नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एमसीडी चुनाव से पहले अपना 'मिनी पार्षद' दांव खेला है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली एमसीडी में अगर आप की सरकार बनती है तो ‘रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन’ () को वित्तीय और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा और उन्हें "मिनी पार्षदों" का दर्जा दिया जाएगा। केजरीवाल ने इसे "जनता चलाएगी एमसीडी " अभियान का नाम देते हुए जनता से अपील की कि वे उन्हें वोट दें और RWAs के जरिए अपने काम जल्दी पूरा कराएं। दिल्ली की जनता को बनाएंगे मालिक- केजरीवाल अरविंद केजरीवाल का एमसीडी चुनाव से ठीक पहले RWA को मजबूत करने का दांव चुनाव में कितना फायदेमंद होता है ये तो वक्त बताएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के RWA से जुड़े कई लोग इसे महज चुनावी शिगुफा बता रहे हैं। कोई इसे लालीपॉप बता रहा है तो कोई महज वादा। वहीं, केजरीवाल ने कहा कि इस नजरिए का मकसद जनता को दिल्ली का मालिक बनाना है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप एमसीडी में सत्ता में आती है, तो हम ‘जनता चलाएगी एमसीडी’ अभियान शुरू करेंगे, जहां आरडब्ल्यूए को 'मिनी पार्षद' का दर्जा दिया जाएगा। हम वास्तव में आरडब्ल्यूए को सशक्त बनाने जा रहे हैं। हम उन्हें राजनीतिक और वित्तीय शक्तियां देंगे।’’ RWA को करेंगे मजबूत उन्होंने कहा, "आरडब्ल्यूए को अपने कार्यालय चलाने के लिए फंड दिया जाएगा। आरडब्ल्यूए को अधिकारसंपन्न बनाया जाएगा। इसके पीछे असली उद्देश्य यह है कि दिल्ली के लोग अपने निर्णय खुद लें। मैं सभी आरडब्ल्यूए से आप का समर्थन करने की अपील करता हूं।" केजरीवाल ने आगे कहा, "हम एक पारदर्शी ढांचा तैयार करेंगे। हम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी भरोसा करेंगे, ताकि विधायक, पार्षद और आरडब्ल्यूए सभी जान सकें कि समस्या कहां है और जवाबदेही क्या है। जनता के कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा।" बीजेपी पर साधा निशाना दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड हैं और उनके लिए चार दिसंबर को मतदान होने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस चुनाव में मुकाबला आप, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच होगा। मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी। केजरीवाल ने आप नेताओं के खिलाफ कथित तौर पर भाजपा द्वारा जारी स्टिंग वीडियो को ऐसी 'भयानक और उबाऊ फिल्म' बताते हुए उसे खारिज कर दिया जिसे कोई नहीं देखना चाहता। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पार्टी ने नगर निगम में अपने शासन के दौरान काम किया होता तो उसे प्रचार अभियान में अपने कई मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों की जरूरत नहीं पड़ती। केजरीवाल ने दावा किया, "शहर में हर जगह कचरा है। सत्ता में आने पर मैं शहर को साफ कर दूंगा। भाजपा मुझे दिन-रात गाली देती है। हमने पानी की व्यवस्था की है, हम कचरा निपटान की भी जिम्मेदारी लेंगे। ‘आप’ को एक मौका दें, हम शहर को पहले की तरह साफ बनाएंगे।” बीजेपी बोली- बस चुनावी घोषणा है उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जनता परिपक्व है और जो पार्टियां उन्हें मूर्ख समझती हैं, वे खत्म हो चुकी हैं। एमसीडी चुनावों के लिए दिल्ली भाजपा की चुनाव समिति के संयोजक आशीष सूद ने कहा कि "एमसीडी के कामकाज से आरडब्ल्यूए को जोड़ने की केजरीवाल की घोषणा चुनावी घोषणा है... केजरीवाल के पिछले आठ वर्षों के शासन के दौरान के अनुभव से पता चलता है कि उन्होंने आरडब्ल्यूए या मुहल्ला सभाओं को कोई सम्मान नहीं दिया है। लोग इस चाल में नहीं आएंगे।"
from https://ift.tt/LFI8s1w
No comments:
Post a Comment