताओं को पूरा करेगा, जहां धारावी और मुंबई निवासी उत्सवों और त्योहारों के लिए एक साथ आ सकेंगे।धारावी में नया मेट्रो कॉरिडोर धारावी का एक उच्च ट्रांजिट सिस्टम भी होगा। इसमें निर्बाध मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी होगी। साथ ही इसके केंद्र से होकर एक नया मेट्रो कॉरिडोर भी गुजरेगा। बस फीडर सिस्टम, गैर-मोटर चालित परिवहन के लिए समर्पित इन्फ्रास्ट्रक्चर और एक बढ़िया स्ट्रीट नेटवर्क लास्ट माइल की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा और सभी इलाकों में पैदल चलने की सुविधा को बढ़ावा देगा। धारावी के मध्य में एक मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब (एमएमटीएच) की योजना बनाई गई है, जिसमें पहली बार ऐसी सुविधा होगी, जहां एक ही स्थान पर सिटी बस और अन्य शहरी परिवहन के अलावा इंटर-सिटी, इंट्रा-सिटी, उपनगरीय, मेट्रो, हाई-स्पीड और एयरपोर्ट एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध होगी।धारावी सैरगाह का ले सकेंगे आनंदइसके अतिरिक्त धारावी और एमएमआर के अन्य स्थानों पर अत्याधुनिक अस्पताल नेटवर्क स्थापित किए जाएंगे। साथ ही धारावी में पॉलीक्लिनिक, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और डायग्नोस्टिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे मध्य मुंबई में चिकित्सा संबंधी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी। धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में प्रस्तावित वाटरफ्रंट विकास और धारावी सैरगाह के तहत नदी के किनारे तक पहुंच बनाने के लिए एक रेखीय खुली जगह की योजना बनाई गई है। सैरगाह लोगों के लिए एक ऐसी जगह होगी, जहां वे आकर मीठी नदी के किनारे सैर का आनंद ले सकेंगे और उत्तर की ओर मैंग्रोव वन को देख सकेंगे।कितनी चौड़ी होंगी सड़केंयह युवा और वृद्ध सभी के लिए एक हैंगआउट स्थान के रूप में काम करेगा और लोगों को एक साथ आने, बातचीत करने और सामाजिककरण करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह संभवतः क्वीन्स नेकलेस (मरीन ड्राइव) के बाद शहर का सबसे लंबा वाटरफ्रंट होगा। प्रस्तावित सड़क नेटवर्क में मौजूदा विकास योजना (डीपी) सड़कों को चौड़ा करना और लगभग 21 किलोमीटर लंबी सड़क का नया नेटवर्क शामिल है। धार्मिक परिसर कैसे होंगे?प्रस्तावित सड़क नेटवर्क में 9 मीटर, 12 मीटर, 15 मीटर, 18 मीटर, 21 मीटर, 24 मीटर, 27 मीटर और 36 मीटर की अलग-अलग राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) चौड़ाई है, जिनमें से प्रत्येक एक विशिष्ट उद्देश्य को पूरा करती है। विभिन्न समुदायों के लिए विश्व स्तरीय मानकों वाले प्रतिष्ठित धार्मिक परिसरों को बनाया जा रहा है, जिससे धारावी के सभी निवासियों को अपने निवास स्थान के निकट अपने धार्मिक परिसर तक आसानी से पहुंच मिल सके। (इनपुट आईएएनएस)


from https://ift.tt/aIWnc1b

Friday, May 30, 2025

गिल को आउट करके इतरा रहे थे ट्रेंट बोल्ट, श्रीलंकाई शेर ने यूं कर दिए नट-बोल्ट ढीले

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुसल मेंडिस और साई सुदर्शन ने को धो दिया। पारी का तीसरा ओवर करने आए ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन लुटा दिए। इससे ठीक पहले ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का विकेट लिया था, लेकिन उनके इस विकेट की खुशी ज्यादा देर तक नहीं चली। मेंडिस और साई सुदर्शन ने मिलकर पहले विकेट के बाद बोल्ट को हावी नहीं होने दिया। ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर की पहली गेंद पर साई सुदर्शन एक भी रन नहीं ले पाए, लेकिन दूसरी गेंद पर उन्होंने दनदनाता हुआ सिक्स जड़ दिया। सिक्स के बाद ट्रेंट बोल्ट ने भी अच्छी वापसी की और तीसरी गेंद पर सिर्फ 2 रन दिए। चौथी गेंद पर भी बोल्ट ने सिर्फ 1 रन दिया, लेकिन अब स्ट्राइक पर मेंडिस आए और वो कहां रुकने वाले थे। उन्होंने ओवर की बची हुई दोनों गेंद को स्टेडियम में पहुंचाकर 12 रन जुटा लिए। इस तरह ट्रेंट बोल्ट ने कुल 21 रन खर्च किए।मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 228गुजरात के खिलाफ इस एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के लिए और ने धमाकेदार शुरुआत की। रोहित शर्मा टीम के लिए 81 रन बनाकर आउट हुए जबकि बेयरस्टो ने 22 गेंद में 47 रनों की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 33 रनों का योगदान दिया।मिडिल ऑर्डर में मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने 25 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 22 रनों का योगदान किया। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात इस विभाग में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके अलावा की टीम फील्डिंग भी खराब रही। फील्डरों ने कई मौकों पर कैच टपकाया। गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और आर साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज के खाते में 1 विकेट आया।


from https://ift.tt/AUTYCK2

Thursday, May 29, 2025

ज्योति मल्होत्रा के बाद ठाणे में सामने आया जासूसी कनेक्शन, पाकिस्तानी महिला को भेजी संवेदनशील जानकारी? ATS की बड़ी कार्रवाई

मुंबई/ठाणे: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों के खिलाफ जांच एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) ने संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया है। इसमें हरियाणा की समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब एटीएस ने महाराष्ट्र में बड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तान को भारत की गुप्त जानकारी मुहैया कराने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से दो को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। वहीं एक आरोपी से एटीएस गहन पूछताछ कर रही है।पाकिस्तानी महिला के संपर्क में जानकारी के अनुसार, ठाणे के कलवा में एक व्यक्ति फेसबुक के जरिए एक पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था। अभी आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है। सूत्रों ने बताया कि एटीएस की जांच में पता चला है कि यह व्यक्ति नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था और उसने कई जगहों की जानकारी और तस्वीरें व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान भेजीं।देशभर में देशद्रोहियों की तलाश शुरूदरअसल ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में रहकर पाकिस्तान की मदद करने वाले देशद्रोहियों की तलाश शुरू कर दी गई है। देशभर में संदिग्धों की गिरफ्तारी हो रही है। एटीएस को सूचना मिली थी कि कलवा का एक व्यक्ति पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में है। इसके अनुसार एटीएस ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसकी मदद करने वाले उसके दो साथियों को भी हिरासत में लिया गया।आरोपी के साथ हिरासत में लिए गए 2 लोगों को छोड़ाठाणे में एटीएस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की। आरोपी के साथ हिरासत में लिए गए दो लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। हालांकि, जरूरत पड़ने पर उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति मुंबई में एक महत्वपूर्ण संगठन में काम कर रहा था। एटीएस मामले की आगे की जांच कर रही है। इस बात की जांच की जा रही है कि इसमें और लोग शामिल हैं या नहीं।


from https://ift.tt/dXslVf9

सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की नियुक्ति, कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने लिया फैसला

NBT रिपोर्ट, नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने तीन उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए जाने की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी है। इन की 26 मई को की गई सिफारिशों के आधार पर की गई है। सुप्रीम कोर्ट के के नाम हैं ( मुख्य न्यायाधीश, कर्नाटक उच्च न्यायालय, मूल उच्च न्यायालय गुजरात), ( मुख्य न्यायाधीश, गुवाहाटी उच्च न्यायालय, मूल उच्च न्यायालय: राजस्थान) और ( न्यायाधीश, बॉम्बे उच्च न्यायालय)। केंद्रीय कानून मंत्री ने X पर जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारत के राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के उपरांत न्यायाधीश (i) एन. वी. अंजारिया, (ii) विजय बिश्नोई, और (iii) ए. एस. चंदुरकर को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि 26 मई को ने इन तीन न्यायाधीशों के नाम सुप्रीम कोर्ट में प्रोमोट करने के लिए सिफारिश की थी। केंद्र सरकार ने 29 मई को इन नामों पर अपनी मंजूरी दे दी है। इन तीन नई नियुक्तियों के साथ, सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या फिर से 34, यानी उसकी स्वीकृत पद 34 के बराबर हो गई है। हालांकि जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी 9 जून को रिटायर्ड होने वाली हैं। इसके बाद जस्टिस सुधांशु धूलिया 9 अगस्त को रिटायर्ड होंगे, और फिर चीफ जस्टिस भूषण आर. गवई 23 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे।


from https://ift.tt/QuoRYFN

Wednesday, May 28, 2025

शूटिंग एकेडमी के 'डर्टी कोच' मोहसिन खान पर 6वीं FIR, बेटे को मेडल दिलवाने के नाम पर पिता से लाखों वसूले

इंदौरः अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में और यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार मोहसिन खान की मुश्किलें लगातार बढती जा रही हैं। अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने मोहसिन खान पर अब छठी एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि कोच मोहसिन ने फरियादी के बेटे को नेशनल शूटिंग में मेडल दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की वसूली की है।पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर शाहिद अंसारी ने उन्हें मोहसिन खान की शूटिंग एकेडमी के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि मोहसिन उनके बेटे को नेशनल लेवल पर मेडल दिलवा सकता है।

बड़े-बड़े सपने दिखाकर की ठगी

शाहिद की बातों पर विश्वास करते हुए पीड़ित पिता सिल्वर ऑक्स कॉलोनी स्थित मोहसिन की शूटिंग एकेडमी पहुंचे। वहां ने बड़े-बड़े सपने दिखाते हुए कहा कि वह छात्र को राष्ट्रीय प्रतियोगिता तक पहुंचा सकता है। लेकिन इसके लिए एक अच्छी क्वालिटी वाली शूटिंग गन और किट की जरूरत होगी। मोहसिन ने भरोसा दिलाया कि वह खुद गन और किट उपलब्ध करवा देगा। इसके बाद फरियादी ने 2 अप्रैल 2025 को उसे 1.40 लाख रुपये नगद दे दिए। इसके अलावा, हर महीने 8,600 रुपये फीस के तौर पर भी लिए गए।

पीड़ित पिता ने दर्ज कराई शिकायत

पैसे लेने के बाद जब कई बार छात्र को प्रशिक्षण दिलवाने की बात की गई, तो मोहसिन लगातार टालता रहा। जब परिजन ने पैसे लौटाने की मांग की, तब भी वह बहाने बनाता रहा और अब तक रकम वापस नहीं की है। जिसके बाद फरियादी ने अन्नपूर्णा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर अन्नपूर्णा पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पहले से दर्ज हैं गंभीर मामले
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मोहसिन खान पर पहले ही , यौन शोषण, महिला के साथ अभद्रता, धोखाधड़ी और सामूहिक दुष्कर्म जैसे संगीन आरोपों के तहत पांच मामले दर्ज हैं। अब यह छठा मामला दर्ज होने के बाद मोहसिन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं और भी पीड़ित तो नहीं हैं जो इसी तरह मोहसिन के जाल में फंसे हों।


from https://ift.tt/L1K4pPt

Tuesday, May 27, 2025

हरियाणा नंबर की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, फिर 1 KM तक घसीटा रहा, पुलिस के जाने पर दोबार हमला किया

संदीप तिवारी, लखनऊ: की राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रविवार देर रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। मड़ियांव निवासी अचित मिश्रा पर एक तेज रफ्तार कार सवार ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की। पहले कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, फिर बाइक को कार में फंसा कर करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। युवक ने चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना रविवार रात करीब 1 बजे की है जब अचित मिश्रा ऋपिता अपार्टमेंट में अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। जब वो ओमेक्स आर-1 के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई नंबर की बलिनो कार (HR26EP4884) ने उन्हें ओवरटेक करते हुए बाइक को टक्कर मार दी। कार थोड़ी आगे जाकर रुकी। आरोप है कि अचित ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। अचित ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने पीड़ित से लिखित शिकायत लेकर आगे कार्रवाई का भरोसा दिलाया और चली गई।

बाइक से कूदकर बचाई जान

पुलिस के वापस जाने पर आरोपी कार सवार दोबारा सामने आ गए और शिकायत वापस लेने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने दोबारा पुलिस को कॉल करने की कोशिश की तो कार चालक ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान पीड़ित गाड़ी से कूदकर जान बचाई, लेकिन उनकी बाइक कार में फंस गई और उसे करीब एक किलोमीटर तक घसीटा गया। आखिरकार कार सवार बाइक को एक बैंक के सामने छोड़कर फरार हो गया। वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।


from https://ift.tt/LwCxq8F

Monday, May 26, 2025

'मेरी शादी क्यों कराई... तेज प्रताप के आंसू पोंछने राबड़ी देवी उनके पास गई होंगी'

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख के बड़े बेटे को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर पत्नी ऐश्वर्या राय पहली बार मीडिया के सामने आईं। इस दौरान उन्होंने लालू यादव के परिवार पर कई तरह के आरोप लगाए और कई सवाल भी पूछे। इसी बीच, सत्ताधारी पार्टी जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू यादव की बहू ऐश्वर्या के मामले में चुप्पी की सजा भुगत रहे हैं और आगे भी भुगतेंगे।

ऐश्वर्या के बहाने निशाने पर लालू

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ऐश्वर्या ने सोमवार को जिस तरह से अपनी पीड़ा का इजहार किया, उसके लिए सैल्यूट है। उसकी आंखों में वो पीड़ा दिखाई दे रही थी कि लालू यादव के परिवार ने सब कुछ जानते हुए उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। उसने न्यायपालिका में भी अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कही है।

'लालू यादव को श्राप लग गया'

जदयू नेता ने कहा कि हम उसकी बहादुरी को सलाम करते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'लालू यादव को बेटी का श्राप लग गया है। वो इस श्राप का मुकाबला नहीं कर पाएंगे। इस बेटी की जो आपने (लालू यादव) विनाशलीला लिखी, आप उस परिवार के नियंत्रणकर्ता थे, लेकिन तब आपने चुप्पी साध रखी थी, जिसका खामियाजा आप भुगत रहे हैं और आगे भी भुगतेंगे।'

'मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?'

इससे पहले, ऐश्वर्या राय ने एक प्रेस वार्ता में कहा, 'मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों (लालू यादव के परिवार) को तेज प्रताप के बारे में पता था कि ऐसी बात है, तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं, कोई अलग नहीं हुए हैं। कल भी राबड़ी देवी तेज प्रताप के आंसू पोंछने उनके पास गई होंगी, बोला होगा कि अभी शांत रहो, मैं सब ठीक कर दूंगी। चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा रचा है।'इनपुट- आईएएनएस


from https://ift.tt/gBrWGw1

Sunday, May 25, 2025

लहंगा-चुनरी, मंगलसूत्र पहना और श्रृंगार किया, फिर फांसी के फंदे पर झूल गया युवक

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में बदौसा रोड गांधीनगर निवासी बैंक मैनेजर के छोटे बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या करने से पहले अपनी बहन की लहंगा-चुनरी, मंगलसूत्र पहना और फिर श्रृंगार किया। फोन नहीं उठाने पर बड़ा भाई जब घर गया तो घटना की जानकारी हुई। वहीं, घरवालों का कहना है कि दो साल पहले उसकी बड़ी बहन की ससुराल में जलकर मौत हो गई थी, जिसके चलते वह तनाव में रहने लगा था। परिजनों ने कहा कि उसके अंदर बड़ी बहन की आत्मा आती थी। इंडियन बैंक कर्मी शंभू वर्मा गांधीनगर में रहते हैं। वह बैंक में मैनेजर पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को उनके बड़े बेटे धर्मेंद्र की शादी थी। शादी समारोह चित्रकूट में हनुमान धारा के पास धर्मेंद्र के ननिहाल में हुआ। छोटा बेटा संजय वर्मा (26) घर पर था। विदाई के बाद सब लोग शनिवार को चित्रकूट पहुंचे। भाई धर्मेंद्र ने शाम को संजय वर्मा को फोन किया। कई बार कॉल करने पर जब फोन रिसीव नहीं हुआ तो वह मौसी के लड़के के साथ रविवार को घर पहुंचा। घर पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई आवाज देने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर मशीन से दरवाजा को कटवाया। दरवाजा कटने के बाद जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तो देखा लहंगा-चुनरी, दो मंगलसूत्र और चोटी बांधे संजय वर्मा का शव फंदे से लटक रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शंभू वर्मा के चार बच्चों में संजय सबसे छोटा था। सबसे बड़ी बेटी राधा की 2023 में शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी जलकर मौत हो गई थी। बहन राधा की मौत के बाद संजय सदमे में चला गया था। भाई धर्मेंद्र का कहना था कि उसके अंदर बहन की आत्मा आती थी।


from https://ift.tt/9XtjvdY

Saturday, May 24, 2025

मुंबई पुलिस सेवा से जुड़े कर्मियों का होगा फौजियों की तरह पदोन्नत सम्मान! सीपी देवेन भारती ने जारी किए आदेश

मुंबई: जिस तरह सेना में हर पदोन्नत जवान को गर्व और सम्मान के साथ नवाजा जाता है, उसी परंपरा को अब बल में भी शुरू किया जा रहा है। नए पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है कि पदोन्नति पाने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान बैंड पथक की मौजूदगी में ‘पिपिंग सेरेमनी’ के ज़रिए किया जाएगा। सीपी भारती के अनुसार, यह सम्मान समारोह केवल एक प्रशासनिक औपचारिकता न होकर, पूरे विभाग के लिए प्रेरणा स्रोत बनना चाहिए।पीआई से लेकर एसीपी स्तर के अधिकारियों का होगा सम्मानपुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ‘हर महीने की पहली तारीख को पदोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों का औपचारिक रूप से सम्मान किया जाएगा। यदि वह दिन रविवार या अवकाश का हो, तो अगले कार्यदिवस पर यह समारोह आयोजित किया जाएगा।’ हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपने क्षेत्र के पदोन्नत कर्मचारियों का, जबकि सह पुलिस आयुक्त उपनिरीक्षक से लेकर सहायक आयुक्त स्तर के अधिकारियों का सम्मान करेंगे। पदोन्नत होने वाले पुलिसकर्मियों का बढ़ेगा मनोबलआदेश आने के बाद मुंबई पुलिस सेवा से जुड़े कई पुलिसकर्मियों ने कहा कि इस पहल से न केवल पदोन्नत पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि यह कदम सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक समर्पित बनने की प्रेरणा देगा। यह निर्णय मुंबई पुलिस बल की कार्यसंस्कृति में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा। बता दें कि मुंबई 40 हजार से अधिक पुलिसकर्मी कार्यरत हैं जबकि औसतन हर साल करीब 2500 से अधिक पुलिसकर्मी पदोन्नत होते हैं।सीपी देवेन भारती क्या बोले?सीपी देवेन भारती, मुंबई पुलिस ने कहा कि पुलिसकर्मियों की पदोन्नति केवल एक पद की बढ़ोतरी नहीं होती, बल्कि यह उस पुलिसकर्मी की वर्षों की मेहनत, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की पहचान होती है। इसलइए यह उनके समर्पण और ज़िम्मेदारियों को निभाने के जज्बे का सम्मान है।


from https://ift.tt/DSzm7My

Friday, May 23, 2025

सरकार को सिर्फ 'तोहफे' में मिली ये रकम, भिखारी पाकिस्‍तान को आईएमएफ और वर्ल्‍ड बैंक के पूरे कर्ज कहीं ज्‍यादा

नई दिल्‍ली: (आरबीआई) ने एक बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 2.69 लाख करोड़ रुपये (करीब 40.5 अरब डॉलर) का किया है। यह रकम पिछले साल के मुकाबले 27.4 फीसद ज्यादा है। आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल ने यह निर्णय एक बैठक में लिया। इस 'गिफ्ट' से सरकार को अमेरिका के टैरिफ और पाकिस्तान के साथ संघर्ष के कारण बढ़े खर्चों से निपटने में मदद मिलेगी। यह रकम और दोनों के उस कर्ज की पूरी रकम से कहीं ज्‍यादा है जो भिखारी पाकिस्‍तान को कई सालों में मिलने वाले हैं। दोनों अंतरराष्‍ट्रीय संस्‍थानों से पाकिस्‍तान कुल मिलाकर 27 अरब डॉलर (करीब 2.29 लाख करोड़ रुपये) ठगने वाला है। हाल में उसे आईएमएफ से 1.4 अरब डॉलर यानी करीब 12 हजार करोड़ रुपये का कर्ज मिला है। नई किस्‍त के साथ उसे आईएमएफ से 2.1 अरब डॉलर मिल चुके हैं। बेलआउट पैकेज के तौर पर पाकिस्‍तान को आईएमएफ से 7 अरब डॉलर मिलने हैं। वहीं, वर्ल्‍ड बैंक भी उसे 10 सालों में 20 अरब डॉलर देने वाला है। इस कर्ज की समीक्षा अगले महीने हो सकती है। इस पर जनवरी में सहमति बनी थी। यह भी वह रकम है जो पाक‍िस्‍तान के हाथ में अभी आई नहीं है। आरबीआई ने सरकार को रिकॉर्ड 2.69 लाख करोड़ रुपये यानी 2.69 ट्रिलियन का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यह फैसला आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की 616वीं बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की। इस लाभांश से सरकार को काफी मदद मिलेगी। खासकर तब जब अमेरिका ने टैरिफ बढ़ा दिया है। वहीं, के कारण रक्षा खर्च भी बढ़ गया है।

प‍िछली बार सरकार को म‍िले थे 2.1 लाख करोड़ रुपये

पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2023-24 में आरबीआई ने सरकार को 2.1 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था। उससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में यह आंकड़ा 87,416 करोड़ रुपये था। इस बार लाभांश की रकम काफी ज्यादा है।आरबीआई ने एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने दुनियाभर की और पर विचार किया। उन्होंने यह भी देखा कि इन स्थितियों से क्या खतरे हो सकते हैं।बैठक में निदेशक मंडल ने अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के दौरान आरबीआई के कामकाज पर भी बात की। उन्होंने साल 2024-25 के लिए आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट और वित्तीय विवरणों को भी मंजूरी दी।आरबीआई ने कहा, 'केंद्रीय निदेशक मंडल ने लेखा वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को सरप्‍लस के रूप में 2,68,590.07 करोड़ रुपये के ट्रांसफर को मंजूरी दी।' इसका मतलब है कि आरबीआई सरकार को इतनी बड़ी रकम देगी।

कैसे तय की गई यह रकम

आरबीआई ने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यह रकम कैसे तय की गई। यह संशोधित आर्थिक पूंजी ढांचे (ईसीएफ) के आधार पर तय की गई है। केंद्रीय बोर्ड ने 15 मई, 2025 को हुई बैठक में इस संशोधित ईसीएफ को मंजूरी दी थी।संशोधित ढांचे में यह नियम है कि आकस्मिक जोखिम बफर (सीआरबी) के तहत जोखिम प्रावधान को आरबीआई के बही-खाते के 7.50 से 4.50 फीसदी के बीच रखा जाना चाहिए। इसका मतलब है कि आरबीआई को कुछ पैसा अलग से रखना होता है ताकि अगर कोई मुश्किल आए तो उसका सामना किया जा सके।आरबीआई ने कहा कि संशोधित ईसीएफ के आधार पर और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय निदेशक मंडल ने आकस्मिक जोखिम बफर को और बढ़ाकर 7.50 फीसदी करने का फैसला किया है। यानी आरबीआई अब और ज्यादा पैसा अलग रखेगा।पहले, लेखा वर्ष 2018-19 से 2021-22 के दौरान जब देश में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और कोविड-19 महामारी भी थी, तब केंद्रीय बोर्ड ने विकास और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सीआरबी को रिजर्व बैंक के बहीखाते के 5.50 फीसदी पर बनाए रखने का निर्णय लिया था।हालांकि, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सीआरबी को बढ़ाकर छह फीसदी और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6.50 फीसदी कर दिया गया था। धीरे-धीरे, आरबीआई ने इस बफर को बढ़ाया है।आरबीआई ने फिर से कहा कि संशोधित ईसीएफ के आधार पर और व्यापक आर्थिक आकलन को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय बोर्ड ने सीआरबी को 7.50 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया।सरकार ने यह अनुमान लगाया था कि उसे आरबीआई, राष्ट्रीयकृत बैंकों और वित्तीय संस्थानों से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लाभांश/अधिशेष के तौर पर 2.56 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे।सरकार चाहती है कि चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा पिछले वित्त वर्ष के अनुमानित 4.8 फीसदी से घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4.4 फीसदी पर आ जाए। राजकोषीय घाटा का मतलब है कि सरकार को अपनी कमाई से ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। सरकार इसे कम करना चाहती है।

अनुमान से ज्‍यादा है रकम

रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने आरबीआई के डिविडेंड भुगतान संबंधी फैसले पर कहा कि यह अधिशेष हस्तांतरण वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में अनुमानित राशि से लगभग 40000-50000 करोड़ रुपये अधिक है।नायर ने कहा, 'इसका मतलब है कि गैर-कर राजस्व में समान बढ़ोतरी होगी, जिससे करों या विनिवेश प्राप्तियों में कमी या वित्त वर्ष में बजट से अधिक व्यय की भरपाई के लिए कुछ गुंजाइश बनेगी। इससे राजकोषीय मोर्चे पर कुछ राहत मिलती है।' इसका मतलब है कि सरकार को कुछ और पैसे मिलेंगे, जिससे उसे बजट में मदद मिलेगी।संशोधित ईसीएफ के बारे में और जानकारी देते हुए आरबीआई ने कहा कि बाजार जोखिम बफर आवश्यकता की गणना के लिए एक नया तरीका अपनाया जाएगा। इसमें बहीखाता का हिस्सा नहीं रहे बिंदुओं को भी शामिल किया जाएगा।आरबीआई के मुताबिक, बाजार जोखिम बफर की गणना में छोटी मुद्राओं में विदेशी मुद्रा आस्तियों में निवेश भी शामिल हो सकता है।हालांकि, संशोधित ईसीएफ कहती है कि यदि उपलब्ध इक्विटी अपनी जरूरत की निचली सीमा से कम है तो जरूरी वास्तविक इक्विटी के न्यूनतम स्तर तक न पहुंचने तक सरकार को कोई भी अधिशेष हस्तांतरित नहीं किया जाएगा। इसका मतलब है कि अगर आरबीआई के पास पर्याप्त पैसा नहीं है तो वह सरकार को लाभांश नहीं देगा।आरबीआई का यह फैसला सरकार के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे सरकार को अपने खर्चों को पूरा करने में मदद मिलेगी और देश की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।


from https://ift.tt/8QXsF6w

Thursday, May 22, 2025

BJP विधायक को 6 साल पुराने केस में भेजा गया जेल, सजा के खिलाफ कोर्ट में अपील करने आए थे

दरभंगा: बिहार के की अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव की मुश्किलें एक पुराने मामले के चलते बढ़ गई हैं। दरभंगा व्यवहार न्यायालय स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह फैसला कोर्ट के एडीजे-3 सुमन कुमार दिवाकर ने सुनाया। दरअसल, विधायक मिश्रीलाल यादव को 6 साल पुराने एक मारपीट के एक मामले में इसी साल फरवरी में तीन महीने की सजा सुनाई गई थी। कोर्ट ने सजा के लिए 23 मई की तारीख मुकर्रर की थी। इस मामले में बीजेपी विधायक सजा के खिलाफ आज अपील करने पहुंचे थे। लेकिन कोर्ट ने अपील पर सुनवाई के दौरान उन्हें दो दिन की कस्टडी में जेल भेज दिया।

विधायक का बयान: न्यायालय के आदेश का सम्मान

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक मिश्रीलाल यादव ने कहा, 'कोर्ट ने मुझे तीन महीने की सजा सुनाई थी। मैं अपील के लिए कोर्ट आया था, जहां कोर्ट ने मुझे कस्टडी में भेज दिया।'

2019 की घटना, गंभीर आरोप

यह मामला 29 जनवरी 2019 की एक घटना से जुड़ा है। समैला निवासी उमेश मिश्रा ने 30 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान गोसाईं टोल के पास , सुरेश यादव और 20-25 अन्य लोगों ने हथियारों के साथ उन्हें घेर लिया। उन्होंने गाली-गलौज की और विरोध करने पर फरसा से हमला किया, जिससे उमेश मिश्रा के सिर में गंभीर चोट आई। सुरेश यादव पर रॉड व लाठी से मारने और 2300 रुपये लूटने का भी आरोप है।घायल उमेश मिश्रा का इलाज पहले केवटी पीएचसी और बाद में डीएमसीएच में हुआ। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच कर 12 अक्टूबर 2019 को आरोप पत्र दाखिल किया और कोर्ट ने 17 अप्रैल 2020 को मामले पर संज्ञान लिया।

कोर्ट का फैसला: दोषी करार, सजा तय

अभियोजन पक्ष की ओर से पेश गवाहों और बहस के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने विधायक मिश्रीलाल यादव और सुरेश यादव को भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के तहत दोषी ठहराया था। कोर्ट ने दोनों को तीन महीने की सजा और 500 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। यह फैसला विशेष न्यायाधीश श्री आर्या की अदालत में सुनाया गया।


from https://ift.tt/Tgau7Ie

Wednesday, May 21, 2025

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स का दिल चूर-चूर किया, यूं दबंग अंदाज में मारी प्लेऑफ में एंट्री

मुंबई: स्लो स्टार्टर कही जाने वाली ने अपने अभेद्य किला वानखेड़े स्टेडियम में का शिकार करते हुए कमाल कर दिया है। उसने आखिरी 8 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस तरह से मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बाद प्लेऑफ की चौथी टीम बन गई है। हालांकि, क्वालीफायर मुकाबले अभी तय नहीं हैं, क्योंकि अभी भी टॉप-4 में कौन कहां फिनिश करेगा यह तय नहीं है। मैच में मुंबई इंडियंस ने सूर्या की हाफ सेंचुरी के दम पर 180 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने घुटने टेक दिए। पूरी टीम 121 रनों पर ढेर हो गई, जबकि मुंबई ने यह मैच 59 रनों से जीत लिया। उसके पास मुंबई की पेस और स्पिन का कोई जवाब नहीं था। मिचेल सेंटनर ने 3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह के नाम भी 3 विकेट रहे।11वीं बार मुंबई इंडियंस आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचीमुंबई इंडियंस 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का एक बार फिर खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआती अच्छी नहीं रही। उसे पहला झटका फाफ डु प्लेसिस के रूप में लगा, जो आज अक्षर पटेल की जगह कप्तानी कर रहे थे। वह 6 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद का शिकार बने। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने केएल राहुल को 11 रनों पर चलता करते हुए मुंबई के खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी। केएल राहुल मुंबई के लिए सबसे बड़ा कांटा थे।यूं गिरते गए दिल्ली के विकेटइसके बाद तो निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे। समीर रिजवी ने 35 गेंदों में 39 और विपराज निगम 11 गेंदों में 20 और आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों में 18 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन ये पारियां दिल्ली को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थीं। जसप्रीत बुमराह और सेंटनर के अलावा ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा के नाम 1-1 विकेट रहे। मुंबई और दिल्ली दोनों को ही लीग में आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है।सूर्यकुमार यादव के दम पर मुंबई ने दिखाए तेवरइससे पहले मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव (नाबाद 73 रन) के अर्धशतक और अंत में नमन धीर (नाबाद 24 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 21 गेंद में नाबाद 57 रन की साझेदारी से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धीमी पिच पर पांच विकेट पर 180 रन बनाने में सफल रही। पांच दफा की आईपीएल विजेता टीम के लिए सूर्यकुमार ने 43 गेंद की बेहतरीन नाबाद पारी खेली जिसमें सात चौके और चार छक्के जड़े थे। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 27 रन और रेयान रिकलटन ने 25 रन का योगदान दिया। नमन ने अंत में आठ गेंद में दो चौके और इतने ही छक्के से नाबाद 24 रन का योगदान दिया।असामान्य पिच पर स्पिनरों के लिए काफी टर्न था, लेकिन सूर्या तो सूर्या ही हैंवानखेड़े स्टेडियम की असामान्य पिच पर स्पिनरों के लिए काफी टर्न था। दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्पिनरों में कुलदीप यादव ने 25 रन देकर एक विकेट झटका जबकि विपराज निगम ने 25 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। मुकेश कुमार ने 48 रन देकर दो विकेट चटकाए। सूर्यकुमार ने अपनी टीम के लिए दो अहम साझेदारियां करके लड़खड़ाती पारी को संवारा। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनरों के दबदबे के बावजूद सूर्यकुमार ने पहले तिलक वर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े और अंत में नमन के साथ 21 गेंद में पर 57 रन बनाए।आखिरी दो ओवरों में स्थिति पूरी तरह बदल गई जब भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार और नमन ने पांच छक्के और चार चौके लगाकर 48 रन जुटाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई के बल्लेबाजों को रन जुटाने में बहुत मुश्किल हो रही है। खिलाड़ी पावरप्ले के अंत से लेकर 18वें ओवर के शुरू तक संघर्ष करते रहे। (05) इस सत्र में चौथी बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (30 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर आउट हुए।सूर्यकुमार ने कैच छूटने के बाद बरपाए कहरसूर्यकुमार जब छह रन पर थे, उन्हें जीवनदान मिला। सातवें ओवर में कुलदीप की गेंद पर शॉर्ट लेग पर मुकेश कुमार डाइव करने के बावजूद कैच लेने में असफल रहे। लेकिन अगली गेंद पर रेयान रिकलटन डीप स्क्वायर लेग पर माधव तिवारी को सीधा कैच दे बैठे जिसके साथ कुलदीप ने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। तिलक अपनी पारी के दौरान कुलदीप के खिलाफ संघर्ष करते दिखे, जब उनकी टीम को जरूरत थी तब वह रन बनाने में विफल रहे।तिलक गलत टाइमिंग की वजह से मुकेश का शिकार बने और तुरंत बाद हार्दिक पांड्या (03) भी आउट हो गए जिन्हें दुष्मंथा चामिरा (54 रन देकर एक विकेट) की धीमी लेग-कटर ने आउट कर दिया। तिलक की तरह सूर्यकुमार भी दिल्ली के स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे लेकिन उन्होंने अंत में मौके का फायदा उठाया और इस सत्र की अपनी सबसे बेहतरीन पारी खेली।


from https://ift.tt/hOQBSzx

Tuesday, May 20, 2025

गोरखपुर चिड़ियाघर को अचानक 21 से 27 मई तक बंद किया गया, बर्ड फ्लू फैलने से मचा हड़कंप

प्रमोद पाल, गोरखपुर: के गोरखपुर में विगत एक महीने के बीच चिड़ियाघर में पांच जानवरों की मौत के बाद हाहाकार मचा हुआ है। बाघिन शक्ति का दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जो पॉजिटिव पाया गया था। जांच में बर्ड फ्लू के लक्षण मिले थे, उसके बाद से ही केंद्रीय टीम में मौजूद है। इसने चिड़ियाघर से अब तक कुल 50 सैंपल लिए हैं। टीम को अब तक की जांच में बर्ड फ्लू के लक्षण मिले है। इसको देखते हुए आगामी 21 मई से 27 में तक के लिए चिड़ियाघर को पूरी तरह बंद कर दिया गया। 19 मई को गोरखपुर पहुंची केंद्रीय जांच टीम की जांच में बाघिन का विसरा (H5 alien influenza virus) पॉजिटिव पाया गया है। पूर्व में भी इसे जांच के लिए भोपाल भेजा गया था। जहां बर्ड फ्लू के लक्षण मिले थे, जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश प्राणी एवं उद्यान विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा 19 और 20 मई को अशफाकउल्ला खां चिड़ियाघर को आम दर्शकों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था। हालांकि केंद्रीय जांच टीम की जांच में जिस तरह चौंकाने वाले तत्व सामने आए हैं।

कई जानवरों की मौत के बाद हड़कंप

इसको देखते हुए शासन और प्राणी एवं उद्यान विभाग द्वारा चिड़ियाघर को एक बार फिर से आगामी 21 मई से लेकर 27 मई तक पूरी तरह बंद कर देने के निर्देश जारी कर दिए है। बता दें कि विगत दिनों अशफाक उल्ला खान चिड़ियाघर में कई जानवरों की मौत हो गई थी। इसके तहत मुख्य संरक्षक वन एवं प्राणी लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा विगत 13 मई को जारी किए गए। निर्देश के अनुसार प्रदेश के अन्य सफारी एवं चिड़ियाघरों को आगामी एक सप्ताह के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए थे। के मुख्य डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्रीय टीम ने कुल 50 सैंपल उठाए हैं। इनमें तालाब, पीने का पानी, खाने-पीने के समान से लेकर जहां सबसे पहले कौवों की मौत हुई थी। इन सभी जगह से सैंपल लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा गया। आगामी दिनों में एक और विशेषज्ञ टीम चिड़िया घर पहुंचेगी।


from https://ift.tt/cJs3pbT

Monday, May 19, 2025

मैं खुद भी एक पीड़ित हूं... प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर बोले उपराष्ट्रपति धनखड़, चीफ जस्टिस का जताया अभार, क्या है मामला?

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति ने चीफ जस्टिस बी आर गवई के विचारों को दोहराते हुए सोमवार को कहा कि प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरों के बगल में उपराष्ट्रपति की तस्वीर नहीं होने को लेकर दुख जताया। धनखड़ ने कहा कि वह भी एक तरह से प्रोटोकॉल के 'पीड़ित' हैं। उन्होंने कहा, 'आपने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीर देखी होगी, लेकिन उपराष्ट्रपति की नहीं। अपना कार्यकाल समाप्त होने पर मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मेरे उत्तराधिकारी की तस्वीर जरूर हो।'

क्या है मामला?

ने रविवार को इस बात को लेकर नाराजगी जताई थी कि महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक या मुंबई पुलिस आयुक्त, शीर्ष न्यायिक पद पर (गवई के) पदोन्नत होने के बाद राज्य के उनके पहले दौरे के दौरान उनका स्वागत करने के लिए मौजूद नहीं थे। उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के तौर पर 14 मई को शपथ लेने वाले न्यायमूर्ति गवई महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई में थे। उनकी टिप्पणी के कुछ घंटों बाद, जब प्रधान न्यायाधीश गवई समाज सुधारक और संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि देने के लिए दादर में बी आर आंबेडकर के महापरिनिर्वाण स्थल चैत्यभूमि गए, तब ये तीनों शीर्ष अधिकारी उस समय मौजूद थे।

'...सीजेआई का वास्तव में आभारी हूं'

सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, धनखड़ ने कहा कि आज सुबह उन्हें 'देश में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बात याद आई, और यह मेरे बारे में नहीं है... हमें प्रोटोकॉल में विश्वास करना चाहिए।' धनखड़ ने एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा, 'देश के प्रधान न्यायाधीश और प्रोटोकॉल को बहुत महत्व दिया जाता है। जब उन्होंने यह संकेत दिया, तो यह व्यक्तिगत नहीं था, यह उनके पद के लिए था। और मुझे यकीन है कि यह बात सभी को ध्यान में रखनी चाहिए।' उपराष्ट्रपति ने जोर देकर कहा, 'लेकिन मैं नौकरशाहों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मौजूदा सीजेआई का वास्तव में आभारी हूं। प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है।'


from https://ift.tt/fl4QPHF

Sunday, May 18, 2025

मुरादाबाद में आधा दर्जन मजारों और मंदिरों पर क्‍यों गरजा बुलडोजर? समझिए पूरा माजरा

मुरादाबाद: नेशनल हाइवे ऑथोरिटी (NHAI) ने मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे को चौड़ा करने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। ठाकुरद्वारा इलाके में हाइवे के रास्ते में आ रहे आधा दर्जन मजारों और मंदिरों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई का मकसद हाईवे के निर्माण में आ रही रुकावटों को दूर करना था। इससे इलाके में हलचल मच गई है। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई विकास के लिए जरूरी है। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने पर नाराजगी जताई है। मुरादाबाद से काशीपुर और हरिद्वार तक सिक्स लेन हाइवे बनाया जा रहा है। NHAI ने मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग को फोरलेन बनाने का काम शुरू किया था, लेकिन सड़क के बीच में मजार और मंदिर आने से काम रुक गया था। ये धार्मिक स्थल सड़क के रास्ते में थे, जिससे निर्माण में दिक्कत हो रही थी। प्रशासन काफी समय से इस समस्या का हल निकालने की कोशिश कर रहा था।

भारी पुलिसबल रहा तैनात

ठाकुरद्वारा के एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ यह कार्रवाई की गई। दो जेसीबी मशीनों से लगभग आधा दर्जन मजारों और मंदिरों को तोड़ा गया। इस दौरान मजारों और मंदिरों के आसपास की दीवारों को भी हटा दिया गया। इससे हाईवे बनाने के लिए रास्ता खुल गया है।

तोड़ी जा सकती है जलालपुर पुलिस चौकी

बताया जा रहा है कि इस हाईवे निर्माण में कोतवाली ठाकुरद्वारा की जलालपुर चौकी भी आ रही है। आने वाले दिनों में जलालपुर चौकी को भी तोड़ा जा सकता है। मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा और काशीपुर होते हुए हरिद्वार के लिए सिक्स लेन हाइवे का निर्माण सरकार का एक बड़ा प्रोजेक्ट है। इससे यात्रा में समय बचेगा और इलाके का विकास होगा। खासकर हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए यह हाईवे बहुत फायदेमंद होगा।


from https://ift.tt/SfH68PV

Saturday, May 17, 2025

शुभमन गिल को ही क्यों बनना चाहिए नया कप्तान? कोच ने 3 बातों में कर दिया साफ

नई दिल्ली: के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट के लिए एक नए कप्तान की जरूरत है। ऐसे में कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा दावेदार को माना जा रहा है। हालांकि बहुत से क्रिकेट फैंस और दिग्गज को बतौर कप्तान ज्यादा सही नहीं मान रहे। ऐसे में के सहायक कोच ने गिल की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है।

पार्थिव पटेल का बड़ा बयान

पार्थिव पटेल ने कहा कि शुभमन गिल में एक बेहतरीन कप्तान बनने के सभी गुण हैं और टीम के नेतृत्वकर्ता के रूप में उनकी मौजूदगी गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम में आसानी से महसूस की जा सकती है। पार्थिव ने यह बात भारत के नए टेस्ट कप्तान के चयन से कुछ दिन पहले कही। 25 साल के गिल 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा की जगह भारतीय टेस्ट कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं।

गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन

भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले कहा, ‘आप गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम में कप्तान शुभमन गिल को महसूस कर सकते हैं।’ पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा, ‘मैं (भारतीय) कप्तानी की बातचीत के बारे में निश्चित नहीं हूं और इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन शुभमन ने टाइटंस के कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है।’

गिल को बताया बेहतरीन कप्तान

उन्होंने कहा, ‘वह शानदार रहा है। वह शानदार तरीके से समूह का नेतृत्व करते है। वह अभी शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। उसने परिपक्वता से स्थिति को संभालने के साथ बहुत रन बनाए हैं।’ पार्थिव ने कहा, ‘गिल मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह सक्रिय भूमिका निभाता है। वह युवा खिलाड़ियों के साथ बहुत समय बिताता है।’टाइटंस को प्लेऑफ से जोस बटलर की गैरमौजूदगी की कमी खलेगी जो राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धता के कारण आईपीएल में नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए अभी यह अहम है कि वह पहले तीन मैचों के लिए है, और फिर हम देखेंगे कि टीम का संतुलन कैसा है और हम किस टीम संयोजन पर विचार कर रहे हैं।’


from https://ift.tt/SHFUOWl

Friday, May 16, 2025

महाराष्ट्र के पुणे में ऐसा क्या हुआ कि बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चढ़ गई गाय? जानें पूरा मामला

: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक अजीब घटना हुई। आवारा कुत्तों से बचने के लिए एक गाय बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चढ़ गई। यह घटना रविवार पेठ इलाके में हुई। यह देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद गाय को बचाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने क्रेन का इस्तेमाल करके गाय को नीचे उतारा। क्या है पूरा मामला?दरअसल पुणे के रविवार पेठ इलाके के परदेसी वाड़ा में सुबह लगभग 6 बजे लोग शोर सुनकर जागे। उन्होंने देखा कि एक गाय उनकी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर खड़ी है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आवारा कुत्तों की ओर से पीछा किए जाने पर एक जर्सी गाय बिल्डिंग के परिसर में घुस गई और एक संकरी लकड़ी की सीढ़ी से तीसरी मंजिल पर चढ़ गई।गाय को कैसे नीचे उतारा?स्थानीय लोगों ने गाय को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को बुलाया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने गाय को सीढ़ियों से नीचे लाने की कोशिश की। लेकिन यह संभव नहीं था। अधिकारी ने बताया कि गाय को सीढ़ियों से नीचे नहीं लाया जा सका। अंतिम उपाय के रूप में हमने उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए क्रेन और सुरक्षा बेल्ट का इस्तेमाल किया।लोग थे हैरानआखिरकार दमकल विभाग ने क्रेन की मदद से गाय को सुरक्षित रूप से नीचे उतारा। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। लोग गाय को तीसरी मंजिल पर देखकर हैरान थे। दमकल विभाग की टीम ने गाय को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


from https://ift.tt/f6F8GB4

Thursday, May 15, 2025

जयपुर में बड़ा हादसा! फार्म पोंड में नहाने उतरी 3 लड़कियां और 1 लड़का डूबा, चारों की मौत

: गर्मी के दिनों में हर कोई स्वीमिंग पूल या फार्म पोंड में जाकर नहाने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी ऐसा कोई प्लान बना रहे हैं तो जरा सावधान रहें। जरा सी लापरवाही आपकी जिंदगी खत्म कर सकती है। जयपुर जिले के दूदू क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। घटना गुरुवार 15 मई के दोपहर की है। इलाके के काकड़िया की ढाणी के पास बने एक फार्म पोंड में नहाने उतरे चार युवक युवतियों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के करीब एक घंटे बाद रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद चारों के शवों को बाहर निकाला जा सका।

एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों डूबे

जानकारी के मुताबिक काकड़ियों की ढाणी निवासी कमलेशी देवी, रामेश्वरी और हेमा बावरिया के साथ विनोद कुमार बकरियां चराने के लिए घर से निकले हुए थे। तीनों लड़कियों की उम्र 18-18 वर्ष है जबकि विनोद की उम्र करीब 20 वर्ष है। बकरियां चराने के दौरान दोपहर को जब तेज धूप निकली तो कमलेशी, रामेश्वरी, हेमा और विनोद फार्म पोंड में नहाने के लिए उतर गए। इसी दौरान कमलेशी का पैर फिसला और वह गहरे पानी में जाने लगी। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर रामेश्वरी, हेमा और विनोद उसे बचाने के लिए आगे बढ़े। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों ही पोंड में डूब गए।

तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाले गए शव

बकरियां चराने वाले किसी बच्चे ने यह हादसा देखा तो दौड़ कर आसपास के लोगों को सूचना दी। लोग दौड़कर पोंड तक पहुंचे तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। बाद में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटी की मशक्कत के बाद तीनों लड़कियों और एक लड़के का शव पोंड से निकाले गए। दूदू अस्पताल में चारों के शवों का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सुपुर्द किया गया।


from https://ift.tt/fWTOPwx

Wednesday, May 14, 2025

अमेरिका से आए NRI भक्‍त ने बांकेबिहारी को पहनाई 'डॉलर वाली माला', आप भी देखिए वायरल वीडियो

मथुरा: वृंदावन के बांकेबिहारी महाराज को एक NRI भक्त ने डॉलर की माला भेंट की। यह भक्त अमेरिका से आया था और पंजाब के जालंधर का मूल निवासी है। मंगलवार को उसने यह माला ठाकुर जी को अर्पित की। बुधवार को ठाकुर जी का डॉलर वाली माला पहने हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भक्त ने यह दान गुप्त रूप से किया था और अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहता था। वृंदावन में बांकेबिहारी महाराज के भक्त उन्हें तरह-तरह के उपहार देते रहते हैं। बांकेबिहारी महाराज इन दिनों फूलों के बंगला में विराजमान हैं और भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। भक्तों की इच्छा पर ही फूलों का बंगला सजाया जाता है। भक्त समय-समय पर भगवान को सोने-चांदी के आभूषण, वस्त्र और श्रृंगार का सामान भेंट करते रहते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

मंगलवार को अमेरिका से आए भक्त ने ठाकुरजी के सेवायत आशीष गोस्वामी को डॉलर से बनी माला भेंट की। इसके बाद ठाकुरजी डॉलर से बनी माला पहने हुए दिखाई दिए। डॉलर वाली माला पहने ठाकुर जी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पहले भी दर्शन करने आते रहे हैं श्रद्धालु: सेवायत

आशीष गोस्वामी ने बताया कि भक्त ने यह गुप्त दान किया है। वह अपनी पहचान उजागर नहीं करना नहीं चाहते। वह कई सालों से अमेरिका में रह रहे हैं। वह पहले भी अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए आते रहे हैं।


from https://ift.tt/h2NWwDU

Tuesday, May 13, 2025

मराठी बोलो तभी पैसा देंगे...मुंबई में पिज्जा डिलीवरी बॉय के साथ कपल ने की शर्मनाक हरकत, देखें वीडियो

मुंबई: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में हिंदी भाषियों को निशाना बनाए जाने की कई घटनाओं के बाद एक बार फिर से भाषा विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक कस्टमर ने पिज्जा के पैसे देने से इसलिए इनकार किया कि डिलीवरी बॉय को मराठी बोलनी नहीं आती थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पिछले दिनों जब मुंबई में राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे ने मराठी नहीं बोलने पर उपद्रव शुरू किया था तब सीएम फडणवीस ने कड़ी नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था कि मराठी सभी को बोलनी चाहिए लेकिन वह मुंबई और महाराष्ट्र में गुंडागर्दी नहीं होने देंगे। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगा। पैसे चाहिए तो मराठी बोलनी पड़ेगीये ताजा विवाद के भांडुप इलाके में साईं राधे नाम की बिल्डिंग में डोमिनोज़ पिज्जा के डिलीवरी बॉय रोहित लेवरे को सोमवार रात कस्टमर ने पिज्जा के पैसे देने से इसलिए इनकार किया कि रोहित को मराठी बोलनी नहीं आती थी। कस्टमर ने कहा कि पैसे चाहिए तो मराठी बोलनी पड़ेगी। एक मिनट चार सेकेंड के वीडियो में ऑर्डर प्लेस करने वाले पैसे देने से मना कर देते हैं। जब डिलीवरी बॉय विरोध करता है तो वह कहते हैं ऑर्डर खराब है। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा मराठी बोलने के विवश करने और पिज्जा डिलीवरी बॉय के साथ करने पर तीखी आलोचना भी हो रही है। सोशल मीडिया पर डिलीवरी बॉय के साथ दुर्व्यवहार करने वालों की निंदा की जा रही है। सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं में यूजर्स ने लिखा है कि इन्हें नहीं पता है कि गरीब कैसे दो रुपये कमाता है? भांडुप पुलिस ने अभी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया साझा नहीं की है। इससे पहले की अगुवाई वाली मनसे के कुछ कार्यकर्ताओं ने मराठी बोलने से मना करने पर कुछ हिंदीभाषी लोगों की पिटाई भी की थी।


from https://ift.tt/6lvA5Rf

Monday, May 12, 2025

भोपाल में एक बाद एक 10 सिलेंडर फटे, जोरदार धमाके से इलाके में दहशत का माहौल, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद

भोपाल: जिले के अयोध्या बाईपास स्थित भानपुर इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा वार्ड 74 में सनराइज मैरिज गार्डन में हुआ। यहां एक के बाद एक 10 सिलेंडर फटने की आवाज आई, जिससे इलाके इलाके में दहशत फैल गई। यह मैरिज गार्डन पिछले दो सालों से रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहा था। खबर अपडेट हो रही है...


from https://ift.tt/9POV4Jk

Sunday, May 11, 2025

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, PAK के कई विमान हुए ढेर, भारत ने खोल दी पोल

नई दिल्ली: पाकिस्तान की धरती पर भारत ने '' के तहत ऐसा तांडव मचाया कि आतंक का आलम तहस-नहस हो गया। नौ आतंकी ठिकानों के साथ-साथ पाकिस्तानी एयरबेस भी नेस्तनाबूद। भारत के एक्शन से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ। ये बात अलग है कि वो हमेशा की तरह झूठ बोलकर इसे छिपाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि आज डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के सारे झूठ बेनाकब कर दिए। एयरफोर्स ने बकायदा सबूत पेश किए कि पाकिस्तान के कौन-कौन से ठिकाने तबाह हुए हैं।

पाकिस्तानी विमान ढेर हुए

एयर मार्शल ए.के. भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि ने पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमानों को धूल चटाई। उन्होंने कहा, 'हमने उनके विमानों को हमारी सीमा में घुसने से रोका और निश्चित रूप से कुछ विमान मार गिराए'। सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तान के एफ-16 और जेएफ-17 जैसे विमान भारतीय मिसाइलों की भेंट चढ़े।

आतंक के ठिकाने मिट्टी में मिले

में भारत ने बहावलपुर, मुरीदके, कोटली, और मुजफ्फराबाद जैसे आतंकी अड्डों को राख में तब्दील कर दिया। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कमांड सेंटर, हथियार डिपो, और ट्रेनिंग कैंपों पर सटीक हमले किए गए। एयर मार्शल भारती ने गर्व से कहा, 'हमारा उद्देश्य आतंकवादी कैंपों को नेस्तनाबूद करना था, और हम पूरी तरह सफल रहे। परिणाम दुनिया के सामने हैं।'

पाकिस्तानी सेना की नापाक साजिश बेनकाब

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने सनसनीखेज खुलासा किया कि नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ में का भी हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा, 'पिछले 3-4 दिन युद्ध जैसे हालात रहे। पाकिस्तानी सेना हमारी चौकियों को निशाना बनाने की कोशिश कर रही थी।' यह बयान पाकिस्तान की कायराना हरकतों को उजागर करता है।

पाकिस्तान का झूठा प्रचार फेल

पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारतीय राफेल विमान और श्रीनगर एयरबेस को निशाना बनाया, लेकिन ये सारे दावे झूठे साबित हुए। भारत ने साफ किया कि उसका एक भी विमान नहीं गिरा, जबकि पाकिस्तानी एयरबेस और सैन्य ढांचे तबाह हो गए। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हो चुका है।


from https://ift.tt/xzVqZye

Saturday, May 10, 2025

एंटी-ड्रोन, स्मार्ट गोला-बारूद, बख्तरबंद गाड़ियां... सरकार का इन कंपनियों को यह आदेश कैसा?

नई दिल्‍ली: सरकार ने भारत फोर्ज और महिंद्रा एंड महिंद्रा के डिफेंस डिवीजन जैसी प्राइवेट कंपनियों से संपर्क किया है। यह संपर्क कुछ खास बढ़ाने के लिए किया गया है। इसमें एंटी-ड्रोन और स्मार्ट गोला-बारूद शामिल हैं। इसके साथ ही, बख्तरबंद गाड़ियां भी शामिल हैं, जिन्हें अलग-अलग हथियारों जैसे कि लोइटरिंग म्यूनिशन और गाइडेड मिसाइल के साथ जोड़ा जा सकता है। प्राइवेट कंपनियों को ऑर्डनेंस फैक्ट्रियों की ओर से पहले से किए जा रहे उत्पादन के अलावा कुछ खास बढ़ाने के लिए कहा गया है। इंडियन एक्‍सप्रेस ने इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से बताया है कि इन सप्लायरों को जल्द ही एक फॉलो-अप मीटिंग के लिए बुलाया जा सकता है। '' पहल के बाद से देश का डिफेंस प्रोडक्शन तेजी से बढ़ा है। वित्‍त वर्ष 2023-24 में यह 1.27 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। फिलहाल, लगभग 65% डिफेंस उपकरण अब देश में ही बनते हैं। एक दशक पहले तक 65-70% उपकरण आयात किए जाते थे। भारत फोर्ज, महिंद्रा और टाटा ग्रुप जैसी प्राइवेट कंपनियां डिफेंस प्रोडक्शन में तेजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। वित्‍त वर्ष 2023-24 में कुल डिफेंस प्रोडक्शन में इनका योगदान 21% रहा है।

जरूरी सामान बनाने वाली प्राइवेट कंपनियों की मदद

सरकार डिफेंस के लिए जरूरी सामान बनाने वाली प्राइवेट कंपनियों की मदद ले रही है। वह चाहती है कि ये कंपनियां एंटी-ड्रोन गोला-बारूद और बख्तरबंद गाड़ियों जैसे जरूरी सामान ज्यादा मात्रा में बनाएं। सरकार ने भारत फोर्ज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों से बात की है। उनसे कहा गया है कि वे ऑर्डनेंस फैक्ट्रियों के साथ मिलकर काम करें और ज्यादा सामान बनाएं।भारत फोर्ज पुणे के पास जेजुरी में हथियारों और गाड़ियों का बड़ा कारखाना चलाती है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने डिफेंस मिनिस्ट्री के साथ एक बड़ा समझौता किया था। इसके तहत कंपनी 184 स्वदेशी रूप से विकसित एडवांस्ड टोएड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) सप्लाई करेगी। 155/52 मिमी कैलिबर की ATAGS को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के साथ मिलकर बनाया गया है।स्वदेशी रूप से विकसित ATAGS 48 किलोमीटर तक गोले दाग सकती है। यह पूरी तरह से बिजली से चलती है। इससे इसे मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती। यह 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। जबकि टोएड गन आमतौर पर 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं। इसके अलावा, ATAGS छह गोले दाग सकती है, जबकि टोएड गन तीन गोले दाग सकती हैं। मौजूदा गोला-बारूद को बिना किसी बदलाव के ATAGS से दागा जा सकता है।

छोटे हथियार और गोला-बारूद बनाने का लाइसेंस

महिंद्रा को भी सरकार से छोटे हथियार और मिला हुआ है। यह कंपनी बख्तरबंद गाड़ियां और इंडियन आर्मी के लिए बिना बख्तरबंद गाड़ियां भी बनाती है। कंपनी मार्क्समैन भी बनाती है, जो शहरी लड़ाई के लिए डिजाइन की गई एक मिलिट्री गाड़ी है। इसके अलावा, कंपनी रक्षक भी बनाती है, जो बख्तरबंद मिलिट्री यूटिलिटी गाड़ी है।इंडियन आर्मी ने पहले '' पहल के तहत 23 मिमी एंटी-ड्रोन गोला-बारूद बनाने के लिए वेंडरों से जानकारी मांगी थी। इस पहल की देखरेख डायरेक्टरेट जनरल ऑफ आर्मी एयर डिफेंस कर रहा है।इंडिया के डिफेंस इंडस्ट्रियल बेस में 16 PSU के अलावा अब 430 से ज्यादा लाइसेंस प्राप्त कंपनियां और लगभग 16,000 एमएसएमई शामिल हैं। भारत फोर्ज, महिंद्रा और डिफेंस मिनिस्ट्री को भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं मिला है।


from https://ift.tt/rxa0UGy

Friday, May 9, 2025

पाकिस्तानी सेना पीछे हटने वाली नहीं... भारत से तनाव पर मुनीर के प्रवक्ता की बौखलाहट, दी युद्ध तेज करने की गीदड़भभकी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना की ओर से कहा गया है कि वह भारत के साथ तनाव कम करने की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं। साथ ही पाकिस्तान ने माना है कि उनकी जमीन पर के तहत हुई कार्रवाई में काफी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी अहमद शरीफ चौधरी ने शुक्रवार को कहा है कि हमारी ओर से तनाव कम करने की कोशिश नहीं होगी। हम अपनी ओर से कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत को नुकसान उठाना चाहिए, क्योंकि भारत ने हमारी तरफ नुकसान किया है। चौधरी के बयान से माना जा रहा है कि पाक आर्मी की ओर से आने वाले दिनों में भारत पर बड़े हमले की कोशिश हो सकती है।के रक्षा मंत्री ने भी पाक आर्मी के जैसा ही बयान शुक्रवार को दिया है। आसिफ ने कहा है कि अब भारत के साथ पूर्ण युद्ध (फुल स्केल) के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। आसिफ ने कहा है कि पहले हमारी कोशिश थी कि हालात ज्यादा ना बिगड़ें लेकिन अब हम तनाव कम करने पर काम नहीं कर रहे हैं। अब इसमें कोई शक नहीं रहना चाहिए कि जंग दस्तक दे चुकी है।

एक्सपर्ट भी दे रहे चेतावनी

किंग्स कॉलेज लंदन की सीनियर फेलो आयशा सिद्दीक ने भी पाकिस्तान और भारत के बीत तनाव बढ़ने को लेकर चेतावनी दी है। उनका कहना है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुनीर देश की शहबाज शरीफ के मुकाबले ज्यादा रणनीतिक फैसलों को नियंत्रित करते हैं। का स्वभाव भी युद्धोन्मादी किस्म का है। ऐसे में इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि वह देश को युद्ध में झोंक सकते हैं। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ा हुआ है। पहलगाम के बाद भारत की ओर से 6 और 7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों परके तहत हमला करते हुए कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान भी जवाबी हमले की गीदड़भभकी दे रहा है।पाकिस्तान की सेना ने एलओसी पर लगातार फायरिंग की है, जिसका निशाना बॉर्डर इलाके में रहने वाले आम लोग बने हैं। पाकिस्तानी सेना ने भारत के पंजाब और कश्मीर में कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन उनके हमले भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिए। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से युद्ध बढ़ाने की बात कही जा रही है।


from https://ift.tt/DhRCrLl

Thursday, May 8, 2025

पाकिस्तान का JF-17 कितना शक्तिशाली, जिसे भारत ने आसमान में ही किया 'धुआं-धुआं'

इस्लामाबाद: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में हालात बिगड़ गए हैं। पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को भारत के कई राज्यों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान ने इन हमलों को नाकाम कर दिया और उनके सभी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स को मार गिराया है। इस बीच ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के दो JF-17 लड़ाकू विमान को मार गिराया है। जेएफ-17 को पाकिस्तानी वायुसेना की रीढ़ कहा जाता है। ऐसे में जानें कि यह लड़ाकू विमान कितना ताकतवर है।

जेएफ-17 कितना शक्तिशाली?

जेएफ-17 थंडर एक चौथी पीढ़ी का, हल्का, सिंगल इंजन वाला, मल्टीरोल लड़ाकू विमान है। इसे पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स (पीएसी) और चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन (सीएसी) ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। इसे पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) में तीसरी पीढ़ी के ए-5सी, एफ-7पी/पीजी, मिराज III और मिराज V लड़ाकू विमानों के रिप्लेस करने के लिए बनाया गया है।

जेएफ-17 ने कब भरी थी पहली उड़ान

जेएफ-17 ने 25 अगस्त 2003 को पहली उड़ान भरी थी। इसे 12 मार्च 2007 को पाकिस्तानी वायु सेना में शामिल किया गया था। चीन ने इस विमान के घटिया प्रदर्शन को देखते हुए अपनी वायु सेना में शामिल नहीं किया है। जेएफ-17 का इस्तेमाल कई तरह की भूमिकाओं के लिए किया जा सकता है। जेएफ-17 थंडर विमान की ड्रॉप टैंकों के साथ उड़ान क्षमता 3,482 किलोमीटर (2,163 मील) है। इसका अधिकतम टेक-ऑफ़ वजन: 13,500 किलोग्राम है।

जेएफ-17 के हथियार

जेएफ-17 भी कई तरह की मिसाइलें और बम को गिरा सकता है। इनमें इसमें हवा से हवा, हवा से सतह और जहाज रोधी मिसाइलें, निर्देशित और अनिर्देशित बम शामिल हैं। इसके अलावा जेएफ -17 में 23 मिमी जीएसएच-23-2 ट्विन बैरल गन भी लगी है। जेएफ-17 थंडर की सर्विस सीलिंग 50,000 फीट है। यह इसे उच्च ऊंचाई पर संचालित करने की अनुमति देता है, जो इसे रणनीतिक लाभ देता है।


from https://ift.tt/qvZVXSW

Wednesday, May 7, 2025

राजस्थान: 7 करोड़ 67 लाख रुपये की डिजिटल अरेस्ट ठगी में बड़ी सफलता, 2 आरोपियों को CBI के ऑपरेशन 'चक्र' में फंसे

: के झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में राजस्थान के डिजिटल अरेस्ट ठगी केस में सीबीआई को बड़ी सफलता मिली। बीते दिनों बिट्स पिलानी की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीजाता डे से साइबर अपराधियों ने तीन महीने तक लगातार दबाव बनाकर कुल 7 करोड़ 67 लाख रुपये की ठगी की गई थी। इस सनसनीखेज मामले में CBI ने मुंबई से दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।CBI ने इस ऑपरेशन को "चक्र-5" नाम दिया है और अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्त में आ चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर CBI ने मुंबई में कई ठिकानों पर दबिश दी। साथ ही अत्याधुनिक गैजेट्स के साथ दो अहम ऑपरेटिव्स को धर दबोचा। कैसे हुआ 'डिजिटल अरेस्ट' जानिए पूरी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी कहानी1. फोन आया और डर की शुरुआत हुई (29 अक्टूबर 2023)सारा खेल एक सुबह 8:39 बजे आए फोन से शुरू हुआ। प्रोफेसर को बताया गया कि उनका नंबर साइबर क्राइम में इस्तेमाल हो रहा है, उनके नाम पर एक और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है और मुंबई पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।2. स्काइप पर बैठकों का झांसाइसके बाद खुद को मुंबई पुलिस का स्ढ्ढ बताने वाले व्यक्ति ने स्काइप मीटिंग के बहाने डराकर ऐप डाउनलोड करवाया। एक लिंक भेजा गया और वहां से रोज़ की ऑनलाइन पूछताछ शुरू हो गई। आरोपियों ने झूठा आरोप लगाया कि वह नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी हैं।3. "आपके नाम पर गिरफ्तारी वारंट है" का डरठगों ने सुप्रीम कोर्ट, ईडी, और CBI का नाम लेकर प्रोफेसर को यह विश्वास दिलाया कि उनके खिलाफ वारंट जारी हो चुका है। उनके बैंक अकाउंट और प्रॉपर्टी जब्त हो सकती है। मदद के नाम पर स्काइप कॉल पर एक "सीबीआई अधिकारी" आकाश कुल्हरी से भी बात करवाई गई।4. डिजिटल वैरिफिकेशन के नाम पर 42 बार में लूट"डिजिटल वैरिफिकेशन" की आड़ में प्रोफेसर से लगातार तीन महीनों तक पैसे ट्रांसफर कराए गए। कुल 42 ट्रांजैक्शनों में 7.67 करोड़ निकाल लिए गए। डर इतना था कि हर दो घंटे में प्रोफेसर को स्काइप पर सेल्फ रिपोर्ट भेजनी पड़ती थी — कहाँ जा रही हैं, क्या कर रही हैं, किससे मिल रही हैं।5. लोन लेकर चुकाई "फर्जी अदालत की फीस"ठगों की डिमांड पूरी करने के लिए प्रोफेसर ने यहां तक कि 80 लाख का लोन तक ले लिया। उन्हें विश्वास दिलाया गया कि 12 फरवरी 2024 को कोर्ट केस खत्म हो जाएगा और पैसे लौटाए जाएंगे। लेकिन 15 फरवरी तक कोई कॉल, कोई मैसेज नहीं आया। तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार बन चुकी हैं।CBI का बड़ा एक्शन: 'ऑपरेशन चक्र-5' में तेज़ कार्रवाईशिकायत मिलते ही मामला झुंझुनूं साइबर सेल पहुंचा और फिर गंभीरता को राजस्थान सरकार ने अनुरोध करते हुए सीबीआई को सौंप दिया गया। अप्रैल 2025 में CBI ने देशभर में सर्च ऑपरेशन चलाया और अब तक 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। दो हालिया गिरफ्तारी मुंबई से हुई, जिनसे हाई-टेक साइबर गैजेट्स और अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 8 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। CBI का कहना है कि वह इस इंटरनेशनल साइबर सिंडिकेट को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।


from https://ift.tt/m9CjBI8

Tuesday, May 6, 2025

रिवर्स स्वीप या स्विच हिट क्या है ये… कॉर्बिन बॉश ने प्रसिद्ध कृष्णा को मारा ऐसा छक्का सभी रह गए दंग

मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर मुकाबला हुआ। इस मैच में की टीम के लिए ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 22 गेंदों में 27 रन बनाए और टीम के स्कोर को 150 तक पहुंचाने में मदद की। 19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 7 विकेट पर 137 रन था। गुजरात टाइटंस के लिए पर्पल कैप होल्डर प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी का आखिरी ओवर डाला।

पेसर को रिवर्स हिट पर छक्का

कॉर्बिन बॉश ने आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने की पहली पटकी हुई गेंद को लेग साइड में छक्के लिए भेजा। लेकिन फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने जो शॉट खेला उससे सभी दंग रह गए। लीग के सबसे तेज गेंदबाजों में शामिल प्रसिद्ध अगली गेंद फेंकी। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ने गेंद के रिवर्स स्वीप खेला। उनका शॉट इसका जोरदार था कि गेंद छक्के के लिए चली गई।

मुंबई की बैटिंग फेल रही

इस मुकाबले में की बैटिंग नहीं चली। 11वें ओवर में टीम का स्कोर 97 रन पर दो विकेट था। ऐसा लग रहा था कि आसानी से 180 रनों के पार पहुंच जाएगी। लेकिन यहां से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। इसका नतीजा ये रहा कि मुंबई की टीम 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी। कप्तान हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा और नमन धीर सस्ते में आउट हो गए। हालांकि बॉश ने टीम को 150 के पार पहुंचा दिया।

मैच से बाहर हो गए बॉश

कॉर्बिन बॉश को दो छक्के मारने के बाद हेटमेट पर गेंद लग गई। प्रसिद्ध कृष्णा ने छक्के खाने के बाद तेज बाउंसर फेंका। यह गेंद सीधे बॉश के हेलमेट पर जाकर लगी। इसकी वजह से वह परेशानी में देखी। अगली ही गेंद पर बॉश रन आउट हो गए। मुंबई की बॉलिंग के दौरान वह फील्डिंग के लिए नहीं आए। मुंबई के कन्कशन सब्स्टिट्यूट मिला और बॉश की जगह अश्वनी कुमार प्लेइंग इलेवन में शामिल हो गए।


from https://ift.tt/vVyQEKn

Monday, May 5, 2025

महागठबंधन में मुख्यमंत्री कौन होगा? पप्पू यादव बोले- बिहार में कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी सरकार

खगड़िया: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने खगड़िया दौरे के दौरान बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके बयान से और राजद समर्थकों को जरूर टेंशन हो सकती है। दरअसल पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इसके लिए कांग्रेस राज्य में अपना जनाधार फिर से मजबूत करेगी। उन्होंने दावा किया कि इस बार महागठबंधन की सरकार कांग्रेस की अगुवाई में बनेगी और पार्टी अपनी पुरानी राजनीतिक ताकत वापस हासिल करेगी।

कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी सरकार: पप्पू यादव

मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल पर ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, यह महागठबंधन तय करेगा, लेकिन इतना निश्चित है कि सरकार कांग्रेस के नेतृत्व में ही बनेगी। कांग्रेस के बगैर सरकार नहीं बनेगी।

चुनाव आचार संहिता मामले में कोर्ट पहुंचे पप्पू यादव

सोमवार को पप्पू यादव खगड़िया न्यायालय पहुंचे, जहां उन्होंने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में न सिर्फ केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए, बल्कि बिहार में कांग्रेस की राजनीतिक वापसी का भरोसा भी जताया।

पप्पू यादव का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, POK को लेकर दिया उग्र बयान

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पप्पू यादव ने पर निशाना साधते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री सिर्फ बैठकें और राजनीति करते हैं, जबकि देश को ठोस कार्रवाई की जरूरत है।' उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम का व्यवहार 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' जैसा हो गया है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर कार्रवाई होनी चाहिए थी। पप्पू यादव ने पाकिस्तान की तुलना भारत के कुत्ते और बिल्ली से करते हुए कहा, 'पाकिस्तान सिर्फ भौंक सकता है, भारत के सामने उसकी कोई औकात नहीं है।'


from https://ift.tt/aIlqo7X

Sunday, May 4, 2025

कब तक हम आतंकियों का खूनी खेल झेलते रहेंगे? पहलगाम नरसंहार ने फिर उठाए गंभीर सवाल

नई दिल्ली: पहलगाम की खूबसूरत वादियों में 22 अप्रैल को हुआ खौफनाक नरसंहार देश के दिल-दिमाग पर छाया हुआ है। धूप में चमकते मैदान में 26 हिंदुओं को सिर्फ उनके धर्म की वजह से गोलियों से भून दिया गया। इस क्रूर हमले ने पूरे देश में गुस्सा और युद्ध की मांग को हवा दी है, लेकिन क्या हम वाकई इस अनघट युद्ध के लिए तैयार हैं?

'हम पहले से युद्ध से जूझ रहे'

वरिष्ठ पत्रकार तवलीन सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखे अपने लेख में इस घटना पर गहरे सवाल उठाए हैं। वे कहती हैं कि हम आतंकवाद से नहीं, बल्कि एक हैं, जहां दुश्मन कायरों की तरह निहत्थे नागरिकों को निशाना बनाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की एक रैली में चेतावनी दी कि भारत हमलावरों को ढूंढकर सजा देगा। गृहमंत्री ने भी जोशीले भाषण में ‘जीरो टॉलरेंस’ की बात कही, लेकिन हमले के बाद हत्यारे इतनी आसानी से कैसे गायब हो गए?

आतंकियों की तकनीक, हमारे पास क्यों नहीं?

सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, आतंकियों के पास बिना फोन के जीवित रहने की ट्रेनिंग और तकनीक है। यह बात जम्मू में पहले हुए एक हमले के बाद भी सामने आई थी, लेकिन हमारी खुफिया एजेंसियां ऐसी तकनीक क्यों नहीं हासिल कर पाईं? हत्यारों की तलाश में ड्रोन तक का इस्तेमाल नहीं हो रहा। आखिर आतंकी हमारी एजेंसियों से हमेशा एक कदम आगे कैसे रहते हैं?

रेकी से नरसंहार तक, हमले की साजिश

हमले से पहले आतंकियों ने , पर्यटकों से उनका धर्म पूछा, कुछ से ‘कलमा’ पढ़ने को कहा और फिर गोली मार दी। इतना समय उन्हें कैसे मिला? मैदान इतना असुरक्षित क्यों था? आखिर सुरक्षा बलों को रेकी का समय पर पता क्यों नहीं चला?

पुरानी गलतियां, नई चुनौतियां

25 साल पहले छत्तीसिंहपोरा में सिखों के नरसंहार के आरोपी भी नहीं पकड़े गए, जबकि तब आतंकियों के पास कम तकनीक थी। आज तकनीक बेहतर है, लेकिन क्या हमारी सेना के पास जरूरी उपकरण हैं? अगर आतंकियों के पास बेहतर हथियार और तकनीक है, तो इसका कारण क्या है? क्या सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग गलत फहमी में जी रहे हैं?

आईएसआई के खिलाफ हमारी रणनीति क्या?

हमले के बाद श्रीनगर में जिहादियों के घर उड़ाए गए, लेकिन इन जिहादियों का पता हमले के बाद ही क्यों चला? इन्हीं सवालों की वजह से पाकिस्तान ‘फॉल्स फ्लैग’ का इल्जाम लगाकर बच रहा है। इस बर्बर हमले ने देश में गुस्से की लहर पैदा की है, लेकिन टीवी एंकर्स राष्ट्रवाद दिखाने में इतने व्यस्त हैं कि असल जांच भूल गए हैं। अगर पाकिस्तान की आईएसआई इतनी चालाकी से यह युद्ध लड़ रही है, तो भारतीय सेना ऐसी स्पेशल यूनिट क्यों नहीं बना पाई जो इसका मुकाबला करे? यह युद्ध दशकों से चल रहा है और आगे भी चल सकता है। सवाल यह है- क्या हम तैयार हैं?


from https://ift.tt/dgIwc7k

Saturday, May 3, 2025

बेमौसम बारिश ने लोगों को गर्मी से दी राहत लेकिन... किसानों और व्यापारियों के लिए बढ़ी मुसीबतें

भोपालः शनिवार के दिन प्रदेश के अलग जिलों में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। दोपहर के समय तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली। लेकिन व्यापारियों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। वहीं, आने वाले दिनों में कई अन्य जिलों में मौसम बदलाव का अलर्ट जारी हुआ है।

मौसम में घुली ठंडक

तेज हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश ने छिंदवाड़ा के विभिन्न इलाकों को ठंडक पहुंचाई। अचानक हुए इस मौसम परिवर्तन से लोग सड़कों पर निकल आए और मौसम का आनंद लेते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है। जिससे तापमान में और गिरावट हो सकती है।

राजगढ़ में बढ़ी व्यापारियों की मुसीबतें

एक तरफर छिंदवाड़ा में बारिश से लोगों ने चुभती गर्मी में राहत की सांस ली। वहीं, राजगढ़ में बारिश ने व्यापारियों की मुसीबतें बढ़ा दी है। यहां बेमौसम हुई बारिश से कृषि उपज मंडी खिलचीपुर में खुले में रखा गल्ला व्यापारियों का हजारों क्विंटल गेहूं और अन्य अनाज पूरी तरह भीग गया।

बारिश किसानों के लिए लाई मुसीबत

अशोकनगर में हुई बारिश अपने साथ मुसीबत लेकर आई। यहां बारिश के साथ ओले और बिजली गिरी। यहां पेड़ पर गिरी बिजली से 58 बकरियों की मौत हो गई। वहीं, बारिश के साथ चली हवा में कई पेड़ गिर गए। इसके साथ ही तेज आंधी से तुलसी पार्क अग्रवाल मैरिज गार्डन के रास्ते पर 3 फीट ऊंचाई और 7 फीट लंबी दीवार गिर गई। वहीं, पेड़ गिरने से बिजल सप्लाई प्रभावित रही।

शहडोल में बच्ची की मौत

प्रदेश में अचानक आई आंधी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। लेकिन बारिश के साथ गिरी बिजली ने लोगों और मवेशियों की जान ली है। जहां अशोकनगर में 58 बकरियों की मौत हुई। वहीं, शहडोल में बिजली गिरने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। नाबालिग बारिश शुरू होते ही सूखे कपड़े उठाने गई थी।
6 मई तक ऐसे ही रहेंगे हालात
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 4 दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने के अलर्ट जारी किया है। 6 मई तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश के हालात बनते रहेंगे। इसकी वजह है कि चक्रवाती ट्रफ मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है। इसके चलते वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो चुका है।


from https://ift.tt/jWw1iAM

ग्रेटर नोएडा: सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो शेयर करने के आरोप में मस्जिद का इमाम गिरफ्तार, जानिए मामला

ग्रेटर नोएडा: के ग्रेटर नोएडा में एक इमाम को गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है। थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव निलौनी में स्थित एक मस्जिद के इमाम को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इमाम पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो साझा करने का आरोप है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए इमाम की पहचान मोहम्मद गजनफर के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के अररिया जिले के गांव कुर्सेल का रहने वाला है।मोहम्मद गजनफर कुछ समय पहले ही ग्रेटर के गांव निलौनी की मस्जिद में इमाम के तौर पर कार्यरत हुआ था। बताया जा रहा है कि उसने करीब तीन महीने पहले उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। इस वीडियो में कथित तौर पर भड़काऊ और धार्मिक उन्माद फैलाने वाली बातें कही गई थी।

अब वायरल हुआ है वीडियो

हालांकि, संभल मामले का वीडियो उस समय अधिक चर्चा में नहीं आया, लेकिन हाल ही में यह वीडियो दोबारा के रबूपुरा इलाके में वायरल हो गया। इससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। वीडियो के वायरल होने के बाद ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो का स्रोत मोहम्मद गजनफर ही था। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिनमें धार्मिक भावनाएं भड़काने और सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोप शामिल हैं। पुलिस ने शनिवार को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों या भड़काऊ सामग्री से दूर रहें। पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द्र बना रहे।


from https://ift.tt/9dN4qm0

Friday, May 2, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के समर्थन में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वालों की टांगें तोड़ दी जाएंगी... हिमंत बिस्वा सरमा ने चेताया

धुबरी (असम): असम के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लोग ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाएंगे तो उनकी टांगें तोड़ दी जाएंगी। असम पंचायत चुनाव के सिलसिले में यहां एक प्रचार रैली में सरमा ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को शक्ति देने के लिए प्रार्थना करने की अपील की। ताकि दुनिया में कहीं भी छिपे पाकिस्तानी आतंकवादियों को सफाया किया जा सके।असम सीएम ने क्या कहा?हिमंत बिस्वा सरमा ने चेतावनी दी कि आए और उन्होंने निर्दोष लोगों को मार डाला, लेकिन हममें से कुछ लोग ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कह रहे हैं। हमने उनमें से कई को गिरफ्तार किया है और अगर कोई ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाएगा तो हम उसकी टांगें तोड़ देंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य और देश को ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है जो यहां रहते हैं और यहां खाते हैं, लेकिन पाकिस्तान का गुणगान करते हैं। इसलिए मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि आप ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहने वालों के चेहरे न देखें। उन्हें कानून के अनुसार गिरफ्तार करें और उनकी टांगें तोड़ दें। हमें अपने असम और भारत को मजबूत करना है।पहलगाम आतंकी हमले के बाद हम दर्द में-सरमामुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि के बाद हम दर्द में हैं। हम भगवान से एक ही प्रार्थना करते हैं कि मोदी जी और हमारी सेना को ताकत मिले ताकि हम दुनिया में कहीं से भी पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढूंढ सकें और उन्हें कड़ी सजा दे सकें। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन पर 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गये थे। जान गंवाने वालों में ज़्यादातर पर्यटक थे ।कांग्रेस पर बोला हमलापहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय धरती पर पाकिस्तान का बचाव करने के आरोप में असम में अब तक कम से कम 36 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। पंचायत चुनाव अभियान के दौरान सरमा ने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस असम में सरकार चला रही थी। तब धुबरी में ‘कोई सुरक्षा नहीं थी’ और हमारे लोगों को उचित महत्व नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद धुबरी में विकास शुरू हुआ और हमारे लोग यहां सुरक्षित महसूस करते हैं। कांग्रेस सरकार कभी भी राज्य के लोगों के साथ नहीं थी।‘हाथ’ छोड़ ‘लुंगी’ को नया चुनाव चिह्न बनाए कांग्रेस-सरमामुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में सभी लोग शांतिपूर्वक रह रहे हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में केवल लुंगी, धोती, सूता, अथुवा और कंबल थे। मुफ्त राशन या चावल नहीं था। और हर जगह बिचौलिए थे। उन्होंने दावा किया कि इसलिए मैं कहता हूं कि कांग्रेस को अपना चुनाव चिह्न ‘हाथ’ छोड़ देना चाहिए और ‘लुंगी’ को नया चुनाव चिह्न बना लेना चाहिए। इससे कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होने वाला है और पार्टी को केवल ‘लुंगी’ चिह्न से ही लाभ होगा। (इनपुट भाषा)


from https://ift.tt/5awvtjR

Thursday, May 1, 2025

JNU छात्रसंघ में बिहारी बेटों का सियासी सफर, अध्यक्ष बने, राजनीतिक मंच पर चमके, हत्या हुई और 'देशद्रोह' का दाग भी लगा

पटना: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में हमेशा बिहार का दबदबा रहा है। इस बार छात्रसंघ चुनाव में बिहार के अररिया के रहने वाले नीतीश कुमार ने सफलता हासिल की है। नीतीश कुमार ने के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। उसके अलावा इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव जैसे पदों पर आइसा और डीएसएफ के वाम संगठनों ने जीत हासिल की है। जेएनयू एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। यहां से राजनीतिक की नई पौध निकलती है। इस संस्थान ने देश को कई बड़े राजनेता और नामचीन आईएएस, आईपीएस अधिकारी के अलावा राजदूत दिए हैं।

विवादों से नाता

जेएनयू हाल के दिनों में अपने प्रदर्शनों को लेकर विवादों में भी रहा है। माना जाता है कि यूनिवर्सिटी के सियासी विंग पर वाम दलों का कब्जा है। वामपंथी विचारधारा को मानने वाले छात्र यहां ज्यादा हैं। कन्हैया कुमार जैसे पूर्व अध्यक्ष पर देशद्रोह के आरोप भी लगे। कन्हैया कुमार काफी चर्चित रहे। बिहार के कई छात्रों ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। कोई नेता बना। कोई किसी राजनीतिक संगठन में सक्रिय है। एक पूर्व अध्यक्ष की सिवान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कुल मिलाकर बिहार और जेएनयू का कनेक्शन काफी तगड़ा रहा है।

शकील अहमद खान

बिहार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के नेता और कटिहार के कदवा से विधायक शकील अहमद खान भी जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं। वामपंथी विचारधारा की राजनीति करने वाले शकील अहमद खान बाद के दिनों में कांग्रेस में शामिल हो गए। उसके अलावा बिहार के एक और युवा नेता चंद्रशेखर, जिनकी हत्या सिवान में शहाबुद्दीन ने करवा दी थी। चर्चा में रहे थे। चंद्रशेखर वर्ष 1994 में आइएसा से जेएनयू के अध्यक्ष चुने गए थे। उनकी हत्या 1997 में कर दी गई थी। उस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। उसके बाद शहाबुद्दीन भी चर्चा में आए।

कन्हैया कुमार चर्चा में

वर्ष 2015 में बेगूसराय के रहने वाले कन्हैया कुमार, जो इन दिनों कांग्रेस पार्टी के नेता हैं। कन्हैया को जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में जीत हासिल हुई। उन्होंने 2019 और 2024 में कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन वे हार गए। हाल में कन्हैया ने बिहार में नौकरी दो, पलायन रोको यात्रा शुरू की थी। उसे लेकर काफी चर्चा में भी रहे थे। वर्ष 2024 में गया के रहने वाले दलित युवा धनंजय ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी। वे जेएनयू में पीएचडी के छात्र हैं। वे सामाजिक न्याय के लिए लगातार सक्रिय रहते हैं और काम करते हैं।

नीतीश कुमार को मिली जीत

हाल के हुए चुनाव में अररिया के रहने वाले नीतीश कुमार ने आइसा- डीएसएफ के संयुक्त समर्थन से जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव जीत गए हैं। कुल मिलाकर नीतीश कुमार बिहार के 5वें ऐसे छात्र हैं, जिन्हें अध्यक्ष पद पर जीत हासिल हुई है। वे शिक्षा में सुधार के लिए आंदोलन भी कर रहे हैं। नीतीश कुमार की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव पूरे देश की राजनीतिक चर्चा का केंद्र बनता है। बिहार के कई बड़े नेता विश्वविद्यालय की राजनीति की उपज हैं। लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार जैसे नेता पटना यूनिवर्सिटी की राजनीति से निकले हैं। वहीं जेएनयू से अरुण जेटली सहित सीताराम येचुरी जैसे नेता निकले।


from https://ift.tt/nRKAsmv