Friday, June 30, 2023

रहल गध अगर परधनमतर बनत ह त घटल भरषटचर भरत क नयत बन जएग: गहमतर अमत शह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उदयपुर में कांग्रेस पर जमकर हमला बोलै है. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो घोटाले और भ्रष्टाचार भारत की नियति बन जायेंगे और अगर नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो ‘धोखेबाज सलाखों के पीछे’ होंगे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ePh7ucb

बलरस कह छप रह रस परमण बम क जखर सटलइट तसवर स ह गय खलस!

मिंस्क: रूस ने बेलारूस में परमाणु बमों को तैनात कर दिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने परमाणु बमों की तैनाती की पुष्टि की है। हालांकि, दोनों में से किसी भी नेता ने परमाणु बमों की तैनाती की लोकेशन का खुलासा नहीं किया था। अब ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से इस बात का पता चला है कि रूस, बेलारूस के किस जगह पर अपने परमाणु हथियारों को छिपा रहा है। दुनियाभर के परमाणु हथियारों पर नजर रखने वाली संस्था फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट ने बताया है कि नई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि बेलारूस के असिपोविची शहर के पास एक हथियार डिपो में दोहरी बाड़ वाली सुरक्षा परिधि का निर्माण कार्य चल रहा है।

अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने पता लगाया

अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने फरवरी 2023 के अंत में रिपोर्ट दी कि रूसी रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने परमाणु हथियार भंडारण के संभावित उन्नयन के लिए असिपोविची के आसपास एक फैसिलिटी का दौरा किया था। असिपोविची में परमाणु और गैर परमाणु हमला करने में सक्षम रूसी इस्कंदर मिसाइलों को तैनात किया गया है। रूस ने इस मिसाइल की सप्लाई 2022 में बेलारूस को की थी। दिलचस्प बात यह है कि रूस के परमाणु हथियारों की तैनाती वाला बेलारूसी बेस एक खाली सैन्य अड्डे से लगभग केवल 25 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है, जिसका इस्तेमाल अब वैगनर समूह के लड़ाकों को रखने के लिए किया जा सकता है। हालांकि, वैगनर समूह और बेलारूस में रूसी परमाणु तैनाती के बीच कोई संबंध नहीं है।

बेलारूस में रूसी सेना कर रही परमाणु बमों की निगरानी

रूस ने बताया है कि बेलारूस में तैनात परमाणु बमों की देखरेख रूसी रक्षा मंत्रालय के 12वें मुख्य निदेशालय (जिसे 12वें जीयूएमओ के रूप में भी जाना जाता है) के जरिए किया जाएगा। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मार्च में घोषणा की थी कि रूस 1 जुलाई, 2023 तक बेलारूस में एक परमाणु हथियार भंडार बेस को पूरा करने की योजना बना रहा है। बाद में उन्होंने इस फैसिलिटी की तैयारी में देरी के कारण टाइमलाइन को 7-8 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया था। बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने फरवरी 2022 में पुतिन से मुलाकात कर परमाणु हथियारों की मांग की थी। इसके चंद दिनों बाद बेलारूस ने अपने संविधान में बदलाव कर अपने क्षेत्र में परमाणु हथियारों की तैनाती पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था।

फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट ने कहा- ये सिर्फ अटकलें

फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हम अभी तक पुख्ता तौर पर नहीं कह सकते हैं कि रूस, बेलारूस के असिपोविची में परमाणु हथियारों को तैनात कर रहा है। हम निर्माण कार्य, उनके आकार और समयसीमा के आधार पर परमाणु हथियारों का अड्डा होने का दावा कर रहे हैं। रिपोर्ट में एफएएस ने कहा है कि हमने विभिन्न रिपोर्टों में उल्लिखित स्थानों पर कई अन्य मिलिट्री फैसिलिटी की सैटेलाइट इमेजरी का भी सर्वे किया है, लेकिन हमें अभी तक ऐसे दिखने वाले साक्ष्य नहीं मिले हैं जो निर्णायक रूप से बेलारूस के क्षेत्र पर एक सक्रिय परमाणु हथियार फैसिलिटी की उपस्थिति का संकेत देते हों।


from https://ift.tt/QVDqFA4

Thursday, June 29, 2023

दलल मटर म भड़ 2 लग क Video वयरल DMRC न कह- आचरण म लए जममदर!

दिल्ली मेट्रों के अंदर 2 लोगों के लड़ने का वीडियो वायरल हुआ है. दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर लोगों से आग्रह किया है कि मेट्रो में यात्रा करने के दौरान अपने व्यवहार में जिम्मेदारी लाएं. हालांकि वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/BfZLtgE

परफरमस बद म पहल ईमनदर दखए करमचर... जब सकम म टसएस न क बड कररवई

नई दिल्ली : दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने जॉब स्कैम (Job Scam) को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने 6 कर्मचारियों को बैन कर दिया है। साथ ही 6 बिजनस एसोसिएट्स फर्म्स को भी बैन किया गया है। इन्हें एथिकल कंडक्ट यानी नैतिक आचरण का उल्लंघन करने के चलते बैन किया गया है। कंपनी ने एक भर्ती घोटाले में व्हिसिलब्लोअर के आरोपों के बाद यह कार्रवाई की है। टाटा संस (Tata Sons) के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हाल ही में TCS में रिश्वत लेकर जॉब देने के 100 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ था।

सप्लायर मैनेजमेंट प्रोसेस का होगा रिव्यू

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी की 28वीं एजीएम को संबोधित करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा, 'टीएसीएस अपने सप्लायर मैनेजमेंट प्रोसेस का रिव्यू करेगी और इसे सख्त करेगी। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कंपनी में हालिया नौकरी घोटाले जैसी घटनाएं दोबारा न हों।' साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के बीच नैतिक आचरण और सत्यनिष्ठा की जरूरत पर भी जोर दिया

सबसे पहले नैतिक आचरण और सत्यनिष्ठा

उन्होने कहा, 'किसी भी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस से पहले कर्मचारियों से सबसे महत्वपूर्ण चीज यानी नैतिक आचरण और सत्यनिष्ठा की अपेक्षा की जाती है। इसलिए जब भी किसी कर्मचारी द्वारा नैतिक आचरण का उल्लंघन होता है, तो मुझे दुख होता है। सभी लीडर्स इसे बेहद गंभीरता से लें और हम हमेशा ऐसी घटनाओं से कड़ी कार्रवाई के साथ निपटेंगे।'

6 कर्मचारियों और 6 फर्मों पर बैन

चंद्रशेखरन ने कहा, 'रिश्वत लेकर नौकरी देने के घोटाले में टीसीएस अधिकारियों की संलिप्तता के बारे में फरवरी-मार्च में दो शिकायतें मिली थीं। इसके बाद एक्शन लेते हुए 6 कर्मचारियों और 6 फर्मों पर बैन लगा दिया गया है।' इसके अलावा अमेरिकी शिकायत की जांच एक बाहरी जांचकर्ता द्वारा की जा रही है।

1000 थर्ड पार्टी रिक्रूटमेंट फर्म्स

चंद्रशेखरन ने कहा कि टीसीएस 1000 थर्ड पार्टी रिक्रूटमेंट फर्म्स के साथ काम करती है। सवालों में घिरा आरएमजी डिविजन कुल हायरिंग जरूरत का 2-3 फीसदी से भी कम संभालता है।


from https://ift.tt/rAYoXP7

Wednesday, June 28, 2023

बहर क इस वभग क सरकर करमचरय क लए 'फरमन' ऑफस म जस ट-शरट पहनकर आन बन!

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग ने बड़ा आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी पदाधिकारी और कर्मचारी, जींस पैंट और टी-शर्ट में ऑफिस ना आएं। यानी शिक्षा विभाग जींस पैंट और टी-शर्ट पहनकर ऑफिस आने पर रोक लगा दी है। अब विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आने को कहा गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि प्रायः देखा जा रहा है कि शिक्षा विभाग में पदस्थापित पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय संस्कृति के विरूद्ध अनौपचारिक कैजुअल ड्रेस में कार्यालय आ रहे हैं, जो कार्यालय के गरिमा के प्रतिकूल है। इसलिए अब शिक्षा विभाग, बिहार, पटना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में गरिमायुक्त औपचारिक परिधान फॉर्मेल ड्रेस में ही कार्यालय आए। 28 जून 2023 से यह आदेश शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है। जिसकी कॉपी अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के आप्त सचिव/सचिव के निजी सहायक/विशेष सचिव के निजी सहायक/सभी निदेशक/सयुंक्त सचिव/ उप निदेशक (प्रशासन)/ उप सचिव/विशेष कार्य पदाधिकारी/सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को भेजी गई है।(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो )


from https://ift.tt/brUCQ2B

लकडउन न हमलय क 27 मटरक टन बरफ क पघलन स रक नय सटड म दव

नए अध्‍ययन में दावा किया गया है कि भारत में 2020 के लॉकडाउन (Corona Lock Down) ने हिमालय की 27 मीट्रिक टन बर्फ को पिघलने से रोका है. इसे ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज’ (पीएनएएस) नेक्सस में प्रकाशित किया गया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Uswk9xW

रस रकष मतर और सन परमख क पकडन चहत थ वगनर चफ परगझन पल खलत ह बदल पलन

मॉस्को: रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर समूह के छिपे हुए इरादों का खुलासा हुआ है। वैगनर का नेता येवगेनी प्रिगोझिन शनिवार को विद्रोह शुरू करते समय रूस के दो शीर्ष सैन्य अधिकारियों को पकड़ना चाहता था। इसके लिए उसने एक गुप्त योजना भी बनाई थी, हालांकि इसका खुलासा होने के बाद उसे मॉस्को की ओर बढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि येवगेनी प्रिगोझिन की साजिश में रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और शीर्ष सेना जनरल वालेरी गेरासिमोव को उस समय पकड़ना शामिल था जब ये दोनों यूक्रेन की सीमा से लगे एक क्षेत्र का दौरा कर रहे थे।

रूसी खुफिया एजेंसियों को पता चल गया था प्लान

रिपोर्ट के अनुसार, रूस की खुफिया एजेंसी संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) को साजिश के बारे में दो दिन पहले पता चल गया। इसके बाद इन दोनों शीर्ष रूसी अधिकारियों को तुरंत मॉस्को भेज दिया गया। इस कारण प्रिगोझिन को आखिरी मिनट में अपनी योजना बदलनी पड़ी और मॉस्को की ओर मार्च शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा। शनिवार को वैगनर के भाड़े के लड़ाकों ने रोस्तोव-ऑन-डॉन शहर में एक प्रमुख सैन्य अड्डे पर नियंत्रण कर लिया था। यहां से उसके लड़ाके रूस की राजधानी मॉस्को की ओर बढ़ना शुरू किए थे, जिसके बाद तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया था।

प्रिगोझिन के विद्रोह के बारे में पहले से जानते थे रूसी कमांडर

रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर, यूरोप के दो शीर्ष रक्षा विशेषज्ञों ने बताया कि यह संभावना है कि प्रिगोझिन ने रूसी सैन्य नेताओं को पकड़ने की इच्छा व्यक्त की होगी, लेकिन इस बात का कोई आकलन नहीं है कि क्या उनके पास ऐसा करने की कोई विश्वसनीय योजना थी। शुक्रवार रात को विद्रोह शुरू होने के बाद से वरिष्ठ रूसी कमांडरों की भूमिका के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें अमेरिकी खुफिया जानकारी दी गई थी कि रूसी वायु सेना के कमांडर जनरल सर्गेई सुरोविकिन को रूस के सैन्य नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने की येवगेनी प्रिगोझिन की योजनाओं के बारे में पहले से जानकारी थी।

क्रेमलिन ने क्या कहा

सुरोविकिन ने एक वीडियो संदेश में प्रिगोझिन से विद्रोह शुरू होने के तुरंत बाद उसे रोकने की अपील की, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह पुतिन के पक्ष में हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की कहानी के बारे में पूछे जाने पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि अब इन घटनाओं के बारे में बहुत सारी अटकलें और अफवाहें होंगी। मेरा मानना है कि यह इसका एक और उदाहरण है। पश्चिमी अधिकारियों ने सीएनएन को बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि शीर्ष रूसी रक्षा अधिकारियों को प्रिगोझिन की योजनाओं के बारे में कितना पता था, और न ही उन्होंने किस हद तक उनका समर्थन किया।


from https://ift.tt/YpLyOT8

Tuesday, June 27, 2023

कब कम हग टमटर क बतहश दम? सरकर सचव न दय जवब

Tomato prices are on fire: सरकार ने टमाटर के दाम में भारी उछाल के बाद इसे अस्थायी और मौसम जनित परिस्थिति बताते हुए मंगलवार को कहा कि इसके दाम जल्द ही नीचे आ जाएंगे. देश के कई शहरों में 100 रुपये और उससे भी अधिक दाम पर टमाटर बिकने की खबरें आ रही हैं. इसकी वजह से खाना बनाने में प्रमुखता से इस्तेमाल होने वाले टमाटर ने घरों का बजट बिगाड़ने का काम किया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/xtnNGWD

बकरद पर करबन लकन धयन रह! सएम यग क सखत नरदश जन लजए गइडलइन

अभय राठौर, लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बकरीद, सावन, कांवड़ यात्रा समेत अन्य आगामी पर्वों को देखते हुए अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने बदरीद को लेकर कहा कि तय स्थान के अलावा कहीं और खासकर विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबन्धित पशु की कुर्बानी न हो। वहीं शरारती तत्वों से जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ पेश आने के निर्देश दिए हैं।सीएम योगी ने कहा, आगामी 4 जुलाई से पवित्र श्रावण मास का प्रारंभ हो रहा है। श्रावण मास में परंपरागत कांवड़ यात्रा निकलेगी। इसमें सोमवार पूजन का भी विशेष महत्व है। श्रावण पूर्णिमा तक अयोध्या का सावन मेला भी शुरू होगा। नागपंचमी और रक्षाबंधन का भी पर्व है। इससे पूर्व बकरीद का पर्व है। इसी बीच मुहर्रम का महीना भी शुरू होगा। साफ है कि कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। ऐसे में हमें सतर्क और सावधान रहना होगा।

अपनाएं जीरो टॉलरेंस की नीति- योगी

शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए। आयोजकों को अनुमति देने से पहले उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए।

बकरीद पर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो- सीएम योगी

बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए। विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। तय स्थान के अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो।इस्लाम धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक ईद उल अजहा यानी बकरीद को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की ओर से बकरीद के मौके पर चाक चौबंद व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है। लखनऊ पुलिस ने सार्वजनिक, खुले स्थानों पर कुर्बानी ना करने के साथ ही कुर्बानी की फ़ोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर ना डालने की अपील की गई है। बकरीद को लेकर बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इस बार 29 जून को बकरीद मनाई जाएगी।

लखनऊ पुलिस की खास तैयारी

दरअसल लखनऊ में ऐशबाग ईदगाह समेत कुल 94 ईदगाह और 1210 मस्जिदें है जहां नमाज अदा की जाती है। इसके लिए 6 पुलिस उपायुक्त, 10 अपर पुलिस उपायुक्त, 21 सहायक पुलिस उपायुक्त, 52 प्रभारी निरीक्षक, 101 अतिरिक्त निरीक्षक, 922 उपनिरीक्षक, 48 महिला उपनिरीक्षक, 894 मुख्य आरक्षी, 3375 आरक्षी, 965 महिला कॉस्टेबल, 922 होमगार्ड, 12 कम्पनी पीएसी और घुड़सवार पुलिस की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से दो अपर पुलिस अधीक्षक, 5 पुलिस उपाधीक्षक, 400 ट्रेनी उपनिरीक्षक उपलब्ध कराए गए हैं। लखनऊ के सेंसिटिव एरिया को 4 जोन 18 सेक्टर में बांटा गया है, 64 हॉटस्पॉट भी चिन्हित किये गए है। इन एरिया में विशेष रूप से पेट्रोलिंग कराई जाएगी। इसके साथ ही ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और बड़ा इमामबाड़ा पर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जायेगी। इसके साथ ही लखनऊ पुलिस की ओर से इन जगहों पर ट्रैफिक को लेकर बैरिकेटिंग और डायवर्जन की भी व्यवस्था की जाएगी। लखनऊ पुलिस की टीम सोशल मीडिया पर भी अपनी पैनी नजर रखेगी। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने मुस्लिम समाज के लोगों से प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना करने और अन्य जानवरों की कुर्बानी खुले में ना करने की अपील की है। साथ ही कोई अवशिष्ट मिलने व सफाई करने को लेकर लखनऊ नगर निगम के वॉर रूम के नंबर पर सम्पर्क करने के लिए कहा है। सीसीटीवी और सर्विलांस के लिए 12 चौराहे भी चिन्हित किये गए है। उधर बकरीद को लेकर हाल ही में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी लोगों से अपील की थी। उन्होंने अपनी अपील में कहा कि उन्ही जानवरों की कुर्बानी की जाए, जिनपर कोई कानूनी बंदिश नहीं है। कुर्बानी सड़क, पब्लिक प्लेस व गली में कतई ना की जाए। कुर्बानी के खून को नालियों में हरगिज भी ना बहाया जाए। बल्कि खून को कच्ची जमीन में ही दफन कर दें। मौलाना ने कुर्बानी की ना तो कोई फ़ोटो खींची जाए और ना ही उसका कोई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाए। सड़कों पर कतई नमाज को अदा ना करे।


from https://ift.tt/9UmweTW

Monday, June 26, 2023

आसमन म लनच हई वरलड कप 2023 क टरफ दख हरन कर दन वल वडय

दुबई: भारत में इस साल होने वाले आईसीसी के से पहले इसकी ट्रॉफी के दौरे की बड़े स्तर पर शुरुआत की गई। दौरे की शानदार अंदाज में शुरुआत हुई जब ट्रॉफी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शानदार लैंडिंग से पहले पृथ्वी से एक लाख 20 हजार फीट ऊपर समताप मंडल में छोड़ा गया। ट्रॉफी को एक विशिष्ट स्ट्रैटोस्फेरिक (समतापमंडलीय) गुब्बारे से जोड़ा गया। इस दौरान 4K कैमरों से पृथ्वी के वायुमंडल के किनारे पर ट्रॉफी की कुछ आश्चर्यजनक तस्वीरें खींची गईं।

18 देशों में जाएगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी

ट्रॉफी का 2023 का दौरा अब तक का सबसे बड़ा होगा, जिसमें फैंस को दुनिया भर के विभिन्न देशों और शहरों में इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी से जुड़ने का मौका मिलेगा। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार 27 जून से आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी मेजबान भारत सहित कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमेरिका जैसे 18 देशों की यात्रा करेगी। दौरे के दौरान विभिन्न देशों में नवीन गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से दस लाख प्रशंसकों को ट्रॉफी से मुखातिब होने का मौका मिलेगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलार्डिस ने कहा, ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी दौरा अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप की उलटी गिनती में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’ उन्होंने कहा, ‘इस दौरे पर ट्रॉफी राष्ट्राध्यक्षों से रूबरू होगी, सामुदायिक पहल शुरू करेगी और दुनिया भर के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थलों का दौरा करने के अलावा क्रिकेट विकास कार्यक्रमों का समर्थन करेगी।’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा, ‘क्रिकेट जैसे भारत को कोई अन्य खेल एकजुट नहीं करता और पूरे देश में उत्साह बढ़ रहा है क्योंकि हम छह सप्ताह तक दिल थाम देने वाले क्रिकेट के लिए दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं। विश्व कप की उलटी गिनती के साथ, ट्रॉफी का दौरा प्रशंसकों के लिए इस आयोजन का हिस्सा बनने का एक शानदार मौका है, फिर वे चाहे कहीं भी हों। यह दौरा भारत में बड़े पैमाने पर होगा। पूरे देश में प्रतिष्ठित स्थानों, शहरों और स्थलों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा।’ट्रॉफी के दौरे की शुरुआत 27 जून को भारत में होगी और दुनिया भर की यात्रा करने के बाद चार सितंबर को ट्रॉफी मेजबान देश वापस लौटेगी।


from https://ift.tt/pckVGga

Sunday, June 25, 2023

'चपक आदलन' म महर ह अखलश यदव क सप...वपकष दल क बठक पर यग कर गए जरदर तज

नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर तीखा वार किया है। बैठक में सपा की तरफ से अखिलेश यादव भी शामिल थे। इस पर योगी ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी 'चिपको आंदोलन में माहिर' है। सपा, राष्ट्रीय लोकदल, जनता दल-यूनाइटेड और अन्य दल जो खुद को जयप्रकाश नारायण (दिवंगत समाजवादी नेता) का अनुयायी कहते हैं, वे उन लोगों (कांग्रेस) से मिल गये जिन्होंने लोकतंत्र को कुचल दिया। जनता यह भी देख रही है कि वह कैसे अपने पाप और भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। योगी रविवार को नोएडा में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 1719 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।आदित्यनाथ ने कहा, ‘सपा का एक लंबा इतिहास है। जैसे कि वर्ष 2004 में उन्होंने बिना मांगे कांग्रेस को समर्थन दिया। हालांकि, कांग्रेस उनका समर्थन नहीं चाहती थी पर सपा ने इसके लिए दबाव बनाया। यह पार्टी चिपको आंदोलन में विशेषज्ञ है।’ उन्होंने कहा कि सपा पहले भी ऐसा कर चुकी है और अब एक बार फिर ऐसा ही किया। आपको बता दें कि चिपको आंदोलन का आशय वर्ष 1973 के अहिंसक आंदोलन से है जिसे आज के उत्तराखंड के स्थानीय लोगों ने वनों की कटाई के खिलाफ वृक्षों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए चलाया था। इस आंदोलन के तहत महिलाओं समेत स्थानीय लोग वृक्षों को बचाने के लिए उन्हें पकड़कर उनसे चिपक गए थे। पटना में विपक्षी दलों की बैठक गत 23 जून को हुई थी जिसमें सपा ने हिस्सा लिया था।

'छह सालों में नोएडा के प्रति बदलों देश की सोच'

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जनपद के प्रति छह सालों के दौरान देश के लोगों की सोच बदली है। उन्होंने कहा कि इस जनपद ने उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दी है और यहां एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। उन्होने कहा कि इस वर्ष के अंत तक जेवर से हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर में फिल्म सिटी बनाए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मथुरा, अयोध्या और वाराणसी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ विकास हो रहा है और माफिया राज खत्म हो गया है।


from https://ift.tt/2ANhZs7

Rain Alert: हमचल म फट बदल उततरखड म भसखलन... पहड स लकर मदन तक मनसन क बरश बन मसबत

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है. हिमाचल के शिमला स्थित रामपुर में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. वहीं उत्तराखंड में भी कई जगहों पर भूस्खलन की घटना सामने आई. इस बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/YwiuUfy

बदल लन क य कस सनक! एकस बयफरड न लडक क नए परम पर चक स कए 20 वर असपतल म मत

नवीन निश्चल, नई दिल्ली: दिल्ली में प्रेम के चक्कर में लड़की के बॉयफ्रेंड की हत्या का मामला सामने आया है। यह हत्या कोई और नहीं बल्कि लड़की के पुराने प्रेमी ने की है। मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि युवती ने अपने पुराने बॉय फ्रेंड से रिश्ता तोड़कर दूसरे लड़के से दूरियां बना ली थीं। इस बात से गुस्साए एक्स बॉय फ्रेंड के सिर पर बजला लेने का खून सवार हो गया। एक दिन मौका देखखर उसने प्रेमिका के नए बॉय फ्रेंड की ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बदला लेने की सनक इतनी ज्यादा थी की उसने हत्या के दौरान नए बॉय फ्रेंड के शरीर पर 20 से अधिक चाकू से वार किए। यह वारदात साउथ-ईस्ट दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके में हुई। मृतक की पहचान मुस्तफाबाद निवासी फैसल (21) के तौर पर की गई है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी शोभित और उसके दोस्त रियाज नावेद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चाकू और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।डीसीपी राजेश देव ने बताया की पुलिस को एम्स ट्रामा सेंटर से कॉल मिली थी, की एक युवक की मौत हो गई है। उसे चाकू लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना मिलते ही एसएचओ सनलाइट कॉलोनी धर्मेंद्र टीम के साथ अस्पताल पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया। मृतक की पहचान फैजल के तौर पर हुई। वह अपने परिवार के साथ मुस्तफाबाद इलाके में नूरुल्लाह मस्जिद के पास रहता था। थाने में हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने हत्यारों तक पहुंचने के लिए घटनास्थल पर और अलग-अलग रूट पर लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। एक फुटेज से आरोपियों के फोटो मिल गए। आरोपियों की पहचान के बाद उनके मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकाली और नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया। जिससे पता चला कि आरोपी पुलिस से बचाने के लिए अपने ठिकाने को लगातार बदल रहे हैं। पुलिस ने दिल्ली में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और आरोपियों को दबोच लिया।पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी शोभित है। उसने पूछताछ में बताया कि लंबे समय से एक युवती से उसकी दोस्ती थी और उससे वह प्यार करने लगा था। लेकिन पिछले दिनों उस युवती ने यह कहते हुए उससे दोस्ती तोड़ दी थी कि वह अब इस रिश्ते से खुश नहीं है। शोभित को पता चला कि युवती ने नए दोस्त फैजल के चक्कर में उससे दोस्ती तोड़ी है। फिर पता चला की फैजल से उसका प्रेम संबंध और बढ़ गया, दोनों शादी करना चाहते हैं। इस बात की जानकारी के बाद शोभित पर खून सवार हो गया। उसने पहले फैजल पर दबाव डाला कि वह लड़की से दोस्ती तोड़ दे और उससे दूर रहे। लेकिन जब फैजल नहीं मना तो शोभित ने अपने साथियों रियाज और नावेद के साथ मिलकर फैजल की हत्या करने की प्लानिंग की। योजना के मुताबिक 24 जून को वे तैयारी के साथ फैजल को मारने के लिए निकले। उन्होंने महारानी बाग अंडरपास के पास फैजल को युवती के साथ बात करते हुए देख लिया। तीनों आरोपी अंडरपास की दूसरी ओर रिंग रोड पर घात लगाकर खड़े हो गए। जब युवती वहां से चली गई और फैजल भी अपने घर जाने लगा, तभी आरोपियों ने उसका पीछा किया और रास्ता रोककर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने ताबड़तोड़ चाकू से फैजल पर वार किए। राहगीरों ने ही फैजल को अस्पताल पहुंचाया था। जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।


from https://ift.tt/EjfR58I

Saturday, June 24, 2023

मबई: पहल बरश म ह खल गई पल द क मत जलभरव स अधर सबव बद टरफक जम स घट जझ शहर

मुंबई: मुंबई के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश के कारण नाले में बह जाने से दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही, इस दौरान यातायात जाम, पेड़ गिरने और शॉर्ट सर्किट की घटनाएं भी सामने आईं। नगर निकाय और पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मौत की घटना गोवंडी में दोपहर में हुई। बाद में अग्निशमन विभाग और पुलिस के कर्मियों ने शवों को बाहर निकाला। अधिकारियों के अनुसार, चेंबूर में दिनभर में 80.04 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि विक्रोली में 79.76 मिलीमीटर, सायन में 61.98 मिलीमीटर, घाटकोपर में 61.68 मिलीमीटर और माटुंगा में 61.25 मिलीमीटर बारिश हुई। बीएमसी की ओर से शाम को जारी एक बयान में कहा गया है कि बारिश के कारण 11 पेड़ गिर गए, जबकि रात आठ बजे तक शॉर्ट सर्किट की सात घटनाएं सामने आईं। बयान में कहा गया है कि महानगर के पूर्वी उपनगरों में 69.86 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पश्चिमी उपनगरों में 73.57 मिलीमीटर बारिश हुई।अंधेरी सबवे का रूट डायवर्ट पुलिस ने बताया कि अंधेरी सबवे में पानी भर जाने के बाद यातायात को एसवी रोड की ओर मोड़ दिया गया, जबकि बीडी रोड, महालक्ष्मी मंदिर के आसपास और असल्फा, साकीनाका जंक्शन और वर्ली सीलिंक के पास गफ्फार खान रोड जैसे इलाकों में वाहन रेंगते दिखाई दिए। कुर्ला, सांताक्रूज और एसवी रोड पर भी ऐसी ही स्थिति देखी गई, जबकि दादर टीटी, सायन रोड, तिलक नगर और दहिसर सबवे से जलजमाव की सूचना मिली।बारिश का ऑरेंज अलर्टमौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग तक पहुंच चुका है और इसके अगले 48 घंटे में आगे बढ़ने और मुंबई में दस्तक देने की संभावना है। हालांकि, मुंबई में मॉनसून का आगमन आमतौर पर 11 जून को हो जाता है।


from https://ift.tt/tD3xblw

कय टल गय रस म तखतपलट क खतर! मसक क तरफ ज रह वगनर आरम वपस लट जन बड़ बत

President Vladimir Putin: टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में पुतिन ने रूस की रक्षा करने का संकल्प लिया. प्रीगोझिन की इस बगावत को सत्ता में दो दशकों से अधिक समय में पुतिन के नेतृत्व के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया जा रहा है. प्रीगोझिन की सेना के राजधानी की ओर बढ़ने के बीच मॉस्को के कई हिस्सों में सैन्य ट्रक और बख्तरबंद वाहन देखे गए. इसके दक्षिणी हिस्से में सैनिकों ने चौकियां बनाईं. रेत की बोरियां लगाने के साथ मशीनगन तैनात कर दी हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/nC6xI97

ZIM vs WI: वशव कप कवलफयर म जमबबव न कय बड उलटफर वसटइडज क 35 रन स पट

हरारे: आईसीसी विश्व कप 2023 में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 35 रन से हरा दिया। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 233 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। दो बार वनडे विश्व कप की चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए क्वालीफायर में मिली यह हार किसी बड़े झटके से कम नहीं है।सिकंदर रजा जिम्बाब्वे को मिली इस जीत के हीरो रहे। मैच में रजा ने 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा जब गेंदबाजी की बारी आई तो उन्होंने दो विकेट भी चटकाए। रजा के इस दमदार प्रदर्शन कारण ही जिम्बाब्वे ने प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत हासिल की है।वेस्टइंडीज के सूरमा हुए ढेरनेपाल के खिलाफ शतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के सूरमा बल्लेबाज निकोलस पूरन और शाई होप जिम्बाब्वे के खिलाफ पूरी तरह से फेल रहे। मैच में पूरन सिर्फ 34 रन बनाकर आउट हुए जबकि शाई होप की पारी 30 रनों की रही। हालांकि काइल मेयर्स ने जरूर एक कोशिश लेकिन वह 56 रन से अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके।इसके अलावा रोवमैन पॉवेल और जेसन होल्डर जैसे तूफानी बैटर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वेस्टइंडीज को इसका खामियाजा जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार से चुकानी पड़ी।


from https://ift.tt/6m9BfId

Friday, June 23, 2023

करन क बद दनय पर नए जनलव वयरस क सय WHO क अलरट- एक सथ फलग कई तरह क बमर

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का कहना है कि अत्‍यंत हीट के कारण संक्रमण बढ़ेगा। जिसके बाद तेजी से बीमारियां फैलने लगेंगी। पेरू जैसे देश में इसका असर दिखने भी लगा है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/X8Dw1pq

भर-भरकम डफस डल मग चप फकटर और नए वज नयम... मद क अमरक यतर क दरन हए य 10 बड समझत

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी का 3 दिवसीय अमेरिका दौरा () अब समाप्ति की ओर है। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौते (Deal) हुए हैं। इनमें सेमीकंडक्टर प्लांट, रेलवे, तकनीक, ड्रोन, जेट इंजन और स्पेस सेक्टर में डील शामिल है। भारत और अमेरिका में यह समझौता हुआ है कि दोनों देश जटिल तकनीकों को सुरक्षित रखेंगे और आपस में बांटेंगे। इसके अलावा अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रॉन (US Chip Company Micron) गुजरात में अपना प्लांट लगाएगी। कंपनी यहां 2.7 अरब डॉलर का निवेश करेगी। अमेरिकी दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कई कंपनियों के सीईओ के साथ भी बैठक की। उन्होंने इन कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। आइए जानते हैं कि पीएम के इस दौरे के दौरान कौन-से समझौते हुए हैं।

जीई-एचएएल डील

जलनरल इलेक्ट्रिक की एयरोस्पेस यूनिट ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ डील () की घोषणा की है। दोनों कंपनियां भारत में भारतीय वायु सेना के लिए फाइटर जेट इंजन बनाएंगी। जीई-एचएएल डील से भारत में F414 फाइटर जेट इंजन को-प्रोड्यूस होगा। यह इंजन तेजस एयरक्राफ्ट में काम आएगा।

ड्रोन

भारत और अमेरिका ने जनरल एटॉमिक्स एमक्यू-9 रीपर सशस्त्र ड्रोन की खरीद पर एक मेगा डील की घोषणा की है। एमक्यू-9 रीपर ड्रोन भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए काफी अहम है। इस ड्रोन की तैनाती हिंद महासागर और चीनी सीमा पर देश की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। लगभग 29 हजार करोड़ रुपये के इस सौदे से भारत को 30 लड़ाकू ड्रोन मिलेंगे।

व्यापार

भारत और अमेरिका दोनों मिलकर एक ग्लोबल स्प्लाई चेन और वैल्यू चेन तैयार करेंगे। इससे विपरीत वैश्विक परिस्थितियों में इकॉनमी को कम से कम नुकसान होगा। दोनों देश विश्व व्यापार संगठन में 6 लंबित विवादों को समाप्त करने पर सहमत हुए हैं। भारत भी अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा उपायों सेक्शन 232 के जवाब में लगाए गए प्रतिशोधी टैरिफ को हटाने पर सहमत हुआ है।

खनिज

भारत मिनरल्स सिक्योरिटी पार्टनरशिप (MSP) में शामिल हुआ है। यह महत्वपूर्ण एनर्जी मिनरल्स सप्लाई चेन्स बनाने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाली साझेदारी है। भारत इसमें यूरोपीय संघ सहित 12 दूसरे पार्टनर देशों को जॉइन करेगा।

सोलर पावर इन्वेस्टमेंट

भारतीय सौर पैनल निर्माता विक्रम सोलर लिमिटेड (VIKO.NS) द्वारा समर्थित एक नए उद्यम ने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिकी सौर ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला में 1.5 अरब डॉलर तक का निवेश करेगा। इसकी शुरुआत अगले साल कोलोराडो में एक कारखाने से होगी। नवगठित कंपनी वीएसके एनर्जी एलएलसी चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए क्लीन एनर्जी मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के निर्माण में अमेरिका की मदद करेगी।

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे ने यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट/इंडिया (USAID/India) के साथ एक MoU पर साइन किया है। इसके अलावा क्लीन एनर्जी और ऊर्जा दक्षता समाधानों पर USAID/India के साथ सहयोग की परिकल्पना की गई है। इसके अलावा मिशन नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के टार्गेट को हासिल करने के लिए रेलवे के कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करने का प्रयास किया गया है।

iCET

अमेरिका और भारत के बीच जटिल टकनीकों को सुरक्षित रखने और इन्हें आपस में बांटने को लेकर डील हुई है। इसके अलावा इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (iCET) की शुरुआत भी की गई है।

अंतरिक्ष

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान अर्टेमिस एकॉर्ड्स समझौते पर भी मुहर लगी है। यह समान विचारधारा वाले देशों को नागरिक अंतरिक्ष खोज के मुद्दे पर एक साथ लाता है। नासा और इसरो दोनों साल 2024 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए एक जॉइंट ऑपरेशन पर सहमत हुए हैं। इससे दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष सहयोग बढ़ेगा।

एडवांस कंप्यूटिंग

भारत और अमेरिका ने दोनों देशों में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बीच जॉइंट रिसर्च की सुविधा के लिए एक संयुक्त भारत-अमेरिका क्वांटम समन्वय तंत्र की स्थापना की है। उन्होंने एआई एडवांस वायरलेस और क्वांटम तकनीक पर एक नई कार्यान्वयन व्यवस्था पर भी हस्ताक्षर किए हैं।

वीजा

बाइडन प्रशासन ने कहा कि वह भारतीयों के लिए अमेरिका में रहना और यहा काम करना आसान बनाएगा। एक सूत्र ने बताया कि यूएस विदेश मंत्रालय जल्द ही यह घोषणा कर सकता है कि H-1B visa पर कुछ भारतीय और अन्य विदेशी कर्मचारी विदेश गए बिना अपने वीजा को रिन्यू करा सकते हैं।


from https://ift.tt/eZquXpv

अमरक उपरषटरपत और वदश मतर क दल क तर ह छड दए! कटनत क कशल म गजब ह पएम मद

किसी के दिल के तारों को कैसे छेड़ा जाता है, यह पीएम मोदी अच्छी तरह जानते हैं। उनके इस कौशल की एक झलक तब मिली जब वो अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस और वहां के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के प्रति, उनके गर्मजोशी भरे अंदाज के लिए, धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे। पीएम के साथ कमला हैरिस और एंटनी ब्लिंकन मंच पर ही थे। मौका था दोपहर के भोजन यानी लंच के बाद दो शब्द बोलने का। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में विदेश मंत्रालय में लंच का आयोजन किया था। पहले एंटनी ब्लिंकन और फिर कमला हैरिस ने अपनी-अपनी बातें रखीं। और जब पीएम मोदी का मौका आया तो उन्होंने वही किया जिसे जादू कह दें अतिशयोक्ति नहीं होगी- शब्दों का जादू। पीएम ने एक-एक कर दोनों के दिलों के तार छेड़ दिए। पहले कमला के और फिर ब्लिंकन के।

पीएम मोदी की इन बातों का कमला हैरिस पर असर को महसूस कीजिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत और अमेरिका के संबंधों की मधुर गीतमाला, पीपल टु पीपल टाइ सुरों से पिरोई गई है। इन संबंधों का उदाहरण हमें कदम-कदम पर देखने को मिलता है। उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की माताजी डॉ. श्यामला गोपालन 1958 में भारत से अमेरिका आई थीं। उस समय अधिकांश लोगों के पास फोन नहीं होता था। इसलिए इनकी माता जी हाथ से लिखकर अपने परिवारजनों को पत्र भेजा करती थीं। उन्होंने कभी भी भारत से रत्तीभर नाता टूटने नहीं दिया था। एक जीवतंता बनाए रखी थी। जो भी उपलब्ध माध्यम था, उसका सर्वाधिक उपयोग भारत को, अमेरिका के जीवन को निरंतर जोड़ने में होता रहा। हजारों मिलों की दूरी के बाद भी भारत हमेशा उनका करीबी था। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस उनकी प्रेरणा को आपने नई बुलंदियों पर पहुंचाया है। आपकी उपलब्धियां केवल अमेरिका नहीं, भारत और पूरे विश्व की महिलाओं के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है, बहुत प्रेरित करती हैं।' पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है।

पीएम मोदी की ये बातें कैसे भूल पाएंगे एंटनी ब्लिंकन?

अब बारी आती है एंटनी ब्लिंकन के दिलों के तार से मधुर झंकार निकालने की। पीएम कहते हैं, 'सेक्रेटरी ब्लिंकन, जब मैंने प्रारंभ में सुर और गीतमाला जैसे शब्दों का प्रयोग किया तो मेरा एक इशारा आपकी तरफ भी था।' मोदी यह कहते हुए मुस्कुराते हैं। हॉल से भी ठहाके की आवाज आती है। मोदी फिर बोलेत हैं, 'पूरा विश्व आपके कूटनीतिक कौशल को तो जानता ही है और मैं तो भली-भांति जानने लगा हूं।' मोदी इस बार मुस्कुराने से थोड़ा ज्यादा, हंसते हैं। फिर वो कहते हैं- आपके म्यूजिकल टैलेंट के चर्चे भी बहुत हैं। इस बार हॉल से हंसी की आवाज आती है। फिर मोदी हंसते हैं। वो आगे कहते हैं, 'आप हजारों मिलों का सफर तय करते हुए गंभीर से गंभीर मसलों के बीच संगीत को आपने जगह दी है। यह सभी के लिए बहुत प्रेरक है। हमारी स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने में आपका बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। इसके लिए मैं आपको हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।' पीएम मोदी के इतना कहते ही हॉल फिर से तालियों से गूंजता है। मोदी भी तालियां बजाने लगते हैं। फिर सेकंड भर बाद भाषण आगे बढ़ता है। वो बताते हैं कि कैसे भारत और अमेरिका ने पिछले कुछ वर्षों में दोस्ती की तरफ तेजी से कदम बढ़ाए हैं। इस दौरान वो राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रिय मित्र बताते हैं।

पीएम मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा का आखिरी दिन

इससे पहले, प्रधानमंत्री मौके पर मौजूद लोगों के नाम लेने की औपचारिकता पूरी करते हुए कहते हैं, 'मैं सबसे पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का इस भव्य स्वागत करने के लिए धन्यवाद करता हूं और आप दोनों ने जो गर्मजोशी शब्द कहे उसके लिए भी मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।' वो कहते हैं, 'पिछले तीन दिनों में मैंने अनेक बैठकों में हिस्सा लिया और कई विषयों में चर्चा की। सभी बैठकों में एक चीज समान थी सब एक मत थे कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता एवं सहयोग और गहरा होना चाहिए।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा का आखिरी दिन शुक्रवार ही है। वो भारत लौटते वक्त मिस्र में रुकेंगे।


from https://ift.tt/WXPBZOA

सगपर म सल Wifi स भड़क चन शखस मकन मलकन क गल दबय फर करट म बल ऐस बतक बत

Singapore News: सिंगापुर में एक व्यक्ति ने अपने अपार्टमेंट में धीमी वाई फाई गति के कारण अपनी मकान मालकिन से तीखी बहस की. ली शिन नाम के इस व्यक्ति की बुधवार को अपनी 61 वर्षीय मकान मालकिन के साथ पहले बहस हुई और उसके बाद उसने चाकू निकाला फिर उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसी बहस के दौरान उसने गला दबाने की भी कोशिश की.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/vC1zehZ

6 महन स सख रह थ तरक ऐस कय हआ क सकल क सवमग पल म डब गय 14 सल क लडक

मुंबई: मुंबई के गोरेगांव में बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है। गोरेगांव के गोकुलधाम हाई स्कूल के स्विमिंग पूल में तैरते समय एक 14 साल के लड़के की मौत हो गई। मृतक लड़के का नाम शार्दुल संजय अरोलकर है और वह उसी स्कूल की दूसरी ब्रांच यशोधाम स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था। इस मामले में दिंडोशी पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।शार्दुल अपने परिवार के साथ बोरीवली के योगीनगर इलाके में रहता था। शार्दुल के पिता डिंडोशी की एक अदालत में कार्यरत हैं। शुक्रवार को स्कूल के बाद शार्दुल हमेशा की तरह गोकुलधाम स्कूल के स्विमिंग पूल में तैरने गया। शार्दुल पिछले छह महीने से यहीं पर तैराकी सीख रहे थे। तीन-चार कोच उसे तैराकी का प्रशिक्षण दे रहे थे।तैरते समय अचानक से डूबा गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे तैराकी करते समय वह अचानक स्विमिंग पूल में डूबने लगा। कोचों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और पास के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। लेकिन यहां डॉक्टर ने उन्हें सरकारी अस्पताल जाने की सलाह दी। शार्दुल को शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने भर्ती करने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।जांच में जुटी पुल‍िस घटना की जानकारी मिलने पर डिंडोशी पुलिस मौके और अस्पताल पहुंची। शार्दुल के पिता के साथ-साथ कोच से भी घटना की विस्तृत जानकारी ली गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। शार्दुल को तैरना आता था और वह लंबा भी था। फिर भी, वह वास्तव में कैसे डूबा? पुलिस ने कहा कि यह बात पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद सामने आएगी।


from https://ift.tt/X2ZekrS

Thursday, June 22, 2023

दलल म कह स आई तदए क खल? चर लग क गरफतर कर जच म जट फरसट डपरटमट

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जंगली जनवरों की खाल की तस्करी से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल दिल्ली में चार लोगों के पास से दो तेंदुओं की खाल मिली है। DRI ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपियों को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।फॉरेस्ट अधिकारी चारों आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने में जुटे हैं कि तेंदुए की खाल इनके पास कहां से पहुंची। बता दें कि डीआरआई ने वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 50(1)(सी) के तहत चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


from https://ift.tt/GtsTr0b

मबई: शन बर मरडर कस क सनवई हग तज इदरण मखरज न करट म लगई थ अरज

मुंबई: मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत ने शीना बोरा हत्याकांड मामले की सुनवाई को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने यह निर्देश मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की ओर से दायर आवेदन पर सुनवाई के बाद दिया है। इंद्राणी मुखर्जी ने पिछले दिनों आवेदन दायर कर कोर्ट से इस केस की सुनवाई रोजाना अथवा साप्ताहिक आधार पर करने की मांग की थी। विशेष न्यायाधीश एसपी नाइक निंबालकर ने 20 जून को मुखर्जी के आवेदन को मंजूर कर लिया था, लेकिन उसके आदेश की प्रति बुधवार को उपलब्ध हुई है। आवेदन में इंद्राणी ने दावा किया था कि सीबीआई ने अब तक 71 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं और 92 नए गवाहों की सूची कोर्ट में जमा की है। ऐसे में जरूरी है कि केस की सुनवाई तेजी से हो। न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा है कि कई महीनों से इस मामलों की सुनवाई नहीं हुई है। तेजी से सुनवाई किया जाना आरोपी का मौलिक अधिकार है। साल 2015 में मुखर्जी की बेटी शीना बोरा की हत्या का मामला सामने आया था। सीबीआई ने इस मामले में मुखर्जी सहित अन्य तीन लोगों को आरोपी बनाया है।सीबीआई ने जवाब में क्या कहा? सीबीआई ने अपने जवाब में कहा कि वह सुनवाई में तेजी कर रही है, गवाहों को बुला रही है और उनसे पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी ने कहा कि बचाव पक्ष की तरफ से विविध प्रकार की अर्जियां दाखिल करने और समय पर जिरह पूरी करने में उनके जानबूझकर विफल रहने के कारण सुनवाई तेजी से नहीं हो पा रही है। सीबीआई ने कहा कि जिरह की तैयारियों के लिए बचाव पक्ष की ओर से लिया गया स्थगन और जिरह के लिए लंबी तारीखें रिकॉर्ड का हिस्सा हैं और अभियोजन पक्ष किसी भी देरी के लिए जिम्मेदार नहीं है।क्या है ?अभियोजन पक्ष के अनुसार, अप्रैल 2012 में इंद्राणी मुखर्जी, उनके तत्कालीन चालक श्यामवर राय और उनके पूर्व पति संजीव खन्ना ने एक कार में शीना बोरा (24) की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। शीना बोरा का शव पड़ोसी रायगढ़ जिले के एक जंगल में जला दिया गया था। वह इंद्राणी की पूर्व रिश्ते से बेटी थी। हत्या का खुलासा 2015 में उस वक्त हुआ था, जब चालक राय ने एक अन्य मामले में पकड़े जाने के बाद पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी थी। पीटर मुखर्जी को भी कथित तौर पर साजिश का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं।


from https://ift.tt/W4L1uNj

Wednesday, June 21, 2023

सपर पवर बन जएग भरत! अगर अमरक स ह जएग य 5 डल जन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह अमेरिका यात्रा भारत के लिए बेहद अहम साबित होने जा रही है. इस दौरान सबसे बड़ी डिफेंस डील होगी; जिसके बाद भारत सुपर पावर बन जाएगा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/rZS19fq

कन ह इगर सटमक अकल पकसतन क पर टम स भड गए बदल रह ह भरतय फटबल क तकदर

बेंगलुरू: सुनील छेत्री के हैट्रिक गोल से भारत ने सैफ कप 2023 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला हाई वोल्टेज रहा और मैच में खूब गरमा गर्मी देखने को मिली। टीम इंडिया के कोच इगोर स्टिमक को रेफरी ने लाल कार्ड दिखाया, जिसके कारण उन्हें स्टेडियम से बाहर जाना पड़ा। हालांकि टीम इंडिया के खेल पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और पहले हाफ के बाद दूसरे हाफ में भी पाकिस्तान की हालत पस्त कर के रखा। इगोर स्टिमक के मार्गदर्शन में भारत ने हाल में इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में लेबनान को 2-0 से हराकर खिताब को अपने नाम किया था। स्टिमक साल 2019 में टीम इंडिया के कोच बने थे। इसके बाद से ही वह भारतीय फुटबॉल की तकदीर बदलने में लगे हुए हैं। कौन इगोर स्टिमक?55 साल के इगोर स्टिमक अपने समय के चैंपियन खिलाड़ी रह चुके हैं। वह 1998 फुटबॉल विश्व कप में क्रोएशिया की टीम हिस्सा थे। उस विश्व कप में क्रोएशिया की टीम ने तीसरे स्थान पर रही थी। एक बेहतरीन खिलाड़ी के अलावा उनका कोचिंग करियर भी शानदार रहा है। उनके पास 20 साल से अधिक कोचिंग, फुटबॉल के विकास और इस खेल के ढांचे को तैयार करने का अनुभव है। स्टिमक जो कभी क्रोएशिया के लिए फुटबॉल मैच खेलने मैदान पर उतरे थे उसी टीम के वह कोच भी बने। स्टिमक क्रोएशिया के लिए कुल 54 मैचों में खेलने मैदान पर उतरे थे। वहीं 2014 फुटबॉल विश्व कप में स्टिमक ने कोच के तौर पर क्रोएशिया को विश्व कप के लिए क्वालीफाई कराया था। इसके अलावा वह साल 1996 में यूरो चैंपियनशिप में क्रोएशिया के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। क्रोएशिया के साथ वह युगोस्लाविया के लिए भी फुटबॉल मैच खेलने मैदान पर उतर चुके हैं। स्टिमक साल 1987 में फीफा वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और उनकी टीम चैंपियन भी बनी थी। हालांकि उनके इंटरनेशनल करियर को देखें तो उसमें वह सिर्फ दो गोल ही दाग सके थे। क्रोएशिया के लिए वह आखिरी 2002 में बुल्गारिया के साथ एक फ्रेंडली मैच में मैदान पर उतरे थे।स्टिमक के कोचिंग में भारत को तीन खिताबइंटरनेशनल फुटबॉल में भारत की रैंकिंग 101 है। इस रैंकिंग से की दशा का अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन बावजूद लगातार इसमें सुधार की कोशिश जारी है। स्टिमक की कोचिंग में भारतीय टीम की शुरुआत हार से हुई थी लेकिन उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने तीन बड़े खिताब अपने नाम किए।स्टिमक की कोचिंग में भारतीय फुटबॉल टीम को पहली सबसे बड़ी सफलता 2021 में मिली जब उसने सैफ चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद 2023 में भारतीय टीम ट्राई नेशन सीरीज में चैंपियन बने। वहीं इसी साल इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब अपने नाम किया है जबिक सैफ कप 2023 में भी भारत को खिताबी जीत का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।


from https://ift.tt/RWFj0MS

अचनक कतत क कय आ रह ह इतन गसस? वजञनक न सलझई पहल इसन ह इसक बड़ वजह जन

कुत्‍तों के व्‍यवहार से संबंधित यह शोध साल 2008 से 2018 के बीच अमेरिका में किया गया. इसमें लोगों को कुत्‍तों के द्वारा काटने की 69,525 घटनाओं की स्‍टडी की गई.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/xvqjCbG

पएम मद क सथ यग दवस पर हलवड स एकटर रचरड गयर ह कय? जन लजए यह कनकशन

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। UN में योग सत्र में सर्वाधिक देशों के लोगों शामिल होने के मामले में इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर आए मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऐतिहासिक समारोह का नेतृत्व किया। इसमें संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों, राजनयिकों और जानीमानी हस्तियों ने भाग लिया। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी, हॉलीवुड अभिनेता , न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स सहित अन्य हस्तियां योग दिवस समारोह में शामिल हुईं।हॉलीवुड की ओर से एक्टर रिचर्ड गेयर ने प्रतिनिधित्व किया। रिचर्ड गेयर अभिनेता होने के साथ ही तिब्बत में मानवाधिकारों के लिए काम करते हैं। हॉलीवुड अभिनेता नेपाल यात्रा के दौरान दलाई लामा से मिले थे। इसके बाद वह बौद्ध हो गए। वह दलाई लामा से मिलने के लिए लगातार भारत के धर्मशाला आते रहते हैं। एक्टर रिचर्ड गेयर तिब्बत हाउस यूएस के सह संस्थापक और तिब्बत के लिए अंतरराष्ट्रीय अभियान के निदेश मंडल के अध्यक्ष हैं। हॉलीवुड एक्टर दलाई लामा के जन्मदिन के मौके पर पिछले साल भारत के धर्मशाला पहुंचे थे। रिचर्ड गेयर काफी समय से दलाई लामा के अनुयायी रहे हैं। हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेयर दलाई लामा के जन्मदिन के आयोजन पर पिछले साल मैक्लोडगंज पहुंचे थे। काफी समय बाद रिचर्ड गेयर धर्मशाला के मैक्लोडगंज आए थे। वह मुख्य बौद्ध मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहे। योग दिवस समारोह में 180 से अधिक देशों के लोगों ने हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि करीब 9 साल पहले यहां संयुक्त राष्ट्र से मुझे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में प्रस्ताव करने का अवसर प्राप्त हुआ था। यह देखकर अच्छा लगा कि पूरा विश्व इस विचार के समर्थन में आया।


from https://ift.tt/g1mxwGi

गजरत म 9व यग दवस पर बन द वरलड रकरड इस शहर क लग न तड़ डल कट क 'करतमन'

अहमदाबाद: में 9वें विश्व योग दिवस पर गुजरात में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। डायमंड सिटी सूरत में 12 किलोमीटर के क्षेत्रफल में सवा लाख लोगों ने योग किया और इसी के साथ नए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। पहले यह कीर्तिमान राजस्थान के कोटा के नाम दर्ज था। 2018 में वहां पर 1.05 लाख लोगों ने योग किया था। दूसरा कीर्तिमान योग प्रशिक्षक स्मिता कुमारी ने सेंटर स्प्लिट (centre split) पोज़िशन में 3 घंटे से ज्यादा होल्ड करके गिनीज बुक में नाम दर्ज करया। सूरत द्वारा बनाए गए इस विश्व रिकॉर्ड के ऐतिहासिक अवसर पर के प्रतिनिधियों ने अधिकृत रूप से इसका ऐलान किया तथा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा। गौतम अडानी ने दी बधाई दूसरा वर्ल्ड स्मिता कुमारी ने बनाया। तो वहीं स्मिता को अडानी ग्रुप ने प्रमुख गौतम अडानी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफकेट सौंपा। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके स्मिता कुमारी की उपलब्धि पर ट्वीट किया और बधाई दी। स्मिताब काफी समय से योग सिखा रही है। उन्होंने सेंटर स्प्लिट पोजिशन में बैठकर यह कीर्तिमान बनाया। सवा लाख ने किया योग सूरत के वाई जंक्शन में आयोजित राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में सुबह से ही लोगों का जमावड़ा होना शुरू हो गया था। योग कार्यक्रम में वाई जंक्शन से लेकर एसवीएनआईटी सर्किल तक और वाई जंक्शन से रत्नभूमि पार्टी प्लॉट तक 4-4 किमी तक तथा वाई जंक्शन से सूरत एयरपोर्ट गेट तक 4.5 किमी तक के दायरे सहित कुल 12.5 किमी के मार्ग पर प्रति किमी लगभग 10,000 लोगों समेत कुल 1,25,000 से अधिक नागरिकों ने योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जारी ऑनलाइन लिंक पर केवल एक ही दिन में एक लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया था। भारत की प्राचीन परंपरा और संस्कृति की अमूल्य देन योग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। 51 नए योग स्टूडियों बनेंगे सूरत महानगर पालिका और जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां की थीं। लाखों लोगों की सुविधा के लिए समुचित बुनियादी व्यवस्थाएं की गई थीं। आयोजन स्थल पर मोबाइल वैन के साथ चिकित्सकों की टीमें, पार्किंग, पेयजल और मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम किया गया था। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हमारी स्वास्थ्य धरोहर योग को वैश्विक स्वीकृति मिल चुकी है। पटेल ने कहा कि राज्य में योग को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने योग बोर्ड की स्थापना की है, जिससे 5000 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। उन्होंने इन प्रयासों को और आगे बढ़ाते हुए राज्य में 51 नए योग स्टूडियो के निर्माण की घोषणा भी की। कॉपी टेबल बुक का विमोचन ‘विश्व योग दिवस’ के अवसर पर पूरे गुजरात में सवा करोड़ से अधिक नागरिक ‘योगमय गुजरात’ अभियान में हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए। गृह, युवक सेवा और सांस्कृतिक मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि पूरी दुनिया विशाल जनभागीदारी के साथ योग दिवस मना रही है, तब सूरत में रचा गया इतिहास हम सभी के लिए गौरवशाली क्षण है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद सीआर पाटिल ने उपस्थित लोगों से स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जनसाधारण की पसंद बने योग को जीवन का एक हिस्सा बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और महानुभावों ने योग के महत्व और इतिहास पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक ‘योग’ का विमोचन किया और योग अवॉर्ड प्रदान किए। योग बोर्ड के चेयरमैन शीशपाल राजपूत ने कॉमन योग प्रोटोकॉल अभ्यास कराया।


from https://ift.tt/0orLAh2

Tuesday, June 20, 2023

PM Modi US Visit: पएम मद क नययरक म शनदर सवगत आज UN क यग दवस करयकरम म हग शमल

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के पहले पड़ाव में मंगलवार देर रात (भारतीय समयानुसार) न्‍यूयॉर्क पहुंचे. इस दौरान वहां एयरपोर्ट के बाहर मौजूद भारतीय मूल के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/6rNVC4B

'द वकत क रट क लए तरस रह पकसतन क लग' सएम यग आदतयनथ न दखय आईन कह- 80 करड़ लग क मफ़त रशन द रह भरत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि आज भारत और पाकिस्तान के बीच का फर्क पूरी दुनिया देख रही है और भारत जहां 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है, वहीं पाकिस्तान के लोग दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Ja6ZKEr

बगलदश न पकसतन क द पटखन एक मच खलकर ह फइनल म पहच टम इडय

मोंग कोक (हांगकांग): भारत की अंडर-23 टीम महिलाओं के इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला एक भी गेंद खेले बिना बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल पहले सोमवार को होना था लेकिन बारिश के कारण इसे एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। मंगलवार को बारिश के कारण यह नहीं हो सका। भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर थी। वहीं, श्रीलंका दूसरे नंबर पर। इसी वजह से भारतीय टीम को फाइनल का टिकट मिला।फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।

भारत ने खेला सिर्फ एक मैच

दिलचस्प बात है कि भारत ने फाइनल तक केवल एक ही मैच खेला है, जिसमें अपने शुरुआती मैच में उसने मेजबान हांगकांग को नौ विकेट से हराया था। भारत के अन्य तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ गये जिसमें एक भी गेंद नहीं फेंकी गयी और इसमें श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल भी शामिल है। बल्कि बारिश के कारण टूर्नामेंट के आठ मैच नहीं खेले जा सके।

बांग्लादेश से हारा पाकिस्तान

बांग्लादेश ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को छह रन से हराया, जिससे वह बुधवार को होने वाले फाइनल में पहुंचा। यह मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा। 9 ओवर के इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 59 रन बनाए। टीम के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं नहिदा अक्तर ने 21 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की फातिमा सना को 3 विकेट मिले। जवाब में पाक टीम 4 विकेट पर 53 रन ही बना सकी।


from https://ift.tt/7r65lXz

Monday, June 19, 2023

मणपर म सरय कय नह उदय ह रह? पएम मद क अमरक दर पर उदधव ठकर क बड हमल

मुंबई: शिवसेना के स्थापना दिवस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता उद्धव ठाकरे ने मध्य मुंबई में सायन के शणमुखानंद हॉल में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए कहा कि आज यहां निष्ठावान शिवसैनिकों की गर्दी है जबकि शहर के दूसरे कोने में गार्दी (पेशवा काल में युद्ध के समय वसूली करने वाले) हैं। उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मणिपुर में हिंसा झड़की है और पीएम अमेरिका जा रहे हैं।उद्धव ठाकरे ने अपनी स्पीच में कहा, 'आज शिवसेना को 57 साल हो गए, आज भी उत्साह उसी तरह का है। आज यहां निष्ठावान शिवसैनिकों की गर्दी है और शहर के दूसरे कोने में गार्दी (पेशवा काल में लड़ाई के समय वसूली करने वाले) हैं। मणिपुर में हिंसा भड़की है और प्रधानमंत्री अमेरिका जा रहे हैं, जब मैंने ये कहा तो मुझे कहा गया कि सूर्य पर न थूके, मणिपुर में सूर्य क्यों नहीं उदय हो रहा है।''मणिपुर में सीरिया-लीबिया जैसे हालात'महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा, 'मणिपुर में एक लेफ्टिनेंट जनरल निशिकांत सिंह ने ट्वीट में लिखा है कि मणिपुर में सीरिया, लीबिया जैसे हालात हैं, डबल इंजन सरकार क्या कर रही है, इंजन फेल हो गया है। फडणवीस जी कहते हैं कि कोविड की वैक्सीन मोदी जी ने तैयार की है। ऐसे अंध भक्ती? वैज्ञानिक और कंपनिया क्या कर रही थीं।'बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए उद्धव ने कहा, 'हिंदुत्व छोड़े , हिंदुत्व छोड़े कहते रहते हैं। कांग्रेस के समय कहते थे कि इस्लाम खतरे में है, आज इनकी सरकार है तो हिंदू खतरे में है। अब हिंदुओं को आक्रोश मोर्चा निकालना पड़ रहा है, कश्मीर में हिंदू मारा जा रहा है, मणिपुर में हिंदू मारा जा रहा है। काहे की हिंदुत्ववादी सरकार।''आज भी उद्धव का नाम लेना पड़ता है'उद्धव ने कहा कि '20 जून को गद्दार दिवस है। नाम चुराया, पक्ष का चिह्न चुराया, बाप चुराने की कोशिश की लेकिन आज भी उद्धव ठाकरे का नाम लेना पड़ता है। बाला साहेब ठाकरे का फोटो चुरा सकते हैं, लेकिन लोगों के दिल से नहीं।'


from https://ift.tt/vgOwemD

Sunday, June 18, 2023

रहल गध न नकरय पर कदर क नशन पर लय त 'मक मउस' क जकर कर BJP न दय यह जवब

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। उनसे कहा कि वह जिन मुद्दों को नहीं समझते उनके बारे में बात करके बुद्धिमान दिखने की कोशिश करने के बजाय ‘मिकी माउस प्रकार के साक्षात्कार’ पर ध्यान दें। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) में दो लाख से अधिक नौकरियों को खत्म किये जाने के राहुल गांधी के दावे को लेकर भाजपा ने यह पलटवार किया। राहुल ने आरोप लगाया था कि सरकार अपने कुछ ‘पूंजीपति मित्रों’ के फायदे के लिए लाखों युवाओं की उम्मीद को कुचल रही है।राहुल गांधी ने अपने एक लंबे ट्वीट में यह भी आरोप लगाया था, ‘पीएसयू कभी भारत की शान हुआ करते थे और रोजगार के लिए हर युवा का सपना हुआ करते थे। मगर, आज ये सरकार की प्राथमिकता नहीं हैं।’ अम‍ित मालवीय ने क‍िया पलटवारइस पर पलटवार करते हुए भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि वास्तविकता यह है कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने सभी पीएसयू में सुधार किया है और ये कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय के मुकाबले बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। गांधी के दावे के जवाब में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मालवीय ने अपने लंबे ट्वीट में कहा, ‘आपने एचएएल, एसबीआई और एलआईसी के खिलाफ भी एक शातिर अभियान चलाया, लेकिन अंतत: बेवकूफ दिखे, जबकि इनमें से प्रत्येक पीएसयू ने बेहतरीन लाभ दर्ज किया है। आप एक बार फिर अपने कुटिल एजेंडे के अनुरूप डेटा को विकृत कर रहे हैं।’भाजपा नेता ने कहा कि वर्ष 2013 में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में कार्यरत कुल कर्मचारियों की संख्या 20.3 लाख थी, जबकि वर्ष 2022 में यह संख्या 19.8 लाख थी और यह स्थिति तब है जब बीएसएनएल, एमटीएनएल में युक्तिकरण और एयर इंडिया का विनिवेश कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि भर्ती अभियान के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) ने पिछले साल जून से अब तक 20 हजार नये पद सृजित किये हैं, जो इस साल की तालिका में दिखेगा। बीजेपी नेता ने समझाई स्‍थ‍ित‍िमालवीय ने कहा, ‘वास्तव में कई सार्वजनिक उपक्रमों ने 2022 में कर्मचारियों की संख्या में वर्ष 2013 की तुलना में वृद्धि की जानकारी दी है, जब यूपीए की सरकार सत्ता में थी। उदाहरण के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में(79828 की वृद्धि), महानदी कोलफील्ड्स में (36,418 की वृद्धि), परमाणु ऊर्जा निगम में (22,235 नये कर्मी), नॉदर्न कोलफील्ड्स में (17674 की बढ़ोतरी), एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी में (16422 की वृद्धि) हुई है।’उन्होंने कहा कि केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) ने वित्त वर्ष 2013-14 के 1.29 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2021-22 में 2.49 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो 93 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।मालवीय ने कहा, ‘आपको नौकरी वगैरह की बातें करके बुद्धिमान दिखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि आप इन चीजों के बारे में कुछ नहीं समझते। आपको सुनियोजित साक्षात्कार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिसे बाद में संपादित किया जा सकता है, ताकि गलतियों को दूर करके आप को बौद्धिक दिखाया जा सके।’उन्होंने कहा कि पीएसयू की स्थिति को लेकर कांग्रेस को ‘घड़ियाली आंसू’ बहाना बंद करना चाहिए।


from https://ift.tt/2mtaCA7

OMG! नसबद क बद भ महल ह गई गरभवत कख म पल रह बचच परवर न कर डल य मग

पंकज मिश्रा, हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हेल्थ डिपार्टमेंट की अंधेरगर्दी का बड़ा मामला सामने आया है। सरकारी हास्पिटल में नसबंदी के बाद एक महिला के गर्भवती हो जाने से डिपार्टमेंट में हड़कंप मचा हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर एडीएम ने जांच करने के निर्देश दिए है।सरकार के छोटा परिवार सुखी परिवार के नारे को यहां हमीरपुर जिले में सर्वाधिक महिलाएं ही साकार कर रही है। इसके लिए यहां जिले में पिछले तीन सालों में 95 फीसदी महिलाओं ने नसबंदी कराई है। जबकि पांच फीसदी नसबंदी कार्यक्रम से पुरुषों ने नाता जोड़ा है।हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक तीन सालों के अंदर साढ़े पांच हजार के करीब महिलाओं की नसबंदी परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत की गई है। इसके बावजूद कई केस नसबंदी के फेल होने पर डिपार्टमेंट को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ताजा मामला हमीरपुर जिले के राठ तहसील के मझगवां थाना क्षेत्र के अटगांव का सामने आया है जहां की एक महिला नसबंदी आपरेशन के बाद गर्भवती हो गई है।अटगांव निवासी किरन पत्नी हरपाल ने एडीएम को शिकायती पत्र देकर हेल्थ डिपार्टमेंट की लापरवाही की पोल खोली है। उसने बताया कि 21 दिसम्बर 2017 को राठ सीएचसी में डॉ एमके वर्मा ने नसबंदी की थी। बताया कि नसबंदी ऑपरेशन के बाद गर्भ में बच्चा आ गया है, जिससे इसकी परवरिश को लेकर चिंताएं सताने लगी है। पीड़ित गर्भवती महिला ने पालन पोषण के लिए डिपार्टमेंट से मुआवजा मांगा है। एडीएम ने इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

जांच के बाद गर्भवती महिला को राहत देने की तैयारी

एडीएम रमेश चन्द्र ने बताया कि गांव की महिला इस मामले को लेकर शिकायत की है। उसने आरोप लगाया कि नसबंदी के बाद वह गर्भवती हो गई है। बताया कि इस मामले को लेकर राठ सीएचसी के अधीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। सीएमओ डॉ रामअवतार ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद पीडि़त महिला को राहत पहुंचाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी। सीएचसी राठ के अधीक्षक डाँ.अखिलेश कुमार ने बताया कि गर्भवती हुई महिला को राहत राशि दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।


from https://ift.tt/dG5BrSf

Saturday, June 17, 2023

बलसर टरन एकसडट क बद ओडश म टल एक और बड हदस यह मलगड पटर स उतर

Goods train derailed in odisha raigarh: ओडिशा के रायगढ़ जिले में अंबाडोला के पास शनिवार को एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इससे कुछ दिन पहले बालासोर में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में 291 लोगों की मौत हो गई थी और 1,100 से अधिक यात्री घायल हो गए थे. यह घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी कालाहांडी के अंबाडोला से लांजीगढ़ स्थित वेदांता प्लांट जा रही थी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ENODyeS

यप म बजल कटत स जनत पसत सएम यग न अधकरय क लगय कलस

अभय राठौर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच बिजली कटौती (Powe cut in UP) से राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों की जनता को जूझना पड़ रहा है। समस्या से जूझ रही प्रदेश की जनता को निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा व बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।सीएम योगी के निर्देश पर लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के 1912 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम लखनऊ ने निर्देश दिया कि 1912 हेल्पलाइन पर आ रही सभी शिकायतों का तत्काल समाधान किया जाए।

ऊर्जा मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों की समीक्षा की। वहीं चीफ इंजीनियर व अधिशासी अभियंताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जहां ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिल रही है उसे तत्काल बदलवाएं। इसके साथ ही निर्देश दिए कि अगर कोई अन्य फॉल्ट की सूचना मिलते ही उसे ठीक कराए। उधर लखनऊ में अघोषित बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने भी लेसा के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि बेवजह बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेहतर व्यवस्था और मैनेजमेंट की कमियों के कारण बिजली व्यवस्था बेपटरी हो रही है। वहीं ऊर्जा मंत्री ने लखनऊ की बिजली व्यवस्था में तत्काल सुधारने के निर्देश दिए हैं।

'बिजली चोरी के बारे में जेई और एई को सब पता'

इसके साथ ही अधिकारियों को बिजली चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि बिजली चोरी की जेई व एई को जानकारी होती है। बिजली चोरी पकड़ी जाती है तो उसका सेटलमेंट हो जाता है। वहीं चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।


from https://ift.tt/FPW86q0

Friday, June 16, 2023

तबह मचन क बद बपरजय पड़ कमजर चकरवत स कई मत नह सरकर क समन अब य ह चनत

बिपरजॉय तूफान अब गुजरात से राजस्‍थान में प्रवेश कर चुका है. दो दिन तक राजस्‍थान में इस तूफान के चलते भारी बारिश का अंदेशा जताया जा रहा है. गुजरात सरकार इस तूफान से हुए नकसान का आकलन करने में लगी हुई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/RtijB8C

'लग क भजप स बहत उममद लकन हम...' वपकष एकत पर शरद पवर क बड़ बयन

Opposition party meeting: एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि यदि राज्यों में लोग बीजेपी को नहीं पसंद कर रहे हैं तो राष्ट्रीय स्तर पर ये नहीं बदलने वाला है. गैर-विपक्षी दलों को साझा कार्यक्रम की बारे में सोचने की जरूरत है. पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने कहा कि बीजेपी ने बड़े-बड़े वादे किए. इस कारण लोगों की उम्मीदें बढ़ गई, लेकिन किया कुछ नहीं है. ऐसे में हमें लोगों को एक विकल्प देना होगा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/pcFnrdX

ENG vs AUS: रट न आठ सल बद एशज म ठक सचर इगलड न पहल ह दन घषत क पर

बर्मिंघम: इंग्लैंड ने हाल फिलहाल टेस्ट खेलने का तरीका बदल दिया है। पांच दिनी फॉर्मेट में धीमी गति से रन बनाने के बजाय इंग्लिश टीम इसे वनडे क्रिकेट के अंदाज में खेल रही है। इसे उन्होंने 'बाजबॉल' का नाम दिया है। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी और पहले ही दिन 78 ओवर्स में आठ विकेट पर 393 रन पर अपनी पारी घोषित की। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने बगैर किसी नुकसान के 14* रन बना लिए थे। इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान जो रूट ने करियर का 30वां शतक जमाया। साल 2015 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनकी पहली टेस्ट सेंचुरी थी, उन्होंने 118* रन (152 गेंद, 7 फोर, 4 सिक्स) बनाए।मेजबान टीम ने 18 ओवर्स में ही एक विकेट पर 91 रन बना लिए। टीम बीच के ओवर्स में लड़खड़ाई और एक समय 39वें ओवर तक 176 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए। इसके बाद शुरू हुआ पूर्व कप्तान जो रूट और विकेटकीपर-बैटर जॉनी बेयरस्टो का नियंत्रित आक्रमण का दौर। रूट ने एक छोर पर खूंटा गाड़ते हुए सेंचुरी बनाई तो दूसरी ओर जॉनी ने तेज-तर्रार 78 रन (78 गेंद, 12 फोर) ठोक दिए।ग्लैंड ने पहले सेशन में ‘बाजबॉल’ रणनीति को पूरी तरह लागू करने की जगह सावधानी से बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया। लंच ब्रेक तक टीम ने तीन विकेट पर 124 रन बना लिए। इंग्लैंड ने इस दौरान ज्यादा आक्रामक रुख अख्तियार नहीं किया और सेशन में 12 चौके लगाने के साथ दौड़ कर रन चुराने पर जोर दिया। एजबेस्टन में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर हालांकि लंच पर जाते समय ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी था। स्कॉट बोलैंड ने सेशन की आखिरी गेंद पर जैक क्राउली (61 रन, 73 गेंद, 7 फोर) को चलता किया। उस समय रूट 20 रन बनाकर क्रीज पर थे।चोट से वापसी कर रहे जोश हेजलवुड ने पारी के चौथे ओवर में ओपनर बेन डकेट को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच करवाया। मैच की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चौका जड़ने वाले क्राउली ने 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान ओली पोप (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की वापसी कराई। इंग्लैंड के उप-कप्तान पोप को अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने एलबीडब्ल्यू किया। कमिंस के खिलाफ क्राउली के चौके से इंग्लैंड ने 21वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क की जगह हेजलवुड को चुना है। वह कमिंस और बोलैंड के साथ तेज आक्रमण की कमान संभाल रहे हैं।


from https://ift.tt/nDIZC5P

Thursday, June 15, 2023

10व 400 लग क तरहव क नयत समध क चबतर... उननव क बजरग न कय अपन ह अतम ससकर

मनीष कुमार सिंह, उन्नाव: यूपी के उन्नाव (Unnao News) जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग () जीते जी ही अपना दसवां और तेरहवीं अपने हाथों से कर रहा है। बुजुर्ग को अंदेशा है कि उसके न रहने पर घरवाले उसका क्रियाकर्म सही से नहीं करेंगे। इसलिए वह अपने जीवित रहते ही अपना क्रिया कर्म खुद कर रहा है। इतना ही नहीं उसने तेरहवीं भोज के लिए चार सौ लोगों को न्योता भी दिया है ।नवाबगंज ब्लॉक के केवाना गांव निवासी जटाशंकर जिनकी उम्र 59 साल हो चुकी है। बताते हैं कि जटा शंकर का भरा पूरा परिवार है। बेटा-बेटी मिलाकर उनके सात बच्चे हैं। परिवार से अलग जटाशंकर अपने खेत पर ही कोठरी बनाकर रहते हैं।

अपने दसवें के दिन खुद करवाया मुंडन

जटाशंकर का कहना है कि आजकल समय खराब है। इसलिए मैंने अपनी मर्जी से अपना क्रियाकर्म करने का फैसला लिया। मैंने अपनी कोठरी के पास अपनी समाधि के लिए एक चबूतरा भी बनवा है। जटाशंकर बीते मंगलवार को अपना दसवां कर चुके हैं, पिंडदान के साथ अपने बाल भी मुंडवा लिया है।

तेरहवीं भोज में गांव भर को दिया न्योता

जटाशंकर ने बताया कि गुरुवार को हमने तेरहवीं भोज आयोजित किया है। इसमें गांव जवार के लोगों के साथ नाते-रिश्तेदारों को भी न्योता दिया है। जटाशंकर का कहना है कि हमने लगभग तीन-चार सौ लोगों की व्यवस्था की है। जिसका मन होगा वह आकर प्रसाद ग्रहण करेगा। साथ ही बताया कि वह यह सब अपनी मर्जी से कर रहा है ।

तेरहवीं भोज बना चर्चा का विषय

बुधवार को खेत में बनाए गए समाधि के लिए बनवाए गए चबूतरे के पास जटाशंकर ने अखंड रामायण का पाठ भी कराया था। जटाशंकर के इस फैसले को कुछ लोग सही बता रहे हैं कुछ लोग गलत।
गांव के लोगों को मिला न्योता
केवाना के रहने वाले रजनीश की मां गांव की प्रधान भी हैं। रजनीश ने बताया कि जटाशंकर की अपने परिवार से कम बनती है। इसलिए वह खेत पर रहते हैं। उन्होंने सोचा कि मरने के बाद पता नहीं कोई उनका क्रियाकर्म करे या न करे इसलिए खुद ही क्रिया कर्म कर रहे हैं। गांव वालों को बकायदा तेरहवीं भोज के लिए न्योता भी दिया है। लोग भोज में शामिल होने के लिए जा भी रहे हैं।


from https://ift.tt/oaJGLgi

पशचम बगल म हस: नमकन क आखर दन 4 क मत कदरय बल क हग तनत

पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायती चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन हिंसक घटनाओं में कम से कम 4 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है. इस मामले में कलकत्‍ता हाई कोर्ट (Calcutta high court) ने अपने आदेश में कहा है कि राज्‍य भर में केंद्रीय बलों की तैनाती होनी चाहिए.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/WGqdrI5

बरटन न पकसतन म पहल बर तनत कय महल उचचयकत जन कन ह जन मरयट

इस्लामाबाद: ब्रिटेन ने गुरुवार को वरिष्ठ राजनयिक जेन मैरियट को पाकिस्तान में अपनी अगली उच्चायुक्त नियुक्त करने की घोषणा की। वह पाकिस्तान में ब्रिटेन की पहली महिला ब्रिटिश दूत होंगी। इस नियुक्ति से पहले मैरियट सितंबर 2019 से केन्या में ब्रिटिश उच्चायुक्त थीं। पाकिस्तान में वह क्रिश्चियन टर्नर की जगह लेंगी। टर्नर दिसंबर 2019 से थे और अपना कार्यकाल पूरा कर वह जनवरी में पाकिस्तान से चले गये। यहां ब्रिटिश उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान में पहली महिला ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मध्य जुलाई में अपना पदभार संभालने वाली हैं।''

मैरियट ने पाकिस्तान में नियुक्ति पर खुशी जताई

अपनी नियुक्ति की घोषणा पर मैरियट ने कहा कि वह पाकिस्तान में अगली ब्रिटिश उच्चायुक्त नियुक्त किये जाने पर बहुत रोमांचित हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां वह पहले दो बार जा चुकी हैं। केन्या में राजदूत बनने से पहले जेन मैरियट यूके की संयुक्त अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद रोधी इकाई की डायरेक्टर थीं। उस भूमिका में उनके पास क्रॉस-गवर्नमेंट और अंतरराष्ट्रीय हितधारकों के साथ काम करते हुए यूके की अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी रणनीतियों के समग्र डिजाइन की जिम्मेदारी थी।

मैरियट के पास काम का लंबा अनुभव

मैरियट ने 2001 में यूके सरकार के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय को ज्वाइन किया था। इसके बाद उन्होंने कैबिनेट कार्यालय और गृह मंत्रालय में कई भूमिकाएं निभाईं। मैरियट ने मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के लिए ज्वाइंट FCDO डायरेक्टर के रूप में काम किया है। वह 2013 से 2015 तक यमन की राजधानी सना में राजदूत रह चुकी हैं।

ईरान, अफगानिस्तान में भी कर चुकी हैं काम

इसके पहले वह तेहरान मे उप और कार्यवाहक राजदूत का पद संभाल चुकी हैं। उन्होंने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड हॉलब्रुक के सलाहकार के रूप में भी काम किया है। मैरियट ने इराक में दो और अफगानिस्तान में एक पोस्टिंग पूरी की है। उन्हें अल अमारा, इराक में सर्विसेज के लिए 2004 में ओबीई नियुक्त किया गया था।(एजेंसी के इनपुट के साथ)


from https://ift.tt/HTCJ2qK

Wednesday, June 14, 2023

Cyclone Biparjoy News : Drone स आत हए तफन क डरवन तसवर | Exclusive | Gujarat | Dwarka

Cyclone Biparjoy News : Drone से आते हुए तूफान की डरावनी तस्वीरें | Exclusive | Gujarat | DwarkaAccording to the IMD, the cyclone is likely to make landfall between Mandvi in Kutch and Karachi in Pakistan near Jakhau port with wind speed ranging from 125-135 kmph to 150 kmph in the evening of June 15. A warning of extremely heavy rain with strong winds has been issued in the coastal parts of Saurashtra-Kutch region, especially in Kutch, Porbandar and Devbhoomi Dwarka districts. Pictures of the beach in Dwarka taken by drone, where the storm is about to hit, see how the weather has changed, the terrible storm captured in the drone.आईएमडी के अनुसार, चक्रवात के 15 जून की शाम को 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार के साथ जखाऊ बंदरगाह के पास कच्छ में मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच टकराने की संभावना है. सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के तटीय हिस्सों, खासकर कच्छ, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिलों में तेज हवाओं के साथ बेहद भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. द्वार्का में ड्रोन के ज़रिए ली गईं समुद्री तट की तस्वीरें जहां पर तूफान टकराने वाला, देखिए कैसे मौसम ने बदली है करवट, ड्रोन में कैद हुआ भयानक तूफान.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Igrv37B

Cyclone Biparjoy: 135 kmph हई तफन क रफतर कय परशसन क तयर हग जएग बकर ? News18

Cyclone Biparjoy: 135 kmph हुई तूफान की रफ्तार, क्या प्रशासन की तैयारी होगी जाएगी बेकार ? News18 Cyclone Biporjoy increased at a speed of 5 kmph in the last 6 hours. Electric poles fell in Jakhou due to strong winds and rain. Tomorrow, when it will hit the coast of Gujarat, its speed can be between 125 to 135 km. Now this storm is said to be 290 km away from the coast of Kutch. While it is 300 kms away from Dwarka.तूफ़ान बिपोरजॉय पिछले 6 घंटे से 5 किलोमीटर की रफ़्तार से बढ़ा। जखौ में तेज हवाओं और बारिश की वजह से बिजली के खंभे गिर गए । कल जब गुजरात के तट से टकराएगा तो इसकी रफ़्तार 125 से 135 किलोमीटर के बीच रह सकता है। अभी ये तूफ़ान कच्छ के तट से 290 किलोमीटर दूर बताया गया। जबकि द्वारका से 300 किलोमीटर दूर है।

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/zHSTp92

लसथ मलग क मबई इडयस म घर वपस ईशन कशन क बर म भ बड अपडट

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस इस वक्त चर्चा में है। एक खबर पूर्व प्लेयर लसिथ मलिंगा की है तो दूसरी वर्तमान खिलाड़ी ईशान किशन से जुड़ी। अमेरिका में जल्द शुरू होने जा रहे की मुंबई फ्रैंचाजी MI न्यूयॉर्क ने लसिथ मलिंगा को अपना बोलिंग कोच नियुक्त किया है। इस तरह से यह लसिथ मलिंग की घर वापसी हुई क्योंकि वह आईपीएल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के बोलिंग कोच की जिम्मेदारी निभाते हैं। अपने अजीबोगरीब एक्शन से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मलिंगा ने मुंबई के साथ मिलकर कई आईपीएल ट्रॉफी भी जीती है। 2009 से 2019 के बीच 122 मैच में इस श्रीलंकाई दिग्गज ने 170 विकेट झटके हैं। संन्यास के बाद मुंबई इंडियंस के सपोर्ट स्टाफ का भी हिस्सा थे। 13 से 30 जुलाई के बीच मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले एडिशन की शुरुआत 13 से 30 जुलाई के बीच हो रही है। आईपीएल में भाग लेने वाली कई टीमें जैसे चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस लीग में फ्रैंचाइजी खरीदी है। इस लीग में कुल छह टीमें खेलेंगी, मैच डे-नाइट ही होगा। भारत में इसका टेलिकास्ट वायकॉम 18 करेगा।दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के ओपनर ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी के लिए पूर्वी क्षेत्र की टीम से नाम वापिस ले लिया है। भारत ए के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन टीम के कप्तान होंगे जबकि भारत के पूर्व स्पिनर शाहबाज नदीम उपकप्तान होंगे। क्षेत्रीय चयन समिति के समन्वयक देबाशीष चक्रवर्ती ने फोन पर ईशान से पूछा तो उन्हें जवाब मिला कि वह दलीप ट्रॉफी नहीं खेलना चाहता। इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि ईशान क्यों नहीं खेलना चाहते अब उनकी जगह अभिषेक पोरेल को चुना गया है।


from https://ift.tt/YrAkbj5

Tuesday, June 13, 2023

Biparjoy Cyclone: 'बपरजय तफन क लकर हई अलरट पर NDRF और सन सरकषत जगह पहचए गए 30 हजर लग

Cyclone Biparjoy News: अरब सागर में उठा शक्तिशाली चक्रवात ‘बिपरजॉय’ (Biparjoy Cyclone) 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास तट से टकरा सकता है. इस दौरान 135 से लेकर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तूफानी हवाएं चलने का अनुमान है. तटीय इलाके में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात रखा गया है. वहीं सेना ने भी बाढ़ राहत टुकड़ियों को रणनीतिक स्थानों पर तैयार रखा है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/raT6b5Z

पीएम मोदी और अजित डोभाल से दिल्ली में मिले अमेरिकी NSA, US दौरे से पहले किस बात की चर्चा

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ती और गहरी होती भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया। बयान के अनुसार सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। इसमें कहा गया प्रधानमंत्री ने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती और गहरी होती व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह एक सार्थक यात्रा और आपसी हित के द्विपक्षीय क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर राष्ट्रपति बाइडन के साथ बातचीत की उम्मीद करते हैं। सुलिवन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की। दोनों ने सेमी-कंडक्टर अगली पीढ़ी के दूरसंचार और रक्षा सहित सात विशिष्ट उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप का अनावरण किया।उद्योग मंडल सीआईआई की क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज इनिशिएटिव (आईसीईटी) पहल पर आयोजित दूसरे ट्रैक-1.5 डायलॉग में रोडमैप की घोषणा की गई। डोभाल और सुलिवन ने ट्रैक 1.5 डायलॉग से पहले वार्ता की, जिसमें कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से पहले डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे। मोदी 23 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। यह दूसरा अवसर होगा, जब मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। वह इजराइल को छोड़कर तीसरे ऐसे विश्व नेता होंगे, जिन्होंने दो बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया हो। अन्य दो नेताओं में विंस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला शामिल हैं। मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था।


from https://ift.tt/43DyXNE

Monday, June 12, 2023

रूस को कौन सी मुद्रा में कच्चे तेल का पेमेंट कर रहा कंगाल पाकिस्तान? खजाने में तो फूटी कौड़ी भी नहीं!

इस्लामाबाद: पाकिस्तान को रूस से कच्चे तेल का सीधा आयात शुरू हो गया है। रविवार को रूस का पहला तेल टैंकर रियायती कच्चा तेल लेकर कराची पहुंचा। इस टैंकर में 45000 मीट्रिक टन कच्चा तेल लदा हुआ था। इस तेल को पाकिस्तानी रिफाइनरियों को परीक्षण के लिए दिया गया है। अगर परिणाम संतोषजनक लगे तो पाकिस्तान और बड़ी मात्रा में रूस से कच्चे तेल को खरीद सकता है। हालांकि, पाकिस्तान के लिए रूस को कच्चे तेल के बदले की जाने वाली पेमेंट सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। पाकिस्तान चाहकर भी रूस को डॉलर में पेमेंट नहीं कर सकता है। इतना ही नहीं, वह क्रेडिट पर भी रूस से कच्चा तेल नहीं खरीद सकता है। ऐसे में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान इस वक्त चीनी मुद्रा युआन में रूस को कच्चे तेल का भुगतान कर रहा है।

युआन में रूस को भुगतान कर रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री मुसादिक मलिक ने कहा कि पाकिस्तान ने युआन में रूस को भुगतान किया है। इसे अमेरिकी डॉलर के प्रभाव वाली भुगतान नीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार मुश्किल से चार सप्ताह के लिए आयात के भुगतान के लिए ही पर्याप्त है। मुदासिद मलिक ने रूस के साथ हुए रियायती तेल सौदे की डिटेल का खुलासा किए बिना कहा कि रूस से पाकिस्तान की रियायती तेल खरीद गवर्मेंट टू गवर्मेंट डील है। अप्रैल में पहले बैच में रूस से 100000 टन कच्चे तेल की खरीद की गई है, जिसमें से 45000 टन कच्चा तेल कराची बंदरगाह पर पहुंच चुका है और बाकी रास्ते में है।

रूस को दक्षिण एशिया में मिला नया बाजार

पाकिस्तान को तेल की आपूर्ति से रूस को दक्षिण एशिया में एक नया बाजार मिल गया है। अभी तक रूस का सबसे ज्यादा कच्चा तेल भारत और चीन खरीद रहे हैं। यूक्रेन युद्ध के कारण पश्चिमी देशों ने रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे में रूस को मजबूरन कम कीमत पर अपने कच्चे तेल को बाकी देशों को बेचना पड़ रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि एक लंबे समय से पश्चिमी देशों के सहयोगी रहे और पड़ोसी भारत के कट्टर प्रतिद्वंदी होने के बावजूद पाकिस्तान को रूस से कच्चा तेल मिल रहा है, जबकि उसकी भारत के साथ ऐतिहासिक रूप से अच्छे संबंध रहे हैं।

पाकिस्तानी रिफाइनरियों तक पहुंचा रूसी तेल

पाकिस्तानी मंत्री ने काह कि पाकिस्तान रिफाइनरी लिमिटेड (पीआरएल) शुरू में रूसी कच्चे तेल को रिफाइन करेगी। उन्होंने रूस से खरीदे गए पहले शिपमेंट को वित्तीय और तकनीकी तौर पर ट्रायर रन करार दिया। मलिक ने सोमवार को अपनी रिफाइनरियों की क्षमताओं पर उठ रहे सवालों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी रिफाइनरियां मध्य पूर्व से आने वाले कच्चे तेल के साथ रूसी तेल को भी रिफाइन करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी हालात में कच्चे तेल की रिफाइनिंग से नुकसान नहीं होगा।


from https://ift.tt/cw8U1I3

Sunday, June 11, 2023

मेरी समझ से परे है, WTC फाइनल में हार पर सचिन ने लगाई टीम इंडिया की क्लास

नई दिल्ली: महान खिलाड़ी ने अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने को चौकाने वाला फैसला करार देते हुए कहा कि उनकी क्षमता के स्पिनर को प्रभावी होने के लिए अनुकूल परिस्थितियों की जरूरत नहीं होती है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड ने टीम में अश्विन को जगह नहीं देने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि बारिश की स्थिति ने उन्हें चौथे विशेषज्ञ तेज गेंदबाज को चुनने के लिए मजबूर किया। तेंदुलकर ने रविवार को ट्वीट किया, 'भारत को मैच में बने रहने के लिए पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। भारतीय टीम के लिए कुछ अच्छे क्षण थे, लेकिन मैं अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने के फैसले को पचा नहीं पा रहा हूं। वह इस समय दुनिया का नंबर एक टेस्ट गेंदबाज है।' तेंदुलकर को इस तर्क से हैरानी हुई कि अश्विन जैसी क्षमता वाले गेंदबाज को तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, वह भी तब जब इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में बायें हाथ के कई बल्लेबाज है। भारत को दूसरी बार फाइनल में मिली हारउन्होंने कहा, 'मैंने मैच से पहले ही कहा था कि कुशल स्पिनर हमेशा पिच से मिलने पर मदद के भरोसे नहीं रहता। वे हवा, पिच की उछाल और अपनी विविधताओं का इस्तेमाल करता है। यह नहीं भूलना चाहिये कि ऑस्ट्रेलिया के पास शीर्ष आठ में बायें हाथ के पांच बल्लेबाज थे। अश्विन ने डब्ल्यूटीसी के दूसरे सत्र के दो साल के चक्र में 13 टेस्ट में 61 विकेट लिए हैं। 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 444 रनों का लक्ष्य दिया था। मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 469 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी उसकी पहली पारी सिर्फ 296 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अपने दबदबे को कायम रखा। मैच में कंगारू टीम ने 8 विकेट पर 270 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को दोनों पारियों को मिलाकर कुल 443 रनों की बढ़त हासिल हुई। ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रन बनाने थे लेकिन खेल के पांचवे दिन भारत लंच ब्रेक से पहले ही 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।


from https://ift.tt/lTsUkP0

Opinion : पीएम मोदी की गवर्नेंस बालासोर रेल हादसे के बाद खासी मददगार साबित हुई

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के ठीक अगले दिन दोपहर को पीएम नरेंद्र मोदी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए थे. वहां से उनकी एक तस्वीर सामने आयी थी, जिसमें वे किसी से फोन पर बातें करते दिखायी दे रहे थे. दरअसल, दुर्घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने जो विकट परिस्थिति देखी तो समझ में आ गया था कि शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाना और घायलों को तुरंत और सही इलाज मुहैया कराना सबसे बड़ी चुनौती है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/bOJ7Zh6

गिफ्ट में दी सोने की चेन, सुबह नशा उतरने पर मांगा तो युवती ने लगाया रेप का आरोप

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के एक होटल में अपने दोस्त के साथ ठहरने आई युवती ने उस पर रेप का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि नशे में युवक ने युवती को सोने की चेन गिफ्ट में दे दी और जब सुबह नशा उतरा तो उसने चेन मांग ली। इस पर विवाद हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि युवती ने शिकायत दी है कि वह 10 जून को अपने दोस्त के साथ पार्टी करने के लिए सेक्टर 11 स्थित एक होटल में रुकी थी, जहां पर दोनों ने शराब पी। प्रवक्ता ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि रात के समय पीड़िता को उसके दोस्त ने अपनी सोने की चेन उपहार स्वरूप दे दी और जब सुबह नशा उतरने के बाद दोस्त ने अपनी सोने की चेन उससे वापस मांगी तो दोनों में विवाद हो गया था।प्रवक्ता के अनुसार युवती ने अपने दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य तरीके से मामले की जांच की जा रही है।


from https://ift.tt/4KoTgiq

Saturday, June 10, 2023

बकरी चराने के बीच खेल-खेल में तीन बच्चे डैम में डूबे, तीनों की मौत

गढ़वाः झारखंड के गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नया खांड से सटे बभनी खांड डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है। मृतकों में कुशमाहा गांव के मुन्ना उरांव के नौ वर्षीय पुत्र सोनू उरांव की मौत हो गयी। इसके अलावा जंगीपुर निवासी मुन्ना उरांव के सात वर्षीय पुत्र पंकज उरांव की भी मौत हो गई। वहीं जंगीपुर निवासी जवाहर पासवान की 13 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी भी हादसे का शिकार हो गई।

नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबे

बच्चे डैम में नहाने गए थे, इसी दौरान वो गहरे पानी में डूब गए। घटना की जानकारी के बाद डैम के समीप ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी गयी। पूरा डैम परिसर परिजनों की चीत्कार से दहल उठा। घटना के बाबत बताया गया कि तीनों बच्चे डैम के पास बकरी चरा रहे थे। घर लौटने से पहले तीनों ने डैम में नहाने का प्लान बनाया और नहाने चले गये। नहाने के क्रम में तीनों गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे।

ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया, सफलता नहीं मिली

बच्चों को डूबता देख एक महिला ने शोर मचाया और उसके बाद लोग वहां जुटे और बच्चों को बचाने की कोशिश शुरू हुई। जब तक बच्चों को डैम से निकाला गया तब तक देर हो चुकी थी। तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से जंगीपुर और नयाखांड़ गांव में मातम पसरा हुआ है। इससे पहले भी बभनीखांड डैम में 14 अक्टूबर 2022 को मछली मारने के क्रम में एक नाबालिग समेत चार लोगों की डूबने से मौत हो गयी थी। 3 सितंबर 2021 को भी दो चचेरी बहनों की डैम में डूबने से मौत हो गयी थी।


from https://ift.tt/oidaKmr

'कार रोकी...सड़क किनारे खड़े बूढ़े मौलवी के पैर छुए', राजनाथ सिंह ने अपने जीवन के अनछुए पहलू का किया खुलासा

रोहतास: रक्षा मंत्री ने शनिवार को कहा कि देश तेजी से आर्थिक प्रगति कर रहा है और यह आजादी का शताब्दी समारोह मनाये जाने के समय तक एक विकसित राष्ट्र बनने वाला है। बिहार के रोहतास जिले में एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सिंह ने यह भी उल्लेख किया कि देश की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव बढ़ता जा रहा है और विदेशी लोग ‘इंडिया’ की जगह अक्सर ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। सिंह ने केंद्र में नरेंद्र मोदी नीत सरकार बनने के बाद की अवधि का उल्लेख करते हुए कहा कि 2014 में, भारत विश्व की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं की सूची में सबसे निचले स्थान पर था। तब से एक संक्षिप्त अवधि में देश अब शीर्ष पांच में शामिल हो गया है।

'देश आगे बढ़ रहा है'

अमेरिका के एक बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवाएं कंपनी मॉर्गन स्टेनले की एक हालिया रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक वित्तीय विश्लेषकों का मानना है कि हम 2027 तक शीर्ष तीन देशों में शामिल होंगे...2047 में देश की आजादी का शताब्दी समारोह मनाने तक हमें अब एक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लेना चाहिए। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि विश्व में हमारा सम्मान बढ़ रहा है। मुझे पता चला है कि विदेशी अब हमारे देश को इंडिया के बजाय भारत कहने को प्राथमिकता देते हैं। यह इंगित करता है कि हमारे सांस्कृतिक धरोहर में गौरव की बढ़ती भावना आम जन और राजनीतिक वर्ग द्वारा समान रूप से प्रदर्शित की जा रही है।

विवेकानंद की चर्चा की

सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि आपके देश में दर्जी व्यक्ति को आकार देता है। हमारे देश में चरित्र व्यक्ति का निर्माण करता है। बीजेपी नेता ने कहा कि वह इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, लेकिन कहा कि धर्म से, हमारा तात्पर्य स्थानों और उपासना के तरीकों से नहीं है, बल्कि जीवन जीने के पूरे तरीके से है। यहां तक कि जहरीले सांप को भी गाय का दूध पिलाया जाता है। उन्होंने ‘संस्कार’ के महत्व का उल्लेख करते हुए अमेरिकी लेखक थॉमस फ्रीडमैन के एक आलेख का हवाला देते हुए कहा कि भारत की एक प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस और वैश्विक आतंकी संगठन अलकायदा, किस तरह से अत्यधिक शिक्षित युवाओं पर निर्भर हैं।

मौलवी के पैर छुए

उन्होंने कहा कि यह संस्कार है जिसने ये सारे अंतर लाये हैं। न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर विमान से हमला करने वाले युवा कौशल प्राप्त और अत्यधिक शिक्षित थे। वहीं, दूसरी ओर, कई युवाओं ने अपने स्टार्टअप को बड़ी कंपनी में तब्दील कर दिया है। सिंह ने छात्रों द्वारा शिक्षकों का आदर किये जाने पर जोर देने के लिए अपने एक व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मुझे कभी उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री के तौर पर सेवा देने का सौभाग्य मिला था। जब मैं अपने गृह शहर जा रहा था तभी मैंने एक बूढ़े मौलवी को देखा जो सड़क किनारे खड़े थे। उनके हाथ में एक माला थी। मैंने याद किया कि यह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने मुझे बचपन में पढ़ाया था। वह कठोरता से पेश आते थे...। संक्षिप्त अवधि के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे सिंह ने कहा कि मैंने कार रोकी, नीचे उतरा और उनके पैर छुए।’’


from https://ift.tt/zIuBGce

Friday, June 9, 2023

कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने 15.5 फीसदी बढ़ाया रक्षा बजट, जानें सेना पर कितना पैसा करेगा खर्च

इस्लामाबाद: नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने शुक्रवार को पेश अगले वित्त वर्ष के बजट में रक्षा क्षेत्र पर व्यय को 15.5 प्रतिशत बढ़ाकर 1.8 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा। घटते विदेशी भंडार से होने वाली संभावित भुगतान चूक को रोकने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 14.4 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्त मंत्री इशाक डार ने संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में बजट पेश करते हुए कहा कि आगामी वित्त वर्ष में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया है। डार ने कहा, "इस बजट को 'चुनावी बजट' के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। इसे एक 'जिम्मेदार बजट' के तौर पर देखा जाना चाहिए।" पिछले वर्ष अप्रैल में इमरान खान सरकार हटने के बाद से जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच पाकिस्तान में इसी वर्ष चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए बजट में 1,804 अरब रुपये का प्रस्ताव रखा गया है जो पिछले साल के 1,523 अरब रुपये के प्रस्ताव से 15.5 प्रतिशत अधिक है। रक्षा व्यय पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 1.7 प्रतिशत है।बजट में सबसे ज्यादा 7,303 अरब रुपये का प्रावधान कर्ज भुगतान के लिए किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का लक्ष्य 21 प्रतिशत रखा गया है जबकि बजटीय घाटा जीडीपी का 6.54 प्रतिशत होगा। पाकिस्तान ने नए बजट में किसी भी प्रकार का नया टैक्स नहीं लगाया है। इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं के आयात पर शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की है। पाकिस्तान सरकार ने नए बजट में डायपर, सैनिटरी नैपकिन के कच्चे माल पर सीमा शुल्क से छूट दी है। नए बजट में पाकिस्तान सराकर ने विदेशी भारी वाणिज्यिक वाहनों पर सीमा शुल्क 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। हालांकि, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट में डेबिट कार्ड से भुगता पर 5 फीसदी का टैक्स जरूर लगा दिया है। पाकिस्तान सरकार ने 1 जुलाई, 2023 को या उसके बाद स्थापित होने वाले कृषि आधारित उद्योगों के लिए पांच साल के टैक्स छूट की घोषणा की है।


from https://ift.tt/PUkLEpA

'देश के प्रति वफादारी जरूरी', कांग्रेस नेता अफजल लखानी की जमानत अर्जी खारिज, गुजरात हाई कोर्ट ने की टिप्पणी

हाई कोर्ट ने पाकिस्‍तान समर्थित पोस्‍ट के लिए भी अफजल लखानी को आड़े हाथों लिया. कोर्ट ने प्रथम दृष्टिया माना कि वो सोशल मीडिया के माध्‍यम से एजेंडा चला रहे थे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/rq3VKuW

मिशन 2024 से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, दीपक बाबरिया और शक्तिसिंह गोहिल के सामने क्या हैं चुनौतियां, जानिए

अहमदाबाद/चंडीगढ़: आगामी 2024 के मद्देनजर शुक्रवार को कांग्रेस के भीतर काफी बदलाव देखने को मिला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कमान संभालने के बाद पार्टी ने आगामी लोकसभा के मद्देनजर अपने घर में सुधार व फेरबदल का काम पहले ही चालू कर दिया है। इसी के तहत शुक्रवार को पार्टी ने कुछ अहम बदलाव किए , जिसमें उन्होंने शक्ति गोहिल से दिल्ली व हरियाणा का प्रभार लेकर उन्हें गुजरात में प्रदेशाध्यक्ष बनाकर भेजने का फैसला किया है। शुक्रवार को कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगाेपाल की ओर से जारी बयान में यह जानकारी साझा की गई। वहीं गुजरात से आने वाले दीपक बावरिया को दिल्ली व हरियाणा का प्रभार दिया गया है। बावरिया इससे पहले काफी अर्से तक मध्य प्रदेश के प्रभारी रहे। जहां उन्होंने 2020 में अपनी खराब सेहत के चल प्रभारी पद से इस्तीफा दिया था। इस बीच पार्टी बावरिया का इस्तेमाल जरूरत के मुताबिक विभिन्न परियोजनाओं में करती रही।

दिल्ली और हरियाणा में क्या है चुनौती?

कर्नाटक के हालिया चुनाव के बाद विधायक दल का नेता चुने जाने के लिए पर्यवेक्षकों की जो तीन सदस्यी टीम बेंगलुरू भेजी गई थी, बावरिया उसके भी अहम हिस्सा रहे हैं। बावरिया के लिए दिल्ली व हरियाणा दोनों ही बड़ी चुनौती मानी जा रही है। दिल्ली में पिछले लोकसभा चुनावाें में कांग्रेस लगभग सभी सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी। चर्चा है कि आप यहां कांग्रेस के साथ हाथ मिलाना चाहती है। ऐसे में बावरिया के दिल्ली के किले में पार्टी के हितों को ध्यान रखना बड़ी चुनौती होगा। चर्चा यह भी है कि दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष बदला जाए। वहीं दूसरी ओर हरियाणा में लोकसभा चुनाव के कुछ महीनों बाद ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस हरियाणा में अपने लिए खासी संभावनाएं देख रही है। ऐसे में बावरिया उसे संभावनाओं को कहां तक आगे बढ़ा पाते हैं, यह देखना भी रोचक होगा। हरियाणा में उनके लिए एक बड़ी चुनौती प्रदेश के सीनियर नेताओं के बीच जारी आपसी खींचतान हैं। पूर्व सीएम बी एस हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला जैसे नेताओं के अपने अपने खेमे हैं। ऐसे में इन सीनियर नेताओं को साधकर सभी को साथ लेकर चलना बावरिया के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगी।

गुजरात लीडरशिप में बदलाव

वहीं गुजरात में नेता प्रतिपक्ष रह चुके गोहिल प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर जगदीश ठाकोर की जगह लेंगे। चर्चा है कि पार्टी गुजरात के लिए जल्द ही नए प्रभारी की घोषणा कर सकती है। दरअसल, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने 2022 के गुजरात चुनावों में पार्टी की शर्मनाक हार के बाद इस्तीफा दे दिया था। पिछले चुनाव में कांग्रेस को 182 में से सिर्फ 17 सीट पर जीत मिली थी। हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने भी पद छोड़ने की पेशकश की थी।गुजरात के अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस ने काफी प्रयोग किए, भरत सिंह सोलंकी के बाद अमित चावड़ा और जगदीश ठाकोर को कमान दी गई, लेकिन कुछ खास असर नहीं दिखा। गोहिल के बारे में कहा जा रहा है कि वह प्रदेश के फिलहाल वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं। गुजरात सरकार में मंत्री रहने के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष रहे हैं। गोहिल अहमद पटेल कैंप के नेता माने जाते हैं। इसलिए उनकी गुजरात से दिल्ली के बीच पकड़ भी बनती गई। अहमद पटेल के सामने ही वह केंद्रीय कांग्रेस में संगठन की भूमिका में आ गए जिसके चलते उनकी दिल्ली पर पकड़ बनी और हाईकमान से सीधे संपर्क में आ गए।

गुजरात में गुटबाजी से गुजर रही कांग्रेस

पार्टी को लगता है कि उनके इन तमाम अनुभवों के चलते गुजरात में संगठन को खड़ा करने में मदद मिलेगी। गुजरात कांग्रेस के एक नेता का कहना था कि सोलंकी के बाद जिन दोनों नेताओं को कमान मिली, उनकी दिल्ली में सुनवाई ही नहीं थी। दूसरा, पार्टी वहां काफी खस्ताहाल और गुटबाजी से गुजर रही है। ऐसे में प्रदेश में लोगों को लग रहा है कि गोहिल इन तमाम चीजों पर लगाम लगा पाएंगे। लोग उनकी सुनेंगे, वह पार्टी में बढ़ी दूरियों को भरकर सबको साथ लेकर चल सकते हैं। इसके अलावा, मीडिया से उनके सहज रिश्ते भी उनकी खूबी बताए जाते हैं। जहां तक चुनावी पिच की बात है तो गोहिल कर सियासी सफर में हार-जीत दोनों का हिस्सा साथ-साथ चला।

कई राज्यों के बदले जाएंगे प्रभारी

कांग्रेस की ओर जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस ने सांसद वी वैथिलिंगम को पुडुचेरी प्रदेश इकाई और महाराष्ट्र सरकार की पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड को मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी ने अपने दो नेताओं मंसूर अली खान और पीसी विष्णुनाथ को तेलंगाना के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में इसी साल के आखिर में चुनाव होने हैं। वहीं चर्चा है कि जल्द ही कांग्रेस में कई और राज्यों के प्रभारियों में बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, नया कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद हमेशा संगठन में बदलाव देखने को मिलता है। इसमें कुछ राज्यों में अध्यक्ष पद पर बदलाव तो कुछ राज्यों में प्रभारियों में बदलाव देखने को मिल सकता है। यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी का भी प्रभार बदलने की चर्चा है। कहा जाता है कि उन्होंने यूपी की जिम्मेदारी से मुक्त होने की इच्छा हाईकमान के सामने जताई है।


from https://ift.tt/2xaeUdI

Thursday, June 8, 2023

आज Paytm और Gati सहित इन स्टॉक्स में कमाई का मौका, दिख रहे तेजी के सभी संकेत

नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को शेयर बाजार में जारी तेजी थम गई थी। नीतिगत ब्याज दर को यथावत रखने के रिजर्व बैंक (RBI) के फैसले के बीच वाहन, बैंक एवं सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में मुनाफावसूली से स्थानीय शेयर बाजारों में चार कारोबारी दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गए थे। दोनों प्रमुख सूचकांक करीब आधा प्रतिशत गिर गए थे। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबार में अधिकांश समय तक सकारात्मक रहा, लेकिन अंतिम घंटे में मुनाफावसूली का जोर रहने से 294.32 अंक यानी 0.47 प्रतिशत गिरकर 62,848.64 अंक पर आ गया था। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स में 353.23 अंक तक की गिरावट आ गई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 91.85 अंक यानी 0.49 प्रतिशत के नुकसान के साथ 18,634.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक को सर्वाधिक 2.68 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा था। टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और टाइटन के शेयरों में भी गिरावट रही थी। दूसरी तरफ एनटीपीसी, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई थी।घरेलू शेयर बाजारों की दिशा रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के रेपो दर को यथावत रखने के फैसले पर निर्भर रही थी। लगातार दूसरी द्विमासिक समीक्षा बैठक में रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला लिया गया है। हालांकि, मुद्रास्फीति अब भी रिजर्व बैंक के लिए चिंता का सबब बना हुई है।एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहा था, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट एवं हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए थे। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। एक दिन पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में काफी हद तक गिरावट रही थी।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Paytm, Power Grid, Ashok Leyland, Zee Media और Gati पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन शेयरों में मंदी का संकेत

एमएसीडी (MACD) ने HUDCO, IRB Infra, Wipro और Indian Hotels के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें JBM Auto, HEG, Cera Sanitaryware, NTPC और Ajanta Pharma शामिल है। इस शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इस शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव

जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें NIIT, BEML Land Assets और Swastik Pipe शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।


from https://ift.tt/XbnPeld

Cyclone Biparjoy: भारत के करीब पहुंचा चक्रवाती तूफान, इन राज्‍यों के लिए जारी किया गया अलर्ट

Cyclone Biparjoy Update: यह अरब सागर में साल का पहला चक्रवात है. मौसम विभाग का कहना है कि इस तूफान का असर तीन दिन तक रह सकता है. अपदा प्रबंधन की टीमों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/MV2s60J

एक तो करेला, ऊपर से नीम चढ़ा... यूं ही खस्ताहाल है पाकिस्तान, GDP अनुमान ने तो दहला ही दिया

इस्लामाबाद: नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है। वित्त वर्ष 2022-23 में पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर सिर्फ 0.29 प्रतिशत रहने और मुद्रास्फीति के लगभग 29 प्रतिशत पहुंच जाने का अनुमान सरकार ने जताया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2022-23 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए यह संभावना जताई। इस सर्वेक्षण में 30 जून को खत्म हो रहे वित्त वर्ष में राजनीतिक अस्थिरता और अभूतपूर्व बाढ़ के बीच सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश किया गया है।

पाकिस्तान ने 5 फीसदी का रखा था लक्ष्य

आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में पाकिस्तान की जीडीपी (सकल उत्पाद वृद्धि) दर पांच प्रतिशत के लक्ष्य से बहुत पीछे सिर्फ 0.29 प्रतिशत रही। इसमें कृषि में 1.55 प्रतिशत, उद्योग में 2.94 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 0.86 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि दर रही। इन तीनों क्षेत्रों का प्रदर्शन लक्ष्य से बहुत पीछे रहा है। सर्वेक्षण के अनुसार, पाकिस्तान में जुलाई, 2022 से लेकर मई, 2023 तक मुद्रास्फीति 29.2 प्रतिशत रही, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 11 प्रतिशत रही थी। चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का लक्ष्य 11.5 प्रतिशत रखा गया था।

पाकिस्तान का टैक्स कलेक्शन बढ़ा

हालांकि आर्थिक सर्वेक्षण में कर संग्रह में उच्च वृद्धि के तौर पर सकारात्मक तथ्य भी सामने आया है। संघीय राजस्व बोर्ड (एफबीआर) ने जुलाई 2022 से अप्रैल 2023 तक 5,637.9 अरब रुपये का कर संग्रह किया जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 4,855.8 अरब रुपये की तुलना में 16.1 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, इससे पाकिस्तान के आर्थिक हालात में ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं है। अभी तक आईएमएफ ने पाकिस्तान को कर्ज देने को लेकर हामी नहीं भरी है। अगर पाकिस्तान को जल्द ही आईएमएफ से कर्ज नहीं मिला तो उसका कंगाल होना तय है।


from https://ift.tt/UwrdfB1

दो दिन तेज धूप के बाद शुक्रवार दिल्ली में हो सकती है बारिश, पढ़ लें IMD का नया अपडेट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दो दिन की गर्मी के बाद शुक्रवार एक बार फिर मौसम बदल सकता है। मौसम विज्ञान (IMD) के अनुसार दिल्ली में नौ जून को हल्की बारिश और बादल छाए रह सकते हैं। दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से चार डिग्री कम है। दिल्ली के अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने का अनुमान है, लेकिन अगले चार दिन तक लू की आशंका नहीं है। एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ-कुछ समय के अंतराल पर बारिश होने से दिल्ली में जून महीने की शुरुआत में उतनी गर्मी नहीं रही है, जितनी होती है। इस महीने में अधिकतम तापमान अब तक 40 डिग्री के नीचे रहा है।आईएमडी के अनुसार इस साल अब तक लू की स्थिति दर्ज नहीं की है और ऐसा 2014 के बाद पहली बार हुआ है। मौसम केंद्र ने पिछले साल मानसून-पूर्व मौसम में नौ अप्रैल और चार मई के बीच 13 दिन लू की स्थिति दर्ज की थी। वर्ष 2021 में इस अवधि के दौरान सिर्फ एक दिन, 2020 में चार दिन और 2019 में भी एक दिन लू चली थी।मौसम विज्ञानियों ने इस मानसून-पूर्व मौसम (मार्च से मई) में अधिक वर्षा और सामान्य से कम तापमान के लिए सामान्य से अधिक पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया है। यह मौसम प्रणाली भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होती है और उत्तर-पश्चिम भारत में इससे बेमौसम बारिश होती है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि आगे लू नहीं चलेगी। केरल में मॉनसून की शुरुआत में पहले ही देरी हो चुकी है। मौसम विज्ञानियों ने चक्रवात बिपारजॉय के कारण दक्षिणी प्रायद्वीप से आगे मॉनसून में धीमी प्रगति की आशंका जताई है और राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है।


from https://ift.tt/7cLePW2

लोन की EMI के बोझ से नहीं मिलेगी राहत, इस साल रेपो रेट में कटौती के आसार नहीं, जानें क्यों

नई दिल्ली: अगर आप इस साल रेपो रेट में में कटौती की उम्मीद लगाए हुए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है। इस साल रेपो रेट में कटौती के आसार नहीं हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नीतिगत ब्याज दर में लगातार दूसरी बार बदलाव नहीं करने के बावजूद विश्लेशकों का मानना है कि मुद्रास्फीति पर केंद्रीय बैंक की प्राथमिकता को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में रेपो दर में कटौती की संभावना नहीं है। हालांकि सभी जानकारों को उम्मीद है कि रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने का सिलसिला दिसंबर में होने वाली मौद्रिक समीक्षा तक जारी रहेगा। उन्होंने रेपो दर में पहली गिरावट फरवरी, 2024 की समीक्षा बैठक में होने की उम्मीद जताई है।एचडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरुआ ने कहा, "जहां आरबीआई गवर्नर वृद्धि को लेकर उत्साहित हैं और मुद्रास्फीति पर कम हुए दबाव को समझते हैं वहीं वह मुद्रास्फीति के भविष्य के बारे में अधिक सतर्क भी हैं। वह मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत के करीब रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" क्रिसिल रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी ने भी कहा कि आरबीआई चालू वित्त वर्ष में दरों पर यथास्थिति बनाए रखेगा और केवल 2024 की मार्च तिमाही में कटौती शुरू करेगा।यूबीएस इंडिया की अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता जैन को उम्मीद है कि आरबीआई फरवरी, 2024 की बैठक में पहली बार दर में कटौती करेगा। इससे पहले वह दिसंबर, 2023 की समीक्षा में ऐसा होने की उम्मीद कर रही थीं।एमपीसी की बैठक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति के अप्रैल में 18 महीनों के निचले स्तर 4.7 प्रतिशत पर आने के बाद हुई है। आरबीआई गवर्नर ने हाल ही में संकेत दिए थे कि मई में यह आंकड़ा अप्रैल से भी नीचे जा सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा था कि आरबीआई के ब्याज दरों पर विराम लगाने और नीतिगत दर रेपो के 6.5 प्रतिशत पर ही रहने की बहुत ज्यादा संभावना है। इस बैठक में हुआ भी ऐसा ही है। मई के लिए सीपीआई की घोषणा 12 जून को होगी।


from https://ift.tt/yhb2DSi

पीएम मोदी ने सऊदी अरब के ‘क्राउन प्रिंस’ को धन्यवाद दिया, सूडान से भारतीयों की निकासी में की थी मदद

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस (Saudi Crown Prince) मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद से चर्चा की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मामलों की समीक्षा की.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/IMJXmhr

Wednesday, June 7, 2023

वायनाड में उपचुनाव कराने की तैयारी! राहुल गांधी यहीं से थे सांसद, निर्वाचन आयोग पर कांग्रेस ने लगाए आरोप

निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सीट रही वायनाड में उपचुनाव कराने की तैयारी शुरू की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि निर्वाचन आयोग के कदम के पीछे एक ‘रहस्य’ है. पार्टी ने सवाल किया कि आयोग ने अपील के लंबित रहते अदालत के फैसले के बारे में पहले ही कैसे जान लिया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/eDWqcwb

इमरान खान और बुशरा बीबी ने तैयार कीं विदेशों से मिले तोहफों की फर्जी रसीदें! जालसाज़ी का केस दर्ज

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सरकार ने तोशाखाना तोहफों को लेकर फर्जी और जाली रसीद तैयार करने और जमा करने के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और करीबी सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाज़ी का मामला दर्ज किया है। 'जियो न्यूज़' ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख 70 वर्षीय खान, बुशरा बीबी, पूर्व जवाबदेही मंत्री शहज़ाद अकबर, जुल्फी बुखारी, फराह गोगी (बुशरा बीबी की करीबी सहयोगी) तथा अन्य के खिलाफ 'अवैध लाभ' हासिल करने तथा धोखाधड़ी के लिए एक-दूसरे की मदद करने, मिलीभगत और साजिश रचने समेत अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। तोशाखाना कैबिनेट प्रभाग के प्रशासनिक नियंत्रण वाला विभाग है जहां अन्य देशों की सरकार और राष्ट्र प्रमुखों की ओर से पाकिस्तानी शासकों, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को दिए गए उपहारों को रखा जाता है। खबर में कहा गया है कि आरोपियों ने घड़ी और कफ़लिंक जैसे तोशाखाना तोहफों के संबंध में न सिर्फ फर्जी और जाली रसीद तैयार कीं, बल्कि उन्हें असली बताकर प्रस्तुत किया जिसे लेकर स्वतंत्र सत्यापन किया गया और इससे साबित हुआ है कि ये रसीद फर्जी और जाली हैं।

सऊदी प्रिंस की घड़ी की फर्जी रसीद

आरोप है कि पीटीआई प्रमुख और उनके सहयोगियों ने सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री को उपहार में दी गई दुर्लभ 'ग्रेफ' कलाई घड़ी समेत अन्य तोहफों की फर्जी रसीद जमा कीं। पिछले साल सितंबर में इमरान खान ने पुष्टि की थी कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहने के दौरान उन्हें मिले कम से कम चार उपहारों को बेच दिया था। दुबई में रहने वाले कारोबारी उमर फारूक ज़हूर ने टीवी पर एक कीमती घड़ी को दिखाया था तथा कहा था कि उन्होंने यह घड़ी फराह गोगी से 20 लाख अमेरिकी डॉलर में खरीदी है।

आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज

दूसरी ओर इमरान खान पर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील की हत्या के मामले में आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनकी पार्टी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वकील अब्दुल रज्जाक शर की मंगलवार को बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी जब वह हाईकोर्ट जा रहे थे। शर के बेटे सिराज अहमद ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उनके पिता की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान के इशारे पर हत्या की गई।


from https://ift.tt/t3GdhSE