Wednesday, November 30, 2022

Andy Jassy says Amazon will allow the antisemitic film that Kyrie Irving tweeted to remain on sale for now.


By BY LAUREN HIRSCH from NYT Business https://ift.tt/rzQXmR7

Gujarat Elections 2022: गुजरात में किए गए ये काम बताते हैं पीएम मोदी क्यों हैं अजेय! यूं बदल दी प्रदेश की सूरत

Big Story: आखिर गुजरात का मतदाता केवल बीजेपी को ही क्यों चुनता है. क्या इसके पीछे की वजह पीएम नरेंद्र मोदी हैं? दरअसल, मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री पद का सफर तय करने वाले नरेंद्र मोदी ने यहां कई ऐसे काम किए हैं, जिसकी वजह से जनता उन्हें पसंद करती है. राजनीतिक विशेषज्ञ तो यहां तक कहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी अजेय हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2edDEQy

BlackRock C.E.O. Discusses FTX Crypto Exchange Collapse


By BY THE NEW YORK TIMES from NYT Business https://ift.tt/ViJg3Ev

Does Broadway Need Another ‘Romeo and Juliet’ Musical? Pat Benatar Says Yes.


By BY ADAM NAGOURNEY from NYT Theater https://ift.tt/h4rFxMP

'द कश्मीर फाइल्स' पर की गई टिप्पणी पर बोले नादव लापिड, कहा- पूरी तरह माफी मांगता हूं, लेकिन...

इजरायली फिल्‍मकार नादव लापिड ( Nadav Lapid) ने द कश्‍मीर फाइल्‍स (The Kashmir Files) को वलगर प्रोपेगेंडा कहकर विवाद को जन्‍म दे दिया था, अब उन्‍होंने अपने बयान पर माफी मांग ली है. उन्‍होंने कहा है कि मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता था.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/bYOIwau

Tuesday, November 29, 2022

हिमाचलः चुानवी नतीजे से पहले CM पद को लेकर कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई शुरू

आगामी 8 दिसंबर को हिमाचल में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं. लेकिन उससे पूर्व ही कांग्रेस पार्टी में सीएम पद को लेकर अंदर ही अंदर दावेदारी शुरू है. कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई का सिलसिला शुरू हो चुका है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/JkWrTeb

Qatar exits with the worst record of a host country.


By BY TARIQ PANJA from NYT Sports https://ift.tt/YgGrOB9

दिल्ली एम्स का सर्वर हुआ बहाल, अभी भी मैनुअल मोड पर चलेंगी सेवाएं, अस्पताल प्रबंधन ने दी जानकारी

दिल्ली एम्स के सर्वर को फिर से बहाल कर लिया गया है. देश के इस बेहद प्रतिष्ठित अस्पताल का सर्वर करीब 6 दिन तक डाउन रहा, जिसके चलते सभी सेवाएं मैनुअल मोड पर चल रही हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही सेवाओं को ऑनलाइन शुरू कर दिया जाएगा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/XONfs5P

MCD चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल का 'मिनी पार्षद' वाला दांव क्या गुल खिलाएगा?

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एमसीडी चुनाव से पहले अपना 'मिनी पार्षद' दांव खेला है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली एमसीडी में अगर आप की सरकार बनती है तो ‘रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन’ () को वित्तीय और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा और उन्हें "मिनी पार्षदों" का दर्जा दिया जाएगा। केजरीवाल ने इसे "जनता चलाएगी एमसीडी " अभियान का नाम देते हुए जनता से अपील की कि वे उन्हें वोट दें और RWAs के जरिए अपने काम जल्दी पूरा कराएं। दिल्ली की जनता को बनाएंगे मालिक- केजरीवाल अरविंद केजरीवाल का एमसीडी चुनाव से ठीक पहले RWA को मजबूत करने का दांव चुनाव में कितना फायदेमंद होता है ये तो वक्त बताएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के RWA से जुड़े कई लोग इसे महज चुनावी शिगुफा बता रहे हैं। कोई इसे लालीपॉप बता रहा है तो कोई महज वादा। वहीं, केजरीवाल ने कहा कि इस नजरिए का मकसद जनता को दिल्ली का मालिक बनाना है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप एमसीडी में सत्ता में आती है, तो हम ‘जनता चलाएगी एमसीडी’ अभियान शुरू करेंगे, जहां आरडब्ल्यूए को 'मिनी पार्षद' का दर्जा दिया जाएगा। हम वास्तव में आरडब्ल्यूए को सशक्त बनाने जा रहे हैं। हम उन्हें राजनीतिक और वित्तीय शक्तियां देंगे।’’ RWA को करेंगे मजबूत उन्होंने कहा, "आरडब्ल्यूए को अपने कार्यालय चलाने के लिए फंड दिया जाएगा। आरडब्ल्यूए को अधिकारसंपन्न बनाया जाएगा। इसके पीछे असली उद्देश्य यह है कि दिल्ली के लोग अपने निर्णय खुद लें। मैं सभी आरडब्ल्यूए से आप का समर्थन करने की अपील करता हूं।" केजरीवाल ने आगे कहा, "हम एक पारदर्शी ढांचा तैयार करेंगे। हम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी भरोसा करेंगे, ताकि विधायक, पार्षद और आरडब्ल्यूए सभी जान सकें कि समस्या कहां है और जवाबदेही क्या है। जनता के कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा।" बीजेपी पर साधा निशाना दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड हैं और उनके लिए चार दिसंबर को मतदान होने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस चुनाव में मुकाबला आप, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच होगा। मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी। केजरीवाल ने आप नेताओं के खिलाफ कथित तौर पर भाजपा द्वारा जारी स्टिंग वीडियो को ऐसी 'भयानक और उबाऊ फिल्म' बताते हुए उसे खारिज कर दिया जिसे कोई नहीं देखना चाहता। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पार्टी ने नगर निगम में अपने शासन के दौरान काम किया होता तो उसे प्रचार अभियान में अपने कई मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों की जरूरत नहीं पड़ती। केजरीवाल ने दावा किया, "शहर में हर जगह कचरा है। सत्ता में आने पर मैं शहर को साफ कर दूंगा। भाजपा मुझे दिन-रात गाली देती है। हमने पानी की व्यवस्था की है, हम कचरा निपटान की भी जिम्मेदारी लेंगे। ‘आप’ को एक मौका दें, हम शहर को पहले की तरह साफ बनाएंगे।” बीजेपी बोली- बस चुनावी घोषणा है उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जनता परिपक्व है और जो पार्टियां उन्हें मूर्ख समझती हैं, वे खत्म हो चुकी हैं। एमसीडी चुनावों के लिए दिल्ली भाजपा की चुनाव समिति के संयोजक आशीष सूद ने कहा कि "एमसीडी के कामकाज से आरडब्ल्यूए को जोड़ने की केजरीवाल की घोषणा चुनावी घोषणा है... केजरीवाल के पिछले आठ वर्षों के शासन के दौरान के अनुभव से पता चलता है कि उन्होंने आरडब्ल्यूए या मुहल्ला सभाओं को कोई सम्मान नहीं दिया है। लोग इस चाल में नहीं आएंगे।"


from https://ift.tt/LFI8s1w

What We Know About the Railroad Labor Talks


By BY THE NEW YORK TIMES from NYT Business https://ift.tt/GOn07mr

Monday, November 28, 2022

झालावाड़ में 'कांग्रेस' की बनेगी बात या बिगड़ेंगे सियासी हालात, गहलोत Vs पायलट पर राहुल गांधी का इशारा समझें

जयपुर: राहुल गांधी की ओर से इंदौर में के कलह को लेकर बयान दिया गया है। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में अपनी यात्रा के अंतिम दिन इंदौर में प्रेसवार्ता की। इस दौरान गहलोत बनाम पायलट के बयान को टालने के बजाए उन्होंने इस पर अपनी सीधी राय रख दी। राहुल गांधी ने कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों ही नेता पार्टी के लिए एसेट हैं। अपने बयान से राहुल ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों को लेकर कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह के निर्णय लेने के मूड में नहीं है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर के राजस्थान में पहुंचने वाली है, उससे पहले उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चाएं छेड़ दी है। राजस्थान में तेज हुई तकरार की एक वजह राहुल गांधी की यात्रा भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के झालावाड़ जिले से एंटर होगी। राहुल गांधी की यात्रा का राजस्थान में जो रूट तय किया गया है कि वो गुर्जर मीणा बाहुल्य माना जा रहा है। बता दें कि राहुल गांधी की राजस्थान यात्रा का रूट को लेकर भी पिछले दिनों काफी माथापच्ची हुई थी। बार बार यह बात भी सामने आ रही कि राहुल गांधी का रूट चेंज किया जाएगा। इसके पीछे भी कई सियासी समीकरण बताए जा रहे थे, लेकिन राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने मीडिया से छह दिनों की बात के बाद राजस्थान का फाइनल रूट बता दिया था। राजनीति के जानकारों का कहना है कि पिछले दिनों राजस्थान कांग्रेस में बढ़ी कलह का एक बड़ा कारण यह भी है कि राहुल गांधी की यात्रा में अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही नेता अपनी परफॉर्मेंस और कद दिखाना चाहते हैं। पायलट और गहलोत को क्यों खोना नहीं चाहते राहुल राहुल गांधी की ओर से पायलट गहलोत के एसेंट बताए जाने वाले बयान से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस दोनों की नेताओं को खोना नहीं चाहती है। इसे जयराम रमेश के कुछ दिन पूर्व दिए बयान से भी समझा जा सकता है। सचिन पायलट युवा नेता और कांग्रेस में तेजी से लोकप्रियता बटोरने वाले विधायक हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक दिन पहले ही पायलट को युवा, ऊर्जावान, पढ़ा-लिखा और लोकप्रिय करार दिया है। वहीं गहलोत प्रदेश मुख्यमंत्री हैं। पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में उनकी गिनती होती है। जयराम ने भी उन्हें वरिष्ठ बताया है। दोनों नेताओं की लोकप्रियता ही है कि इन धुर विरोधियों के हाथ मिलवाने के लिए कांग्रेस बार बार प्रयास करती है। लेकिन राहुल गांधी और आलाकमान की दिलचस्पी फिलहाल इस मुद्दे पर नहीं है। यही वजह है कि दोनों के बीच की अदावत को दरकिनार किया जा रहा है। अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों भारत जोड़ो यात्रा के बहाने राहुल गांधी से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। राहुल गांधी दोनों को ही नजरअंदाज कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी के इस व्यवहार के पीछे यही रणनीति की है कि एक बार फिर दोनों नेताओं की सुलह करवाकर देश में पार्टी के जुड़े होने का मैसेज दिया जाए। ऐसा राहुल गांधी के राजस्थान पहुंचने के बाद हो सकता है। पायलट मध्य प्रदेश में राहुल गांधी से मिले, फोटो तक शेयर नहीं कियादो दिन पहले 24 नवंबर को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सचिन पायलट भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात भी की। प्रियंका गांधी भी इस दौरान साथ थी। सचिन पायलट के समर्थकों ने राहुल के साथ उनके फोटो जमकर शेयर किए। यह भी बताने की कोशिश की कि राहुल गांधी बड़े भाई की तरह सचिन पायलट पर स्नेह रखते हैं। उधर, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर आम और खास के साथ राहुल गांधी के शेयर होने वाली तस्वीरों में पायलट की इस मुलाकात के फोटो को जगह नहीं मिली। राहुल गांधी के ट्विटर हेंडल से भी शेयर नहीं किया गया। वहां सिर्फ प्रियंका गांधी के साथ राहुल के फोटो शेयर किए गए। जबकि एक दिन पहले राहुल गांधी से मिलने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तस्वीर शेयर की गई थीं। एयरपोर्ट पहुंचे गहलोत भी करीब लेकिन राहुल नहीं जता रहेइसी तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हो रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता, गांधी परिवार के करीबी राहुल गांधी के भी बेहद करीब हैं लेकिन इन दिनों वो भी नजरअंदाज किए जा रहे हैं। हाल ही 21 नवंबर को गहलोत ने सूरत एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत किया था। एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के स्वागत वाले फोटो भी शेयर किए, जिन्हें 3216 रिट्वीट और 9 हजार के करीब लाइक मिले। लेकिन दूसरी तरह यानी राहुल गांधी की ओर से किए 5 ट्वीट्स में कहीं भी गहलोत नहीं नजर आए। इसके पहले कर्नाटक के वेल्लारी में भी राहुल गांधी के अनदेखा करने की कोशिश की थी। गुजरात के बाद राजस्थान चुनाव पर रहेगी पार्टी की नजर राहुल गांधी की ओर से पायलट और गहलोत को नजरअंदाज करने के पीछे एक वजह ये भी है कि प्रदेश में पार्टी संगठन पहले सही दो धड़ों में बंटा है और वो किसी एक की तरफदारी करते हैं तो इसका नुकसान पार्टी को होना तय है। अगले साल चुनाव है। चुनाव तक पार्टी का एकजुट रहना सत्ता में फिर से आने के लिए जरूरी है। गुजरात चुनाव के बाद पार्टी का सारा फोकस राजस्थान पर रहने वाला है और इसके लिए रणनीति भी बन चुकी है। राहुल गांधी इसी रणनीति के तहत पायलट-गहलोत के बीच की रार को नजरअंदाज कर रहे हैं। राहुल गांधी ने इंदौर में दोनों नेताओं के बयान देकर साफ भी कर दिया है कि वो इस मुद्दे को तूल नहीं देंगे।


from https://ift.tt/yhGibF9

Portugal is controlling the ball against Uruguay. Follow live.


By BY ALLISON MCCANN from NYT Sports https://ift.tt/eqrYdi0

गुजरात चुनाव: अरविंद केजरीवाल बोले- सूरत के हीरा व्यापारियों को मिलना चाहिए भारत रत्न

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि गुजरात के सूरत के हीरा व्यवसायियों और जौहरियों को देश की अर्थव्यवस्था में उनके योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/vlCI4t6

दुनिया का सबसे बड़ा एक्टिव ज्वालामुखी फटा, अमेरिका में बह रही आग की नदियां, आसमान हुआ लाल

वॉशिंगटन: दुनिया का सबसे बड़ा एक्टिव ज्वालामुखी हवाई का मौना लोआ (Mauna Loa) है। मौना लोआ ज्वालामुखी फट गया है। इस ज्वालामुखी के फटने के साथ ही आसमान लाल हो गया। यूनाइटेट स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के एक बयान के मुताबिक मौना लोआ के शिखर से विस्फोट रविवार रात लगभग 11.30 बजे शुरू हुआ। ज्वामुखी के शिखर पर ही अभी लावा निकल रहा है। अभी इससे स्थानीय लोगों को कोई खतरा नहीं है। लगभग 4 दशकों में पहली बार यह ज्वालामुखी फटा है। USGS के मुताबिक हवाएं ज्वालामुखी की राख और गैस को कहीं और ले जा सकती हैं। बयान में आगे कहा गया, 'पिछली घटनाओं के आधार पर मौना लोआ विस्फोट के शुरुआती चरण बहुत गतिशील हो सकते हैं। लावा के बहने की जगह और स्पीड तेजी से बदल सकती है। अगर विस्फोट हल्का रहता है तो लावा भी ऊपर ही रह जाएगा। लेकिन अगर विस्फोट बढ़ा तो हम देखेंगे कि लावा दीवारों के बाहर निकलेगा और तेजी से नीचे की ओर बढ़ेगा।' लाल दिखा आसमानहवाई की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी और हवाई के प्रर्यटन प्राधिकरण दोनों ने ही सोमवार की सुबह कहा था कि आबादी वाले इलाकों में अभी कोई खतरा नहीं है। नेशनल वेदर सर्विस होनोलूलू शाखा ने कहा है कि वह विस्फोट के बाद जमीन पर राख की रिपोर्ट देख रही है। हवाई के लोगों ने ज्वालामुखी के फटने से जुड़ा फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि हवाई का आसमान पूरी तरह लाल रंग का है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिस तरह लावा बह रहा है वह देखने में किसी आग की नदी की तरह है। 1984 में फटा था ज्वालामुखीदुनिया के सबसे बड़ा ज्वालामुखी हवाई में स्थित मौना लोआ है। लेकिन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एक्टिव ज्वालामुखी भी हवाई में ही है। मौना लोआ की ऊंचाई 13,600 फीट से ज्यादा है। इससे पहले यह 1984 में फटा था। तीसरा सबसे बड़ा ज्वालामुखी स्पेन में है। ज्वालामुखी से निकलने वाली गैस जानलेवा हो सकती है। अगर ज्वालामुखी से बड़ी मात्रा में धूल और गैस निकली तो स्थानीय लोगों को हटाना भी पड़ सकता है।


from https://ift.tt/6GFh7Wv

U.S. Team Distances Itself From Federation’s Decision to Alter Iran Flag


By BY BEN SHPIGEL from NYT Sports https://ift.tt/kS2fXb8

Sunday, November 27, 2022

मोरक्को का गोलकीपर मैच से ठीक पहले रहस्यमय तरीके से गायब, वर्ल्ड कप में मच गया हंगामा

दोहा: मोरक्को के नियमित गोलकीपर यासिने बोनोऊ रविवार को यहां बेल्जियम के खिलाफ विश्व कप मैच के शुरू होने से पहले रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए। हालांकि इस मैच में मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0 से हराकर उलटफेर किया। बोनोऊ मोरक्को टीम के साथ राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए थे और फिर उन्होंने कोच वालिद रेग्रागुई से बात की जिन्होंने उन्हें गले लगाया और अपने रिजर्व गोलकीपर से बात के लिए मुड़े। रिजर्व गोलकीपर मुनीर अल काजौरी दौड़ते हुए मैदान में आये और मैच की पूर्व ली जानी वाली टीम फोटो में शामिल हुए। उन्होंने दूसरी रैंकिंग की बेल्जियम टीम को कोई गोल नहीं करने दिया। मोरक्को टीम या मैच अधिकारियों ने बोनोऊ की अनुपस्थिति के लिये तुरंत कोई बयान नहीं दिया। मोरक्को टीवी चैनल 2एम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा कि उन्हें मैच शुरू होने से पहले थोड़े चक्कर आ रहे थे और उन्होंने रिजर्व गोलकीपर लाने की बात कही। कोई बड़ा खिताब नहीं जीतने वाली उम्रदराज सितारों की टीम के कई खिलाड़ियों के लिए यह संभवत: अंतिम विश्व कप होगा। मोरक्को के स्थानापन्न अब्देलहामिद साबिरी ने 73वें मिनट में बायीं ओर से फ्री किक पर गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी जो गोलकीपर थिबॉट कोर्टोइस के शरीर के नीचे आ गया। टीम के लिए दूसरा गोल जकारिया अबोखलाल ने हाकिम जियेच के पास पर स्टॉपेज टाइम में किया जो नेट के ऊपरी हिस्से में लगा। ब्राजील के बाद दुनिया की दूसरी रैंकिंग की टीम बेल्जियम ने इस उलटफेर से पहले विश्व कप में पिछले सात ग्रुप मैच जीते थे। यह मोरक्को की 1998 के बाद विश्व कप में पहली और कुल तीसरी जीत है। बेल्जियम अगर मोरक्को को हरा देती तो वह गत चैम्पियन फ्रांस के साथ नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाती। बेल्जियम अब ग्रुप के अपने महत्वपूर्ण अंतिम मैच में 2018 के फाइनल में पहुंची क्रोएशिया से भिड़ेगा जबकि मोरक्को का सामना कनाडा से होगा।


from https://ift.tt/Dl06OAx

The lineups are out: two changes for Germany.


By BY ANDREW DAS from NYT Sports https://ift.tt/vfyjCiu

'स्वतंत्रता सेनानियों सिखाया अलग विचारधारा वाले भी एक साथ आ सकते हैं'- मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि देश की आजादी के लिए लड़ने वालों ने यह दिखाया कि अलग-अलग विचारधारा वाले लोग कैसे एक साझा उद्देश्य के लिए एकसाथ आ सकते हैं. भागवत बिहार के अपने चार दिवसीय दौरे के तीसरे दिन सारण जिले के मलखचक गांव में एक समारोह में बोल रहे थे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/YkvoPsF

पुरानी पेंशन योजना पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने जताई चिंता, भविष्य के करदाताओं पर पड़ेगा बोझ

नई दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कुछ राज्यों द्वारा पुरानी पेंशन योजना (OPS) को दोबारा शुरू करने पर रविवार को चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे भविष्य के करदाताओं पर बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस देश की राजकोषीय स्थिति को बेहतर करने और सतत विकास को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। बेरी ने पूंजीगत व्यय को बढ़ाने और राजकोषीय मजबूती के माध्यम से निजी क्षेत्र के लिए गुंजाइश बनाने की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, ‘पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) के फिर शुरू होने को लेकर मुझे थोड़ी चिंता है। मेरे खयाल से यह चिंता का विषय है, क्योंकि इसका भार मौजूदा करदाताओं पर नहीं, बल्कि भावी करदाताओं और नागरिकों पर पड़ेगा।’ ओपीएस में पूरी पेंशन देती थी सरकार ओपीएस के तहत पेंशन की पूरी राशि सरकार देती थी। इस योजना को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने एक अप्रैल, 2004 से बंद कर दिया था। नई पेंशन योजना (New Pension Scheme) के तहत कर्मचारी अपने मूल वेतन का 10 फीसदी हिस्सा पेंशन के लिए देते हैं। जबकि राज्य सरकार इसमें 14 फीसदी का योगदान देती है। अनुशासन का पालन करें राज्य बेरी ने कहा, ‘राजनीतिक दलों को अनुशासन का पालन करना चाहिए, क्योंकि हम सभी भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि के साझा लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं। ताकि भारत एक विकसित अर्थव्यवस्था बन सके। दीर्घकालिक लक्ष्यों के लिए अल्पकालिक लक्ष्यों को संतुलित करना आवश्यक है।’ इन राज्यों ने लिया पुरानी पेंशन योजना पर फैसला कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने ओपीएस के क्रियान्वयन का निर्णय पहले ही ले लिया है। जबकि भाजपा शासित हिमाचल प्रदेश ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर वह इस योजना को बहाल करेगी। झारखंड ने ओपीएस शुरू करने का फैसला किया है। वहीं, आम आदमी पार्टी शासित पंजाब ने भी इस योजना के पुन: क्रियान्वयन को हाल में मंजूरी दी। राज्यों की वजह से आर्थिक स्थिरता को लेकर खतरा नहीं हालांकि, उन्होंने बताया कि राज्यों के कर्ज को रिजर्व बैंक ने प्रभावी तरीके से सीमित कर दिया है, इसलिए राज्यों की वजह से आर्थिक स्थिरता का कोई खतरा नहीं है। बेरी ने कहा, ‘अगले दो वर्ष में वित्तीय मजबूती के जरिये हमें निजी क्षेत्र के लिए जगह बनाना शुरू करना होगा।’


from https://ift.tt/hgKNDzV

9 Months. 100 People. Inside the Making of a Holiday Window


By BY SARAH BAHR from NYT Style https://ift.tt/nSsXh1L

Saturday, November 26, 2022

तिहाड़ जेल के बैरक नं. 4 में पहुंचा आफताब, पहली से की थी पॉलीग्राफ टेस्‍ट की रिहर्सल... श्रद्धा मर्डर केस में सनसनीखेज अपडेट्स

नई दिल्‍ली: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब दिल्‍ली पुलिस को एक और अहम सुराग मिला है। पुलिस ने उस लड़की की पहचान कर ली है जिसे श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) अपने फ्लैट पर लाया था। मर्डर केस में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्‍ट (Polygraph Test) शुक्रवार को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में करीब तीन घंटे तक किया गया था। दिल्‍ली की एक अदालत ने उसे शनिवार को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आफताब ने 27 साल की श्रद्धा का गला घोंटकर हत्‍या कर दी थी। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। इन टुकड़ों को उसने महरौली स्थित अपने किराये के फ्लैट पर लगभग तीन हफ्ते तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा था। फिर इन्‍हें वह कई दिनों तक शहर भर में फेंकता रहा था। आइए, यहां इस मर्डर केस () से जुड़े 5 अपडेट्स जानते हैं। 1. जेल भेजा गया आफताब दिल्‍ली की एक अदालत ने आफताब अमीन पूनावाला को 13 दिन की न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। श्रद्धा मर्डर केस में आफताब आरोपी है। उसे तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रखा गया है। वह इस जेल में 8 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। इन कैमरों से उस पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। उसे सुबह नाश्‍ता, दोपहर में खाना और फिर रात में खाना दिया जाएगा। आफताब को जेल मैनुअल के अनुसार अन्‍य कैदियों की तरह खाने-पीने की सुविधा मिलेगी। जेल में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। 2. हत्‍यारे ने पहले से की थी पॉलीग्राफ टेस्‍ट की रिहर्सल इस बात का अंदेशा है कि आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्‍ट की पहले से रिहर्सल की थी। उसे पता था कि पॉलीग्राफ टेस्‍ट करने वाले एक्‍सपर्ट्स उससे किस तरह के सवाल पूछेंगे। एक जांचकर्ता ने यह जानकारी दी। इस जांचकर्ता ने बताया कि कुछ सवालों का जवाब देते हुए आफताब ने बड़ी सफाई से झूठ बोला। इसने बॉलीवुड फिल्‍म 'दृष्‍यम' की याद दिला दी। 3. फ्लैट में आई दूसरी लड़की की हुई पहचान इस मामले में पुलिस को एक और अहम सुराग हाथ लगा है। पुलिस ने उस लड़की की पहचान कर ली है जिसे श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब अपने महरौली वाले फ्लैट में लाया था। इस लड़की से पुलिस ने पूछताछ की है। श्रद्धा की हत्‍या करने के बाद आफताब इस लड़की से डेटिंग ऐप के जरिये मिला था। जब यह लड़की फ्लैट में आई थी तब श्रद्धा के शव के टुकड़े आफताब ने फ्रिज में रखे हुए थे। यह लड़की पेशे से साइकॉलजिस्‍ट है। 4. दिल्ली पुलिस को अब तक नहीं मिली डीएनए टेस्ट रिपोर्टदिल्ली पुलिस को श्रद्धा वालकर हत्या मामले में डीएनए जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। एक अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा हत्या मामले में अब तक बरामद किए गए शरीर के अंगों के साथ डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड (डीएनए) मिलान के लिए श्रद्धा के पिता और भाई के खून के नमूने जुटाए गए हैं। पुलिस को अभी तक श्रद्धा की खोपड़ी और उसके शरीर के टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार का पता नहीं चल पाया है। 5. श्रद्धा के दोस्‍तों के दर्ज किए गए हैं बयान साकेत कोर्ट में श्रद्धा और आफताब के साझा दोस्‍तों के बयान दर्ज किए गए हैं। दोस्‍तों ने बताया है कि आफताब अपनी लिव-पार्टनर को सिगरेट से जलाता था। वह इतना शातिर था कि वह बिल्‍कुल सामान्‍य बना रहता था। उस व्‍यक्ति की तलाश जारी है जिसने आफताब को दिल्‍ली में किराये का मकान दिलवाया था। पुलिस को लगता है कि इस व्‍यक्ति के पास से भी कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं।


from https://ift.tt/f4nvp7s

Mexico’s love-hate relationship with Argentina haunts the team’s World Cup matchup.


By BY RAÚL VILCHIS from NYT Sports https://ift.tt/E4vtfqn

इमरान खान का बड़ा फैसला, पीटीआई के सदस्य सभी असेंबली से देंगे इस्तीफा

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को रावलपिंडी में रैली के दौरान बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देने का फैसला किया है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने पंजाब और केपीके विधानसभाओं को भंग करने की घोषणा करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि हम सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देने जा रहे हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/PpMKH25

हिंदुस्तान के दबदबे से चीन का मुकाबला? हिंद महासागर क्षेत्र के 19 देशों के साथ की बैठक

बीजिंग : चीन ने इस सप्ताह हिंद महासागर क्षेत्र के 19 देशों के साथ बैठक की जिससे भारत अनुपस्थित रहा। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में भारत को आमंत्रित नहीं किया गया था। चीन के विदेश मंत्रालय से जुड़े संगठन चाइना इंटरनेशनल डेवलपमेंट कोऑपरेशन एजेंसी (सीआईडीसीए) के बयान में कहा गया कि 21 नवंबर को विकास सहयोग पर चीन-हिंद महासागर क्षेत्रीय मंच की बैठक में 19 देशों ने हिस्सा लिया। बयान में कहा गया कि यह बैठक यूनान प्रांत के कुनमिंग में 'साझा विकास: समुद्री अर्थव्यवस्था के परिप्रेक्ष्य से सिद्धांत और तौर-तरीके' विषय के तहत हाइब्रिड यानी प्रत्यक्ष-ऑनलाइन तरीके से आयोजित की गई। इंडोनेशिया, पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, अफगानिस्तान, ईरान, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, मोजाम्बिक, तंजानिया, सेशल्स, मेडागास्कर, मॉरीशस, जिबूती और ऑस्ट्रेलिया सहित 19 देशों तथा तीन अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। सूत्रों के अनुसार, भारत को कथित तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया था। पिछले साल, चीन ने भारत की भागीदारी के बिना कोविड-19 टीका सहयोग पर कुछ दक्षिण एशियाई देशों के साथ बैठक की थी। लुओ झाओहुई कर रहे सीआईडीसीए का नेतृत्व सीआईडीसीए का नेतृत्व पूर्व उप विदेश मंत्री और भारत में राजदूत रह चुके लुओ झाओहुई कर रहे हैं। संगठन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, झाओहुई सीआईडीसीए के सीपीसी (चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी) नेतृत्व समूह के सचिव हैं। सीआईडीसीए की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है कि संगठन का उद्देश्य विदेशी सहायता के लिए रणनीतिक दिशा-निर्देश, योजना और नीतियां बनाना, प्रमुख विदेशी सहायता मुद्दों पर समन्वय करना और सलाह देना, विदेशी सहायता से जुड़े मामलों में देश के सुधारों को आगे बढ़ाना तथा प्रमुख कार्यक्रमों को चिह्नित करना एवं उनके क्रियान्वयन का मूल्यांकन करना है। हिंद महासागर में प्रभाव बढ़ाना चाह रहा चीन इस साल जनवरी में श्रीलंका के अपने दौरे के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 'हिंद महासागर के द्वीपीय देशों के विकास पर एक मंच' स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था। यह पूछे जाने पर कि क्या सीआईडीसीए की बैठक वही है जो वांग ने प्रस्तावित की थी, चीनी विदेश मंत्रालय ने मीडिया को स्पष्ट किया है कि 21 नवंबर की बैठक उसका हिस्सा नहीं थी। चीन पाकिस्तान और श्रीलंका सहित कई देशों में बंदरगाहों और बुनियादी ढांचे में निवेश के साथ रणनीतिक हिंद महासागर क्षेत्र में प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।


from https://ift.tt/Nf6EvQm

For Mexico, 7 isn’t such a lucky number.


By BY JAMES WAGNER from NYT Sports https://ift.tt/Nn2f0Rp

Friday, November 25, 2022

Catholic Church Issues Guidelines for Ethical Investing


By BY JASON HOROWITZ from NYT World https://ift.tt/Gd8caIW

बेल्जियम की लड़की को हुआ कर्नाटक के ऑटो ड्राइवर से प्यार, अब मंदिर में लिए 7 फेरे, पढ़ें अनोखी लव स्टोरी

Unique Love Story: बेल्जियम (Belgium) की एक युवती को कर्नाटक (Karnataka) के विजयनगर के युवत से प्यार हो गया. 4 साल डेट करने के बाद अब कपल ने फेमस हम्पी मंदिर (Hampi Temple) में भारतीय परंपरा के मुताबिक सात फेरे लिए हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/kNGl2PX

यूक्रेन को 18वीं सदी में धकेल देंगे पुतिन; US, यूरोप, ब्रिटेन भी कीमत चुकाएंगे... रूसी सांसद की धमकी

मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की ऊर्जा सुविधाओं पर हमलों को आगे बढ़ाकर 'दुश्मन देश' को 18वीं सदी में वापस धकेल देंगे। पुतिन के सहयोगी के हवाले से यह दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया जा रहा है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, रूस की स्टेट ड्यूमा के सदस्य प्योत्र टॉलस्टॉय ने चेतावनी दी है कि सर्दियों से पहले यूक्रेन के बिजलीघरों पर हमलों में कोई कमी नहीं आने वाली। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी के एक सदस्य ने कहा कि यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया जाएगा और देश को 18वीं सदी में वापस धकेल दिया जाएगा। रूस की संसद के सांसद ने फ्रेंच ब्रॉडकास्टर बीएफएम पर चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन के सहयोगी अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन को उसकी मदद के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि मॉस्को में अधिकारियों ने निराधार दावा किया है कि यूक्रेन की राजधानी के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को विदेशी वायु रक्षा मिसाइलों के कारण नुकसान हुआ था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कीव शहर के भीतर लक्ष्यों पर एक भी हमला नहीं किया गया। 'यूक्रेन के पास स्थिति को सामान्य करने के मौके'वहीं क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि यूक्रेन 'रूसी पक्ष की जरूरतों को पूरा करने के लिए' पीछे हटकर 'दर्द को समाप्त कर' सकता है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि यूक्रेन के पास स्थिति को सामान्य करने का हर मौका है। वहीं मॉस्को ने यूक्रेन की इस मांग को बार-बार खारिज किया है कि शांति वार्ता शुरू होने से पहले वे देश से बाहर हो जाएं। एनर्जी टारगेट्स को निशाना बना रहा रूसगौरतलब है कि रूसी सैनिकों के की ओर से बीते महीने की शुरूआत के बाद कई मिसाइलें दागी गईं। ईरानी निर्मित ड्रोन को पूरे यूक्रेन में एनर्जी टारगेट की ओर भेजा गया ताकि तापमान शून्य से नीचे गिरने के पर इसकी पावर ग्रिड को तबाह किया जा सके। यह जंग अपने नौ महीने पूरे कर चुकी है और अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रूस यूक्रेनी सैनिकों या सैन्य निर्माण के बजाय देश के बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा है ताकि कीव को घुटने टेकने पर मजबूर किया जा सके।


from https://ift.tt/Al65TyJ

असीम मुनीर को आर्मी चीफ चुने जाने से टूटा पाकिस्तानी ले. जनरल का दिल! अब मांग रहे जल्दी रिटायरमेंट

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ (सीजीएस) लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास ने जल्दी रिटायरमेंट की मांग करते हुए विदाई लेने का फैसला किया है। पाकिस्तान मीडिया ने उनके पारिवारिक सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, परिवार के एक विश्वस्त सूत्र ने कहा, 'अपने प्रोफेशनलिज्म, दूरंदेशी और लीडरशिप के लिए जाने जाने वाले, लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास ने विदाई लेने का फैसला किया है। वह जल्दी रिटायरमेंट की मांग कर रहे हैं। जियो न्यूज ने बताया कि 27 नवंबर के बाद वह वरिष्ठता सूची में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। उन्हें 1987 में पाकिस्तान सैन्य अकादमी (पीएमए) की ओर से 41 बलूच रेजिमेंट में नियुक्त किया गया था। वह 'जेंटलमैन' और 'सत्यनिष्ठा वाले' अधिकारी के रूप में मशहूर हैं। विवादों से दूर अपने करियर के दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल अब्बास ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ के निजी सचिव के रूप में कार्य किया है। नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के बाद मांगा रिटायरमेंटउन्होंने 12 डिवीजन मुर्री की कमान संभाली और सीजीएस बनने से पहले वह 10 कोर के कमांडर थे। पारिवारिक सूत्रों ने कहा, 'संस्था और यह देश उन्हें याद करेगा। उन्होंने अपने 40 साल के करियर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से वजीरिस्तान, बलूचिस्तान से लेकर उत्तरी क्षेत्रों तक सैनिकों की सेवा और कमान संभाली।' यह मामला शहबाज सरकार की ओर से जनरल असीम मुनीर को सेना के अगले प्रमुख के रूप में और जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के बाद सामने आया है। इमरान से सलाह लेने पहुंचे पाकिस्तानी राष्ट्रपति?पाकिस्तान में अहम नियुक्तियों पर पूर्व पाक पीएम इमरान खान से परामर्श लेने के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी गुरुवार को लाहौर गए थे। इस दौरान दोनों के बीच 45 मिनट तक बातचीत हुई थी। पाकिस्तान के जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने इस बैठक की आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीटीआई ने एक राजनीतिक मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश की। इमरान ने कल राष्ट्रपति को यह जताने के लिए बुलाया कि पीटीआई अब भी प्रासंगिक हैं।


from https://ift.tt/QgvVOlp

Putin holds a highly choreographed meeting with mothers of Russian servicemen.


By BY IVAN NECHEPURENKO from NYT World https://ift.tt/GOofNZU

Thursday, November 24, 2022

गहलोत के नकारा-निकम्मा और गद्दार पर सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्पी, जवाब में गिना दिए एहसान

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने के लिए फिर से गद्दारी वाला बयान दिया है। इस पर सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पायलट ने कहा कि गहलोत जी वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। उन्हें इस तरह के बयान शोभा नहीं देते हैं। पायलट ने कहा कि उन्होंने मुझ पर नकारा, निकम्मा और गद्दार जैसे आरोप लगाए हैं, जो बेबुनियाद है। सचिन पायलट ने कहा कि अशोक गहलोत जी दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे। उसके बाद हुए दोनों चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। तीसरी बार आलाकमान ने गहलोत जी को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया तो हम सब ने स्वागत किया। पायलट ने कहा कि आज हम सब का ध्येय सरकार को रिपीट करने का होना चाहिए। ऐसे समय में गहलोत जी जैसे सीनियर नेता को ऐसे बयान नहीं देना चाहिए। 'गहलोत के तीसरी बार सीएम बनाने जाने के फैसले को हमसब ने माना'पायलट ने सीएम के 'गद्दार' का जवाब एहसान गिनाते हुए दिया। पायलट ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में मेरे प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर बीजेपी को हराया था। तब हमारी सरकार बनी थी। गहलोत साहब दो बार सीएम बने। उनके सीएम रहते हुए हम लोग दो बार पार्टी चुनाव हारी। इसके बावजूद तीसरी बार पार्टी आलाकमान ने कहा कि अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनना है तो हम लोगों ने इस फैसले को स्वीकार किया। मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं पायलट: गहलोत दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि जिसने गद्दारी की है, उसे मुख्यमंत्री कैसे बनाया जा सकता है। उन्होंने साफ तौर पर सचिन पायलट का नाम लेकर कहा कि पायलट तो मुख्यमंत्री बन ही नहीं सकते क्योंकि उनके पास तो महज 10 विधायक हैं। 2020 में मेरी वजह से ही बची कांग्रेस सरकार: गहलोत गहलोत ने कहा कि जुलाई 2020 में जब सियासी संकट आया था। तब उनके साथ 102 विधायक थे। उन्हीं के कारण सरकार बची थी। उन सभी को पायलट मंजूर नहीं है और स्वाभाविक तौर पर मुझे भी मंजूर नहीं है। (रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)


from https://ift.tt/MjnKChq

Late drama can’t drag this game out of Ronaldo’s shadow.


By BY JOHN BRANCH from NYT Sports https://ift.tt/8KVRmw2

Rahul के Rajasthan पहुंचने से पहले क्यों लड़े Gahlot और Pilot ? Bharat Jodo Yatra । Congress

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में एंट्री होने से पहले ही गहलोत और पायलट की खटपट शुरू हो गई। जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान गहलोत को दो साल पहले कांग्रेस में हुई बग़ावत याद आ गई।

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/IcqdmbT

पुरानी पेंशन पर राज्यों को झटका, नहीं मिलेगा एनपीएस का पैसा

नई दिल्ली: पुरानी पेंशन को फिर से लागू करने की योजना बना रहे राज्यों को तगड़ा झटका लगा है। पेंशन रेगुलेटर पीएफआरडीए (PFRDA) ने कहा है कि नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के तहत जमा कर्मचारियों के पैसों को राज्यों को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों ने कर्मचारियों के एनपीएस डिपॉजिट को राज्यों को ट्रांसफर करने की मांग की थी। उनका कहना था कि पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करके राज्य कर्मचारियों को पेंशन देंगे। लेकिन पीएफआरडीए का कहना है कि इस योजना में एम्प्लॉयी के फंड को एम्प्लॉयर को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। एक जनवरी, 2004 से एनपीएस को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अनिवार्य बनाया गया था। बाद में अधिकांश राज्यों ने भी इसे अपना लिया था। लेकिन हाल में कई राज्यों ने पुरानी पेंशन स्कीम फिर से बहाल करने की घोषणा की है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के फंड को राज्य सरकार को ट्रांसफर करने के लिए राज्य के चीफ सेक्रेटरी से कानूनी राय लेने को कहा है। राज्य के मंत्रिमंडल ने पुरानी पेंशन को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसे नोटिफाई भी कर दिया गया है। लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि इसे कब लागू किया जाएगा। चुनावी राज्यों में राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में पुरानी पेंशन को बहाल करने का वादा कर रहे हैं। राजस्थान ने एनपीएस फंड की मांग की है और इस मामले में पीएफआरडीए से संपर्क साधा है। बढ़ सकता है राज्यों का बोझ सूत्रों के मुताबिक पीएफआरडीए ने एनपीएस के प्रावधानों का विस्तृत अध्ययन करने के बाद राज्यों से कहा है कि कर्मचारियों की जमा राशि उन्हें ट्रांसफर नहीं की जा सकती है। एनपीएस में कुछ टैक्स इंसेंटिव्स शामिल हैं। इसके तहत जमा राशि में कर्मचारी और सरकार दोनों का योगदान शामिल है। प्रावधानों के मुताबिक इस फंड्स को किसी को भी ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। आरबीआई की जून 2022 में आई एक स्टडी के मुताबिक पुरानी पेंशन स्कीम की तरफ लौटना राज्यों के लिए घातक हो सकता है। इस समय दिल्ली और पुड्डुचेरी समेत 29 राज्यों में नेशनल पेंशन स्कीम लागू है। पश्चिम बंगाल ने एनपीएस स्कीम को लागू करने से इनकार किया। तमिलनाडु की अपनी स्कीम है। हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव से पहले कांग्रेस और आप ने चुनाव जीतने पर मतदाताओं को लुभाने के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने का वादा किया है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने का वादा किया है। राज्य में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। हरियाणा में भी पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं।


from https://ift.tt/KaWZDYN

A Posthumous Solo Album Reveals a Jazz Star’s Melancholy


By BY HUGH MORRIS from NYT Arts https://ift.tt/Q6hGrd9

Wednesday, November 23, 2022

गेहूं की बढ़ती कीमत ने बिगाड़ दिया है आपका भी बजट! जानिए सरकार ने क्या कहा...

नई दिल्ली: में हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी है। लेकिन सरकार ने बुधवार को कहा कि गेहूं की कीमतों पर उसकी नजर है और यदि खुदरा बाजार में इसके दाम में असामान्य उछाल देखने को मिलता है, तो उस पर अंकुश के लिए कदम उठाए जाएंगे। निर्यात प्रतिबंध के बावजूद गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी पर चिंता के बीच केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि गेहूं और चावल के स्टॉक की स्थिति सहज है और सरकार की बफर आवश्यकताओं से काफी ऊपर है। उन्होंने कहा कि चावल की कीमतें स्थिर हैं। मई में गेहूं पर प्रतिबंध लगाने के बाद खुदरा में गेहूं की कीमतों में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और अगर हम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को ध्यान में रखते हैं, तो मूल्य वृद्धि 4-5 प्रतिशत है। मई में, सरकार ने घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। घरेलू उत्पादन में गिरावट और निजी पक्षों द्वारा आक्रामक खरीद के कारण विपणन वर्ष 2022-23 में सरकार की गेहूं खरीद 434.44 लाख टन से गिरकर 187.92 लाख टन रह गई। यह पूछे जाने पर कि क्या मंत्रालय गेहूं की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए स्टॉक भंडारण सीमा और खुले बाजार में बिक्री योजना जैसे किसी और कदम पर विचार कर रहा है, चोपड़ा ने कहा, 'अभी जो स्थिति है, उसके अलावा किसी अन्य उपाय की जरूरत नहीं है। कीमतों में यदि असामान्य वृद्धि हुई, तो जाहिर है, हम कदम उठाएंगे।’ सितंबर में, कुछ पूर्वी राज्यों में बेमौसम बारिश और कम मानसून के मद्देनजर चावल के उत्पादन में अनुमानित गिरावट के कारण सरकार ने टूटे चावल के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। सचिव ने बताया कि एक अंतर-मंत्रालयी समिति साप्ताहिक आधार पर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की निगरानी कर रही है। खाद्य तेल में गिरावट खाद्य तेल पर चोपड़ा ने कहा कि खाद्य तेलों की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट का रुख है और इसलिए घरेलू खुदरा दरों में और कमी आने की संभावना है। यह पूछे जाने पर कि क्या मुफ्त राशन योजना पीएमजीकेएवाई को दिसंबर से आगे बढ़ाया जाएगा, सचिव ने कहा कि सरकार उचित समय पर निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि यदि योजना को बढ़ाया जाता है, तो मांग को पूरा करने के लिए सरकार के पास पर्याप्त स्टॉक है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के प्रबंध निदेशक, अशोक केके मीणा ने कहा कि सरकार नियमित रूप से आवश्यक वस्तुओं के मूल्य परिदृश्य की निगरानी कर रही है और आवश्यकतानुसार प्रभावी उपाय कर रही है। उन्होंने कहा, ‘पिछले महीने की तुलना में गेहूं के खुदरा और थोक मूल्य और चावल के थोक मूल्य में मामूली वृद्धि हुई है। चावल के खुदरा मूल्य में नगण्य वृद्धि हुई है और कीमतें नियंत्रण में हैं।’ एफसीआई ने विपणन वर्ष 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) में 21 नवंबर तक 277.37 लाख टन धान (185.93 लाख टन चावल) की खरीद की है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह खरीद 263.42 लाख टन धान की हुई थी। एफसीआई के पास कितना गेहूं खरीफ धान की फसल के लिए खरीद का लक्ष्य 775.73 लाख टन रखा गया है। उन्होंने कहा कि फरवरी-मार्च 2023 में रबी धान खरीदी का अनुमान लगाया जाएगा। मीणा ने कहा कि 15 नवंबर तक केंद्रीय पूल में एफसीआई के पास 201 लाख टन गेहूं और 140 लाख टन चावल है। एक अप्रैल, 2023 को गेहूं की अनुमानित स्टॉक स्थिति 75 लाख टन के बफर मानदंड के मुकाबले 113 लाख टन है। चावल के मामले में, अगले वित्त वर्ष की शुरुआत में 136 लाख टन के बफर मानदंड के मुकाबले स्टॉक 237 लाख टन होने का अनुमान है। एक देश एक राशन कार्ड (ओएनओआरसी) योजना पर खाद्य सचिव ने कहा कि इसे सभी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है।


from https://ift.tt/PA8Cpru

The Best Part of Winning? Smiling at Everyone Who Said You’d Lose.


By BY TANIA GANGULI from NYT Sports https://ift.tt/AzEh5tZ

EXCLUSIVE: 'अच्छा हुआ पापा आपने आफताब से मुझे दूर किया', आरोपी की फ्रेंड रही युवती ने कहा

Shraddha Walkar Murder: पुलिस ने बताया कि श्रद्धा वालकर और आफताब पूनावाला दोनों के बीच वित्तीय मुद्दों को लेकर आए दिन झगड़ा होता था. ऐसा संदेह है कि दोनों के बीच झगड़ा होने पर ही पूनावाला ने 18 मई की शाम को 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी थी. श्रद्धा महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई की निवासी थी. इन दोनों की मुलाकात मुंबई में डेटिंग ऐप 'बम्बल' के जरिए हुई थी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/d28BCZk

गौतम अडानी को सता रहा कर्ज बढ़ने का टेंशन! मुकेश अंबानी की स्ट्रैटिजी से पाएंगे राहत

नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाला अडानी ग्रुप (Adani Group) अपना कर्ज कम करने की तैयारी में हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों ने अडानी ग्रुप को अपना कर्ज कम करने को कहा है। इसके मद्देनजर ग्रुप पांच अरब डॉलर का फंड जुटाने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अडानी ग्रुप ने इसके लिए Mubadala Investment Co. और Abu Dhabi Investment Authority जैसी फर्मों के टॉप अधिकारियों से संपर्क साधा है। साथ ही Qatar Investment Authority और Canada Pension Plan Investment Board से भी बात हुई है। साथ ही वह अबू धाबी के शेख तहनून बिन जायद अल नहयान से जुड़े फंड्स और सॉवरेन वेल्थ फंड ADQ की भी थाह ले रहा है। एक सूत्र ने कहा कि ग्रुप ने 10 अरब डॉलर जुटाने पर चर्चा की है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd.) अगले साल तक 1.8 से 2.4 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में है। कंपनी के बोर्ड की 25 नवंबर को बैठक होगी जिसमें फंड जुटाने के बारे में चर्चा होगी। सूत्रों ने कहा कि इस बारे में अभी चर्चा हो रही है और कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। इस बारे में अडानी ग्रुप, Mubadala, ADQ और ADIA ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अंबानी के रास्ते पर सूत्रों के मुताबिक बैंकों ने डेट रेश्यो सुधारने के लिए अडानी ग्रुप को कर्ज कम करने को कहा है। इससे कंपनी के शेयरों में लिक्विडिटी भी बढ़ेगी। रिसर्च फर्म CreditSights ने सितंबर में एक रिपोर्ट में कहा था कि अडानी ग्रुप की कंपनियों पर ज्यादा कर्ज है। हालांकि अडानी ग्रुप ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि उसकी कंपनियों का कर्ज रेश्यो मानकों के अनुरूप है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने साल 2020 में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की कई कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर 27 अरब डॉलर से अधिक जुटाए थे।


from https://ift.tt/O19Qx8m

‘I Just Watched 3 of My Friends Killed’: An Employee Describes the Shooting


By BY JENNY GROSS from NYT U.S. https://ift.tt/r3HOLeE

Tuesday, November 22, 2022

फ्लैट का टाइल्स उखाड़ा तो मिला श्रद्धा का खून, पूनावाला का पॉलिग्राफ टेस्ट भी शुरू... आफताब के वकील के दावे भी जान लीजिए

नई दिल्ली: श्रद्धा वाकर हत्याकांड में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के गुनाहों से पर्दा उठाने के सिलसिले में दिल्ली पुलिस मंगलवार को दो कदम आगे बढ़ गई। एक तरफ पुलिस ने अदालत का आदेश पाकरपूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू कर दिया तो दूसरी तरफ उसे उस फ्लैट में खून के धब्बे भी मिल गए, जहां श्रद्धा और पूनावाला लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। साथ ही पुलिस को अन्य साक्ष्य भी हाथ लगे हैं। पूनावाला की पांच दिनों की पुलिस हिरासत मंगलवार को खत्म होने पर उसे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उसकी हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा दी। एक अन्य जज ने पुलिस को पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दे दी। आफताब ने कोर्ट में हत्या की बात कभी नहीं मानी: वकील आफताब के वकील अविनाश कुमार के मुताबिक जज ने आरोपी से पूछा, 'क्या तुम जानते हो कि तुमने क्या किया है।' इसपर पूनावाला ने अदालत को बताया कि उसने 'क्षणिक आवेश' में आकर वारदात को अंजाम दिया और उसने 'इरादतन' ऐसा नहीं किया। हालांकि, कुमार ने बाद में पूनावाला से बात करने के बाद कहा कि उसने 'अदालत में कभी स्वीकार नहीं किया है कि उसने वाकर की हत्या की थी।' पूनावाला के वकील अविनाश कुमार ने कहा, 'मैंने आज पूनावाला से पांच-सात मिनट बात की। सुबह जब मैंने उससे बात की तो वह तनावमुक्त और बेहद आत्मविश्वास में दिखा। उसने आक्रामकता का कोई लक्षण नहीं दर्शाया।' वकील ने कहा कि जब उन्होंने पूनावाला से पूछा कि क्या वह मामले में कानूनी कार्यवाही का पालन करने में सक्षम है और क्या वह बचाव पक्ष से संतुष्ट हैं, तो उसने 'हां' में जवाब दिया। कुमार ने कहा, 'उसने कभी भी अदालत में यह स्वीकार नहीं किया कि उसने वाकर की हत्या की थी।' यह पुलिस के इस दावे के विपरीत है कि पूनावाला ने वालकर की हत्या करने और उसके शरीर के अंगों को विभिन्न स्थानों पर फेंकने की बात स्वीकार की है। एफएसएल टीम ने लिए श्रद्धा के ब्लड सैंपल पूनावाला के वकील ने कहा कि आरोपी का परिवार सामने आने से डर रहा है और वे मामले के थोड़ा शांत होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जो कुछ हुआ उसके बाद वे डरे हुए हैं और फिलहाल मीडिया से दूर रहना चाहते हैं। यहां तक कि मैं भी अभी तक उनसे नहीं मिल पाया हूं। मैं पूनावाला के परिवार से संपर्क करने के लिए अदालत में एक याचिका दायर करने की भी योजना बना रहा हूं।' बहराहल अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से खबर प्रकाशत की है कि एफएसएल की टीम ने फ्लैट के बाथरूम और किचन से नमूने जमा किए जिसे श्रद्धा का खून माना जा रहा है। इसके लिए बाथरूम से टाइल्स उखाड़े गए। पॉलिग्राफ टेस्ट में और हो सकती है पूछताछ सूत्रों ने कहा कि पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए एक प्रश्नावली तैयार की गई है ताकि इस जघन्य हत्याकांड में घटनाओं के क्रम का पता लगाया जा सके। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद पुलिस के नार्को टेस्ट कराने की संभावना है, जिसकी अनुमति अदालत ने पिछले सप्ताह दी थी। मंगलवार शाम को विशेषज्ञों ने आरोपी पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू किया। फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया में समय लगता है और यह एक या दो दिन भी चल सकता है। इस बीच, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने मामले की जांच की प्रगति की समीक्षा करने के लिए हौज खास में डीसीपी (दक्षिण) कार्यालय का दौरा किया। आयुक्त ने कहा, 'हम चार दिनों के भीतर नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की कोशिश करेंगे। कई एजेंसी इस मामले पर काम कर रही हैं और हम अदालत में एक सामूहिक रिपोर्ट दाखिल करेंगे। आरोपपत्र फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर दाखिल किया जाएगा।' महरौली और मैदानगढ़ी के तालाबों में फेंके लाश के टुकड़े? इससे पहले दिन में, साकेत अदालत परिसर के हवालात में सुबह साढ़े नौ बजे जांच अधिकारी के अनुरोध पर मामले की सुनवाई हुई , ताकि आरोपी की सुरक्षित पेशी सुनिश्चित की जा सके। बचाव पक्ष के वकील के मुताबिक, पूनावाला ने अदालत के समक्ष यह भी कहा कि वह किसी तथ्य को छुपा नहीं रहा और पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है। वकील ने यह भी कहा कि पूनावाला ने उन जगहों की सटीक तौर पर पहचान करने में कठिनाई व्यक्त की, जहां उसने कथित तौर पर शरीर के अंगों को फेंका था क्योंकि वह शहर से भली-भांति परिचित नहीं है। उन्होंने बताया कि पूनावाला को शरीर के अंगों की तलाश के लिए दो तालाबों पर ले जाया जाएगा, जिनमें से एक महरौली जंगल में और दूसरा मैदानगढ़ी इलाके में है। वकील ने बताया कि पूनावाला ने एक तालाब का चित्र भी मुहैया कराया है, जहां उसने कथित तौर पर शरीर के अंगों को फेंका था। चार दिन तक बढ़ी आफताब की पुलिस हिरासत वहीं, मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने अपने आदेश में कहा, 'जांच अधिकारी की तरफ से बताए गए कारणों के मद्देनजर इस अदालत की यह राय है कि मामले में जांच के निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए आरोपी की पुलिस हिरासत बढ़ाई जाए। इसलिए आरोपी को 26 नवंबर तक चार दिनों की अतिरिक्त अवधि के लिए पुलिस हिरासत में भेजा जाता है।' जज ने कहा कि जांच अधिकारी (आईओ) ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सूचित किया है कि कुछ धार्मिक संगठन या असामाजिक तत्व आरोपी पर हमला कर सकते हैं इसलिए उसे साकेत जिला अदालत के हवालात में पेश किया जा सकता है। न्यायाधीश ने कहा, 'आईओ से प्राप्त अनुरोध पर और आरोपी की सुरक्षित पेशी सुनिश्चित करने के लिए आज सुबह साढ़े नौ बजे साकेत न्यायालय परिसर के हवालात में मौजूदा कार्यवाही की गई है।' आरोपी ने सुनवाई के दौरान अदालत से कहा कि वह वकील अविनाश कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई कानूनी सहायता से संतुष्ट है। अदालत ने कहा कि पूनावाला की पुलिस रिमांड बढ़ाने के लिए पेश आवेदन में आईओ ने कहा कि मृतका श्रद्धा वाकर के जबड़े सहित शरीर के कुछ और अंग 20 नवंबर को एक जंगल से बरामद किए गए थे। कोर्ट ने कहा कि आईओ ने इस आधार पर भी पुलिस हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया कि आरोपी द्वारा किए गए खुलासों के आधार पर शरीर के और अंग या हड्डियां और वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किए जा सकते हैं। यह भी बताया गया है कि आरोपी के घर से एक नक्शा मिला है, जो तलाश अभियान और हिरासत में पूछताछ में सहायक हो सकता है। वहीं, एक अन्य अदालत के जज विजयश्री राठौर ने पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के आवेदन को अनुमति प्रदान की। सुनवाई के बाद बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि वह पूनावाला से मिलने और आरोपी के परिवार से संपर्क करने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल करेंगे। हाई कोर्ट ने खारिज की सीबीआई को केस सौंपने की मांग दिल्ली हाई कोर्ट ने श्रद्धा वाकर हत्या मामले की जांच दिल्ली पुलिस से लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने का आग्रह करने वाली एक जनहित याचिका मंगलवार को खारिज करते हुए उसे 'प्रचार हित याचिका' बताया। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रह्मण्यम प्रसाद की पीठ ने कहा कि यह प्रचार हित याचिका है तथा याचिका में एक भी सही आधार नहीं है। तीन-चार हथियारों से काटी श्रद्धा की लाश! गौरतलब है कि 28 वर्षीय को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर में 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में कई दिनों तक फेंकता रहा। पुलिस को वाकर का कटा हुआ सिर और शरीर के अन्य अंग नहीं मिले हैं। हालांकि, पुलिस को हत्या में इस्तेमाल हथियार सहित महत्वपूर्ण सबूतों के लिए सुराग मिलने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने हथियार और उन उपकरणों को गुड़गांव में डीएलएफ फेज 3 के जंगल में फेंक दिया था, जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर वाकर के शरीर को 35 टुकड़ों में काटने के लिए किया गया था। कहा जा रहा है कि आफताब ने श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने में तीन-चार हथियारों का उपयोग किया।


from https://ift.tt/0bu3tvH

The Fake Scorsese Film You Haven’t Seen. Or Have You?


By BY MADISON MALONE KIRCHER from NYT Style https://ift.tt/RJC05xm

भारत से जुड़ी है जम्मू-कश्मीर की किस्मत, पाकिस्तान का इससे कोई वास्ता नहीं: अल्ताफ बुखारी

Altaf Bukhari news, pakistan news, pakistan politics, Jammu and Kashmir, Jammu and Kashmir news, India Pakistan relation, Jammu and Kashmir Pakistan, पाकिस्तान न्यूज,

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2hZ7vtD

आमने-सामने रवींद्र जडेजा की पत्नी और बहन, लेकिन ननद ने चुनाव आयोग से भाभी की शिकायत क्यों कर दी!

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार चरम पर है। जामनगर की 78 विधानसभा सीट पर पूरे देश की नजरें टिक गई हैं। इस सीट से टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं। वहीं जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस में हैं और अपनी भाभी के खिलाफ अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रही हैं। दोनों के बीच जुबानी जंग भी छिड़ गई है। और अब तो मामला यहां तक पहुंच गया है कि नयनाबा ने चुनाव आयोग से रीवाबा की शिकायत कर दी है। उन्होंने चुनाव प्रवार के समय मीडिया से बातचीत के दौरान कई गंभीर आरोप लगाए। नयनाबा ने आरोप लगाया रीवाबा चुनाव जीतने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं। नयनाबा ने आरोप लगाया कि रीवाबा चुनाव जीतने के लिए प्रचार में 10 साल से कम उम्र के बच्चों को शामिल कर रही हैं जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने आगे कहा कि बड़ा नाम होने के कारण रैली में गलतियां कर रही हैं। हमने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इस पर क्या कार्रवाई करेगा। नयनाबा ने यह भी दावा किया है कि रीवाबा ने शादी के बाद भी अपना नाम नहीं बदला है। वे अभी भी अपना पूरा नाम रीवा सिंह हरदेव सिंह सोलंकी लिखती हैं। वहीं, रीवाबा रवींद्र जडेजा का नाम ब्रैकेट में लिखती हैं। वह सिर्फ रवींद्र के नाम का इस्तेमाल कर रही हैं।


from https://ift.tt/PDYMOiZ

Open or Closed? Here Are Stores’ Plans for Thanksgiving and Black Friday.


By BY LORA KELLEY from NYT Business https://ift.tt/jbCz3Js

Monday, November 21, 2022

VIDEO: आम आदमी पार्टी के विधायक को भीड़ ने दौड़ाकर पीटा, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हुई बहस

सोमवार को दिल्ली के श्याम विहार इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ मारपीट की गई.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ynC8brw

Taylor Swift’s ‘Midnights’ Returns to No. 1 for a Third Week


By BY BEN SISARIO from NYT Arts https://ift.tt/WRZxgU1

दिल्ली MCD इलेक्शन: बीजेपी ने 11 बागी उम्मीदवारों को किया बर्खास्त, निर्दलीय लड़ रहे थे चुनाव

भाजपा ने नोटिस जारी करते हुए लिखा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव-2022 में भाजपा, दिल्ली प्रदेश के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में निम्नलिखिक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं. यह पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/naDimpk

शालीन-सौंदर्या की दोस्ती से सुलगीं टीना, शिव बने राजा तो बिग बॉस ने चली शातिर चाल

'बिग बॉस 16' में बीती रात घर 'वीकेंड का वार' पर घर वालों को तब धक्का लगा, जब गौतम विज घर से बेघर हो गए। पूरे घरवालों के लिए यह शॉकिंग तो था ही, सबसे अधिक धक्का सौंदर्या को लगा। हालांकि, गौतम के जाते ही घर का माहौल बदलने लगा है और सभी खिलाड़ियों के बीच के इक्वेशन भी बदलने लगे हैं। जहां गौतम के घर से बाहर होते ही शालीन सौंदर्या के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं वहीं टीना दत्ता के साथ शालीन की भयंकर लड़ाई भी हुई है। सुम्बुल के पापा ने कहा- अब टीना को उनकी औकात दिखाओ बेटा नैशनल टीवी पर आज रात के इस एपिसोड में एक बार फिर सुम्बुल तौकीर के पापा को घर में अपनी बेटी से बातचीत करने का मौका मिलता है। सुम्बुल को बिग बॉस के कन्फेशन रूम में देखा जा सकता है जहां वह अपने पापा से बात करती दिख रही हैं। सुमबुल से उनके पापा ने पूछा है- बेटा ये क्या हो रहा है? इसपर सुम्बुल फफक कर रो पड़ती हैं और कहती हैं- पापा, मुझे नहीं पता, सच्ची बता रही हूं। सुम्बुल के पापा ने कहा- मालूम है कितनी गालियां दे रहे हैं लोग, कि बेटी का तमाशा बना दिया। सुम्बुल कहती हैं- पापा आप जानते हैं कि मैं कैसी हूं, मैं बिल्कुल ऐसी नहीं है। वो लोग सामने कुछ और करते हैं और पीछे कुछ और बोलते हैं। दुनिया कह रही कि एक 18 साल की लड़की 40 साल के लड़के के पीछे पड़ी है। पापा आप जानते हैं कि मैं कैसी लड़की हूं। मुझे डर लग रहा था पापा कि कहीं आप भी उनकी बातों में नहीं आ जाएं। पापा ने कहा- वो लोग बहुत गंदे हैं, वे गालियां देते हैं। अब टीना और शालीन को उनकी औकात दिखाओ बेटा। पापा ने कहा- बेटा मैं तुमसे नाराज नहीं हूं। पापा कहते हैं- शालीन से दूर रहो। सुम्बुल के पापा उनसे कहते हैं- टीना को बोलना कि तुझे शरम नहीं आई, अब टीना को उनकी औकात दिखाओ बेटा नैशनल टीवी पर। इसके बाद सुम्बुल पापा से कहती हैं- आप जो बोल रहे हैं न मैं वही करूंगी। सुम्बुल ने साजिद से कहा- मुझे कैप्टन बनना है सुम्बुल ने साजिद यानी राजा से पूछा- मैं रूम 3 में जाना जाती हूं। वह कहती हैं- जो भी चीजें बोली गई हैं वो मुझे बिल्कुल नहीं अच्छा लग रहा। मैं गलत नजर आ रही हूं न। सुम्बुल साजिद से कहती है- मुझे कैप्टन बनना है। साजिद कहते हैं- किसने तुम्हें सेव किया? सुम्बुल से साजिद ने कहा- सबके दोगलेपन का समझ नहीं आता, तुमलोगों का नॉमिनेशंस में बुरा हाल क्यों हो जाता है? क्या तुम्हें खुद पर भरोसा नहीं है? तुम गौतम 2 मत बनो। सौंदर्या शर्मा ने कलर्स चैनल वाले पर लगाए गंभीर आरोप शिव और निमृत की बात टीना और शालीन को लेकर होती है। निमृत और शिव कहते हैं कि दोनों को पता है कि इनका रिलेशनशिप केवल गेम के लिए है और कटने से बचने का जरिया है। अर्चना सौंदर्या से कहती हैं- अगर से बाहर भी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड रहते हैं तो तू बोलेगी मैं वो करूंगी। अर्चना सुम्बुल को शालीन की साली बता रही हैं। अर्चना शिव का साला बनाती हैं। सौंदर्या कहती हैं- इनका अलग फैमिली शो बना रहे हैं। अर्चना के साथ बैठकर सौंदर्या शर्मा ने कलर्स चैनल को लेकर साइड लेने के आरोप लगाए। अर्चना कहती हैं- ये कलर्स के चेहरे के टॉप पर लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रियंका चौधरी, टीना दत्ता और निमृत कौर कलर्स की एक्ट्रेस रही हैं और ये चैनल वाले इन हीरोइनों को टॉप 10 में लेकर जाने वाले हैं। निमृत कलर्स का चेहरा थीं, इसी वजह से वह शुरुआत में ही कैप्टन बन गईं। इस बातचीत में अर्चना कहती हैं कि ये सब अफवाहें हैं ऐसा कुछ नहीं हैं। शालीन ने कहा- आप औऱ टीना दोनों अच्छे दिल के हो शालीन सौंदर्या के साथ बातें करते हैं कि आप औऱ टीना दोनों अच्छे दिल के हो। वह कहते हैं कि आप दोनों अच्छी बहनें बन सकती हो। अर्चना टीना की पेपर को लेकर बहस होती है। इस बहस के दौरान शालीन अर्चना से बातचीत करते हैं तो ये देख टीना नाराज होती हैं। फिर शालीन उन्हें सॉरी कहते हैं। फिर अर्चना और शालीन आपस में भिड़ जाते हैं। सौंदर्या के लिए शालीन ने चुराया मिल्क सौंदर्या शालीन से आलमोंड मिल्क लाने को कहती हैं और फिर शालीन उनसे कहते हैं- इसे सीक्रेट रखना। सौंदर्या ने कहा- इसे सीक्रेट रखना। सौंदर्या कहती हैं- आपने दोस्ती की है, मेरे लिए इतना नहीं कर सकते। शालीन टीना से बताते हैं कि उन्होंने सौंदर्या को ऑलमंड मिल्ट में पानी मिलाकर दे दिया। गौतम विज के जाने के बाद सौंदर्या की बातचीत शालीन से बढ़ गई है और ये देखकर टीना दत्ता शॉक्ड होती हैं। शालीन भनोट और टीना दत्ता के प्यार पर घरवालों ने उठाए सवाल शालीन और टीना की दोस्ती कम और प्यार ज्यादा दिखने लगा है। आज के एपिसोड में दोनों की नजदीकियां और बातचीत देख शिव ठाकरे और निमृत तो वहां अर्चना और सौंदर्या भी दोनों पर सवाल उठाते हैं। शिव और निमृत का कहना है कि जब दोनों की बातचीत होती है तो दोनों एक दूसरे के सगे बनते हैं। मगर जैसे ही थोड़ी लड़ाई होती है दोनों एक दूसरी की खूब बुराई करते हैं। घरवालों ने इस रिलेशनशिप को फेक बताया। अर्चना तो सौंदर्या से शर्त तक लगाती हैं कि घर के बाहर जाते हैं दोनों अलग हो जाएंगे। ये सब शो के लिए नौटंकी चल रही है। सौंदर्या ने कहा- मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से आपकी लड़ाई हो सौंदर्या शालीन से पूछती हैं कि आप टीना से डरते हो? शालीन कहते हैं- हां और आपसे मेरा अलग है, सुम्बुल से अलग है और टीना से अलग। सौंदर्या कहती हैं- मैं जानना चाहती हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से आपकी लड़ाई हो। सौंदर्या ये बातें आकर अंकित और अर्चना को बताती हैं कि शालीन ने उन्हें क्या-क्या बताया। अंकित उनसे कहते हैं कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि आपसे दोस्ती की याद आ गई। सौदर्या के लिए टीना के सामने बेटे की कसम खा लेते हैं शालीन सौंदर्या वर्कआउट करती हैं और शालीन उन्हें हेल्प करने जाते हैं। अब टीना को ये अच्छा नहीं लगता है और वह कहती हैं कि आखिर वो दो दिन से आखिर तुमसे ही क्यों मदद ले रही। टीना इसे शालीन की गलती बताती हैं। टीना शालीन को अपनी लाइफ से बाहर तक निकल जाने की बात करती हैं। इसके बाद शालीन अपने बेटे की कसम तक खा लेते हैं और टीना कहती हैं - हर बार बेटे की कसम मत खाया करो। सौंदर्या ने कहा- बिग बॉस को चुगली सुनना है निमृत शालीन को लेकर भड़कती हैं और साजिद को सुनाती हैं। शालीन कहते हैं कि उन्होंने कुछ भी इंटेशनली नहीं किया। प्रियंका और सौंदर्या कहती हैं कि साजिद जी इनका बहुत शॉर्टआउट करते हैं। बिग बॉस प्रियंका से माइक ठीक करने को कहती हैं तो सौंदर्या कहती हैं कि बिग बॉस को चुगली सुनना है। बिग बॉस कहते हैं कि उन्हें चुगली सुनना ही नहीं करना भी आता है। 'बिग बॉस' कहते हैं कि सभी हॉल में आ जाइए। बिग बॉस बताते हैं कि सौंदर्या राजा की चुगली कर रही थीं। इसे के साथ बिग बॉस अब सत्ता बदलने की बात करते हैं और कहते हैं रूम 2 और 3 से अब नया राजा या रानी बनेंगे। साजिद खान की कैप्टंसी खतरे में 'बिग बॉस 16' के घर में अब साजिद खान की कैप्टंसी खतरे में नजर आ रही है। साजिद की टीम के सेवक अब्दु रोजिक, निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन हैं और उनके गैंग को अपनी सत्ता फिर से बरकरार रखनी है। उन्हें 'गुलामों' की टीम यानी प्रियंका, अंकित गुप्ता, सौंदर्या और अर्चना गौतम से अपनी सत्ता बचानी है। इसके लिए बिग बॉस अब एक टास्क करवा रहे हैं, जिसमें साजिद खान और उनकी टीम जीत गईं तो घर पर उनका राज रहेगा और हार गए तो प्रियंका और अंकित की टीम यानी गुलामों का राज होगा। कैप्टंसी के लिए टास्क में क्या करना होगा सदस्यों को शैतानी खोपड़ी में रूम नंबर 4 और 5 के सदस्यों को बैठकर कैप्टन के दांवेदार को हुक्म देने होंगे। हुक्म देने का मौका प्रियंका, अंकित, अर्चना, सौंदर्या, टीना और शालीन को मिलेगा। ये सभी शैतानी खोपड़ी में बैठकर कैप्टन के दांवेदार को कुछ न कुछ काम देंगे। जो इन कामों को ठीक से पूरा करेंगे और टास्क को जीतने वाला कंटेस्टेंट इस हफ्ते का नया राजा बनेगा। निमृत कौर हुईं कैप्टंसी टास्क से बाहर इस टास्क के दौरान प्रियंका ने निमृत को 100 पुश-अप्स करने को बोला। इस दौरान दोनों की बहस हुई। इस दौरान निमृत ने दो बार इयरफोन निकाल दिया। ये नियम तोड़ने की वजह से निमृत इस टास्क से बाहर हो गईं। शैतानी दिमाग अर्चना तो शिव को बनाया उन्होंने निशाना अर्चना शिव को टास्क देती हैं कि बड़े कटोरे में नमक लेकर खाना है। मगर संचालक साजिद इस टास्क को रद्द कर देते हैं क्योंकि नमक खाने से किसी की तबीयत खराब हो सकती है। इसके बाद अर्चना शिव को तीन बोतल पानी पीने का टास्क देती हैं। शिव के पानी से खत्म होने से पहले बजर बजता है लेकिन वह जीत चुके हैं क्योंकि इसमें टाइम की पाबंदी नहीं थी। अब टास्क के दौरान अंकित, अर्चना और प्रियंका साजिद की टीम के सदस्यों से ऐसे-ऐसे कारम करवाते हैं कि साजिद अपनी टीम को गाइड करने लगते हैं। यह देख प्रियंका बौखला जाती हैं और साजिद पर चिल्लाने लगती हैं। प्रियंका का ये अंदाज देख फिर साजिद खान ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाते हुए कहते हैं-संचालक किस बात का है? बिल्कुल सही है, संचालक की तरह। सौंदर्या शिव को महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहनाने को कहती हैं। लेकिन बाकी लोग उन्हें मिर्ची खाने की बात करती हैं। शिव ठाकरे ने जीता अर्चना वाला टास्क बिग बॉस अर्चना को शिव को टास्क देने को कहते हैं। अर्चना के दिए टास्क में शिव ने जीत हासिल की। उन्होंने टास्क के दौरान 3 बोतल पानी की पी ली और वह इसी के साथ इस टास्क को जीत गए। अर्चना शिव को नमक खाने कहती हैं। हालांकि, बाद में वह इसे चेंज कर देती हैं। फिर वह पानी पीने का टास्क देती हैं। अब्दु इसके लिए मना कर देते हैं और आखिरकार टास्क देने वाले अंकित क्विट कर देते हैं और इस तरह जीत अब्दु की होती है। अंकित ने दिए अब्दू रोजिक को ये टास्क अंकित को अगला मौका मिलता है अब्दू रोजिक को टास्क देना का। वह सबसे पहले अब्दू रोजिक को दो कच्चे अंडे खाने के लिए दिए। जिसे अब्दू ने कंप्लीट किया। इसके बाद अंकित ने 5 मिनट में दो लीटर पानी पीने के लिए कहा। इस पर संचालक ने मना कर दिया कि अब्दू की हेल्थ के चलते वह इस टास्क को मना करते हैं। संचालन को लेकर प्रियंका की उनकी बहस हो गए। वहीं अंकित नाराज होते हैं कि साजिद हर टास्क को रद्द करवा रहे हैं। इसीलिए वह इस टास्क को नहीं खेलेंगे। इस पर अंकित ये हार जाते हैं और अब्दू भी अगले राउंड में बढ़ते हैं। सौंदर्या, शिव और टीना के हाथ में राजा बनाने का फैसला शिव और अब्दू में से राजा कौन बनेगा। इसका फैसला सौंदर्या, शिव और टीना के हाथों में आया। तीनों ने मिलकर शिव को राजा बनाने पर सहमति जताई। इसी के साथ शिव घर के नए राजा बनते हैं। बिग बॉस ने चली चाल, शिव ने इन दो कंटेस्टेंट को बनाया फेवरेट रूम 2 में मौजूद सदस्य ही शाही कुक होंगे और राजा के फेवरेट सदस्य भी होंगे। यानी शिव सिर्फ दो ही लोगों को बचा सकते हैं। ये दो ऐसे कंटेस्टेंट होंगे जो नॉमिनेशन से भी बच जाएंगे। शिव ने शाही कुक के लिए निमृत और टीना को चुना। यानी निमृत और टीना राजा के फेवरेट सदस्य होंगे और ये नॉमिनेट से भी बच जाएंगे। शिव ने बनाया अर्चना को महामंत्री शिव ने अगली चाल चलते हुए अर्चना को महामंत्री बनाने की बात कही। वह अर्चना के साथ ड्यूटी डिस्कस करते हैं। शिव बखूबी जानते हैं अर्चना ही वो कंटेस्टेंट हैं जो सबसे ज्यादा घर के कामकाज को लेकर बखेड़ा खड़ा करती हैं।


from https://ift.tt/w175VFH

Amid Disruptions, England’s Win Over Iran Was the Easy Part


By BY JOHN BRANCH from NYT Sports https://ift.tt/z1tlAZa

Sunday, November 20, 2022

'सरदार पटेल अगर भारत को एकजुट कर सके तो इसका श्रेय शंकराचार्य को जाता है', ऐसा क्यों बोले आरिफ मोहम्मद खान?

नई दिल्ली: अगर सरदार वल्लभभाई पटेल 1947 के बाद भारत को एकजुट कर पाये, तो इसका श्रेय वास्तव में ‘केरल के सपूत’ शंकराचार्य को जाता है। यह कहना है केरल के राज्यपाल का। खान ने कहा शंकराचार्य ने एक हजार साल से भी पहले लोगों को अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता से अवगत कराया था। खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि केरल ‘ज्ञान की खोज करने वालों’ के लिए बहुत अनुकूल जगह है। उन्होंने कहा कि हालांकि भारत में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता है, लेकिन देश लंबे समय तक राजनीतिक रूप से बंटा रहा। राज्यपाल ने कहा, ‘राजनीतिक एकता, राष्ट्रीय एकता हालिया घटनाक्रम है और लाखों वर्षों तक हम राजनीतिक रूप से बंटे रहे।’ उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले खान ने केरल को लेकर कहा कि वहां महान परंपरा है और यह भारत के सबसे अच्छे राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘यह समाज ही है, जिसे हमें श्रेय देना चाहिए। केरल का समाज ऐसा है, जहां लोगों को श्रेय दिया जाना चाहिए। यह श्री नारायण गुरु जैसे लोग हैं। केरल में बहुत ही दमनकारी ऐसी सामंती प्रथा थी कि बड़ी संख्या में महिलाओं को अपने ऊपरी वस्त्र पहनने की भी अनुमति नहीं थी, जब भी संकट की घड़ी आती है, तो किसी महान आत्मा का आगमन होता है।’ राज्यपाल ने कहा, ‘यदि सरदार पटेल 1947 के बाद भारत को एकजुट कर सके और हम सबसे बड़ा लोकतंत्र और एक राष्ट्र बन सके, तो इसका श्रेय वास्तव में केरल के सपूत शंकराचार्य को जाता है। मैं ऐसा पहली बार नहीं कह रहा हूं।’ शंकराचार्य, जिन्हें आदि शंकराचार्य के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म 788 ईस्वी में केरल के कालडि में हुआ था। वह अद्वैत दर्शन के विद्वान और व्याख्याता थे। खान और राज्य सरकार के बीच चल रही तनातनी के कारण राज्य के शिक्षा क्षेत्र पर संभावित प्रभाव से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा कि केरल न केवल भारत, बल्कि दुनिया का ज्ञान केंद्र बनने के लिए उपयुक्त है, क्योंकि वहां का माहौल ज्ञान के साधकों के लिए अनुकूल है।


from https://ift.tt/ND43EqG

Inmates Who Killed a Writer and a Publisher Escape in Bangladesh


By BY SAIF HASNAT from NYT World https://ift.tt/yjnE5e8

VIDEO: पुणे में एक साथ टकराई 48 गाड़ियां, देखें भीषण हादसे का वीडियो, अनियंत्रित टैंकर के चलते हुआ हादसा

महाराष्ट्र के पुणे जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए. वहीं 48 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. दरअसल, अनियंत्रित टैंकर के चलते यह हादसा हुआ है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/IfqxuBU

न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज ने यू ही नहीं माना सूर्यकुमार का लोहा

माउंटमोनगानुई: न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए शनिवार को कहा कि वह सपने में भी इस भारतीय दिग्गज की तरह शानदार शॉट नहीं खेल सकते। सूर्यकुमार टी20 रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज है और भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जब यहां के ‘बे ओवल’ मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने फिलिप्स को रोकने की चुनौती होगी। फिलिप्स ने इसी मैदान पर 46 गेंद में शतक जड़ा है। फिलिप्स ने ‘स्टफ.को.एनजेड’ से कहा, 'वह (सूर्या) बिल्कुल अविश्वसनीय है। वह जो चीजें करता है, मैं उसे करने का सपना भी नहीं देख सकता हूं। मुझे कोशिश करना अच्छा लगेगा लेकिन मेरा खेल उससे काफी अलग है। कलाई की ताकत से छक्का लगाने की क्षमता उन्हें खास बनाती है। उस जैसी प्रतिभा को आप शायद ही देखें।' फिलिप्स ने कहा कि उनकी और सूर्यकुमार के खेलने के तरीके से विरोधी गेंदबाजों को विकेट लेने का भी मौका अधिक मिलता है। उन्होंने कहा, 'मेरे पास मेरी ताकत है और उसके पास उसकी अपनी ताकत है और हम अलग-अलग तरीकों से अपना काम करते हैं। जिस तरह से हम दोनों खेलते हैं उससे प्रतिद्वंद्वी टीम को हमें आउट करने का मौका भी मिलता है। यह टी20 के जोखिम और इनाम का हिस्सा है।' सूर्यकुमार ने इस कैलेंडर वर्ष में 43 की औसत और 186 की शानदार स्ट्राइक-रेट के साथ 1151 रन बनाए है। वह इस साल इस प्रारूप के दुनिया के शीर्ष रन स्कोरर है। फिलिप्स आईसीसी बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर हैं। उन्होंने इस दौरान 158 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाये है। दूसरे टी20 में सूर्यकुमार ने जड़ा धमाकेदार शतक पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण धुलने के बाद दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद में 111 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए। उनकी इस दमदार पारी की मदद से भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 191 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम 126 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया ने 65 रनों से मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बना लिए।


from https://ift.tt/OuhW5Vf

I Studied Trump’s Twitter Use for Six Years. Prepare for the Worst.


By BY BRIAN L. OTT from NYT Opinion https://ift.tt/5V4roZv

Saturday, November 19, 2022

मैरी शशिधर रेड्डी 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित, दिल्ली में अमित शाह से की थी मुलाकात

हैदराबाद: तेलंगाना कांग्रेस के कद्दावर नेता मैरी शशिधर रेड्डी को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शशिधर रेड्डी ने मुलाकात की थी। शशिधर रेड्डी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया गया है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बताया कि पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने यह फैसला किया है। रेड्डी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने एक लेटर जारी करते हुए कहा कि पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते संयुक्त आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री मैरी शशिधर रेड्डी को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। अमित शाह से की थी मुलाकात पिछले दिनों ही दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि वह जल्दी ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। शशिधर रेड्डी राज्य के पार्टी नेतृत्व से नाराज थे और टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का खुलेआम विरोध कर रहे थे।


from https://ift.tt/5epI3CR

It’s Official: The Leap Second Will Be Retired (a Decade from Now)


By BY ALANNA MITCHELL from NYT Science https://ift.tt/bnPaUMO

Israel Iran Conflict : Iran की डेथ फैक्टरी खुल गई, Israel करेगा 'सर्जिकल स्ट्राइक' ? Latest News

Israel Iran Conflict : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच Israel को एक बड़े खतरे की चिंता सता रही है. Israel और ईरान के बीच तनाव किसी से छिपा नहीं हैं. भले ही दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर आमने-सामने से संघर्ष देखने को न मिलता हो लेकिन किसी अन्य मामलों के जरिए एक दूसरे पर हमलावर रहते हैं. देखिये पूरी रिपोर्ट

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/y5RXTYP

मारपीट कर पेशाब पिलाई, फिर जूतों की माला पहना... जयपुर के पास दंपति से हैवानियत

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास हैवानियत भरी वारदात सामने आई है। दलित समाज के लोगों ने एक दंपति को बंधक बनाकर बेहरमी से मारपीट की। बाद में इस दंपति को जबरन पेशाब पिलाई और फिर जूतों की माला पहनाकर घूमाया। हैवानियत की हदें पार करने वाली यह घटना तीन महीने पहले की बताई जा रही है। लेकिन घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। अब पीड़ित ने माधोराजपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 12 से ज्यादा लोगों ने की हैवानियत टोंक जिले के मालपुरा निवासी दंपति इस वारदात के शिकार हुए हैं। युवक की शादी वर्ष 2006 में हुई थी। वर्ष 2015 में युवक और उसकी पत्नी से अनबन हो गई। इसके बाद वे अलग-अलग रहते हैं। पत्नी ने पति पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा कर रखा है। इसके बाद युवक ने दूसरा विवाह कर लिया। युवक का आरोप है कि गोपाल बागरिया, गोपाल की पत्नी कमला बागरिया, राजेन्द्र बागरिया, जगन्नाथ कालबेलिया और नौरती देवी सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने दंपति के साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट के बाद दोनों को जूतों की माला पहनाई गई और जबरन पेशाब पिलाया गया। अवैध संबंधों के शक में जूतों की माला पहनाकर पिलाया पेशाब युवक के साथ इस वारदात को अंजाम देने वाले उसकी पहली पत्नी के पीहर वाले लोग थे। हैवानियत करने वाले लोगों को यह संदेह था कि युवक का अपनी पहली पत्नी के भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध है। हालांकि उनके अवैध संबंधों की पुष्टि किसी ने नहीं की गई। केवल संदेह के आधार पर आरोपियों ने युवक और उसकी दूसरी पत्नी को बंधक बनाकर सुनसान स्थान पर ले गए। वहां दंपति के साथ मारपीट के बाद जूतों की माला पहनाई गई और पेशाल पिलाया गया। पीड़ित ने हिम्मत करते मुकदमा दर्ज कराया हैवानियत भरी यह घटना 22 मई की है। वारदात के बाद डर के मारे अंबालाल ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया। अब उस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। पीड़ित पति ने हिम्मत करके माधोराजपुरा थाने में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि गोपाल बागरिया, कमला बागरिया, राजेन्द्र बागरिया, जगन्नाथ कालबेलिया और नौरती देवी को गिरफ्तार लिया है। जांच में अन्य आरोपियों के नाम पाए जाएंगे तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। (रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)


from https://ift.tt/RBCAOiS

Britain’s new prime minister promises aid as he makes his first visit to Ukraine.


By BY EUAN WARD from NYT World https://ift.tt/OzYCFil

Friday, November 18, 2022

Parliament Winter Session: 7 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 23 दिनों में होंगी 17 बैठकें

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/LpjYAWK

At the Latin Grammys, Youth and Age Were Both Welcome


By BY JON PARELES from NYT Arts https://ift.tt/ZRkcKtu

खराब वायु गुणवत्ता के कारणों का हल तय समय में खोजें दिल्‍ली सरकार

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने दिल्ली सरकार (Delhi government) से कहा है कि वह अधिक प्रदूषित स्थानों (हॉटस्पॉट) पर खराब वायु गुणवत्ता के कारणों का हल खोजने के लिए एक समयसीमा तय करे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/uTJMhts

पंजाब कैबिनेट ने दी पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी, जानिए कितने सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा लाभ?

चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान कैबिनेट ने 2004 में बंद की गई पुरानी पेंशन योजना के दोबारा कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में गन्ने के लिए 380 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से दाम तय करने की अधिसूचना को भी मंजूरी दे दी गई। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद भगवंत मान से पुरानी पेंशन योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मंत्रिमंडल ने पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है। विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पुरानी पेंशन योजना से अनेक कर्मचारियों को फायदा होगा। अधिसूचना जारी कर दी गई है।' एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस फैसले से 1.75 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा। भविष्य में भी इस योजना को वित्तीय परेशानियों का सामना न करने पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार एक पेंशन कोष बनाने में सक्रिय रूप से योगदान देगी। इस कोष से पेंशनभोगियों को लाभ मिलता रहेगा। 2004 में बंद हो गई थी पेंशन योजना पेंशन कोष में शुरुआत में योगदान 1,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होगा और धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना एक अप्रैल 2004 को बंद कर दी गई थी। उसके तहत सरकार पेंशन की पूरी राशि का भुगतान करती थी। करीब एक महीने पहले हुई कैबिनेट की बैठक में पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए इस योजना को बहाल करने का फैसला किया था। पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू करना कर्मचारियों की प्रमुख मांग थी। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पिछले महीने कहा था कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना चुनने का विकल्प दिया जाएगा। मान ने पत्रकारों को मंत्रिमंडल के अन्य फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'आज हुई कैबिनेट बैठक में, गन्ने के लिए 380 रुपये प्रति क्विंटल दाम तय करने से संबंधित अधिसूचना को मंजूरी दे दी गई, जो देश में सबसे अधिक है।' हरपाल चीमा ने कहा, 'हमने किसानों का पूरा गन्ना बकाया चुका दिया है।' सभी गन्ना मिलों में 20 नवंबर से गन्नों की पेराई शुरू कर दी जाएगी। भगवंत मान ने यह भी कहा कि सरकारी कॉलेजों में व्याख्याता के 645 पद भरे जाएंगे, जबकि 16 सरकारी कॉलेजों में प्राचार्यों की नियुक्ति के मामले में आयु सीमा 45 से बढ़ाकर 53 कर दी गई है। गौशालाओं का बिजली बिल होगा माफ भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में सभी पंजीकृत गौशालाओं का 31 अक्टूबर तक का बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 624 परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की राशि दी गई है, जिनके सदस्यों की कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि अब तक ऐसे 326 परिवारों के सदस्य को नौकरी दी जा चुकी है। शेष परिवारों को भी जल्द ही नौकरी दी जाएगी। मान ने कहा कि धान की बुवाई में किसानों की मदद करने के लिए कि राज्य सरकार ने 29,335 किसानों के खातों में 24.83 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मूंग की फसल का रकबा 50 हजार एकड़ से बढ़कर 1.25 लाख एकड़ हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी एजेंसी मार्कफेड ने 7,275 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 57,557 क्विंटल मूंग खरीदी है।


from https://ift.tt/0BFzjVZ

Hakeem Jeffries, widely seen as Nancy Pelosi’s successor, formally asks colleagues for support.


By BY EMILY COCHRANE from NYT U.S. https://ift.tt/P6ZjS5k