हैदराबाद: तेलंगाना कांग्रेस के कद्दावर नेता मैरी शशिधर रेड्डी को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शशिधर रेड्डी ने मुलाकात की थी। शशिधर रेड्डी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया गया है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बताया कि पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने यह फैसला किया है। रेड्डी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने एक लेटर जारी करते हुए कहा कि पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते संयुक्त आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री मैरी शशिधर रेड्डी को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। अमित शाह से की थी मुलाकात पिछले दिनों ही दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि वह जल्दी ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। शशिधर रेड्डी राज्य के पार्टी नेतृत्व से नाराज थे और टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का खुलेआम विरोध कर रहे थे।
from https://ift.tt/5epI3CR
No comments:
Post a Comment