लखनऊ: सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें बढ़ गई है। के खिलाफ राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। दरअलस हीरो बाजपेयी ने अनुराग भदौरिया के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बीजेपी प्रवक्ता ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर टीवी डिबेट के दौरान सीएम योगी व ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। फिलहाल बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेयी की तहरीर पर हजरतगंज थाने पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ धारा 153A, 295A, 298, 504, 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सीएम योगी व ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी बीजेपी प्रवक्ता की ओर से हजरतगंज थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि 11 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे की एक निजी चैनल की डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने जानबूझकर सीएम योगी व ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा गोरक्ष पीठ करोड़ो हिंदुओ की आस्था व श्रद्धा का महत्वपूर्ण केंद्र है। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने व ठेस पहुंचाने की दृष्टि से सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने सीएम महंत योगी आदित्यनाथ व उनके गुरु ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी की है। इसी को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी जिसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। इनपुट- अभय सिंह
from https://ift.tt/j98dle6
No comments:
Post a Comment