नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस ने कांग्रेस नेता के अमेरिका में दिए गए भाषण को लेकर परोक्ष रूप से निशाना साधा है। राहुल के अमेरिका में दिए गए भाषण से जुड़े सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने परोक्ष रूप से राहुल गांधी को पाठ भी पढ़ाया। विदेश मंत्री ने कहा कि अगर मैं विदेश की यात्रा पर हूं तो मैं वहां राजनीतिक नहीं करूंगा। अगर मुझे बहस करनी होगी तो मैं अपने देश में करूंगा। एक लोकतांत्रिक देश में सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी, राष्ट्रीय हित, सामूहिक छवि होती है। कुछ चीज़ें राजनीति से ऊपर उठकर होती हैं। जब आप देश के बाहर कदम रखते हैं तो आपको यह बातें ध्यान में रखनी चाहिए।
कुछ चीजें राजनीति से ऊपर होती हैं
विदेश मंत्री एस जयशंकर साउथ अफ्रीका के केपटाउन में थे। जयशंकर यहां केप टाउन में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने विदेश मंत्री से राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा और वहां पीएम मोदी और देश को लेकर की गई बातचीत से जुड़ा सवाल पूछा। इस सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने मैं सिर्फ अपने बारे में बात कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि कुछ चीजें राजनीति से हटकर होती हैं। ये चीजें राजनीति से कहीं बड़ी होती हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में किसी अन्य से बिल्कुल अलग राय रखता हूं या कोई मेरे से अलग राय रखता हैं तो मैं यह अपने घर में चर्चा या तर्क रखूंगा।केंद्र पर ध्रुवीकरण का आरोप
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अमेरिका में पीएम मोदी, एनडीए सरकार की आलोचना की थी। राहुल गांधी ने देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर भी टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि सत्ताधारी पार्टी समाज का ध्रुवीकरण करती है और समावेशी नहीं है। इससे भारत को नुकसान हो रहा है। राहुल ने कहा था कि उन्होंने कुछ हद तक नफरत पैदा करने, समाज का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की और वे समावेशी नहीं हैं। राहुल ने कहा था कि मुझे लगता है कि प्रेस की स्वतंत्रता कमजोर हो रही है। यह छिपी नहीं है और यह भारत में स्पष्ट है, बाकी सभी देशों में यह स्पष्ट है। दुनिया इसे देख सकती है।पीएम मोदी की भगवान से तुलना
कांग्रेस नेता गांधी ने बुधवार को अमेरिका में कैलिफोर्निया प्रांत के सांता क्लारा में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था। राहुल ने पीएम मोदी को एक ऐसा व्यक्ति बताया था, जो सोचते हैं कि वह भगवान से अधिक जानते हैं। उन्होंने कहा था, 'असल में, ऐसे लोगों को यह लगता है कि वे भगवान से भी अधिक जानते हैं। उन्हें भगवान के साथ बैठा दिया जाए तो वह उन्हें भी समझा देंगे कि क्या कुछ हो रहा है। जाहिर है कि हमारे प्रधानमंत्री उसका एक उदाहरण हैं।' कांग्रेस नेता ने कहा था, 'यदि आप मोदीजी को भगवान के साथ बिठा दें, तो वह उन्हें विस्तार से समझा सकते हैं कि ब्रह्मांड कैसे चलता है और भगवान भी चकरा जाएंगे कि ये मैंने क्या बनाया है।'from https://ift.tt/0sL9uFx
No comments:
Post a Comment