Wednesday, November 16, 2022

आजम सजायाफ्ता, वोट देने का अधिकार छीना जाए, भाजपा प्रत्‍याशी आकाश सक्‍सेना ने की SDM से शिकायत

रामपुर: रामपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना () ने सपा नेता आजम खान (Azam Khan) का वोट देने का अधिकार समाप्त किए जाने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने एसडीएम सदर और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रामपुर विधानसभा क्षेत्र से शिकायत की है। उन्होंने एसडीएम सदर को भेजे पत्र में कहा है कि भडकाऊ भाषण देने के मामले में सपा नेता आजम खां को कोर्ट ने तीन वर्ष के कारावास और जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। यह सजा दोष सिद्ध होने के बाद हुई है। ऐसे में आजम खान की विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई है। इसकी वजह से रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। के मुताबिक, चूंकि, आजम खान सजायाफ्ता हैं, लिहाजा चुनाव अयोग के आरपीसी एक्ट की धारा-16 के अंतर्गत एक अपराधी को वोट देने के अधिकार से वंचित किया गया है। ऐसे में आजम खान का नाम भी मतदाता सूची से काटा जाए ताकि, नियमों और कानून का पालन हो सके। आजम खान के खिलाफ इस केस के पीछे आकाश सक्सेना का बड़ा योगदान है। पेशे से व्यवसायी और पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना ने ही आजम के खिलाफ केस दर्ज कराया कराया था। इससे पहले वे आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम की फर्जी डिग्री केस में उनकी विधानसभा सदस्यता को समाप्त कराने के केस में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं। (रिपोर्ट: प्रमोद कुमार)


from https://ift.tt/TZ5fDcn

No comments:

Post a Comment