Sunday, March 12, 2023

बाजार खुलने से पहले अडानी ग्रुप का बड़ा कदम, समय से पहले चुका दिया 21,700 करोड़ का कर्ज

नई दिल्ली : गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुआई वाला अडानी ग्रुप (Adani Group) निवेशकों का विश्वास जीतने की हरसंभव कोशिश कर रहा है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद से ही अडानी ग्रुप समय से पहले अपने कर्ज चुका रहा है। अब अडानी ग्रुप ने रविवार को कहा है कि उसने शेयरों पर उठाए गए पूरे 2.65 अरब डॉलर (2,17,20,85,75,000 रुपये) के कर्ज का प्री-पेमेंट कर दिया है। ग्रुप ने बताया कि उसने 31 मार्च, 2023 की समयसीमा से पहले ही यह भुगतान कर दिया। यह खबर ऐसे समय में आई है, जब दो दिन पहले ही फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अडानी ग्रुप कर्ज घटाने के लिए अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के 4-5 फीसदी शेयर बेचकर 450 मिलियन डॉलर उठाने की कोशिश में है।

प्रमोटर्स ने किया 500 मिलियन डॉलर का प्री-पेमेंट

इसके अलावा अडानी ग्रुप ने कहा कि प्रमोटर्स ने अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण में लिए गए 500 मिलियन डॉलर का भी प्री-पेमेंट कर दिया है। ग्रुप ने कहा कि ऐसा इक्विटी योगदान को बढ़ाने के प्रमोटर्स के वादे को पूरा करने की दिशा में किया गया है। ग्रुप ने बताया कि प्रमोटर्स का अब अंबुजा और एसीसी के 6.6 अरब डॉलर की कुल अधिग्रहण वैल्यू में 2.6 अरब डॉलर का निवेश है।

जीक्यूजी पार्टनर्स ने की थी ब्लॉक डील

हाल ही में इन्वेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टर्नर्स ने अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों में ब्लॉक डील्स के जरिए 15,446 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। यूएस शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग द्वारा अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट जारी किये जाने के बाद से यह ग्रुप में सबसे बड़ा निवेश था।

देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट प्लेयर

साल 2022 में गौतम अडानी ग्रुप ने 10.5 अरब डॉलर के सौदे में प्रमुख भारतीय सीमेंट प्लेयर्स, अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण पूरा किया था। इसके साथ ही यह देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट प्लेयर बन गया है।


from https://ift.tt/txAhU8f

No comments:

Post a Comment