
नई दिल्ली: पाकिस्तान की धरती पर भारत ने '' के तहत ऐसा तांडव मचाया कि आतंक का आलम तहस-नहस हो गया। नौ आतंकी ठिकानों के साथ-साथ पाकिस्तानी एयरबेस भी नेस्तनाबूद। भारत के एक्शन से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ। ये बात अलग है कि वो हमेशा की तरह झूठ बोलकर इसे छिपाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि आज डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के सारे झूठ बेनाकब कर दिए। एयरफोर्स ने बकायदा सबूत पेश किए कि पाकिस्तान के कौन-कौन से ठिकाने तबाह हुए हैं।
पाकिस्तानी विमान ढेर हुए
एयर मार्शल ए.के. भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि ने पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमानों को धूल चटाई। उन्होंने कहा, 'हमने उनके विमानों को हमारी सीमा में घुसने से रोका और निश्चित रूप से कुछ विमान मार गिराए'। सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तान के एफ-16 और जेएफ-17 जैसे विमान भारतीय मिसाइलों की भेंट चढ़े।आतंक के ठिकाने मिट्टी में मिले
में भारत ने बहावलपुर, मुरीदके, कोटली, और मुजफ्फराबाद जैसे आतंकी अड्डों को राख में तब्दील कर दिया। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कमांड सेंटर, हथियार डिपो, और ट्रेनिंग कैंपों पर सटीक हमले किए गए। एयर मार्शल भारती ने गर्व से कहा, 'हमारा उद्देश्य आतंकवादी कैंपों को नेस्तनाबूद करना था, और हम पूरी तरह सफल रहे। परिणाम दुनिया के सामने हैं।'पाकिस्तानी सेना की नापाक साजिश बेनकाब
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने सनसनीखेज खुलासा किया कि नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ में का भी हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा, 'पिछले 3-4 दिन युद्ध जैसे हालात रहे। पाकिस्तानी सेना हमारी चौकियों को निशाना बनाने की कोशिश कर रही थी।' यह बयान पाकिस्तान की कायराना हरकतों को उजागर करता है।पाकिस्तान का झूठा प्रचार फेल
पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारतीय राफेल विमान और श्रीनगर एयरबेस को निशाना बनाया, लेकिन ये सारे दावे झूठे साबित हुए। भारत ने साफ किया कि उसका एक भी विमान नहीं गिरा, जबकि पाकिस्तानी एयरबेस और सैन्य ढांचे तबाह हो गए। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हो चुका है।from https://ift.tt/xzVqZye
No comments:
Post a Comment