लखनऊ: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने वाले इस खब्बू बल्लेबाज ने अब भारत की नाक में दम कर रखा है। भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम के लिए वह लगातार रन बना रहे हैं। तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी-20 को छोड़ दिया जाए तो वह हर मैच में जलवा दिखा रहे हैं। गुवाहाटी, इंदौर टी-20 के बाद अब वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने महफिल लूटी है। लगातार तीसरे मैच में बोला बल्लालखनऊ में गुरुवार रात पहले वनडे में जब डेविड मिलर क्रीज पर आए तो साउथ अफ्रीकी टीम मुश्किल में थी। 22.1 ओवर में बिश्नोई ने डी कॉक (48) को एलबीडब्ल्यू कर दिया। छठे नंबर पर आए डेविड मिलर ने क्लासेन के साथ मिलकर 30 ओवर में टीम को चार विकेट के नुकसान पर 164 रन पर पहुंचा दिया। इस बीच, मिलर ने 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके साथ क्लासेन ने भी 52 गेंदों में अर्धशतक लगाया, जिससे प्रोटियाज का स्कोर 40 ओवर में 249 रन पर पहुंच गया। मिलर ने 63 गेंदों में 75 रन बनाए। तीन मैच में 13 छक्के-16 चौके 33 वर्षीय डेविड मिलर ने गुवाहाटी में चौके-छ्क्के की बरसात की थी। 238 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 47 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए थे। इस दौरान 8 चौके, 7 छक्के उड़ाए थे, लेकिन टीम मैच और सीरीज हार बैठी थी। इंदौर में हुए तीसरे और आखिरी मैच में भी उनका विस्फोटक अंदाज देखने को मिला, तब डेविड ने सिर्फ 5 गेंद में 19 रन बनाए थे। सिर्फ 4 मिनट की बल्लेबाजी में 380.00 की स्ट्राइक रेट से 3 छक्के उड़ाए थे। लखनऊ वनडे में भी मुश्किल हालात थे, यहां 5 चौके और 3 छक्के जमाए। इस तरह लगातार तीन मैच में उन्होंने एक शतक, एक अर्धशतक के साथ 13 छक्के और 16 चौके जमाए।
from https://ift.tt/bsBYiKp
No comments:
Post a Comment