Saturday, March 4, 2023

वाह! समाधान दिवस के बीच मोबाइल पर ताश के पत्ते खेल रहे थे दरोगा जी, वीडियो वायरल

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में समाधान दिवस के बीच एक दरोगा का ताश खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने वीडियो को संज्ञान में लेकर सीओ सिटी आशुतोष कुमार को मामले की जांच करने को कहा है। वायरल हो रहा वीडियो 11 सेकेंड का है। दरोगा का ताश खेलते वीडियो वायरलतहसील सदर में समाधान दिवस का आयोजन आयोजित था और समाधान दिवस चल रहा था। इस बीच एक दरोगा का मोबाइल पर ताश खेलने लगे जबकि उस समय डायस पर एसडीएम सदर नूपुर गोयल और सीओ सिटी आशुतोष कुमार मौजूद थे साथ ही सदर तहसील के अन्य विभागों के अधिकारी और नामित कर्मचारी भी बैठे थे।समाधान दिवस का हो गया था समापन बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस समय का है जब समाधान दिवस का समापन हो गया था और फरियादी भी चले गए थे। तभी उसी समय किसी ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिस दरोगा का यह वीडियो वायरल हुआ है वह कोतवाली गंगाघाट में तैनात हैं। कोतवाली की तरफ से नामित होकर समाधान दिवस में आए थे। वायरल वीडियो की होगी जांचवीडियो वायरल होने के बाद सीओ सिटी आशुतोष कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है। आशुतोष कुमार ने बताया की मामले की जांच की जाएगी अगर दरोगा दोषी होंगे तो कार्रवाई की जाएगी। शासन के निर्देश पर हर जिले में फरियादियों की फरियाद सुनने और उसके निस्तारण के लिए तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है जहां फरियादी अपनी फरियाद लेकर आते है और अधिकारी फरियादियों की समस्या को सुनकर उनके निस्तारण की कार्रवाई करते है।


from https://ift.tt/Kl8mNsS

No comments:

Post a Comment