Thursday, May 29, 2025

सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की नियुक्ति, कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने लिया फैसला

NBT रिपोर्ट, नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने तीन उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए जाने की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी है। इन की 26 मई को की गई सिफारिशों के आधार पर की गई है। सुप्रीम कोर्ट के के नाम हैं ( मुख्य न्यायाधीश, कर्नाटक उच्च न्यायालय, मूल उच्च न्यायालय गुजरात), ( मुख्य न्यायाधीश, गुवाहाटी उच्च न्यायालय, मूल उच्च न्यायालय: राजस्थान) और ( न्यायाधीश, बॉम्बे उच्च न्यायालय)। केंद्रीय कानून मंत्री ने X पर जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारत के राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के उपरांत न्यायाधीश (i) एन. वी. अंजारिया, (ii) विजय बिश्नोई, और (iii) ए. एस. चंदुरकर को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि 26 मई को ने इन तीन न्यायाधीशों के नाम सुप्रीम कोर्ट में प्रोमोट करने के लिए सिफारिश की थी। केंद्र सरकार ने 29 मई को इन नामों पर अपनी मंजूरी दे दी है। इन तीन नई नियुक्तियों के साथ, सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या फिर से 34, यानी उसकी स्वीकृत पद 34 के बराबर हो गई है। हालांकि जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी 9 जून को रिटायर्ड होने वाली हैं। इसके बाद जस्टिस सुधांशु धूलिया 9 अगस्त को रिटायर्ड होंगे, और फिर चीफ जस्टिस भूषण आर. गवई 23 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे।


from https://ift.tt/QuoRYFN

No comments:

Post a Comment