Tuesday, June 20, 2023

बगलदश न पकसतन क द पटखन एक मच खलकर ह फइनल म पहच टम इडय

मोंग कोक (हांगकांग): भारत की अंडर-23 टीम महिलाओं के इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला एक भी गेंद खेले बिना बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल पहले सोमवार को होना था लेकिन बारिश के कारण इसे एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। मंगलवार को बारिश के कारण यह नहीं हो सका। भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर थी। वहीं, श्रीलंका दूसरे नंबर पर। इसी वजह से भारतीय टीम को फाइनल का टिकट मिला।फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।

भारत ने खेला सिर्फ एक मैच

दिलचस्प बात है कि भारत ने फाइनल तक केवल एक ही मैच खेला है, जिसमें अपने शुरुआती मैच में उसने मेजबान हांगकांग को नौ विकेट से हराया था। भारत के अन्य तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ गये जिसमें एक भी गेंद नहीं फेंकी गयी और इसमें श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल भी शामिल है। बल्कि बारिश के कारण टूर्नामेंट के आठ मैच नहीं खेले जा सके।

बांग्लादेश से हारा पाकिस्तान

बांग्लादेश ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को छह रन से हराया, जिससे वह बुधवार को होने वाले फाइनल में पहुंचा। यह मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा। 9 ओवर के इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 59 रन बनाए। टीम के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं नहिदा अक्तर ने 21 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की फातिमा सना को 3 विकेट मिले। जवाब में पाक टीम 4 विकेट पर 53 रन ही बना सकी।


from https://ift.tt/7r65lXz

No comments:

Post a Comment