Monday, May 26, 2025

'मेरी शादी क्यों कराई... तेज प्रताप के आंसू पोंछने राबड़ी देवी उनके पास गई होंगी'

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख के बड़े बेटे को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर पत्नी ऐश्वर्या राय पहली बार मीडिया के सामने आईं। इस दौरान उन्होंने लालू यादव के परिवार पर कई तरह के आरोप लगाए और कई सवाल भी पूछे। इसी बीच, सत्ताधारी पार्टी जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू यादव की बहू ऐश्वर्या के मामले में चुप्पी की सजा भुगत रहे हैं और आगे भी भुगतेंगे।

ऐश्वर्या के बहाने निशाने पर लालू

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ऐश्वर्या ने सोमवार को जिस तरह से अपनी पीड़ा का इजहार किया, उसके लिए सैल्यूट है। उसकी आंखों में वो पीड़ा दिखाई दे रही थी कि लालू यादव के परिवार ने सब कुछ जानते हुए उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। उसने न्यायपालिका में भी अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कही है।

'लालू यादव को श्राप लग गया'

जदयू नेता ने कहा कि हम उसकी बहादुरी को सलाम करते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'लालू यादव को बेटी का श्राप लग गया है। वो इस श्राप का मुकाबला नहीं कर पाएंगे। इस बेटी की जो आपने (लालू यादव) विनाशलीला लिखी, आप उस परिवार के नियंत्रणकर्ता थे, लेकिन तब आपने चुप्पी साध रखी थी, जिसका खामियाजा आप भुगत रहे हैं और आगे भी भुगतेंगे।'

'मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?'

इससे पहले, ऐश्वर्या राय ने एक प्रेस वार्ता में कहा, 'मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों (लालू यादव के परिवार) को तेज प्रताप के बारे में पता था कि ऐसी बात है, तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं, कोई अलग नहीं हुए हैं। कल भी राबड़ी देवी तेज प्रताप के आंसू पोंछने उनके पास गई होंगी, बोला होगा कि अभी शांत रहो, मैं सब ठीक कर दूंगी। चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा रचा है।'इनपुट- आईएएनएस


from https://ift.tt/gBrWGw1

No comments:

Post a Comment