Tuesday, February 7, 2023

CM का पुतला फूंकने जा रहे थे वकील... फिल्मी अंदाज में पलक झपकते ही पुतला छीनकर भागी पुलिस, जानें मामला

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बार काउंसिल के फरमान पर मंगलवार को यहां सैकड़ों वकीलों ने सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की। सूबे के सीएम का पुतला फूंकने जा रहे वकीलों को देख पुलिस हरकत में आई और फिल्मी अंदाज में वकीलों से पुतला छीनकर पुलिस भाग गई। पुतला के लिए वकील पुलिस के पीछे दौड़ती भी रही। यह नजारा देख राहगीर और साथी वकील भी दंग रह गए। बाद में वकीलों ने सात सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को दिया।हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय कुमार अवस्थी के नेतृत्व में आज यहां सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की। बार काउंसिल आँफ प्रयागराज के आवाहन पर बड़ी तादाद में वकीलों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर आए।नारेबाजी कर वकीलों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापनवकीलों ने सड़कों पर नारेबाजी करते हुए प्रशासन को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में समस्त वकीलों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराने, पीएम आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने, यूपी में पत्रकारों औैर वकीलों के निधन पर एक समान धनराशि देने, साठ साल से अधिक आयु के वकीलों के लिए पेंशन योजना लागू कराए जाने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराए जाने की मांग की गई है।बड़े ही हिफाजत के साथ पुतला ले गई पुलिसवकीलों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अदालती कार्य का बहिष्कार भी किया है। एसपी ने बताया कि बार काउंसिल के आवाहन पर जजी परिसर में मांगों को लेकर वकील ने कार्य का बहिष्कार किया और विरोध स्वरूप प्रतीकात्मक पुतला जलाने का प्रयास किया गया लेकिन पहले से सक्रिय कोतवाली पुलिस ने पुतला कब्जे में ले लिया है। इसके बाद ज्ञापन एडीएम को देकर वकील वापस लौट गए है।रिपोर्ट-पंकज मिश्रा


from https://ift.tt/zcflbA1

No comments:

Post a Comment