Tuesday, March 7, 2023

अमीर बनना नहीं है कोई रॉकेट साइंस! बस इन 7 बातों को फॉलो करें, पीछे-पीछे आएगा पैसा

नई दिल्ली : करोड़पति (Crorepati) बनना कौन नहीं चाहता। हर कोई अमीर होना चाहता है। लोग बड़े सपने देखते हैं तो इन्हें पूरा करने के लिए मेहनत भी करते हैं। कोई बड़ी सरकारी जॉब की तैयारी करता है तो कोई अच्छी सी कंपनी में नौकरी। कुछ लोग बिजनस में जुट जाते हैं। लेकिन अमीर बनने के लिए अच्छी नौकरी और बढ़िया इनकम ही काफी नहीं होती। हो सकता है इसके बावजूद आपको पैसों की तंगी रहे। अमीर बनने के लिए जो चीज जरूरी है, वह है धैर्य और अनुशासन। आप की इनकम कितनी भी ज्यादा क्यों ना हो, अगर आपका खर्चों पर कंट्रोल नहीं है और आप पैसा ठीक से खर्चना नहीं जानते तो आप बचत नहीं कर पाएंगे। अमीर बनने के लिए जरूरी है ठीक तरह से पैसे खर्चने का बिहेवियर। अमीर बनने के लिए आपको कई सारी बातों का ध्यान रखना होता है। आइए इनमें से कुछ के बारे में जानते हैं।

पता करें आपकी जरूरतें क्या हैं?

एक फैंसी घर, यूनिकॉर्न बिजनस, एक प्राइवेट जेट आदि जैसे एक्सटर्नल गोल्स क्या आपकी जरूरते हैं? अगर आपको वेल्थ क्रिएशन में सफलता पानी है, तो आपको डीपर इंटरनल गोल्स के पीछे जाना चाहिए। पैसा अपने आप में एक बहुत बड़ा मोटिवेटर होता है। आपके पास जितना अधिक होता है, उतना ही यह आपको कम लगता है। वेल्थ क्रिएशन की आपकी इच्छा के पीछे की वजह ऐसी होना चाहिए, जो आपके लिए सही हो और गहरी हो। यह न केवल आपको मोटिवेट रखेगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगी कि आप जीवन में अपने लक्ष्यों के बीच आने वाली चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकते हैं।

इनकम से ज्यादा खर्चे

आप चाहे कितने भी अमीर हों या गरीब .. अगर आप जितना कमाते हैं उससे अधिक खर्च करने जा रहे हैं तो वेल्थ क्रिएशन नहीं हो पाएगा। बेहिसाब खर्च के लिए काफी हद तक सोशल मीडिया भी जिम्मेदार है। फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल को दिखाने के चक्कर में लोग अपनी मेहनत की कमाई का एक बड़ा हिस्सा खो देते हैं। इस ट्रेंड के उलट, अधिकांश अमीर लोग काफी शालीन रहते हैं। फाइनेंशियल इंडीपेंडेंट्स पाने वाले अधिकतर लोग अपने जीवन में अपनी कमाई से कम खर्च करते हैं और उस बचत को इन्वेस्ट करते हैं।

पैसा कमाने का शॉर्ट कट

अमीर बनना कभी भी आज जितना आसान नहीं रहा है। आज एक बटन के क्लिक पर आप शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, गोल्ड बॉन्ड, एफडी और दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स में पैसा लगा सकते हैं। इन सारी सुविधाओं के साथ समस्या तब सामने आती है, जब लोग यह समझने लगते हैं कि पैसा कमाना बहुत आसान है। निवेश के काफी नए इंस्ट्रूमेंट्स जैसे क्रिप्टोकरेंसी, एनएफटी, मीम कॉइन, ग्रीन टेक्नोलॉजीज, एसपीएसी, बीएनपीएल आदि में काफी ज्यादा रिस्क है। ये आपके निवेश को बर्बाद भी कर सकते हैं। वेल्थ क्रिएशन के स्लो, बोरिंग और सिस्टेमैटिक तरीके को फॉलो करके भी आप अच्छी वेल्थ क्रिएट कर पाएंगे।

आपका पैसा ही करेगा काम

एक हफ्ते में 5 या 6 दिन एक्टिवली काम करके आप जो वेल्थ क्रिएट करेंगे, उसकी तुलना में आपका पैसा काफी अधिक वेल्थ जनरेट कर सकता है। उदाहरण के लिए, यह संभव है कि आप आज जिन शेयरों पर सालाना डिविडेंट पा रहे हों, वे आपने कई वर्षों पहले खरीदे हों और जो जिस कीमत पर खरीदें हों, उससे ज्यादा आप आज डिविडेंट पा रहे हों। ऐसे कई उदाहरण हैं। इसलिए जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी अपनी बचत को निवेश करना शुरू कर आप काफी अच्छी वेल्थ क्रिएट कर सकते हो। इसके लिए एक बहुत बड़ी रकम की जरूरत भी नहीं होती है।

कंपाउंडिंग का आनंद लें

जब पैसा बनाने की बात आती है तो कंपाउंडिग यानी चक्रवृद्धि ब्याज सबसे पावरफुल फैक्टर्स में से एक माना जाता है। एक रुपये को 10 रुपये में बदलना किसी के लिए भी एक बड़ा टास्क हो सकता है। लेकिन मैथेमेटिकल बेसिस पर आपको सिर्फ यह करना है कि 26 पर्सेंट की रेट पर अगले 10 वर्षों के लिए अपने धन को हर साल कंपाउंड करना है। मान लीजिए आप एक लाख रुपये के कॉर्पस से शुरू करते हैं। इसे ऐसी जगह इन्वेस्ट करते हैं, जहां आपको 26 पर्सेंट सालाना की दर से रिटर्न मिलता है। अगर यह 26 पर्सेंट की सालाना दर 10 साल से अधिक की अवधि तक बरकरार रहती है, तो आपका एक लाख दस साल में 10 लाख बन जाएगा। 10 लाख अगले 10 साल में एक करोड़ बन जाएगा। एक करोड़ 10 करोड़ में बदल जाएगा। 10 करोड़ अगले 10 साल में 100 करोड़ में बदल जाएगा। 100 करोड़ अगले 10 साल में 1,000 करोड़ में बदल जाएगा। इस तरह पैसा बढ़ता ही जाएगा।

लीवरेज का सपोर्ट भी लें

जब पैसा बनाने की बात आती है तो लीवरेज का सपोर्ट जरूरी है। शायद 99 फीसदी लोग नौकरी या अपनी दुकान चलाकर अमीर नहीं बनने जा रहे हैं। जरूर आप कड़ी मेहनत कर रहे होंगे, लेकिन आपकी बहुत सी सीमाएं हैं। जैसे- एक दिन में सिर्फ 24 घंटे होते हैं। आपको सोना होता है और परिवार के साथ समय बिताना होता है। आपके पास रकम भी लिमिटेड है। साथ ही किसी की भी नॉलेज और स्किल की सीमाएं होती हैं। यहां लीवरेज की जरूरत होती है, जो कि पैसा बनाने का बेहतर तरीका है। अब लीवरेज कई प्रकार का हो सकता है। फाइनेंशियल लीवरेज, जैसे कि हमारे फंड मैनेजर्स और बैंक अपने लिए पैसा बनाने के लिए हमारे धन का उपयोग करते हैं। इसके बाद आता है टाइम लीवरेज, जहां आप कर्मचारियों और फ्रीलांसर्स को काम आउटसोर्स करके अपने लिए बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। फिर आता है टेक्नोलॉजी लीवरेज, जहां आप काफी कम मेहनत करके अधिक लोगों के लिए काम कर सकते हैं। इसके बाद है नेटवर्क लीवरेज, जो यू यूट्यूब जैसा प्लेटफॉर्म करता है।

समय बड़ा बलवान

आप चाहे कुछ भी करें.. चाहे किसी परीक्षा के लिए पढ़ रहे हों, ऑफिस जा रहे हों या वेल्थ क्रिएट कर रहे हों.. पॉइंट ए से पॉइंट बी तक जाने के लिए ये तीन बेसिक चीजें जरूरी होती हैं। आपको स्किल की जरूरत होती है। आपको अनुशासन की जरूरत होती है। और आपको अपना गोल पाने के लिए समय की जरूरत होती है। इन तीनों में से समय ही एक ऐसा है, जिस पर आपका सबसे कम कंट्रोल होता है। अगर आप अपने जीवन में जल्दी बचत और निवेश शुरू करते हैं, तो आपको बाद में उतनी अधिक बचत नहीं करनी होती है। आपका पैसा ही आपको कमाकर दे रहा होता है। टाइम और मनी के बीच इस रिलेशनशिप का सभी को सम्मान करना चाहिए। यह आपके वेल्थ क्रिएशन में बड़ा फर्क ला सकता है।


from https://ift.tt/bsDleTR

No comments:

Post a Comment