Monday, May 5, 2025

महागठबंधन में मुख्यमंत्री कौन होगा? पप्पू यादव बोले- बिहार में कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी सरकार

खगड़िया: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने खगड़िया दौरे के दौरान बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके बयान से और राजद समर्थकों को जरूर टेंशन हो सकती है। दरअसल पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इसके लिए कांग्रेस राज्य में अपना जनाधार फिर से मजबूत करेगी। उन्होंने दावा किया कि इस बार महागठबंधन की सरकार कांग्रेस की अगुवाई में बनेगी और पार्टी अपनी पुरानी राजनीतिक ताकत वापस हासिल करेगी।

कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी सरकार: पप्पू यादव

मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल पर ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, यह महागठबंधन तय करेगा, लेकिन इतना निश्चित है कि सरकार कांग्रेस के नेतृत्व में ही बनेगी। कांग्रेस के बगैर सरकार नहीं बनेगी।

चुनाव आचार संहिता मामले में कोर्ट पहुंचे पप्पू यादव

सोमवार को पप्पू यादव खगड़िया न्यायालय पहुंचे, जहां उन्होंने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में न सिर्फ केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए, बल्कि बिहार में कांग्रेस की राजनीतिक वापसी का भरोसा भी जताया।

पप्पू यादव का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, POK को लेकर दिया उग्र बयान

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पप्पू यादव ने पर निशाना साधते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री सिर्फ बैठकें और राजनीति करते हैं, जबकि देश को ठोस कार्रवाई की जरूरत है।' उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम का व्यवहार 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' जैसा हो गया है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर कार्रवाई होनी चाहिए थी। पप्पू यादव ने पाकिस्तान की तुलना भारत के कुत्ते और बिल्ली से करते हुए कहा, 'पाकिस्तान सिर्फ भौंक सकता है, भारत के सामने उसकी कोई औकात नहीं है।'


from https://ift.tt/aIlqo7X

No comments:

Post a Comment