Wednesday, June 28, 2023

बहर क इस वभग क सरकर करमचरय क लए 'फरमन' ऑफस म जस ट-शरट पहनकर आन बन!

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग ने बड़ा आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी पदाधिकारी और कर्मचारी, जींस पैंट और टी-शर्ट में ऑफिस ना आएं। यानी शिक्षा विभाग जींस पैंट और टी-शर्ट पहनकर ऑफिस आने पर रोक लगा दी है। अब विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आने को कहा गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि प्रायः देखा जा रहा है कि शिक्षा विभाग में पदस्थापित पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय संस्कृति के विरूद्ध अनौपचारिक कैजुअल ड्रेस में कार्यालय आ रहे हैं, जो कार्यालय के गरिमा के प्रतिकूल है। इसलिए अब शिक्षा विभाग, बिहार, पटना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में गरिमायुक्त औपचारिक परिधान फॉर्मेल ड्रेस में ही कार्यालय आए। 28 जून 2023 से यह आदेश शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है। जिसकी कॉपी अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के आप्त सचिव/सचिव के निजी सहायक/विशेष सचिव के निजी सहायक/सभी निदेशक/सयुंक्त सचिव/ उप निदेशक (प्रशासन)/ उप सचिव/विशेष कार्य पदाधिकारी/सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को भेजी गई है।(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो )


from https://ift.tt/brUCQ2B

No comments:

Post a Comment