अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार चरम पर है। जामनगर की 78 विधानसभा सीट पर पूरे देश की नजरें टिक गई हैं। इस सीट से टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं। वहीं जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस में हैं और अपनी भाभी के खिलाफ अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रही हैं। दोनों के बीच जुबानी जंग भी छिड़ गई है। और अब तो मामला यहां तक पहुंच गया है कि नयनाबा ने चुनाव आयोग से रीवाबा की शिकायत कर दी है। उन्होंने चुनाव प्रवार के समय मीडिया से बातचीत के दौरान कई गंभीर आरोप लगाए। नयनाबा ने आरोप लगाया रीवाबा चुनाव जीतने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं। नयनाबा ने आरोप लगाया कि रीवाबा चुनाव जीतने के लिए प्रचार में 10 साल से कम उम्र के बच्चों को शामिल कर रही हैं जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने आगे कहा कि बड़ा नाम होने के कारण रैली में गलतियां कर रही हैं। हमने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इस पर क्या कार्रवाई करेगा। नयनाबा ने यह भी दावा किया है कि रीवाबा ने शादी के बाद भी अपना नाम नहीं बदला है। वे अभी भी अपना पूरा नाम रीवा सिंह हरदेव सिंह सोलंकी लिखती हैं। वहीं, रीवाबा रवींद्र जडेजा का नाम ब्रैकेट में लिखती हैं। वह सिर्फ रवींद्र के नाम का इस्तेमाल कर रही हैं।
from https://ift.tt/PDYMOiZ
No comments:
Post a Comment