नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाला अडानी ग्रुप (Adani Group) अपना कर्ज कम करने की तैयारी में हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों ने अडानी ग्रुप को अपना कर्ज कम करने को कहा है। इसके मद्देनजर ग्रुप पांच अरब डॉलर का फंड जुटाने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अडानी ग्रुप ने इसके लिए Mubadala Investment Co. और Abu Dhabi Investment Authority जैसी फर्मों के टॉप अधिकारियों से संपर्क साधा है। साथ ही Qatar Investment Authority और Canada Pension Plan Investment Board से भी बात हुई है। साथ ही वह अबू धाबी के शेख तहनून बिन जायद अल नहयान से जुड़े फंड्स और सॉवरेन वेल्थ फंड ADQ की भी थाह ले रहा है। एक सूत्र ने कहा कि ग्रुप ने 10 अरब डॉलर जुटाने पर चर्चा की है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd.) अगले साल तक 1.8 से 2.4 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में है। कंपनी के बोर्ड की 25 नवंबर को बैठक होगी जिसमें फंड जुटाने के बारे में चर्चा होगी। सूत्रों ने कहा कि इस बारे में अभी चर्चा हो रही है और कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। इस बारे में अडानी ग्रुप, Mubadala, ADQ और ADIA ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अंबानी के रास्ते पर सूत्रों के मुताबिक बैंकों ने डेट रेश्यो सुधारने के लिए अडानी ग्रुप को कर्ज कम करने को कहा है। इससे कंपनी के शेयरों में लिक्विडिटी भी बढ़ेगी। रिसर्च फर्म CreditSights ने सितंबर में एक रिपोर्ट में कहा था कि अडानी ग्रुप की कंपनियों पर ज्यादा कर्ज है। हालांकि अडानी ग्रुप ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि उसकी कंपनियों का कर्ज रेश्यो मानकों के अनुरूप है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने साल 2020 में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की कई कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर 27 अरब डॉलर से अधिक जुटाए थे।
from https://ift.tt/O19Qx8m
No comments:
Post a Comment