Thursday, March 2, 2023

500-500 देकर रैली में भीड़ जुटाओ... सिद्धरमैया का कथित वीडियो वायरल, बीजेपी का अटैक

बेंगलुरु: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धरमैया का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कथित रूप से पार्टी नेताओं से कह रहे हैं कि वे 500-500 रुपये देकर रैली में भीड़ जुटाएं। वैसे यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब बनाया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि जब पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पार्टी की वर्तमान 'प्रजा द्वानी' बस यात्रा के तहत हाल में बेलगावी में थे तब यह वीडियो बनाया गया था। मई में संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने यह यात्रा निकाली थी। वीडियो में सिद्धरमैया प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली, विधायक लक्ष्मी हेब्बालकर और विधानपरिषद सदस्य चन्नाराज हट्टिहोली समेत विभिन्न नेताओं से बातचीत करते हुए देखे जा सकते हैं।बीजेपी ने सिद्धारमैया पर साधा निशाना प्रदेश बीजेपी ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता सिद्धरमैया पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा, 'यह सच नहीं है। हम किसी को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहन नहीं दे रहे हैं, हमें पैसे देने की जरूरत नहीं है, हमारे यहां ऐसी कोई परिपाटी नहीं है।' मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, 'पैसे देकर (जनसभा में) लोगों को लाना कांग्रेस की परंपरा रही है। इसमें नया या अचरज करने जैसा कुछ नहीं है।....'


from https://ift.tt/q15oLpe

No comments:

Post a Comment